कानपुर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिससे भारत देश भी अछूता नहीं रहा, कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर कानपुर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं । ऐसे में जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री व समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने अपनी पत्नी कंचन यादव के साथ शादी की 22 वी वर्षगांठ पुलिस प्रशासन के साथ मनाने का निर्णय लिया, जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा व समय संदेश टाइम्स समाचार पत्र के संपादक विकास जैन ने चकेरी चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित व अशोक से बातचीत किया ।
जिस पर चकेरी चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित ने लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए, आयोजन करने की अनुमति दिया।अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए, कर्मवीर योद्धाओं के संग शादी की वर्षगांठ मना कर सराहनीय कार्य किया है । पुलिस प्रशासन रात दिन मेहनत कर आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है।हम सबका कर्तव्य बनता है कि लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए, तभी कोराना वायरस की जंग को जीता जा सकता है।एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत संकट के दौर से गुजर रहा है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए, हमारे देश के डाक्टर,पुलिस प्रशासन व पत्रकार अपनी जान की परवाह न कर समाज के लिए लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं । आज राम सुख यादव ने पुलिस प्रशासन के सदस्यों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है ।राम सुख यादव ने आज अपनी पत्नी कंचन यादव के साथ गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को भोजन करने के लिए 5000 रूपये की चेक मोनू सिह को दिया। अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चकेरी चौकी इंचार्ज श्री राकेश दीक्षित को पगड़ी व अशोक सिंह को तिरंगा रूपटटा पहना कर स्वागत किया। शादी की वर्षगांठ पर चकेरी चौकी के 18 सिपाही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश दीक्षित,दिलीप कुमार मिश्रा,कमल यादव,अरूण अग्रवाल,ममता मिश्रा,पूनम शुक्ला,मीना यादव,वकी अहमद,पिटू जायसवाल,महेंद्र कुशवाहा आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया।
मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं अजय यादव अज्जू
गरीब मजदूर परिवार खाद्य सामग्री पा कर खिल उठे चेहरे
कानपुर- कोविड-19 की महामारी को देखते हुए लॉक डाउन के चलते लगातार प्रतिदिन गरीबों मजदूरों असहाय लोगों को भोजन एवं राशन वितरण किया जा रहा है! कोरोना ने जहां विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।मानवता के रक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं । इसी क्रम में 42 वें दिन भी लगातार अजय यादव जरूरत मंदो के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजय यादव निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में पैकेट में आटा, दाल, चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती, नमक आदि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । विदित हो कि समाजवादी पार्टी के साथ गीता पार्क रामलीला कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले अज्जू यादव ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।अजय यादव ने बताया जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने आगे कहा जब तक लाक डाउन खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े।
राशन वितरण में अजय यादव के साथ अन्नू गुप्ता,मालू गुप्ता,बंटी बाल्मीकि,संतोष गुप्ता,प्रकाश शर्मा,सनी निगम,सोनू राजपूत,नीलू शर्मा,संजय निगम,महेंद्र सिंह,सनी कुमार आदि लोग महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे ।
ज़रूरतमन्द परिवारों को लॉकडाउन मे राशन किट बाँटी गई
*”क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)चमन-गंज,कानपुर,उ.प्र.के तत्वाधान मे 507 ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द परिवारों को COVID-19 लॉकडाउन मे राशन किट बाँटी गई”*
कानपुर । शहर की संस्था मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा(TESTED) हैं,उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द 507 परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे चार चरण(Sessions) मे चमन गंज,बेकन गंज,कर्नल गंज,कंघी मोहाल,रजबी रोड,भैसिया हाता,अमीन गंज,हीरा मनका पुरवा,काशीराम कॉलोनी,(गजनेर-रठजाँव,कानपुर देहात),रोशन नगर,रावतपुर के इलाकों मे राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।जिसमे पहले व दूसरे चरण मे 29 मार्च व 13 अप्रेल, 2020 मे प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,3 किलो आलू,2 किलो प्याज़ आदि तथा तीसरे व चौथे चरण मे 20 अप्रेल व 8 मई,2020 को प्रत्यके किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,आधा किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,आधा किलो पापड़,1 किलो बेसन,1 किलो चना आदि फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम ने बाँटा । अयाज़ अहमद चिश्ती संस्थापक/महासचिव ने दुआ की, कीअल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन ।
प्रधानमंत्री-गृहमंत्री से देश में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 08 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक मीटिंग कर्नलगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई जिसमें भारत में शराब पर प्रतिबंध लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मांग की व पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजा।
वक्ताओं ने कहा कि देश को शराब से मिलने वाला राजस्व अर्थव्यवस्था के लिए कारगर साबित होता है, लेकिन देश मे मरने वालों मे सबसे अधिक इज़ाफ़ा शराब पीने से होता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में शराब के बढ़ते सेवन पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में शराब का सेवन करने से सालाना 3 लाख से ज़्यादा लोगो की मौत हो जाती है। हमारे देश में 16 करोड़ से ज़्यादा लोग शराब का सेवन कर रहे है जिसमें किशोरों, छात्रों में शराब पीने की बढ़ती लत देश के भविष्य को संवारने की ज़िम्मेदारी है वो देश के भविष्य को उजाड़ने वाले साबित हो सकती है, शराब दिमाग के लिए ज़हर है शराब की वज़ह से महिलाएं-बच्चे सबसे ज़्यादा हिंसा के शिकार होते है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा शराब घर, परिवार, समाज व प्रतिष्ठा सब को नुकसान पहुंचाता है स्वथ्य समाज के लिए गंभीर खतरे के तौर पर उभरती इस लत पर अंकुश लगाने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाना ज़रुरी है। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का कथन है कि शराब व्यक्ति से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है। शराब से देश की कानून व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, शराब हिंसा को जन्म देने वाली दवा है धन्य है देश की केंद्र व राज्य सरकार जो देशवासियों के मौत का कारण बनने में शराब को अर्थव्यवस्था का चौथा स्तंभ्म करार दिया हो लाकडाउन मे शराब की दुकाने खोलने का फैसला अचंभित व देश की आवाम को डराने वाला फैसला है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे भारत में शराब पर प्रतिबंध लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मांग की व इसी से सम्बंधित पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजा।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाबान, परवेज़ आलम, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद शारिफ, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
सैनिटेशन एंड हाइजीन फण्ड करेगा संसार को स्वच्छ
WSSCC की पंचवर्षीय रणनीति के तहत हुआ फण्ड का गठन
जिनेवा, मार्च 7: एक दूरगामी और ऐतिहासिक निर्णय के तहत वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन कलबोरेटिवे कौंसिल (WSSCC) की स्टीयरिंग समिति ने आज विश्व के अत्यधिक पिछड़े देशों तक अपनी सेवा के विस्तार सम्बन्धी २०२१-२०२५ रणनीति की घोषणा की । रणनीति के हिस्से के तहत सैनिटेशन एंड हाइजीन फण्ड (SHF) का रास्ता साफ़ हो गया जिसका सीधा लाभ दुनिया भर में सफाई के मामले में विश्व मानक से काफी नीचे चल रहे देशों व लोगों को मिलेगा.
उक्त जानकारी WSSCC की चेयर हिन्द खतीब ओस्मान ने देते हुए बताया के वर्तमान समय में विश्व में स्वछता का बराबर स्तर सभी भोगौलिक छेत्र में बनाये रखना अत्यधिक महतवपूर्ण है, क्यूंकि गन्दगी स्थायी विकास लक्ष्यों की पूर्ती में बाधक है और इसी कारण बड़ी संख्या में लोग छूत की बीमारी या कोरोना वायरस जैसी बीमारी की चपेट में आरहे हैं । महिलाओं के मासिक धर्म सम्बन्धी स्वछता का अभाव भी एक बड़ी समस्या है जिसका दुष्प्रभाव गर्भधारण, कुपोषण और प्रतियोधयात्मक छमता पे पड़ता है । सफाई के आभाव के चलते हैज़ा,च्लोएरा,एबोला व नवजात शिशु की मृत्यु जैसी समस्याएं भी उत्पन होती हैं । उन्होंने कहा की अभी से जब प्रयास किये जाएंगे तब कहीं जाकर इस सदी के पूर्ण होने के आस-पास स्वच्छ विश्व की कल्पना साकार हो पाएगी।
WSSCC के हेड कॉर्पोरेट एंड कम्युनिकेशन अफेयर, हिरोयुकी साइतो ने बताया के उनका संगठन पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को स्वछता सम्बन्धी जीवन रक्षक सेवाएं दे रहा है. संगठन स्वाभाग्यशाली है के उसके साथ लम्बे समय से जुड़े दानवीर और साझेदार हैं । उन्होंने एलान किया की SHF उन् सभी देशों को स्वछता के लिए वित्तीय व अन्य सेवाएं देगा जो उसके मानकों के अनुरूप खरी उतरती हो. ओस्मान और हीरोयुकी ने कहा के SHF का मानना है के मौजूदा स्तिथि में एक वैश्विक धृष्टिकोण, बदलाव के लिए इच्छुक नजरिया एवं दीर्घजीवी प्रतिबद्धता की ज़रूरत है अन्यथा संसार एक बड़ा हिस्सा कभी साफ़ सुथरा नहीं हो पाएगा. उन्होंने विश्व के बड़े नेताओं व राष्ट्र अध्यक्षों से अपील की वह SHF के इस मिशन को आगे बढ़ने के लिए वित्तीय व अन्य संसाधन मुहैया कराएं।
मजदूरों का रेलवे किराया देने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार, योगी सरकार नहीं दे रही है लिस्ट-कांग्रेस
भूखे-प्यासे मजदूरों को जलपान कराने की भी अनुमति नहीं दे रही है यूपी सरकार: अजय कुमार लल्लू
मजदूरों के लिए हरसंभव मदद को तैयार, सरकार नहीं दे रही है अनुमति: आराधना मिश्रा ‘मोना’
सरकार मजदूरों के साथ बर्बर और अमानवीय व्यवहार कर रही है: यूपी कांग्रेस
लखनऊ, 7 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने संयुक्त वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश सरकार को धेरा। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घोषणा की है कि हर प्रवासी मजदूर के रेलवे किराया का भुगतान कांग्रेस पार्टी करने को तैयार है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मजदूरों ने इस देश के निर्माण में अपना खून-पसीना लगाया है। आज जब देश का मजदूर संकट में है तो सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। मजदूरों के पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं है। सैकड़ों-हज़ारों किलोमीटर की पैदल, सायकिल से यात्रा करने के लिए मजदूर मजबूर हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार उनसे इस विपत्ति में भी किराया वसुल रही है। यह अमानवीय और शर्मनाक है।
वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों को रेलवे का किराया देने का वादा किया है। हम मजदूर भाइयों का दर्द समझते हैं, लेकिन गरीब मजदूर विरोधी भाजपा सरकार हमें मजदूर भाइयों की लिस्ट नहीं दे रही है जिससे कि हम मदद कर सकें।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मजदूरों की लिस्ट मांगी थी लेकिन सरकार के तरफ से कोई जबाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि यह सरकार मजदूरों के साथ जो बर्बर और अमानवीय व्यवहार कर रही है, उसे भूलाया नहीं जा सकेगा। इतिहास इस सरकार के मजदूर विरोधी काले कारनामे को याद रखेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल नेता ने कहा कि देश का मजदूर सैकड़ों-हज़ारों किलोमीटर की यात्रा भूखे-प्यासे करने को मजबूर है। सरकार कोई मदद नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जगह जगह पर हमने अपने मजदूर बहन-भाइयों के लिए जलपान कराने की व्यवस्था की लेकिन इस सरकार की अमानवीयता देखिए, हमको इसकी भी अनुमति नहीं मिली। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार हाइवे पर पैदल चल रहे श्रमिक और जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिये एक टीम गठित करेगी जो उनके भोजन और ठहराव का प्रबंध करेगी ।
चकरपुर मंडी का किया औचक निरीक्षण
कानपुर । नोडल अधिकारी कानपुर नगर श्री अनिल गर्ग आई0ए0एस0 ने आज चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि वर्तमान समय में ऑड – इवेन व्यवस्था लागू की ही है उसी के आधार पर मण्डी संचालित हो रही । इस पर श्री अनिल गर्ग ने यहां के व्यवसाइयों के वार्ता की तो श्री सुनील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई समस्या तो नही हो रही है अब मण्डी में भीड़ भी नही लगती है आने वाले व्यापरियों को आसानी से फल, सब्जियां उपलब्ध हो रही है। श्री अनिल ने अन्य व्यापारियों से भी इस विषय में वार्ता की तो सभी के द्वारा संतोषजनक उत्तर मिला ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यवसाई आपकी दुकान में आता है सभी के हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए साथ ही आने वाले व्यापरियों को सैनेटाइजर अवश्य दिया जाए और आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी श्रीअनन्त देव,जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी,एस0पी 0ग्रामीण ,मण्डी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
कड़ी धूप में घनी आबादी रेड ज़ोन क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते मुस्लिम घनी आबादी रेड ज़ोन क्षेत्रों की रोडो एवं गलियों पर सन्नाटा पसरा नजर आया जिस तरह से करोना बढ़ रहा है जिसका केवल एक ही बचाव है दूरी बनाए रखना साफ सफाई और अपने-अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले प्रधानमंत्री की इस अपील को जनता लगातार मांनती नजर आ रही है घनी आबादी क्षेत्रों में जिस प्रकार से कोविड-19 के केस मिल रहे हैं कहीं-कहीं यह लगता है लॉक डाउन का पालन नहीं हो रहा है इसी संदर्भ में पुलिस सतर्कता करती हुई गलियों में चौराहों पर फ्लैग मार्च करती हुई परेड चौराहा,लाटूश रोड, नई सड़क,मिशटन रोड,बड़ा चौराहा,चुन्नी गंज चौराहा,ईदगाह चौराहा,यतीमखाना चौराहा,रूपम चौराहा,बाबा स्वीट चौराहा, कास्ताना रोड आदि चौराहों पर सन्नाटा देखने को मिला धनी क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त करती हुई नजर आई थाना कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह,चमनगंज प्रभारी,बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद,चौकी प्रभारी आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार सिंह,ओम प्रकाश,कांस्टेबल प्रदीप यादव, अर्पिता,मोहम्मद लुकमान,राहुल वर्मा,राजीव,संतोष यादव, मोहम्मद इमरान,राजू,अर्पिता सिंह,विजय यादव,मुनेश चौधरी, वकील अहमद ने क्षेत्र का भ्रमण किया ।
हयात ज़फर हाशमी अपने हाथ से बनाते हैं 2 हजार लोगों का खाना
कानपुर । आज 07 मई एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 47 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,सैफी अन्सारी,शारिक सोलंकी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि
कन्फैक्शनरी बाजार को सुबह 7 से 12 तक खोलने की मांग
आज़म महमूद
कानपुर । कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के कारण बंद दुकानों के दुकानदारों की आर्थिक स्तिथि एव कन्फैक्शनरी सामान की तय सीमा होने के कारण जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी को दिया और निवेदन किया की बाजारो में पुलिस द्वारा जानकारी के अभाव में कन्फैक्शनरी की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी ने जल्द ही इस पर निर्णय कर जानकारी देने की बात कही।
कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने बताया की कन्फैक्शनरी व्यापार लॉकडाउन के कारण 21 मार्च 2020 से पूर्णतया बन्द है, कन्फैक्शनरी उत्पाद मुख्यतः खाद्य पदार्थ से संबंधित है, इसमें एक्सपाइरी डेट होती है तथा चॉकलेट गर्मी के कारण पिघलकर खराब हो सकती है। कन्फैक्शनरी उत्पाद जनरल स्टोर (आवश्यक वस्तुयों की दुकान) में ही बिकता है इससे मौजूदा व्यवस्था में कोई व्यवधान नही होगा अतः कन्फैक्शनरी व्यापार की थोक दुकानों को अन्य थोक बाज़ारो के साथ सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
कानपुर उद्योग व्यपार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद जैन जी के नेतृत्व में कानपुर महानगर कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने ज्ञापन दिया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 261
- 262
- 263
- 264
- 265
- …
- 330
- Next Page »