कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रदेश मुख्य महासचिव संजय बिस्वारी ने किदवई नगर,कैंट ,भगवददास घाट आदि क्षेत्रों में बांटा।अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।आज मदद का 21 वां दिन था।पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं।संजय बिस्वारी ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।संजय बिस्वारी ने मांग रखी की मास्क व सैनिटाइजर से जीएसटी हटाया जाए।
रेड जोन के थानेदारों ने मानवता की रक्षा का लिया संकल्प
कानपुर । कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार तो कदम उठा रही है तो वहीं खाकी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मरीजों की मदद कर रही है तो भूखों को खाने का भी बंदोबस्त कर रही है।
इसी मानवता भरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए रेड जोन के प्रभारियों ने भी अपनी सरकारी तनख्वाह से मिल रहे पैसों को जनता की सेवा में लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कर्नलगंज बेकन गंज अनवरगंज बजरिया के प्रभारी निरीक्षकों ने अपनी तनख्वाह के पैसों से अपने अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए न केवल खाने की व्यवस्था कर रहे हैं,अपितु उनकी दवा आदि का खर्च भी थाने के पुलिसकर्मी अपनी तनख्वाह से वहन कर रहे हैं।
विदित हो कि चौकी प्रभारी चुन्नी गंज मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी के द्वारा एक बीमार को दवा आदि दिलाई गई थी तो बेकनगंज थाने के उपनिरीक्षकों मोहम्मद आतिफ,मोहम्मद नईम व अरुण कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों (मोहम्मद सालिम, मोहम्मद तारिक,मोहम्मद हफीक,मो0लुकमान,मो0इमरान,अर्पिता सिंह) के सहयोग से गरीबों के खाने का इंतजाम किया गया है।
इन थानों के पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर थाना बजरिया व अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षकों ने भी अपने थाना क्षेत्रों में गरीबों के खाने की व्यवस्था कर दी है।बजरिया प्रभारी निरीक्षक राममूर्ति यादव ने पत्र को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में देखें कोई भूखा ना रहने पाए। दिलीप कुमार बिंद ने बताया देश पर कोरोना नामक संकट आया है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में किसी गरीब कोई समस्या होती है तो हमारे चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ व उस्मान अली तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए तैयार रहते हैं सभी थानेदारों का कहना है कि हमारे थाने के सभी पुलिसकर्मी तन मन और धन से जनता सेवा में लगे हुए हैं।
कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव, बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद व अनवरगंज प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने कहा हमारे थाने के सभी पुलिस कर्मी अपनी तनख्वाह से कुछ रुपया निकालकर कर अपने अपने क्षेत्र मे गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। वार्ड 110 के क्षेत्रीय पार्षद भोलू एवं मोहम्मद अमीम वार्ड 97 ने क्षेत्र की जनता को जागरूक किया एवं लाउडस्पीकर लेकर पूरे क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लोगों को बताया कि के घरों में कोई बाहर का व्यक्ति रह रहा है जो लॉग डाउन के कारण वापस नहीं जा पाया कृपया करके उस व्यक्ति की सूचना पुलिस को देख कर मेडिकल कराएं कोविड-19 की महामारी से पूरे देश में भय व्याप्त है साथ ही साथ घरों से कूड़ा समय-समय पर डालें जिससे गंदगी दूर हो सके साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपील की ।
व्यापारी घर घर पहुंचा रहे हैं भोजन
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जरूरत की रसोई इस सत्र में दिन नवशील दाम फेस टू के निवासियों के द्वारा सहयोग किया गया और जरूरत की रसोई नोसिल धाम फेसबुक पर ही बनी उसके पश्चात कुछ लंच बॉक्स नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों के द्वारा इंदिरा नगर रोड बैरी मैनावती मार्ग आदि जगहों पर वितरित किए गए बाकी के 500 लंच पैकेट कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में भिजवा दिए गए जिनका वितरण नरामऊ देवी साईं नगर जीटी रोड आईआईटी गेट माधवपुरम गोवा गार्डन गुरुदेव पैलेस पनकी रोड तथा प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को वितरित किए गए यह जरूरत की रसोई अभी 15 तारीख तक चलेगी उसके उपरांत लाभ डाउन बढ़ने पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा एवं नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि यह सिर्फ 15 दिन आगे चलाई जाए।रसोई के संचालक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने बताया कि जरूरत की रसोई 3 दिन गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास बनाई जाती है तो चौथे दिन नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा सहयोग किया जाता है एवं वहीं पर भोजन बनाया जाता है सप्ताह में 2 दिन या 3 दिन नवशील धाम फेस टू के द्वारा यह सहयोग प्रारंभ से ही चला आ रहा है और जब तक लाख डाउन रहेगा तब तक उनके द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं अपने अपने घरों की महिलाओं से 5 पैकेट 10 पैकेट 20 पैकेट लंच पैकेट बनवा कर जरूरत की रसोई में भिजवा दें जो कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के पास भोजन पहुंच जाएगा ।
जरूरत की रसोई में प्रमुख रूप से नवशील धाम फेस 2 के अलोक मिश्रा के के मिश्रा अमर सिंह भटनागर जी मनीष मिश्रा पंकज गुप्ता सौरभ मिश्रा रमन द्विवेदी मोहित यादव सौरभ मिश्रा राजू द्विवेदी हिमांशू द्विवेदी अदि लोग मौजूद रहे ।
गरीब बस्तियों में भोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी बैठक में मौजूद संजीव कुमार अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी एकता वर्मा स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की ।
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी रखना होगा विशेष ध्यान-डा.तरुण
कानपुर । हम कैसे इस लॉक डाउन के समय मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। क्यों कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस कोरोना महामारी के दौरान आइए जानते है मनोरोग विशेषज्ञ डा.तरुण निगम से कुछ खास एवं अहम बातें ।
1- कोरोना से जुड़ी ज्यादा खबरें ना देखे ना सुने,आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं
2- कहीं से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोड़ें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्तिथि को और ज्यादा कमजोर ही करेगा।
3- दूसरों को वायरस से संबंधित सलाह ना दें क्योंकि सभी व्यक्तियों की मानसिक क्षमता एक सी नहीं होती , कुछ डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार हो सकते हैं।
4- जितना संभव हो संगीत सुनें , अध्यात्म , भजन आदि भी सुन सकते है , बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें , परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षों के लिए प्रोग्राम बनाए।
5- सोने और उठने के समय को नियमित ही रखें और भले ही छुट्टी क्यों ना हो लेकिन आपको अपना डेली रूटीन चेंज नहीं करना है। सोने का समय कम से कम 7 से 8 घंटे हर रोज होना अति आवश्यक है स्ट्रेस फ्री रहने के लिए।
6- घर में ही रहकर नियमित रूप से 30से 40 मिनट तक व्यायाम अथवा योग करें परंतु जिम और पार्क में जाने से बचें।
7- प्रातः काल की सूरज की किरणें कम से कम 10 से15 मिनट रोज लें यह आपके शरीर और मन दोनों के लिए अच्छा है।
8- इस समय अपने लिए एक नया शेड्यूल बनाएं और उसका अनुपालन करें लेकिन इस लॉक डाउन में मजबूर हो कर के बैठे न रहे नया शेड्यूल बनाने की कोशिश करें यह आपको मानसिक रूप से ऊर्जावान रखेगा।
9- रोज नहाए और नए कपड़े पहने ,अपने आपको व्यवस्थितऔर सुसज्जित रखें। अपने और अपने आसपास के वातावरण की सफाई का पूरा ध्यान दें।
10- अपने घर को हवादार और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर रखें। अपने घर की खिड़कियों को कुछ देर के लिए खोल दे और बाहर की धूप आने दे।
11- जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हो वह घर में स्थान बना करके वहीं पर काम करें बेड पर लेट करके टीवी के सामने बैठकर काम ना करें।
12- इतना खाली समय आपके जीवन में हो सकता है दोबारा कभी न आए। इसका सकारात्मक पहलू देखें तो यह समय आप अपनी फैमिली के साथ बहुत ही अच्छे से बता सकते हैं अपने बच्चों के साथ इंडोर गेम्स खेलें अपनी वाइफ के साथ खाने में और उसका साफ सफाई में हाथ बटाये।। इस समय में मोबाइल गेम्स और गैजेट्सका प्रयोग कम से कम करें।हो सके तो पूरे घर के साथ बैठकर रामायण देखें।
13- अगर आपको बहुत घबराहट बेचैनी हो रही है और आपचिंता से ज्यादा ग्रसित है तो अपने को तनाव मुक्त करने के लिए जो भी आप कर सकते हैं वह करें ।
15- अगर आपको कुछ भी सोच नहीं रहा तो यह सिंपल सी एक्सरसाइज दिन में10 10 बार करें।
“एक लंबी गहरी सांस लें और रोके10 तक गिनने के बाद अपने मुंह से धीरे-धीरे इसको छोड़ दे” आप कभी भी कर सकते हैं जब आपको घबराहट लगे तब।
“एक नाक से सांस ले और दूसरी नाक से छोड़ें या सांस ले उसके बाद उसको रोके 5 तक गिने उसके बाद उसको छोड़ें और फिर 5 तक गिने”।
16- एक शांत कमरे में जाकर के मध्यम रोशनी करके लेट जाएं और एक अच्छा सा म्यूज़िक लगाऐ अपनी आंखों को बंद करिए और अपने को किसी ऐसी स्थिति प्राकृतिक लोकेशन में सोचिए जहां पर की आप कभी गए हो और आपको बहुत अच्छा लगा हो ।इसको रोज 15 मिनट के लिए करें।
17- अगर सोने में दिक्कत आए तो कोई किताब पड़े लेकिन मोबाइल अथवा टीवी को सोने से आधे घंटे पहले बंद कर दे।
18- अपनी फैमिली और अपने दोस्तों से वीडियो कॉल, जूम, व्हाट्सएप, स्काइप जिस भी चीज को आप यूज करते हो उससे यूज करके कनेक्ट करें अपनी वीडियोस बनाया पिक्चर्स बनाएं उनको शेयर करें और खुशियां बांटे।
19- कुछ नया दिमाग में आया हो तो उसको दोस्तों से शेयर करें कोई नहीं होगी या खाना बनाने की नई विधि या पुरानी कोई खोई हुई आपनी शौक को वापस से जिंदा करें और आगे के लिए कंटिन्यू करें।
20- ताजी सब्जियां और फल खाएं और ज्यादा कैलोरीज लेने से बचें अपने को फिट कर लें।
21- ईश्वर को रोज याद करें और अपने उस ऊपर वाले को खास धन्यवाद दे जिसने आपको और आपके घर वालों को सुरक्षित रखा है उस पर भरोसा रखें कि वह इस मुश्किल घड़ी से आपको बाहर निकाल लेगा।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था ने गायों के लिए किया हरे चारे का प्रबंध
कानपुर । विश्व में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है जिसनें भारत देश को भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है ।
इस लॉक डाउन में जहाँ आम जनमानस को दिक्कते आ रहीं है । परंतु इस आपदा से बचाव का रास्ता ही यही है
इस आपदा में जानवरों को भी हम इंसानों का ही सहारा है क्योंकि वो ना फोन करके मदद मांग पाएंगे,ना ही कहीं जाकर उनको सिर्फ इंसानों का ही सहारा है जो प्रकृति ने ही निर्धारित किया है ।
जानवरो की समस्या को समझते हुए शहर की सामाजिक संस्था ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था आगे आई और विभिन्न क्षेत्रो में जैसे की बारह देवी,किदवई नगर,हरी कालोनी,सफेद कालोनी,विनोबा नगर,बमरहिया,जूही गढ़ा आदि में गायों को हरा चारा खिलाया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था निरंतर पिछले कई दिनों से शहर में ज़रूरतमंद शहरवासियों तक पका भोजन भी पहुँचा रही है।
कानपुर के सजेती में जहरीली शराब पीने से दो की मौत,छह की हालत गम्भीर
मो.अनीस/आज़म महमूद
कानपुर । लॉक डाउन चल रहा है पुलिस सक्रिय है उस के बावजूद शराब तस्कर अपने काम मे लगे हुए हैं जिस कारण शराब की अवैध तस्करी और बिक्री चालू है । जिस का नतीजा आज देखने को मिला कानपुर के सजेती में जहरीली शराब पीने से दो की मौत हो गई तथा गांव के प्रधान सहित छह गंभीर हालत में हैलट में भर्ती है ।
लॉकडाउन में तस्कर आबकारी और पुलिस से मिलीभगत कर धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेच रहे हैं । ये किसी से छिपा नहीं है । तस्कर से खरीदी जहरीली शराब पीने से घाटमपुर के मवई भच्छन गांव में स्वास्थ्यकर्मी और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है । गांव के प्रधान सहित छह गंभीर हालत में हैलट में भर्ती हैं गांव का ट्रक ड्राइवर अनूप सचान (32) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वहां से देर शाम शराब लेकर लौटा । गांव के प्रधान रणधीर यादव, पूर्व प्रधान विपिन सचान के बेटे फतेहपुर के अमौली में स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान (30) और गांव के रमन सचान, प्रिंस सचान,पुत्तन यादव,विवेक शर्मा व लालजी ने एक साथ शराब पी। देर रात ही सभी शराब पीनेवालों की हालत खराब होने पर परिजन और ग्रामीण आननफानन सीएचसी ले गए,जहां से गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। शनिवार को अनूप और अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के मौत की जानकारी गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया। हैलट में भर्ती प्रधान सहित छह लोगों की हालत गंभीर बनी है। डीआईजी अनंतदेव ने बताया कि लॉकडाउन की बंदी में शराब कहां से लाई गई थी। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है उन्होंने दो लोगो की मौत की पुष्टि की है ।
चमनगंज पुलिस ने पकड़ा स्टाफ नर्सों से छेड़खानी एवं अभद्रता करने वालों को
शाह मोहम्मद/ सिद्दार्थ ओमर
पूरे देश मे घण्टा थाली पीट कर इन का उत्साहवर्धन किया जा रहा है
इस महामारी की लड़ाई में आम शहर वासियों से पहले सीना ताने खड़े हैं डॉक्टर एव स्टाफ
शहर में मास्क लगाने के जिलाधिकारी के आदेश को भी ये युवक माखोल बनाते नज़र आये देखें फ़ोटो
कानपुर । पूरा देश में कोरोना वायरल की महामारी फैली हुई है । जिस से पार देश लड़ रहा है लेकिन कुछ विभाग ऐसे हैं जो इस महामारी से आँख से आँख मिला कर लड़ रहे हैं जहाँ आम शहरवासियों से अपने अपने घर मे रह कर इस लड़ाई में साथ देने का निवेदन किया जा रहा हैं । वहीं डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मी, रोडो पर रह कर इस महामारी की लड़ाई में आम शहर वासियों से पहले सीना ताने खड़े हैं । देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीते दिनों पूरे देश मे घण्टा थाली पीट कर इन का उत्साहवर्धन किया था । अब शहर के जागरूक लोग इन लोगो का सम्मान भी कर रहे हैं ।
लेकिन कुछ लोग हैं जो छोटी मानसिकता रखते हैं और ऐसी हरकत करते हैं । जिस की जितनी भी सजा दी जाय कम हैं । ऐसी ही एक घटना थाना चमनगंज अंतर्गत 4 लोगो ने की मामला कुछ इस प्रकार है आज स्वास्थय विभाग की टीमें क्षेत्र में सर्वे कर रहीं थीं । तभी स्टाफ नर्सों के साथ छेड़खानी,अश्लील हरकतें करने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हुए गाली गलौज करने लगे । स्टाफ नर्सों ने जैसे ही इस कि शिकायत थाना चमनगंज में की थाना प्रभारी ने तत्काल ब्रज मोहन पाल चौकी इंचार्ज दलेल पुरवा प्रमोद कुमार राव चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज को युवकों को पकड़ने को कहा । दोनों ने घटना स्थल पर जा कर चार युवक कलीम पुत्र जलील अहमद ,अमजद अंसारी पुत्र जलील अंसारी, बजी अहमद अंसारी पुत्र रफीक अहमद, सलीम पुत्र जलील अहमद सभी निवासी चमनगंज को गिरफ्तार कर के मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
शहर में मास्क लगाने के जिलाधिकारी के आदेश को भी ये युवक माखोल बनाते नज़र आये देखें फ़ोटो सूत्रों की माने तो ये चारों जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है जब से क्षेत्र में बेज़ा हरकते कर रहे थे । इस वक़्त जब मसाला प्रतिबंधित है ये लोग खुले आम क्षेत्र में बेच रहे थे । अफसोस कि बात तो ये है । कि ये पुलिस इन चारों को थाने ले कर पहुच भी नही पाई थी । उस पहले सिफारिशे पहुचने लगी थीं ।
शहर काजी की शिकायत पर महिला पर लाठी बरसाती कास्टेबल एवं गैरज़िम्मेदार एस आई का हुआ ट्रांसफर
नदीम सिद्दीकी/सय्यद आरिफ
कानपुर/कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के
सभी प्रदेश जिले शहर मुहल्ले गली नुक्कड़ को लॉक डाउन किया हुआ है जिसका पालन कराने की ज़िम्मेदारी पुलिस पर है कई जगहो पर पुलिस लोगो को जागरूक कर घर में रहने की हिदायत देती हुई दिख रही है वही पुलिस के चन्द मातहत ऐसे भी है जो जनता को लाठी के माध्यम से समझाने को ही बहादुरी समझते है अचरज तब होता है जब किसी महिला को बिना सोचे समझे निशाना बनाकर उस पर लाठिया बरसा दी जाए
ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है जिसमे महिला कांस्टेबल सड़क किनारे जा रही एक महिला को रोककर उस पर पीछे से लाठिया बरसा रही है महिला कांस्टेबल द्वारा बरसाई जा रही लाठियो को रोकने के लिये दो युवक आगे आकर उन्हें रोकने की कोशिश की उसके बाद भी महिला कास्टेबल ने उस महिला पर लाठी जड़ दी वायरल वीडियो से लाठी मारने की वजह तो पता नही चली है । परन्तु विकट परिस्थिति से गुजर रहे लोगो पर अमानवीय बर्ताव पुलिस बर्बरता नही तो और क्या है रोकने के बावजूद महिला कास्टेबल का दुबारा लाठी जड़ना पुलिसिया रौब ही दर्शाता है हालांकि शहर काजी हाजी कुद्दुस की शिकायत पर एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है
थाना बजरिया अंतर्गत सफी होटल के पास सड़क किनारे एक महिला निकलकर जा रही थी जिसे वहाँ मौजूद पुलिस बल में तैनात महिला ने लॉक डाउन का हवाला दिखलाकर लाठी से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है महिला को पिटता देख दो युवकों ने महिला कास्टेबल को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसिया हनक की दहशत को कायम रखने के वास्ते कास्टेबल ने उक्त महिला पर लाठी जड़ दी पास में ही कुर्सी डाले ज़िम्मेदार एस आई मूकदर्शक बने बैठे रहे।जब मामला बढ़ता दिखा तो एस आई कानून का पालन करने के लिये आगे बढ़ते दिखाई दिये।सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी होने पर शहर काजी हाजी कुद्दुस ने महिला बर्बरता पर पुलिस आलाधिकारियों से शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुए एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है इस कि जानकारी शहर काजी हाजी कुद्दुस ने अपनी फेसबुक वॉल पर दी है ।
सोचने वाली बात यहां पर ये है जिन युवकों ने महिला को पीटने से बचाने की कोशिश की थी वो कौन थे उनके हाथो में लाठी क्यो थी किस नियम के तहत वो आने जाने वालों को घुड़की देते दिख रहे है क्या इन पर सोशल डिस्टेंस लागू नही होता है क्या ये पुलिस का कार्य करने के लिए रखे गए है पुलिस का ये रवय्या लॉक डाउन से टूटी जनता की कमर तोड़ने से कम नही है
कोरोना महामारी रोकने में पुलिस कर्मियों का अहम योगदान
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है,उसी कोविड-19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था । जिला प्रशासन द्वारा की कोशिशों से नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में लगाम लग गया है,जो नगर प्रशासन की मेहनत दर्शाता है । इसी क्रम में थाना कर्नलगंज,बजरिया,बेकनगंज व अनवरगंज,ने अपने अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से पालन कराया है वह काबिले तारीफ है थाना कर्नलगंज ने उपनिरीक्षक,शेषपाल सिंह,मुहम्मद आसिफ सिद्दीक़ी,राजकुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों,नीरज कुमार,अमित कुमार,गिरधारी दिवाकर,प्रदीप कुमार यादव व महिला कांस्टेबल पूजा,सुमन, रामकान्ति व बेकनगंज के उपनिरीक्षक मुहम्मद नईम,मुहम्मद अतीफ,आदि ने डयूटी का पालन किया है जिससे आज रेड जोन में भी कोरोना फैलने से रुक गया । यह पुलिस कर्मी कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की जाँच आदि करा रहे हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 279
- 280
- 281
- 282
- 283
- …
- 329
- Next Page »