कानपुर । आज दिनांक 5-4-2020 को कानपुर मे सामजिक कार्य एवं समाज में विद्या के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली संस्था *ह्युमन काइंड वेल्फेयर* की हेल्पलाइन के द्वारा अनेक कानपुर के छेत्रों में लोगों तक पका हूआ खाना सिविल लाइन्स स्थित रसोई से 475 पैकेट पका हूअ खाना दिया गया एवं ह्युमन काइंड वेल्फयर के कम्मुनीटी किचन से भी मुन्शीपूर्वा एवं जुही लाल कालुनी से खाना बना कर गरीब मजदूरों को बाटा गया एवं जो
लोग इस आपदा के समय में माली हालात से परेशान हैं और वोह किसी से कह नही सकते ,उनके घरों में कच्चा राशन भी दिया गया
इस कार्य मे हमारे साथ श्री अबुल हसन जी,श्री फैज़ बेग जी,अबरार मौजूद रहे ।
प्रियंका गांधी की पहल पर यूपी कांग्रेस ने शुरू की सांझी रसोई
आशीष अवस्थी
लखनऊ/प्रियंका गांधी की पहल पर कोरोना लाकडाउन के दौरान गरीबों तक खाना पहुंचाने के लिए यूपी कांग्रेस के दफ्तर में सांझा चूल्हे की शुरुआत की गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय से साझी रसोई घर की शुरुआत किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला कमेटियां साझी रसोईघर संचालित कर रहीं हैं।
कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के देख रेख में पूरे प्रदेश में राहत का काम कार्यकर्ता चला रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी में आम लोगों की सेवा कर रहे हैं। जगह जगह प्रशासन की मदद से लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। कई जिलों में साझी रसोई घर चलाया जा रहा है। आज से लखनऊ प्रदेश कार्यालय में भी एक रसोईघर संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भूखा न सोए। आज इस विपदा की घड़ी में हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश और प्रदेश एक विपत्ति से गुजर रहा है। वक्त की जरूरत है कि हम सब एकजूट होकर इसका सामना करें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम हर जरूरत मंद की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा कहा करते थे कि मानव सेवा ही राजनीति है, आज जरूरत है कि सभी पार्टियां,सामाजिक संगठन और आम लोग इस बात पर अमल करें।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की बैठक
कानपुर । कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉक डाउन है जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ज़िंदगी रुकी हुई है ।गरीब,दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा चालक,ठेलिया खोमचे वालो को खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पार्टी के नेता एव कार्यकर्ता हर तरह से ज़रूरत मन्दों की मदद कर रहे हैं लॉक डाउन और सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए आज उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई । जिसमें प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी,मोहम्मद शाहिद,मितेंद्र दर्शन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह दीपांकर,प्रदेश उपाध्यक्ष मो0तौहीद सिद्दीकी व प्रदेश पदाधिकारी-गण एवं लखनऊ जोन के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे । मीटिंग में तय हुआ कि सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जरूरत मन्द लोगो को पहले से ज्यादा राशन व खाना अपने स्तर से मुहिया कराए एव कोई ज़रूरत मन्द मायूस न हो सब की मदद करी जाए वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मलित हुए सभी पदाधिकारियों ने आस्वासन दिया कि प्रदेश में कोई भूखा नही रहेगा ।
एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर जिला प्रशासन की साथ आई सामाजिक संस्था
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने पर डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया है डॉ0मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0इमरान अंसारी ने गत मार्च की अख़बार की खबर को संज्ञान में लेते हुए (जिसमे छापा था की एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे है) प्रशासन को किसी प्रकार कोविड-19 से लड़ने में असुविधा न हो यह कदम उठाया है,कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने के लिए दस चालकों की लिस्ट के साथ ज्ञापन दिया Iसाथ ही मो0इमरान अंसारी ने कहा की जैसा की आज पूरा विश्व COVID-19 से लड़ रहा है और कानपुर प्रशासन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर कानपुर के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दिया है जो की वर्तमान समय में देश विरोधी और मानवता विरोधी है। जहाँ जिला प्रशासन स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रही है ऐसे समय में एम्बुलेन्स कर्मियों को हड़ताल पर जाना मानवता के खिलाफ है, ऐसे विषम परिस्थिति में हमारी संस्था डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन जो की समय समय पर स्वास्थय व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के काम करती रहती है ऐसे वक़्त हमारी संस्था ने निर्णय लिया है की अगर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाते है तो एम्बुलेन्स चालक 108,102 को सुचारु रूप से चालू करने के लिए 50 एम्बुलेंस चालक निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि हमारी संस्था जिला प्रशासन की COVID-19 वायरस से लड़ने में सहयोग दे सके I 10 एम्बुलेंस चालकों की लिस्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित की गई है जो तत्काल प्रभाव से निःशुल्क सेवा के लिये उपलब्ध है । हर्षित गुप्ता, सलमान खान,मो ईदुल अंसारी, दुर्गेश राठौर,शिव कुमार सविता,शान मोहम्मद,सद्दाम,मोहम्मद रिजवान,अभिकृत त्रिपाठी,अली हसन साथ ही हमारी उन एम्बुलेंस कर्मियों और संगठनों से सहानुभूति भी है ऐसे में जिला प्रशासन का साथ दे I
रेड जोन घोषित क्षेत्र में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी
कानपुर । कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर की सघन आबादी क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है,और संबंधित थानों द्वारा उन इलाकों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के सघन आबादी क्षेत्र चमनगंज,बेकनगंज,मोहम्मद अली पार्क,कंघी मोहाल,तलाक महल,कर्नलगंज,छिपियाना,गम्मू खां का हाता,छोटे मियां का हाता,नीली पोस्ट रोड,इफ्तिखारबाद,मुन्ना पुरवा,हीरामन का पुरवा आदि क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है । यहां के निवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें,कानून का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ।
विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना संदिग्धों की जांच में चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी । इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हलीम प्राइमरी स्कूल की तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,इसी के साथ थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है,जिससे क्षेत्रीय जनता अपने घरों से बाहर न निकल सके।
डॉ. कंचन ने गरीबो को खाने के साथ किया दवा का इंतेज़ाम
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है । गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।
करोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर कंचन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना ने आज जरूरतमंद लोगों को गरीब बस्तियों के बीच जाकर भोजन सामग्री वितरित की,डॉ कंचन शुकला ने कहा मध्यम व गरीब वर्ग लाक डाऊन के चलते परेशान हैं लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं,देश की जनता आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज राहत सामग्री के साथ दवा के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,किसी भूखे का पेट भरना से बड़ा पूर्णय कोई नहीं है अतः समाज के धनवान लोगों को इस समय देश हित में मानवता की सेवा करनी चाहिए इसी दौरान लाक डाऊन मे निरंतर डॉक्टर कंचन के द्वारा भोजन पैकेट,दूध,आटा,दाल,चावल व अन्य सामग्री मलिन बस्तियों में बांटी जा रही है और जो लोग अपने घरों से दूर हैं रैन बसेरे में रह रहे हैं उनके लिए भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
नि:शुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत कोविड-19 के नियमानुसार प्रातःकाल (डोर टू डोर) आवेदन प्राप्त किये
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । युवा सामाजिक संगठन द्वारा आज उ०प्र० शासन व जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर की अनुशंसा (दि०-1/4/2020) के अनुसार कोविड-19 महामारी में निर्धन एवं पात्र गृहस्थी के आवेदकों को दिये जा रहे निशुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत फजलगंज क्षेत्र के गडरियन पुरवा में अत्यंत गरीब व निर्धन परिवारों के राशन कार्ड ना होने की जानकारी प्राप्त होने पर कोविड-19 के नियमानुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन कर प्रातःकाल (डोर टू डोर) जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किये गये इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हमने कई बार राशन कार्ड हेतु आवेदन किये परन्तु हमारे कार्ड आजतक जारी नहीं किये गये जिस कारण हमें गरीब होने के पश्चात किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता हमारे घरों में खाद्यान्न की अति आवश्यकता है इस क्रम में संगठन द्वारा कई लोगों के आवेदन पत्रों को आवश्यक अर्हतायें पूरी करते हुए सम्बन्धित विभाग को आनलाइन आवेदन पत्र अंतरित किये गये संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता,विनय कुमार,मोहित कुमार आदि रहे।
समाजवादियों ने ज़रूरतमंदो को तेल व राशन दिया
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने मरे कंपनी पुल के पास मलिन बस्ती में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को तेल,राशन,ब्रेड, सब्ज़ी आदि वितिरित किया । बच्चों को अलग से भोजन, बिस्किट व ब्रेड आदि वितिरित किया व उनको आर्थिक सहयोग भी दिया।सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं । अभिमन्यु ने कहा कि आज तेल के दीपक जलाने की जगह ज़रूरमंदों को तेल बांटा ताकि उनके घर खाना बन सके।कानपुर में 14 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों व उनके परिवारों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।
कोरोना स्क्रीनिंग में संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस
कानपुर । विदेशी जमाअत में आने वाले लोगों की सेवा में लगे क्षेत्रीय लोगों की शासन द्वारा जांच कराए जाने से कोई भी कोरोना संक्रमित संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है।
विदित हो कि गत माह मार्च की 18 तारीख को धर्म के प्रचार प्रसार के लिए विदेश से एक जमाअत कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छिपयाना की मस्जिद शेख हुमायूं में आई थी । इस जमाअत की सेवा में लगे क्षेत्र के लगभग 25 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया था । उनकी जांच व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पहले से कर दी गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्नलगंज छिपयाना की नीली पोस्ट रोड पर 100 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की लेकिन उनमें किसी के संदिग्ध ना होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली ।
स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने बताया हमको क्षेत्र में 25 लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश हुआ था,लेकिन क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों की हम लोगों ने जांच की है,उन्होंने बताया कि हम लोग कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सबसे पहले बुखार की जांच करते हैं,उसके साथ मरीज से बुखार नजला,जुकाम आदि के बारे में जानकारी करते हैं,उसमें संदिग्ध पाए जाने पर उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है,लेकिन यहां हुई जांच में किसी के संदिग्ध ना पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
डॉ0 हिमांशु ने कोरोना के लिए जागरूकता को देखते हुए व जांच में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया।कोरोना जांच के समय क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू संबंधित थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, चौकी इंचार्ज आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार यादव,सिपाही लुकमान,संतोष,अशोक कुमार,साथ आदि लोग मौजूद रहे।
वार्डो में सुअरो की धमाचौकड़ी से फैली गन्दगी का कौन ज़िम्मेदार पार्षद या नगर निगम
मोo नदीम सिद्दीकी/शाह मोहम्मद
कानपुर/देश एक तरफ कोरोना वायरस नामक घातक संक्रमण की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है वही नगर निगम की लापरवाही में कोई कमी आती नही दिख रही है पार्षदो के भी दिन में काला चश्मे पहन लेने से क्षेत्र में गदगी फैलाते जानवर व गन्दगी नही दिखाई दे रही है
बताना चाहेंगे फजल गंज वार्ड 20 की सड़क किनारे पानी मे बजबजाता कूड़ा साफ देखा जा सकता है गन्दे पानी में विचरण करता सुअर इस बात की ओर इशारा है पार्षद क्षेत्र की ओर कितना ध्यान देते है यही हाल वार्ड 100 के सुनील कनोजिया के क्षेत्र का भी है जहां सड़को व गलियों में खुलेआम सुअर टहलते हुए दिखाई दे जा सकते है सुअरो की आवाजाही साफ बताती है कि क्षेत्रीय पार्षद लोगो की समस्याओ को लेकर कितना चिंतित है पार्षद महेश त्रिवेदी का क्षेत्र जूही रेलवे कॉलोनी भी झंडे गाड़े हुए है वहा भी कूड़े के ढेर में सुअर कूड़ा करकट खाते हुए दिख जाएंगे कब्रिस्तान की दीवार सटे कूड़े के ढेर नगर निगम कर्मचारियों को भी नही दिखते है वार्ड 14 के सुनील कनौजिया का क्षेत्र भी गन्दगी व सुअर विचरण के मामले में पीछे नही है कई बार आने जाने वाले भी सुअरो की धमा चौकड़ी का शिकार हो जाते है पार्षद हरि शंकर गुप्ता के वार्ड 80 में भी कूड़े के ढेर में आवारा जानवर के साथ सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके अलावा क्षेत्र में भी जानवर टहला करते है क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर टका सा जवाब स्टाफ की कमी है वार्ड 36 में भी सुअरो व गन्दगी पर कोई लगाम नही है
ये हाल लगभग जिले के ज़्यादातर वार्डो का है जहाँ खुलेआम सुअरो की बटालियन क्षेत्र में गन्दगी फैलाती हुई दिखाई दे जाएगी जिन पर लगाम लगाने के लिये कोई भी पार्षद गम्भीर होता नही दिखता है संक्रमित वायरस से क्षेत्रो को बचाने के लिये नगर निगम भी सुअरो की धर पकड़ के लिये कोई निर्णय लेता हुआ नही दिख रहा है नाहि सुअर पालको पर सख्ती बरत रहा है जिससे उन पर लगाम लग सके।नियनानुसार सुअर पालको को जानवरो को पालने के लिये बाड़े का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें रहने के साथ खाने पीने के व्यवस्था की जाती है ऐसा न करने पर नियमावली के तहत कार्यवाही का प्रावधान है
क्षेत्रीय जनता की कही को अगर सच माने तो नगर निगम के कर्मचारी पार्षदो के इशारों पर चलते हुए भेदभाव का रवैया अपनाते हुए पार्षद द्वारा चिन्हित गलियो व मकानों पर ही सेनेटाइज कर रहे है पूछने पर कहते है कि अपने पार्षद से बात करे पार्षद को फोन करो तो वो कर्मचारी से बात करने को कहते है ऐसे में जनता दोराहे पर खड़ी होकर किससे फरियाद करे
बहरहाल मामला कुछ भी हो।कोरोना नामक जानलेवा महामारी से निपटने के लिये पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रीय जनता को गन्दगी से निजात दिलानी होगी जिससे लोग बिना किसी संक्रमण के घातक महामारी से लड़ सके।
- « Previous Page
- 1
- …
- 283
- 284
- 285
- 286
- 287
- …
- 329
- Next Page »