कानपुर । शहर में लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता कानपुर में मजदूरों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।आज मदद का 18 वां दिन था।आज आईएमए हाल परेड में फंसे मज़दूरों को खाना खिलाया।मज़दूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभिमन्यु गुप्ता से सम्पर्क किया।उन्होंने बताया कि हम 12 लोग फंसे हैं खाने की मदद नहीं मिल रही।अभिमन्यु गुप्ता तत्काल उनके पास पहुचें।मदद करते हुए तीन दिन हो गए।पुलिस की अनुमति से मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को भोजन,राशन,ब्रेड आदि वितिरित किया।मज़दूरों को आर्थिक सहयोग भी दिया । सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके नेता अखिलेश यादव के आदेश पर ही वे लगातार सबकी मदद कर रहे हैं। लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वे मास्क व ग्लव्स के साथ ही वितरण कार्यक्रम कर रहे हैं।लोगों से भी मुंह ढक कर रखने की अपील वे लगातार कर रहे हैं ।
हयात ज़फर हाशमी अपने हाथ से बनाते हैं 2 हजार लोगों का खाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 19 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है ।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,फैजान डीके, हाफिज़ बिलाल,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन, बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।
लॉक डाउन में ऑनलाइन मरीजो का इलाज कर रहे हैं डॉ.अंकुर गुप्ता
शाह मोहम्मद
कानपुर । देश विदेश में जिस तरह कोविड-19 का ख़ौफ चल रहा है वही हर कोई सदमे में है साथ लाकडाउन होने के कारण व्यपारी छोटा हो या बड़ा सब अपनी जगह पर है जिंदगी मानो थम सी गई है । कोविड-19 को देख अब लोग घर से भी निकलने से कुछ कतराने से लगे है वही कोई तो है जो लोगो के साथ कंधो से कंधा मिला कर खड़ा है
हम बात कर रहे है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरो की आज वर्ल्ड हेल्थ डे पर डॉक्टरों ने हमेशा की तरह अपना मोर्चा संभालते नजर आए।
इस पर कुछ चर्चा डा.अंकुर गुप्ता जी से हुई जो स्पाइन सर्जन है शहर के मिस्टन रोड टोपी बाजार में सुबह व शाम को आर्यनगर में मरीज़ों को देखते हैं । इन के दूर दराज से आने वाले मरीज जैसे मौदहा, रसूलाबाद, फतेपुर, फरुखाबाद आदि को लाकडाउन में आने की समस्या को देख मरीजों को ऑनलाइन देखा मरीजो को दिलासा दिया डा. ने बताया कि जबतक लाकडाउन समाप्त नही हो रहा है जब तक मेरी पूरी कोशिश है हर किसी की समस्या का किसी ना किसी तरह से निवारण किया जाए हमारे सवांददाता को बताया कि मै नए मरीज़ नही देख रहा हूँ अपने पुराने मरीज़ों को ही देख कर उन की परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहा हूँ । क्लीनिक नम्बर पर फ़ोन कर के आप नम्बर ले लें । फिर आप ऑनलाइन फीस जमा कर दें ।
गुनाहों और नाफरमानी यों की वजह से आती है बीमारियां: मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर । अल्लाह तआला अपने बंदों पर मां-बाप से ज्यादा मेहरबान है बीमारियां और वबाएं हकीकत में लोगों के गुनाहों और नाफरमानीओ की वजह से आती हैं कोरोना वायरस भारत समेत लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है इसलिए हमें चाहिए कि 9 अप्रैल (शबे बरात) की बरकत वाली मुकद्दस रात को अल्लाह की बारगाह में रोकर गुनाहों से तौबा करें इस से हिफाजत के लिए तौबा अस्तगफार, तिलावत और खूब खूब दुआ करें और अपने घरों में पाबंदी से नमाज अदा करें लॉक डाउन पर अमल करें और सरकार के निर्देशों का पालन करें इन खयालात का इजहार ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने किया उन्होंने तमाम मुस्लिम देशों के प्रमुखों प्रमुखों से अपील की है कि वह मदीना शरीफ पैग़ंबरे इस्लाम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की बारगाह में हाजिरी दे और उन्होंने गुनाहों के जरिए अपनी जानो पर जो जुल्म किया है हुजूर से उसकी माफी मांगे और हुजूर के सदके रो-रो कर दुआ करें इंशा अल्लाह इस अज़ाब से निजात हासिल होगी स्पष्ट हो कि यहूदी,मुस्लिम,गैर मुस्लिम देशों समेत पूरी दुनिया के प्रमुखों को चाहिए कि उनकी जनता,गलत नीतियों,गलत पॉलिसी,बेजा टैक्स,जबरी कानून,सरकारी दबाव से परेशान हैं वह लोग उसकी इस्लाह करें और उनकी तरफ से जो भी कमी हो उसको दूर करें बहुत सी जगहों पर जनता हुकूमत की ना अहली की वजह से भुखमरी का शिकार है गरीब जनता हुकूमत का कर्जा और सूद अदा न कर पाने की वजह से फांसी पर लटक जाती है प्रमुखों इन गलतियों को दूर करें जनता को खुश रखें जनता की खिदमत में अल्लाह की रजा है और अल्लाह की रजा से हर बीमारी का खात्मा है ।
कानपुर फाइट कोविड19 के हीरो समीर व उन की टीम
इखलाक मिर्ज़ा/मो.अनीस
कानपुर । पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस लड़ाई को जीतने की लिए लॉक डाउन चल रहा है ।इस लड़ाई में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से शासन प्रशासन का सहयोग कर रहा है । शहर में भी कोरोना से लड़ता के ब्लाक किदवई नगर निवासी समाज सेवक समीर चतुर्वेदी नामक युवक व उनकी टीम सही मायने में सरकार का सहयोग करते हुए आम शहरी को इस कोरोना फाइट में राहत पहुचाने का कार्य कर रही हैं अपने निजी साधन वा पैसे से जनता को सैनिटाइज व स्क्रीनिंग कर रहे हैं । समीर व इनकी टीम इस महामारी की भयावता को समझते हुए लॉक डाउन से पहले ही सेनिटाइजर मशीन व स्केनर मंगा लिया था । हमारे संवाददाता को समीर ने बताया कि पिछले महीने की 25 तारीख से इस कार्य मे लगे हुए हैं ।
उन् के अनुसार अभी तक लगभग प्रतिदिन 1000 लोगों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज कर रहे है तथा किदवई नगर,बारादेवी,ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा,गौशाला चौराहा,रामादेवी, पराग दूध डेयरी आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजर कर चुके हैं तथा बिना किसी सरकारी मदद के यह कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे है । वो शहर वासियों के साथ पुलिस व पुलिस की गाड़ियों को भी सेनिटाइजर कर रहे हैं । जिस को हमारे सवांददाता ने किदवई नगर की गाड़ी को सेनिटाइजर करते हुए कैद किया
एक सवाल के जवाब में समीर ने बताया कि अगर थर्मामीटर में अगर किसी का टम्प्रेचर 100 के ऊपर आने पर उस के कोरोना के लक्षण हो सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी तक केवल एक ही व्यक्ति 104 टम्प्रेचर का मिला था जिस को स्थानीय थाना चकेरी में दे दिया था । वहीं इस का लाभ लेने वाले इन के कार्य से खुश हो रहे हैं वहीं समीर और उन की टीम को दुआएं भी दे रहे हैं । समीर और उन की टीम का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण नही हो जाता तब यह कार्य जारी रहेगा।समीर चतुर्वेदी के साथ उनकी टीम में रंजीत,विवेक दिवाकर,राजू,सुन्दर कुशवाहा आदि लोग शामिल है । यूएन टी की टीम इन के जज्बे और कार्य को सलाम करती है ।
जौहर एसोसिएशन 34 हजार लोगों को खिला चुकी है भोजन
आखरी दिन तक जारी रहेगी मुहिम-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 17 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे एसोसिएशन के 30 पदाधिकारी 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 15 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,फैजान डीके,हाफिज़ बिलाल,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है ।
पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शादी के संस्कार प्रेम पूर्ण हुए-योग गुरु ज्योति बाबा
कानपुर 7 अप्रैल । कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शरीर का बेहतर रक्तचाप व हृदय की स्वस्थ धड़कन होने के साथ शादी के सफल प्रेमपूर्ण संस्कार और आनंदित हुए है उपरोक्त बात विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ,नशा हटाओ,पेड़ लगाओ अभियान के तहत सबका स्वास्थ्य सबका विकास एकल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा श्री ने आगे कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पान मसाला,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर करोड़ों युवाओं को जवानी में बुढ़ापे के दर्शन से ही नहीं बचाया है बल्कि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने का काम भी इसके द्वारा किया है । कानपुर में जहां पहले से ही टी बी,दमा व सब म्यूकसफाइब्रोसिस कैंसर की प्रथम अवस्था के रोगी खतरनाक सीमा तक मौजूद हैं ऐसे में उनके शरीर की कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोनावायरस का घर बन कर तबाही फैला सकती है,इसीलिए बेहतर परिणाम के लिए आपके द्वारा पान मसाला,तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ नशे की सभी दुकानें लॉक डाउन कर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बचाने का अलौकिक काम किया है इसके लिए नशा मुक्ति युवा भारत परिवार आपकी कोटि-कोटि प्रशंसा करता है,ज्योति बाबा ने देश के सभी भैया बहनों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए पूर्ण रूप से घर पर रहे और सरकार की सभी गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें , क्योंकि जीवन है तो सुख सुविधाएं और पैसा फिर मिल जाएगा । ज्योति बाबा ने अकेलेपन , नशे के विड्रोल सिम्टम्स से बचने व अनचाहे डर को दूर करने हेतु योग ज्योति नशा मुक्त हेल्पलाइन नंबर 8896225064 पर परामर्श हेतु निशुल्क संपर्क कर सकते हैं ।
आदर्श नागरिक सेवा संस्थान लगातार कर रही पैदल यात्रियों एवं झोपडियो में रहने वाले मजदूरों के भोजन पानी की व्यवस्था
👇👇👇👇👇👇👇👇
कानपुर । आदर्श नागरिक सेवा संस्थान एवं एंटी क्राइम कमीशन के द्वारा प्रतिदिन रोज लंच पैकेट गरीबों और लाचार को भी भोजन वितरण किया गया और प्रतिदिन की तरह आज भी कोट से लेकर टाटमिल के पास भोजन वितरण किया गया ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों से अपील करती है कि जिनको खाने की समस्या है वह इस नम्बर- 9473862626 पर संपर्क कर सकते है
👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान के द्वारा प्रतिदिन कुछ भोजन पैकेट अहिरवाह चौकी मे भी दिये जा रहे है जिससे की वह भोजन पैकेट भी पुलिस की मदद से जरुरत मंद लोगों तक पहुंच सके ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी देती है । और एक दूसरे से सोशल डिस्टैन्सिंग को भी बनाये रखने की अपील करता हूं आपकी सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की महामारी वायरस से निजात दिला सकता है हमारी देशवासियों से अपील है घर पर रहिए स्वस्थ रहिए ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
नागरिक सेवा संस्था के संयोजक प्रदीप चौधरी,दिलीप शर्मा, सोनू कठेरिया,पारुल सिंह,आशु प्रताप सिंह,नमो नारायण दीक्षित,संजय कुमार,चंद्र मौली अग्निहोत्री यह सब दिन रात गरीबों की सेवा के कार्य में लंच पैकेट का सहयोग किया।
जरूरतमंदों की मदद,पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन
कईं ऐसे संभ्रात परिवार थे जो लंच पेकेट नहीं पसंद कर रहे थे कहते कि हम खाना बना कर खा सकते बस राशन मिल जाए । इसी कडी मे सभी को आटा चावल आलू वगेरह उपलब्ध कराया गया ।
शावेज़ आलम
कानपुर । घंटाघर चौराहा पर जरूरतमंदों के लिए सी ओ कलक्टर गंज श्वेता यादव व इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द प्रेम आनन्द कृष्णा आनंद उदित कुणाल प्राची अनुराधा दीक्षित पी के शुक्ला ने घंटा घऱ से राशन देने की शुरुआत की जो हरबंस मोहाल सीता राम मोहाल कुली बाजार जी टी रोड आदि विभिन्न एरीयो मे 400 लोगों को वितरण किया .गुलशन आनन्द ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे को खाद्य सामग्री दी और श्वेता यादव जी संजीव दीक्षित जी के सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान देते राशन वितरण कराया मुख़्य रूप से कलेक्टर गंज क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव थाना हरवंश मोहाल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह एल आई यू संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।
कोरोना मिटाने व नशा के विरुद्ध जंग जीतने के लिए ज्योति बाबा ने देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ दीप प्रज्वलित किया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कोरोना को भारत से मिटाने हेतु 130 करोड़ भारतीयों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी सामूहिक एकता की रोशनी दुनिया में फैलाई,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 दीपक 9 मिनट तक घरों की रोशनी को बंद कर प्रज्वलित कर एकता प्रदर्शित करने के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में कुछ लोगों की गलत हरकतों के चलते हमारी जंग कमजोर न पड़कर, बल्कि और तेज होगी।क्योंकि कोरोनावायरस से भारत जीतेगा,130 करोड़ लोगों का सामूहिक प्रकाशपूर्ण बल न सिर्फ भारत से कोरोना को मिटाएगा,बल्कि दुनिया को भी प्रेम और स्वास्थ्य की रोशनी से आलोकित करेगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 281
- 282
- 283
- 284
- 285
- …
- 329
- Next Page »