हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । ब्रह्मलीन कांग्रेस शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि उनके चित्र में माल्यार्पण व दीप जलाकर निवास स्थान लोकमन मोहाल में मनाई गई! इस दौरान पुत्र राजेश कश्यप ने बताया कि वह एक ईमानदार, कर्मठ, निडर, निभी॔क, समाज सेवी रहे, सदैव सच्चाई के रास्ते पर चल कर उन्होंने लोगों को सच्चाई का रास्ता बताया! विगत दिसम्बर 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत पर किये गए बर्बर आक्रमण से उत्पन्न आपात कालीन स्थिति में उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत जिस साहस, धैर्य एवं कर्तव्य-परायणता के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अमूल्य सेवाएं अर्पित की थी उसके लिए उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी विधु शेखर त्रिवेदी, डिविजनल वाडे॔न कलक्टर गंज प्रखण्ड राम औतार शर्मा, प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड प्रेम शंकर मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मान दिया गया! वह शहर कांग्रेस कमेटी खाद्य समिति विजिलेंस कमेटी सदस्य रहे! उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन में वाडे॔न बनकर जनता हित सेवाएं दी! 20 मार्च 1957 में डा०जवाहर लाल एम एल ए के चुनाव संयोजक बनाये गए! समाज के प्रति अभिरुचि उत्थानात्मक दृष्टि कोण और कुछ करने की भावना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा उन्हें कांग्रेस शिरोमणि रत्न से नवाजा गया! सदर बाजार कमेटी मे वरिष्ठ मंत्री पद पर रह कर बेहतर कार्य किया! शहर कांग्रेस कमेटी में कई पदों पर रह कर अच्छा काम किया! समाज के प्रति निष्ठा को लेकर हर वर्ष नवरात्रि में झण्डा व घण्टा तपेशवरी मंदिर, बारह देवी मंदिर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप जाते थे! सन् 1973 में वह वार्ड मोती मोहाल से पार्षदी के चुनाव मैदान में कूदे उनका चुनाव चिन्ह घड़ा था कम वोटो से उन्हें शिकस्त मिली । श्रद्धांजलि देने वालो में पुत्र राजेश कश्यप,धर्मेन्द्र कश्यप एड० आशीष कश्यप,श्री मती सपना,श्री मती सोनी,श्री मती पूनम,श्री मती सरोज,श्री मती संध्या,जितेंद्र,त्रिशित,नीतू,निषिका, अत्रिज,मेघा,मेहताली,शुभ,विशु मौजूद रहे ।
छात्रों की मागों को लेकर छात्र नेता एक दिन की भूख हड़ताल पर
कानपुर । प्रवासी छात्र, छात्राओं व मज़दूर जो जो अपने भविष्य के लिए तथा अपने परिवार के लिए दूसरे प्रदेशों में काम करने गया है या पढाई करने गया है, लॉक डाउन के चलते रूम का किराया तो छोड़िये, दो वक़्त की रोटी खाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार यह सुनने में आता है मज़दूर पैदल आने घर को वापस आ रहा है,भूख प्यास से ना जाने कितनो ने अपनी जान की आहुति दे चुके है,लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया अभी तक,एक तरफ बड़े बड़े नेता अपने बच्चों की शादी धूम धाम से कर रहे है वही दूसरी तरफ गरीब मजदूर कुछ लेने भी निकले तो उसपे लाठी चार्ज हो रहा है,यह कैसा इन्साफ है जबकि कोरोना वाइरस वही बड़े बड़े लोग फ्लाइट में सफर करने वालो के जरिये भारत में पहुचा है ये आरोप
मो.शारिक पूर्व महामंत्री कानपुर विश्विद्यालय ने सरकार पर लगाये हैं । इन समस्याओं पर आज ये 12 घण्टे की भूख हड़ताल पर अपने निवास स्थान पर बैठ कर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है ताकि फसे इन छात्र और मज़दूरों पर ध्यान दे । शारिक ने सरकार से इस सम्बंध में कुछ मांगे भी की है जो इस प्रकार हैं ।
हमारी मांगे
1: जो छात्र अपने होस्टल, रूम का किराया देने में असमर्थ है, उनका 3 माह का किराया माफ़ हो।
2 स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय की फीस का पुनःनिवारण हो, और सरकार अगले सेमिस्टर की फीस माफ़ कर।
3 सरकार को उन छात्रों के लिए परिवहन का इंतज़ाम करे, जो आवश्यक परीक्षण के बाद अपने घरों में वापस जाना चाहते है।
4 बेरोजगारों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम घोषित की जानी चाहिए।
5 कॉलेज विश्विद्यालय या संसथान आई डी कार्ड के आधार पर छात्रों को उचित राशन मुहैया कराए।
6 अगले 2 वर्षो तक सभी शिक्षा करो पर ब्याज माफ़ी की जाये।
7 जो मज़दूर दूसरे प्रदशो में फंसे है, उनको उनके घरों तक पहुचाया जाये।
8 मज़दूरों के परिवारों को पैंसन मुहैया कराई जाए।
9 मजदुरो को श्रम विभाग द्वारा मदद कराई जाए।
यह मांगो को लेकर धरने पर बैठे है।
27 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय
कानपुर । 27अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष समित की जरिए फोन हुई मीटिंग में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2020 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे ।इस मौके पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी करोना से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा करीब एक माह से किए गए देशव्यापी लाक डाउन के मध्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 18 अप्रैल 20 के द्वारा सोमवार 20 अप्रैल से सभी जिला न्यायालयों को संबंधित जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेने के बाद खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
आज 19 अप्रैल 2020 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पुनः आदेश जारी कर सभी जिला न्यायालयों को 27 अप्रैल 2020 तक बंद रखने का आदेश किया है आदेश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।उच्च न्यायालय इलाहाबाद के इस कदम की हम सराहना करते हैं।प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई, एस के सचान,बसंत लाल गुप्ता,आशीष शर्मा,शिवम अरोड़ा,प्रदीप गुप्ता,अशोक शर्मा,शिखर चंद्रा ,मोहित शुक्ला,उदयभान,मो०कादिर खा,दिनेश समुद्रे,के के यादव आदि रहे।
घरों की सफाई के साथ इफ्तार पार्टी से करें परहेज़-मौलाना मो.हाशिम अशरफी
लाक डाउन की वजह से तीनों किस्म के रोजों की हासिल होगी नेमत
कानपुर । रमजान के रोज़े रखना हर आक़िल,बालिग़, मुसलमान मर्द,औरत पर फ़र्ज़ है कुरान में है कि ऐ ईमान वालो तुम पर रमजान के रोज़े फ़र्ज़ कर दिए गए ताकि तुम गुनाहों से बचो हदीस में है कि जिस ने अल्लाह के लिए रमज़ान के रोज़े रखे उस के तमाम अगले पिछले गुनाह माफ़ कर दिए जायेंगे इस्लाम में इबादत की नियत से सुबह सादिक से गुरूब आफताब(सूरज डूबने) तक खाने पीने से रुकने को रोज़ा कहा जाता है रोज़ा के तीन दर्जे हैं एक आम लोगों का रोज़ा कि खाने पीने और जिमा (जिन्सी ताल्लुक़ात)से रुकना दूसरा खास का रोज़ा आँख,कान, हाथ,पैर,ज़बान व् शरीर के दुसरे अंग को गुनाह से बचाए रखना,तीसरा खासुल खवास का रोज़ा कि अपने आप को तमाम दुनयावी कामों से जुदा करके सिर्फ अल्लाह की जानिब लौ लगाये रहना इत्तफाक ऐसा है कि इस साल हमें तीनों किस्म के रोज़े रखने का मौक़ा मिल रहा है कि हम बाहर नहीं निकलेंगे तो हमारे शरीर के अंग गुनाह से महफूज़ रहेंगे घर में रहने की वजह से दुनयावी कामों की फ़िक्र से आज़ाद होकर पूरी तवज्जोह के साथ अल्लाह की तरफ़ लौ लगाये रहेंगे । उक्त विचारों को आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल की जानिब से आयोजित एक मीटिंग में काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये इस अवसर पर मौलाना मो.हाशिम अशरफी समेत उलमा-ए-किराम ने एकजुट होकर अपील करते हुए कहा कि तरावीह सुन्नते मोअक्किदा है और उसकी जमाअत सुन्नते किफाया है कि मोहल्ले के सब लोगों ने छोड़ दी तो सब ने बुरा किया अगर कुछ लोगों ने पढ़ ली तो बाकी लोग अपने घरों में पढ़ सकते हैं लाक डाउन जारी रहने तक सिर्फ पांच लोग ही मस्जिद में जमाअत के साथ तरावीह पढ़ेंगे बाकी लोग अपने घरों में पढ़ें अगर जमाअत मुमकिन न हो तो तनहा तनहा पढ़ें जो लोग तरावीह में पूरा कुरान न सुन सके हों उन को चाहिए सोशल डिस्टेन्स के साथ सूरेह तरावीह पढ़ने के बाद देख कर कुरान पढ़ने वाले से रमजान में कम से कम एक बार पूरा कुरान सुनें,तौबा व् इस्तिग्फार खूब करें,गरीब पड़ोसियों,रिश्तेदारों का खास ख्याल रखें उनकी हर मुमकिन मदद करें,इफ्तार पार्टी न करें बल्कि उस रक़म से गरीबों के राशन और रोजेदारों की सेहरी व इफ्तारी का इन्तिज़ाम करें रमजान की आमद के अवसर पर उसके इस्तिक्बाल की नियत से तकिया,बिस्तर समेत घर के कोने कोने की सफाई करें इस से सवाब भी मिलेगा और कोरोना,मलेरिया,डेंगू से बचाव भी होगा ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का सराहनीय कार्य
पुलिस प्रशासन के सहयोग से किडनी मरीज की जान बचाई गई
कानपुर । कौराना वायरस ने भारत में तहलका मचा रखा है,प्रतिदिन बढती मरीजों की संख्या को देख कर भारत सरकार की भी चिंता बढ़ती जा रही है।हर जिले का प्रशासन अपने अपने जिले को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है।ऐसी ही एक घटना जाजमऊ पुल के पास कानपुर व उन्नाव बार्डर पर देखने को मिली, उन्नाव का चुस्त प्रशासन किडनी से पीड़ित युवक को अपने बार्डर से डर के मारे निकलने के लिए रोक नही दे रहा था, पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल था, जिसकी सूचना लाल बंगला में रहने वाले समाज सेवी राजेश अवस्थी को हुई, उन्होंने तत्काल मोबाइल फोन से एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा से मदद की गुहार लगाई,
राजेश अवस्थी ने बताया कि किडनी से पीड़ित युवक नन्द किशोर की तबियत बिगड़ती जा रही थी।
जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने तत्काल चकेरी थानाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता से वार्ता किया। चकेरी थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कोई परेशानी हो तो तत्काल हमारी बातचीत करा दीजिएगा ।
चकेरी थानाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता की आम जनता व हरजेंद्रर नगर व्यापार मंडल ने भूरि भूरि प्रशंसा किया।लाल बंगला में चर्चा का विषय हरजेंद्रर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी चकेरी थानाध्यक्ष व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, व राजेश अवस्थी के सराहनीय कार्य की प्रशंसा किया, जिनके सहयोग से किडनी पीड़ित मरीज की जान बच गई।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार कानपुर में सराहनीय कार्य कर रही है।
एंटी करप्शन की कानपुर टीम मास्क,लंच पैकट वितरित, सेनेटाइजर का छिड़काव व गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को एक माह का राशन सामाग्री देकर सराहनीय कार्य कर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रही है। चकेरी थानाध्यक्ष श्री राम कुमार गुप्ता ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया,हमारा व्यापार मंडल उनके इस काम से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ,मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।
भूख से लड़ रहे लोगों के घरों में भोजन पहुंचा कर इंसानियत की मिसाल कायम की
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे नगरवासियों को अध्यक्ष रामनरेश तथा अन्य सदस्यों के द्वारा पिछले कई दिनों से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है आज ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश के द्वारा गंगा बैराज स्थित रसोई में पहुंचकर सहयोग किया गया अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि संपूर्ण भोजन मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य तैयार कर घर-घर पहुंचाने का कार्य करते हैं जो निरंतर जारी रहेगा अध्यक्ष राम नरेश के मुताबिक संस्था के सदस्य भोजन के साथ अब खाद्य सामग्री भी जल्द वितरित करेंगे इस मौके पर सतीश शुक्ला ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट के पदाधिकारी सुजीत चौहान एवं राजेंद्र प्रधान ने बताया कि जल्द ही कोरोना महामारी देश से समाप्त हो इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने अपने निवास पर हवन पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कोषाध्यक्ष मंजू देवी ने अपील करते हुए नगर वासियों को बताया कि अगर किसी भी जरूरतमंद को भोजन की आवश्यकता हो तो वह संपर्क कर प्राप्त कर सकता है ट्रस्ट के पदाधिकारी उन तक भोजन पहुंचाने का कार्य करेंगे इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी सुजीत सिंह चौहान मंजू देवी संजीव वर्मा हरविंदर सिंह छोटू मनोज मिश्रा अतुल मिश्रा अमित राजेंद्र प्रधान अभिषेक तिवारी राजकुमार गुप्ता अजय चौरसिया महेश सिंह राठौर भानू यादव मनोज भदौरिया संतोष सिंह सत्यनारायण मौजूद रहे ।
अभिमन्यु को देख बच्चे बोले लाइन लगाओ अखिलेश भैया ने खाना भेजा है
कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज जैपुरिया क्रासिंग के पास बच्चों को भोजन वितिरित किया । लगातार मदद का आज 27 वां दिन था।बच्चे अभिमन्यु गुप्ता को देखते ही बोले लाइन लगाओ अखिलेश भैया ने खाना भेजा है । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज 200 बच्चों को भोजन पहुंचाया । अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस,मीडिया,सफाई कर्मियों व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।
इंसानियत का किचन 2 हजार लोगों को स्वादिष्ट भोजन परोस रहा है
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 28 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है।
10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, जावेद मोहम्मद खान, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, मुश्तरी बेगम, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
घाटमपुर के बरी पाल गांव के आस पास स्वास्थ्य टीमों द्वारा जानकारी अभियान चलाया गया
कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशो के क्रम में गांव गांव स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लोगों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए विगत दिनों में उनके गांव में कोई बाहर से व्यक्ति तो नहीं आया की जानकारी लेते हुए उनको अपने घर मे सफ़ाई रखने हेतु जागरूक किया गया । स्वास्थ्य कर्मी द्वारा यह भी जानकारी ली जा रही है कि उनके घर मे किसी को खांसी बुखार या जुखाम तो नहीं है । जिसका गाँववार डाटा तैयार किया जा रहा है जिसके क्रम में तहसील घाटमपुर के बरी पाल गांव के आस पास
स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों द्वारा जानकारी अभियान चलाया गया ।
व्यापारी एसोसिएशन ने एक लाख की सहायता प्रदान की
कानपुर नगर । कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों,व्यापारी एसोसिएशन का सहयोग लगातार मिल रहा है। जिसके क्रम में कानपुर मार्बल एसोसिएशन किदवई नगर द्वारा कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए एक लाख रुपये यूपी कोविड-19 फण्ड में तथा एक लाख रुपये सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम से आरटीजीएस कर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हा देव राम तिवारी महोदय को पत्र दिया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 274
- 275
- 276
- 277
- 278
- …
- 329
- Next Page »