कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 39 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ जमाल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद निजामी, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
भ्रम है!शराब से वायरस मर जाता है-ज्योति बाबा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार लोगों में यह भ्रम है कि शराब वायरस को मार देती है जबकि लॉक डाउन पीरियड में शराब का सेवन आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को अति न्यून कर देती है जिससे आप वायरस के हमले का शिकार बन सकते हैं, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ – नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन सेमिनार विषय” क्या शराब वायरस को नष्ट करती है “पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि शराब ,सिगरेट ,पान मसाला ,तंबाकू पर सरकार ने सही समय पर प्रतिबंध नहीं लगाया होता तो इस समय कोरोना से मृत लोगों की संख्या 10 गुनी से ज्यादा हो गई होती।जिन यूरोपीय देशों ने शराब प्रतिबंध लगाने में डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को नहीं माना ,उनके यहां लगातार मौतों का तीव्र सिलसिला जारी है ।ऑनलाइन स्वास्थ्य योद्धा डॉ शरद बाजपेई नेत्र सर्जन ,दीप कुमार मिश्रा ,सीए के अनुसार डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट यह बताती है कि अल्कोहल लेने वालों को संक्रमण का खतरा अन्य लोगों से 100% ज्यादा होता है ,नशा मुक्त अभियान के उत्तर प्रदेश संयोजक आलोक मेहरोत्रा व दोस्त सेवा संस्थान के रवि शुक्ला ने कहा की लॉक डाउन पीरियड में तनाव से बचने के लिए शराब का सेवन आपके जीवन के लिए खतरा बन सकता है इसलिए शराब का सेवन बिल्कुल ना करें । यह भी देखा जा रहा है शराब और अन्य नशों पर प्रतिबंध होने के बावजूद लोगों की पहुंच में शराब ,पान मसाला सिगरेट पहुंच रही है जो हमारे सिस्टम की नाकामी को दर्शाती है ।ऑनलाइन सेमिनार का संचालन संविधान रक्षक दल के सर्वेसर्वा राजशेखर राजेंद्र ने किया।अंत में सभी ऑनलाइन समाजसेवियों ने नशे की पूर्ति के लिए जहरीली शराब के सेवन से बचने एवं कोरोना को हराने का संकल्प लिया ,और ज्योति बाबा ने सभी को प्रशासन की गाइडलाइंस को मानने ,घरों में रहकर अपनी व दूसरों की सुरक्षा की शपथ दिलाई !
देश के चौथे स्तम्भ को सम्मानित कर गर्व का अनुभव होता है-शरद मिश्रा (पार्षद)
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।ऐसी वैश्विक महामारी में अपने जान पर खेल कर समाज सेवा का जज्बा देखकर 26 वर्ष से अपनी कलम की ताकत से राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रशासन व अराजक तत्वों को सबक सिखाने वाले
समाचार पत्र में कार्य कर चुके दिलीप कुमार मिश्रा को सम्मानित कर आज हमें गर्व का अनुभव हो रहा है, यह बात वार्ड 28 के पार्षद शरद मिश्रा ने लाल बंगला में उनके निज निवास पर अंग वस्त्र पहनाते समय कही, उन्होंने यह भी कहा कि कोराना वायरस की जंग लड़ रही कानपुर नगर की जनता के एक फोन पर घर घर जाकर पूरे मुहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव करमानवता की मिसाल कायम कर दिया है।आज लाक डाउन के दौरान अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर हमको अपार खुशी हो रही है, हमें ऐसे व्यक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिसने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया है।
इस बाबत अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने मिसाल कायम करने वाले स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा से हम सबको सीख लेनी चाहिए। गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करने का उनके अंदर जो भावना है, उनके जज़्बे को सलाम करते है। जिन्होंने अपने जीवन का यह उपदेश ही बना लिया मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है ।समाज सेवी हरीश जायसवाल ने कहा कि दिलीप कुमार मिश्रा की लेखनी को पढ़ कर अधिकारियों को कार्य करने पर विवश कर देते हैं। उनकी सोच बहुत ही उच्च स्तर की होती है। ऐसे गौरवशाली युवक आगे चल कर हमारे देश का नाम रोशन करेगा। जिनकी सोच हमेशा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने को प्रेरित करने वाली होती है।
आज मेहनत, लगन व ईमानदारी से पूरे कानपुर नगर में ख्याति प्राप्त कर लिया है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक शरस बाजपेई, कुशांग पाण्डेय व चंदन जायसवाल व सांसद सत्यदेव देव पचौरी ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित कर चुके हैं। कोराना वायरस की जंग लड़ रही जनता को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम की तरफ से मास्क व लंच पैकट वितरित,सेनेटाइजर का छिड़काव कराना, गरीब परिवार को 15 दिन का राशन सामाग्री उपलब्ध करा कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। हमें बड़ा गर्व का अनुभव महसूस हो रहा है।ऐसे लोगों को सम्मानित करने पर हमे अपार खुशी मिलती है।
अज़ानो पर रोकने के आदेश पीएम के मन की बात में कहे संदेश पर कटाक्ष है:इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने मुल्क के कुछ सूबों में अज़ान को लेकर मुस्लिमों में व्यक्त शंका पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मामले को संज्ञान में लेकर सूबे के मुख्यमंत्रियों से अज़ान पर रोक लगाने वाली घटनाएं को रोकने की मांग की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को ई-मेल, ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजा।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि रमज़ान के पवित्र माह के शुरु होने के साथ ही मुल्क के कई सूबो से खबरे समाचार पत्रों,न्यूज़ पत्रिकाओं व सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से लगातार आ रही है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें मुल्क के दिल्ली,हरियाणा व उत्तर प्रदेश मुख्य सूबे है । कुछ जगहो पर पुलिसकर्मियों मौखिक व कुछ जगहों पर मस्जिदों के दरवाजों पर नोटिस चस्पा किये गये है,मस्जिदों के पेश इमामों व क्षेत्रों की आवाम ने जब पूछा किसके आदेशों पर नोटिस चस्पा व अज़ानों पर रोक लगाने की बात कही जा रही है तो पुलिसकर्मी मौखिक आदशों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ कर चले जाते पुलिस द्वारा अज़ान पर रोक के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है रमज़ान में इबादतों को रोकने की यह साजिश ने मुस्लिमों की मज़हबी जज़्बातों को तकलीफ पहुंचाई है ।
दिनांक 26 अप्रैल,2020 को मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र माह में इस बार पहले से ज़्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनियां कोरोना मुक्त हो जाये और हम पहले की उमंग और उत्साह के साथ ईद मनाएं । जिसका देश की आवाम के साथ पूरी दुनियां की आवाम ने सरहाना की। लेकिन हमारे ही मुल्क के कुछ सूबों की सरकारों ने रमज़ान के पवित्र माह में इबादतों मे खलल डालने व मुसलमानों के मज़हबी जज़्बातों को भड़काने के मद्देनज़र पुलिस के माध्यम से यह कार्य हो रहा है,दिल्ली मे LG और हरियाणा-उत्तर प्रदेश में DM-SSP के मौखिक आदेशों का हवाला दिया गया है जिससे मुसलमानों में बहुत नाराज़गी व गुस्सा है रमज़ान में लाउडस्पीकर से अज़ाने अफ्तार-सहरी-शबे कद्र का ऐलान की आवाज़ न आने से इबादते कैसे करेगे धीरे-धीरे यह बात पूरे देश मे फैलती जा रही है जिससे देश की कानून व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता जो मुसलमानों को इबादत से रोकना चाहते है आखिर उनका क्या मकसद है केंद्र व राज्य के आदेशों के बिना यह क्यों हो रहा है जाँच का विषय है । यह आदेश मन की बात में कहे संदेश पर कटाक्ष है । इखलाक अहमद डेविड ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मामले को संज्ञान में लेकर सूबे के मुख्यमंत्रियों से अज़ान पर रोक लगाने वाली घटनाएं को रोकने की मांग की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को ई-मेल,ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजा।
कानपुर में कई जगहों को चिन्हित कर बनाया गया कोरेंटाइन सेंटर
कानपुर । पूरे भारतवर्ष में कोरोना जैसी महामारी अपना पेपर शादी हुई है कानपुर में भी सैकड़ों की तादाद में कोरोना पोस्टिव पाए गए हैं
आपको बता दें कि कानपुर के पनकी क्षेत्र में पहले से ही नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज को कोरेटाइन सेंटर बनाया गया था वहीं पर बने केडीए ड्रीम्स को भी कोरेटाइन सेंटर बनाया जा रहा है कानपुर जिलाधिकारी/ केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने कोरेंटाइन फैसिलिटी को बढाने के लिए कई स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें विकसित कराया । इस क्रम में डीटीएस स्कूल जाजमऊ,सर सैयद स्कूल जाजमऊ,ईस्टर्न पब्लिक स्कूल जाजमऊ,हलीम डिग्री कॉलेज में तैयारियां पूर्ण करके लोगो को कोरेंटाइन करना शुरू कर दिया गया है । इसके साथ साथ जिला प्रशासन और केडीए द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि कोरेंटाइन की व्यवस्था को और बढाने के लिए केडीए के अंतर्गत लगभग 350 फ्लैट केडीए ड्रीम्स में तैयार किए जा रहे है । जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के अनिरूप लोगो को कोरेंटाइन किया जा सके ।
शहर की शान कलक्टर गंज भी कोरोना की चपेट मे आया
कलक्टर गंज थोक बाजार कोरोना के कहर से बन्द ह
देर रात से सिटी मजिस्ट्रेट सी ओ कलक्टर गंज सेक्टर मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर कलक्टर गंज व खुफिया अभिसूचना संकलन अधिकारी आगे संक्रमण ना फेले रणनीति बनाते रहे
व्यापारी के घऱ की रोड पूरी तरह ब्लाक की गई
रोड के दोनो और बेरियर लगा फोर्स ने मोर्चा सम्हाला
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
।
कानपुर । कलक्टरगंज के व नौबस्ता गल्ला मंडी के बुज़ुर्ग व्यापारी श्री लक्ष्मी नारायन गुप्ता की बहू को कोई अन्य बीमारी थी इसलिए पहले उनकी कोरोना की जांच नेगेटिव थी उनकी म्रत्यु के बाद पॉज़िटिव निकली ।
गौरतलब हैः व्यापारी का परिवार अपनी बहू की मृत्यु पर शोक भी नही कर पाया और उस पर उन के परिवार पर कोरोना संक्रमण की ऐतियात मे सुरक्षा की द्रष्टि से सभी लोगो को कोरनटाइन में ले जाया गया ।
अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने ज़िला प्रशासन से मांग की है कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी कलक्टरगंज की बाजार को सेनेटाइज़ कराया जाय।
कलक्टर गंज के व्यापारियों ने अध्यक्ष आशीष मिश्रा के आवाहन मे आज इस दुख की घड़ी में लक्ष्मी नारायन गुप्ता लल्ली बाबू के परिवार के दुःख मे आज अपनी थोक दुकानें बन्द रखी ।
जौहर एसोसिएशन ने 2 हजार लोगों को 38 वें दिन दिया गया खाना,अफ्तारी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 38 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ जमाल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद निजामी, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने किया गंगा में सूर्य नमस्कार
कानपुर । कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए गंगा में सूर्य नमस्कार कर सभी को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने का आवाहन किया,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ ,करोना मिटाओ अभियान के तहत गंगा में कोरोना मुक्त भारत के लिए सूर्य नमस्कार के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि सेकंड लॉक डाउन पीरियड में अपनी सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए सिगरेट, पान मसाला व तंबाकू तथा अन्य नशे को ना लें । क्योंकि सिगरेट का धुआं भी कोरोनावायरस का वाहक बन सकता है इसीलिए घर में रहने के चलते सिगरेट ना पीकर अपने बच्चों व परिवार को निरोगी बना सकते हैं । गंगा में सूर्य नमस्कार के द्वारा ज्योति बाबा ने मां गंगा से प्रार्थना की कि हे मां गंगे भारत को करोना मुक्त बनाकर हम सबको स्वस्थ बनाएं । ऑनलाइन संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप, स्वास्थ्य सैनिक राकेश चौरसिया व आलोक मेहरोत्रा ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया, कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हम सबको कोरोना मुक्त बनाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू ,सिगरेट पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को मिलकर सफल बनाना ही होगा । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक दीप कुमार मिश्रा सी ए, डॉ. शरद बाजपेई नेत्र सर्जन,
वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता दीपू जयसवाल ने जोर देकर सभी से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर कोरोनावायरस को भगाने में माननीय मोदी और योगी जी के संकल्प को पूरा करने का आवाहन किया ।
अर्मापुर से मसवानपुर मार्ग पर ताला बढ़ा रहा परेशानी
कानपुर । अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने अर्मापुर, आवास विकास तीन,रावतपुर,मसवानपुर को जोड़ने वाले बाहर के गेट पर लगा ताला क्षेत्रवासियों की नाराजगी की वजह बन गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। अर्मापुर रावतपुर से जोड़ने वाले कैलाशनगर पुलिया मार्ग रविवार को बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद हो जाने से आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों नेे कहा करोना संकट में सब साथ हैं लेकिन आने जाने के लिए एक रास्ता तो होना चाहिए। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने बताया मसवानपुर और रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद इन रास्तों को बंद किया गया है। मसवानपुर मार्ग रावतपुर,मस्वानपुर, आवाज विकास तीन,केशव पुरम और जाने वाली इकलौती मार्ग है । इस रास्ते से अलग-अलग निर्माणी के काम करने वाले कर्मचारी आते जाते हैं ऐसे में इनके सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। अर्मापुर बाजार मैं ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी भी हुई थी । आवाज विकास तीन की रहने वाली मंजू दुबे ने बताया हमारी दुकान में चोरी हुई हैं । अर्मापुर प्रशासन ने दुकान पर जाने भी नहीं दिया। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के मजदूर नेता निर्भय सिंह ने बताया रावतपुर में रहते हैं हम लोगों को अर्मापुर स्टेट में नहीं जाने दिया जा रहा है । निर्भय ने रास्ता बंद करने से विरोध जताया। अर्मापुर में डोर-टू-डोर डिलीवरी वालों को भी नहीं जाने दिया गया। दवाइयों और राशन की भी दुकान बंद है जितने भी दुकानदार हैं सब रावतपुर,मसवानपुर और आवाज विकास तीन के हैं इसलिए दुकान नहीं खोल सकते। ऐसे में ऑर्डिनेंस कर्मचारियों को बहुत परेशान हो रही है।
कोविड-19 महामारी के चलते जिलाधिकारी को ₹51000 की चेक दीनदयाल ग्रुप ने दिया
कानपुर नगर। कोविड-19 महामारी के चलते जिलाधिकारी को ₹51000 की चेक योगेश सचान चेयरमैन दीनदयाल ग्रुप कानपुर द्वारा दिया गया । योगेश ने बताया कि सभी सहयोगियों व सहकर्मियों के साथ पूर्व में भी पीएम केयर फंड एवं परिवर्तन ग्रुप व आर 0एस0एस0 के साथ मिलकर दैवी आपदा से बचाव हेतु सेवाएं देते आ रहे है । ग्रुप के सचिव श्री सौरव सचान ने बताया कि हमें स्वास्थ्य क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिला है, जिसे हम पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे है । शिक्षा के क्षेत्र में प्ले ग्रुप से इंटर एवं डिग्री की शिक्षा लॉक डाउन शुरू होते ही ऑनलाइन एवं ज़ूम के माध्यम से निरंतर प्रदान कराई जा रही है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 268
- 269
- 270
- 271
- 272
- …
- 330
- Next Page »