कानपुर । एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है। उसी के साथ कोरोना बीमारी से सीधे लड़ाई लड़ रहे कोरोना फाइटर (जिसमे स्वास्थ कर्मी,पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी,सफाई कर्मचारी आदि) शामिल है इन सभी कोरोना फाइटर का हौसला बढ़ाने के लिए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने पुलिस कर्मियों को फल आदि बांट कर कोरोना फाइटर को इस मुश्किल समय मे उनके साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़े होने का संकेत दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने थाना ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, बजरिया, परमट चौकी, चुन्नी गंज चौकी, छोटे मियां चौकी, थाना एवं चौकी स्थानों पर, केला जूस, पानी, सेब, सामग्री वितरण की इससे पूर्व भी सपा नेत्री ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है। नूरी शौकत ने कहा गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन कोरोना फाइटर की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि कोरोना फाइटर की हौसला अफजाई की जाए यह पुलिस कर्मी (कोरोना फाइटर)दिन रात देश की जनता सेवा में लगे हैं।विदित हो कि सपा नेत्री ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपने निवास के पास जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेत्री इस के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है। वितरण में महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत, अशरफ अली( शेखू), इशरत अली पूर्व पार्षद आयशा बेगम, फोजिया रही।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विनम्र अपील राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर
कानपुर । सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाये कर्मचारियों अभिभावकों,नागरिकों एवं प्यारे छात्रो से विनम्रता पूर्वक अपील है कि आज पूरी मानव जाति पर संकट का दौर है ।
भारत सरकार ने समय रहते विशेषज्ञों की राय से कोरोना महामारी के खिलाफ व्यापक जंग की शुरुआत की है,उसमे हम सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दी है जिसमे हम सभी को पूर्व की तरह जिम्मेदारी से अनुपालन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए निम्न सात बिंदुओ का अनुपालन भी करना है।
1-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
2-लाकडाउन, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर मे
बना मास्क पहनें
3-इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें
4-आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें
5-जितना हो सके गरीब परिवार की मदद करें
6-अपने व्यापार से किसी को नौकरी से न निकालें
7-कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें
आशा करता हूँ कि आप सभी 3 मई तक लाकडाउन का
कड़ाई से अनुपालन करेंगे,इसमे ही हम सभी की भलाई है सभी लोग घर मे रहें,स्वस्थ रहें,सुरक्षित रहें।
रईस अंसारी राजू की अगुवाई में किया जा रहा है राशन वितरण
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव मोमिन अंसार सभा के महामंत्री रईस अंसारी राजू की अगुवाई और उनकी टीम द्वारा आज 22 दिनों से लगातार दोपहर का खाना लगभग 150 लोगों को वितरण किया जा रहा है। कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना रहने का संकल्प लिया है बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के नाते सब को भोजन और कुछ लोगों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जी से प्रेरणा लेते हुए हमने भी कानपुर में कोई भुखा न रहे इसी उद्देश से यह कार्य कर रहे हैं रईस अंसारी ने कहा कि टीम आखरी दिन तक जनता सेवा करेगी।
अजीतगंज से हाजतमंदों तक मदद पहुंचानें के लिये रईस् अंसारी राजू,हाजी रियासत,गुलज़ार सानू,नसीम,वकील, नफीस,नियाज उसमानी,आरिफ मिटूं,मुबीन फैजान,रिजवान, जुगनू,मो.अहमद,सलीम छोटे,वसी मामा,पप्पू,आसिफ, आदि लोग लगे हैं ।
जाजमऊ में सोलिडरिडाड रिजनल ने 600 किट ज़रूरतमन्दों में बाटे
कानपुर । कोरोना वायरस जैसी महामारी में हर कोई अपने अपने स्तर से योगदान देने में लगा हुआ है अगर बात की जाए गरीब मजदूरों की तो उन तक राशन और खाना पहुंचाने का काम जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कर रहा है मगर कुछ संस्थाएं भी इसमें आगे निकल कर आई हैं और लोगों के लिए वह भी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है इसी के मद्देनजर आज जाजमऊ में सोलिडरिडाड रिजनल ने 600 किट गरीबो में बाटे जिसकी शुरूआत एसपी क्राइम राजेश यादव ने की संस्था के सलाहकार कबीर हसन ज़ैदी ने कहा हमारी संस्था हमेशा ऐसे कामों के लिए प्रतिबंध है और हम जैसे भी जो भी मदद हो सकती है वह करते रहेंगे और इसमें शासन प्रशासन जो भी मदद संस्था से चाहता है हम उसको भी पूरा करने की कोशिश करेंगे
पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पर सफाई नायक से बदसलूकी का आरोप
कानपुर । जहां आज डाक्टर व पुलिस करोंना फाइटर की भूमिका निभा रहें है वहीं सफाई नायक भी करोना फाइटर से कम नही आंके जा सकते। वर्तमान समय में डाक्टर पुलिस व सफाई नायक पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाहन कर रहें है ऎसे में यदि किसी पार्षद के द्वारा सफाई नायकों को अपशब्द कहना उन्हें गाली देना अनुचित कार्यों की श्रेणी में आता है।
आज ऎसा ही एक आरोप वार्ड नम्बर 101के पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पर काबिज हुआ है। सफाई नायकों के अनुसार पार्षद मोनू गुप्ता आये दिन सफाई नायको से बसलुकी करते है औऱ उन्हें अपशब्दों से नवाजते है व महिला सफाई कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यहार करते है । हमने इस बाबत जब मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर प्रमिला निरंजन से बात की तो उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की सफाई नायकों द्वारा पार्षद मोनू गुप्ता के खिलाफ मिले शिकायती पत्र पर गौर कर उचित जांचोपरान्त पार्षद पर कार्यवाही की जायेगी।जबकि शिकायत कर्ताओं की फेहरिस्त बहुत लम्बी है सफाई नायकों की य़े भी शिकायत है के पार्षद जी अपने पद का दुरुपयोग करते है औऱ जो सफाई नायक उनका अनुसरण नही करता उसकी शिकायत उच्चधिकारियों से कर उनका तबादला करा देते है।वहीं पार्षद अभिषेक उर्फ मोनू गुप्ता से हुई बतचीत में पार्षद मोनू ने अपना पक्ष रखते हुऐ कहा की उनके ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है ।
फिलहाल से.सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद उस्मान अली ने सभी सफाई नायकों को महामारी का हवाला देते हुऐ कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस काम पर जाने को कहा।
इंसानियत का किचन 2 हजार लोगों का रोज़ भर रहा पेट
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 27 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज,तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है ।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी ।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है ।
10 महिलाएं रोटियां बेलती है
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,जावेद मोहम्मद खान, सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम, जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।
समाजवादियों की मदद जारी
कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज रेलबाजार नए पुल के पास आसरा लिए मज़दूरों को भोजन वितिरित किया व आर्थिक सहयोग भी दिया।अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 26 वां दिन था । पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज 230 लोगों को भोजन पहुंचाया । अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस,मीडिया,सफाई कर्मियों व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया ।
आई0आई0ए0 के द्वारा मजदूरों,गरीबों को भोजन कराया गया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसारआईआईए भवन चौबेपुर में पिछले कई दिनों से चल रही रसोई में आज आईआईए चेयरमैन परिमल वाजपेई सचिव नीलेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग शशांक त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे एवं निर्णय लिया गया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा आईआईए भवन में रसोई चलती रहेगी यह रसोई पिछले 21 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न भट्टों एवं क्षेत्रों में तथा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम को मानते हुए आईआईए भवन में भी भोजन की व्यवस्था करा रही है!आईआईए भवन चौबेपुर में चल रही सद्गुरु रसोई में आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सुपर हाउस ग्रुप के वाइस चेयरमैन इकबाल हुसैन ने उपस्थित होकर मनोबल बढ़ाया अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव त्रिपाठी प्रशांत मिश्रा कपिल चौधरी रविंदर सिंह सुरेश हलवाई एवं विजय वाजपेई मौजूद रहे आईआईए सचिव निलेश त्रिपाठी ने बताया की रसोई 23 दिनों से लगातार चल रही है और आगे भी जब तक लॉक डाउन रहेगा अनवरत कार्य करती रहेगी ।
नूरी शौकत ने ज़रूरतमन्दों को राशन वितरण किया
कानपुर । कोविड-19 की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया । एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं नूरी शौकत ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं तो वहीं जनता रसोई के साथ सुबह के नाश्ते के भी इंतिज़ाम कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं सुबह के समय मट्ठा ब्रेड आदि का नाश्ता भी दे रही हैं। नूरी शौकत ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है। नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं नूरी शौकत की समाजसेवा को देखते हुए पूर्व पार्षद व उनकी माता आयशा बेगम एवं भाई अशरफ अली शेखू गरीबों को रुपए देकर उनका पूर्ण सहयोग कर रहा हैं।नूरी शौकत उन परिवारों को भी चिन्हित कर रही है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है और उसमें इनका सहयोग कर रहे हैं,अशरफ अली,फौज़िया,तो वहीं सुबह के नाश्ते की ज़िम्मेदारी नूरी शौकत ने शेखू,इशरत अली, यास्मीन,सरताज,रजनी आदि को दे रखी है।
विधायक इरफान सोलंकी एवं सपा प्रदेश सचिव अजय यादव ने ज़रूरतमन्दों को दिया कच्चा राशन
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव अजय यादव अज्जू के नेतृत्व में क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया ।
अजय यादव ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा,दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक आदि खाद्य सामग्री वितरित की । सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए । खाध सामग्री वितरण के समय अन्नू गुप्ता,मालू गुप्ता,बंटी बाल्मिकी,संतोष गुप्ता,प्रकाश शर्मा,सनी निगम,सोनू राजपूत,नीलू शर्मा,संजय निगम,महेंद्र सिंह,सनी कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 275
- 276
- 277
- 278
- 279
- …
- 329
- Next Page »