लखनऊ से बड़ी खबर CM योगी की मीटिंग में हुआ फैसला कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया वहीं इस को लेकर लिया गया फैसला बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल- कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज । परीक्षाएं चल रही हैं तो परीक्षाएं नही होंगी रद्द..
परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टाल देंगे..
लखनऊ में मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद कानपुर में कोरोना वायरस का लेकर पुलिस भी दिखी जागरूक।
जुमे की नवाज में आये नमाजियो और आम लोगो को पुलिस ने किया जागरूक।
बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान । लोगो से मास्क पहनने के लिए किया प्रेरित साफ सफाई और सेनेटाइजर का स्तेमाल करने के लिए लोगो से की अपील
कोरोना वायरस के प्रति जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने भी चलाया अभियान।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जुमे की नमाज के वक्त चलाया गया अभियान।
मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो,मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 12 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम आले नबी औलादें अली हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की यौम ए विलादत पर जशन ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की ऊँची सड़क स्थित दरगाह पर भाईचारे का संदेश देकर मनाया गया।जशन ए गरीब नवाज़ की शुरुआत तिलावते कुरान-ए-पाक से हुई शोरा ए कराम ने नात-मनकबत पेश की जिसमें “तेरी शान ख्वाजा ए ख्वाजगा तुझे बेकसो का ख्याल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो, मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो तेरी एक निगाह की बात है, यहां भीख मिलती बेगुमा ये बड़े सखी का आस्तां यहा सबकी भरती है झोलियां ये बड़े गरीब नवाज़ है, हिंद के सारे वली तेरी रियाया”।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ से कहा था कि ऐ मोईनुद्दीन तू हमारे दीन का मोईन (मददगार) है। हमने हिन्द की खिलाफत तुझे अता की है। मुख्तार ए कायनात का हुक्म पाकर 586 हिजरी मे ख्वाजा गरीब नवाज़ हिंदुस्तान मे आये हिंदुस्तान की सरज़मीं से गरीब नवाज़ ने मोहब्बत, अमन, इंसानियत का 900 साल पहले दिये पैगाम की वज़ह से आज भी सभी मज़हबों के करोड़ो लोगो मे उनमे आस्था है उनके दरबार मे सभी मज़हबों के मानने वाले हाज़री देते है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र व दुआ हुई दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों, बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
ko
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बरों ने गरीब नवाज़ के यौम ए विलादत की पूरे हिंदुस्तान की आवाम को मुबारकबाद दी व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये। माँ बाप व इंसानियत जन्नत की पहली सीढ़ी है आओं इसे मज़बूती से थाम ले। गरीब नवाज़ के खिदमात के पैगाम को आम करना ज़रुरी है।
जशन मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मुशीर अहमद, परवेज़ आलम वारसी, फाज़िल चिश्ती, ज़मीर खान, एजाज़ अहमद, इस्लाम खान चिश्ती, बब्लू खान, शमशुद्दीन खान, इरफान अशरफी, आफताब अहमद, माबूद खान, मोहम्मद अकील, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, रईस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
जल जनित संचारी रोग कार्यक्रम सम्पन्न
कानपुर । विशेष संचारी रोग के अंतर्गत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में जल जनित रोग और सावधानियों के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में उपस्थित जल ही जीवन दाता है।जल सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य है।जल उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है। जल हमारे मन, वाणी,चक्षु, स्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है।शुद्ध जल का अर्थ है कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना।विश्व भर में 80% से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित जल से होती हैं। शिक्षक सूर्यनारायण ने बताया कि शहरों में बढ़ती हुई आबादी के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले मल मूत्र,कूड़े करकट को पाइपलाइन अथवा नालों के जरिए प्रवाहित करके नदियों व अन्य सतही जल को प्रदूषित किया जा रहा है।प्रवक्ता बलराम ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण जीवनदायी जल को प्रगति एवं विकास की अंधी दौड़ में रोगकारक बना रहे हैं।संचारी रोग नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने बताया कि विषाणु द्वारा पीलिया, पोलियो,जुकाम,चेचक । जीवाणुओं द्वारा अतिसार, पेचिश, मियादी बुखार,कुकुर खांसी,क्षयरोग कृमि द्वारा फाइलेरिया,पेट के विभिन्न कृमि रोग । प्रोटोजोआ द्वारा पायरिया,पेचिश निद्रा रोग,मलेरिया,रुग्णता आदि उत्पन्न हो रहे हैं । डॉ वरुण मेहता ने बताया कि जल में विशेष तत्व लोहा,मैग्नीज, बेरियम, क्रोमियम,बोरान अन्य लवण नाइट्रेट,सल्फेट, बोरेट,कार्बोनेट आदि मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।बलवीर सिंह, सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,सूर्यनारायण, हर्षेंद्र कुमार यादव,प्रदीप कुमार शुक्ला,शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।
अनाथ जरूरतमंद व घर से बिछड़े बच्चों ने मनाया भैया दूज
शावेज़ आलम
कानपुर 11 मार्च।भैया दूज के शुभ अवसर पर आज सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाज जरूरतमंद घर से बिछड़े बच्चों ने भैया दूज मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई व चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स एवं उपहार बांटे।
आज सुभाष चिल्ड्रन होम में भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होम के बच्चों के बीच बहनों ने होम में उपस्थित भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र एवं योग्य नागरिक बनने की कामना की
कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने होम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैं और बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि अपनी बहनों भाइयों के साथ सप्रेम रहे।
इस कार्यक्रम में ढाई दर्जन से अधिक बच्चों जोगी अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं उपस्थित रहे।
इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर उनकी पत्नी अमिता सिंह वी एम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक राजीव उपाध्याय गिरीश अवस्थी संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी,गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे।
सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस एक अप्रैल को अशरफुल मदारिस में होगी
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नमाज़ इशा मदरसा अल जामि अतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार-ए-फ़ज़ीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा । यह इत्तेला मदरसे के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दी है उन्होंने यह भी बताया कि यु.पी,बिहार समेत देश विभिन्न सूबों से दरजनों उलमा व शोरा 1 अप्रेल को कांफ्रेंस में शिरकत फरमाएंगे । इंशा अल्लाह बहुत जल्द कान्फ्रेंस में शिरकत फरमाने वाले उलमा-ए-किराम के नामों का एलान किया जायेगा ।लिहाज़ा तमामी अवाम अहले सुन्नत से गुज़ारिश है कि भारी तादाद में शिरकत फरमाएं |
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनी खुली नालियों को ढका जाए तथा परिसर की लगातार सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए तथा बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कलेक्ट्रेट के पार्क में बनाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यहां बन जाने से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग व प्रांगण का पानी संरक्षित हो सकेगा। तत्पश्चात उन्होंने सदर तहसील का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां तहसील के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान बाहर ना लगाएं जिससे अवस्था हो स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकान अंदर ही लगाए इसकी जिम्मेदारी उन्ही की है इसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें साथ ही सफाई का विशेष ध्यान भी रखें । उन्होंने तहसील सदर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बिल्डिंग में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा शेष खाली पड़े रिकार्ड रूम में अन्य रिकार्डों को भी यहां शिफ्ट कराने के निर्देश दिये ।
सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह
कानपुर । रंगो के पर्व होली को भारत का प्रत्येक नागरिक पूरे हर्षोल्लास से मनाता है, और यही पर्व एक समारोह का रूप ले ले तो खुशियां और भी बढ़ जाती हैं,इसी क्रम में सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने होली मिलन समारोह करके होली की खुशियों में चार चांद लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने बर्रा स्थित अपने निजी आवास में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें समाजवादी नेताओं के साथ पूर्व सैनिकों ने शिरकत कर होली का आनंद लिया कहने को होली रंगों का पर्व है परंतु इस पर्व पर बनने वाली गुझिया का अपना अलग ही स्वाद है,जो इस पर्व में मिठास घोलने का काम करती है, पूर्व सैनिकों व समाजवादी नेताओं ने होली की हुड़दंग में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगो का आनंद लिया तो वही होली पर्व पर बनने वाली गुझिया के स्वाद से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।होली मिलन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व सैनिक व सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया होली का पर्व धूर्त होलिका के दहन के रूप में मनाया जाता है यह पर्व विभिन्न रंगों को मिलाकर एक रंग में कर देता है,जो हमारे भारत का इतिहास भी है । जहां सभी रंगो (भाषा,मजहब,हिंदू,मुस्लिम,सिख, इसाई) को मिलाकर भारतवर्ष का निर्माण हुआ है ।
जो विविधता में एकता भारत में है वह दुनिया के किसी देश में नहीं है । उन्होंने आगे कहा आज उसी एकता को कुछ मुट्ठी भर सांप्रदायिक लोग अपने स्वार्थ के लिए तोड़ना चाहते हैं,और समाज में नफरत का जहर घोल कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं । जिसको भारत का पूर्व सैनिक कभी कामयाब नहीं होने देगा होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से राम दुलारे यादव, अनवर सिंह, रमेश वर्मा नंदू यादव, मलखान सिंह,राम सागर,राम प्रसाद,रमेश कटिहार, हरिशंकर पाल,देवेंद्र पाल,एसपी सागर,पीके श्रीवास्तव,रमेश कटिहार आदि लोग मौजूद रहे।
पैग़ंबरे इस्लाम इल्म का शहर है मौला अली इल्म का दरवाजा है
कानपुर । सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को गिरने नहीं देती न किसी के क़दमों में न किसी की नज़रों से जीवन के हर मोड़ पर समझौता करना सीखो,झुकता वही है जिसमें जान होती है अकड़ना तो मुर्दे की पहचान होती है इल्म दौलत से बेहतर है, इल्म तेरी हिफाज़त करता है और तू दौलत की,दौलत खर्च करने से घटती है और इल्म खर्च करने से बढ़ता है,अच्छा स्वभाव एक बेहतरीन साथी है,नैतिकता बेहतरीन विरासत है, ज़ुबान का वज़न बहुत ही हल्का होता है मगर बहुत कम लोग ही संभाल पाते हैं उक्त विचार मौला अली के प्रसिद्ध विचारों में से हैं ये बातें मदरसा अशरफुल बनत निस्वा में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो0 हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य अशरफुल मदारिस गद्दियाना की संरक्षण में होने वाले प्रोग्राम जश्ने मौला अली में सोगरा बीबी ने कही उन्हों ने बताया की हजरते मौला अली शेरे खुदा 13 रजब यानि 15सितम्बर सं601में मक्का में पैदा हुए आप पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के दामाद होने के साथ साथ इस्लाम के चौथे खलीफ़ा भी थे आप हज़रत सय्यदना इमामे हसन और इमामे हुसैन रजी अल्लाहु अन्हुमा के पिता भी हैं आप का निकाह पैगम्बरे इस्लाम की बेटी हज़रते बीबी फ़ातिमा से हुआ । आप हुज़ूर कि निगरानी में पले और बढ़े । आपके अन्दर ईमानदारी इंसाफ बहादुरी जैसी तमाम खूबियां मौजूद थीं । पैगम्बरे इस्लाम आप से बहुत मोहब्बत करते थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया अली मुझ से हैं मैं अली से हूँ जिस का मै आका हूँ अली उस के आका हैं । अलेमा सबा ने कहा हजरत अली बहुत बड़े इल्म वाले थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया मैं इल्म का शहर हूँ और अली उस के दरवाज़ा हैं । आप के फैसले और फतवे बहुत ही अनमोल और अनोखे होते थे । जिसको पढ़ने के बाद बड़े बड़े इल्म वाले आश्चर्य चकित हो जाते थे । आप की ज़ुबान से ऐसे ऐसे अनमोल बोल निकले हैं जिनको सोने के पानी से लिखने के लायक हैं । उन्हों ने बताया की मौला अली का जीवन मर्दों के लिए और हजरत फातिमा का जीवन औरतों के लिए रोल माडल है फरजाना खातून ने वजू का तरीका बताया रोज़ी खातून ने भी तक़रीर की इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से महकश बानो ने किया संचालन शाफिया खातून ने किया । नातो मन्क़बत के नज़राने तस्मिया सदिय कोसर,शाजिया,परवीन ने पेश किये सलाम और दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ शिरीनी बाटी गयी।
कांग्रेस यूथ ब्रिगेड में 51पदाधिकारी घोषित
कानपुर । करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर का गठन हुआ पूरे शहर से 51 लोग पदाधिकारी बनाए गए । अभय प्रताप सिंह को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें 10 उपाध्यक्ष 10 महामंत्री 20 सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन हुआ प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड की प्रथम बैठक एवं पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की और उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया । प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड का मूल उद्देश्य नौजवानों को छात्रों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना एक बूथ पर 10 यूथ की रणनीति तैयार करने का मकसद लेकर करिश्मा ठाकुर ने प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड का कानपुर महानगर में गठन किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरयाबादी पूर्व विधायक गणेश दीक्षित,राजेश सिंह,नितिन अग्निहोत्री,ललित पाल,जीत प्रताप सिंह,अभय प्रताप सिंह आदि लोगों शामिल रहे ।
कूड़े पर सदबुद्धि प्रार्थना व होली गीत
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सदस्यों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जाजमऊ तेलमिल कंपाउंड गज्जूपुरवा में लगे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेर पर विरोध स्वरूप खड़े होकर मुख्यमंत्री के लिए सदबुद्धि प्रार्थना की और होली के गीत गाते हुए मांग रखी कि तत्काल ये कूड़े का ढेर यहां से हटवाया जाए । अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व उस पर मौजूद आवारा जानवरों की समस्या से पूरा कानपुर त्राहि त्राहि कर रहा है। होली खेले रघुबीरा अबध में गीत गाया गया ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नगर निगम ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।क्षेत्रीय विधायक को भी कोई चिंता नहीं।परेशान होकर आज समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों,मजदूरों व कार्यकर्ताओं ने तेलमिल कंपाउंड गज्जूपुरवा पर इकठ्ठा इस विशाल कूड़े के ढेर पर ही विरोध स्वरूप खड़े होकर मुख्यमंत्री के लिए सबुद्धि प्रार्थना की ताकि उनको सदबुद्धि मिले और वे इस कूड़े के ढेर समेत कानपुर के सभी कूड़े के ढेर हटवाने का काम सुनिश्चित करवाएं और जनता को कुछ राहत दें। सदबुद्धि प्रार्थना करते हुए कहा की योगी सरकार व प्रशासन अपनी संवेदनहीनता भूलकर जनता की इस मूलभूत समस्या पर काम करे।होली के वक़्त कूड़े का ढेर है इसलिए विरोध स्वरूप कूड़े के ढेर पर होली के गीत भी गाए ताकि मुख्यमंत्री को पता चले कि जनता कूड़े के ढेर पर होली मनाने को मजबूर है।अभिमन्यु ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से योगी सरकार में जनता की दयनीय स्तिथि उजागर करने का काम किया गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री से मांग करते हैं।सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी,युवा सपा नेता मो शाहरुख खलीफा,गौरव बकसारिया,अंकुर गुप्ता,यूसुफ खान,साजिद लारी,जीतेन्द्र जायसवाल,विनय कुमार, मो.शमीम,मेराज बाबू,महादेव, निखिल कुमार, फ़राज़ लारी, सूफ़ियान मिर्ज़ा, जावेद अंसारी,करन साहनी,अमित तिवारी आदि थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 293
- 294
- 295
- 296
- 297
- …
- 329
- Next Page »