कानपुर । स्कूली बच्चों ने गुलाल खेलकर मनाई होली काकादेव स्थित लिटिल्स हैवेन स्कूल में हर्षोल्लास से 2020 की होली मनाई गई बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई बच्चों में त्यौहार के प्रति उत्तेजना देखी गई रंगों का त्योहार होली जो ईश्वर की देन है। विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा दुबे ने बच्चों को होली के विषय में होली के त्यौहार के विषय में कहा कि झूठ पर सच की जीत हुई थी जिसमें होलिका का दहन किया जाता है। विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे ने सभी बच्चों को एवं सभी अभिभावकों और छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं को होली की शुभकामनाएं दी। शालू,संतोषी,फहीम,अरमान,सुगुफ्त, फ़िरदौस,अनुराधा, अर्चना,खुशी,शिवा,सलोनी,साक्षी,अंशिका,सृष्टि,मनीषा,हर्षित, विनीत आदि बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाया विद्यालय प्रबंधन ने सिनेटाईजर से हाथ धुलवा कर मिठाई खिलवाया स्वक्षता के प्रति जागरूक किया गया।
यस बैंक के बाहर समाजवादियों का विरोध प्रदर्शन
कानपुर । रातों रात यस बैंक की स्तिथि दिवालिया जैसी होने के लिए बैंक संस्थापक राणा कपूर,केंद्र की भाजपा सरकार और रिज़र्व बैंक की गलत नीतियों को कारण मानते हुए आज समाजवादियों ने यस बैंक जाजमऊ शाखा के खाता धारकों के साथ बैंक के बाहर संस्थापक के चित्र जलाते हुए तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा वापस करने की मांग रखी।साथ ही प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक गवर्नर का इस्तीफा और दोषियों को जेल भेजने की भी मांग रखी।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस स्तिथि के लिए राणा कपूर के साथ केंद्र की भाजपा सरकार व रिज़र्व बैंक बराबर पे दोषी हैं।2017 से इस स्तिथि की जानकारी भाजपा सरकार को थी।प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक तभी जनता का पैसा फसने से बचा सकती थी।ये स्तिथि नोटबंदी जैसी ही है जिसकी वजह से व्यापारी व नौकरीपेशा बुरी तरह बर्बाद होंगे।वित्त मंत्री व रिज़र्व बैंक के झूठे दिलासे से काम नहीं चलेगा बल्कि हर खाताधारक का पूरा पैसा वापस होना चाहिए।यस बैंक प्राइवेट क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक था ।क्या कारण है कि अचानक बैंक।खत्म हो गया।अकेले कानपुर में 20000 से ज़्यादा खाते हैं जिनमें लगभग 1200 करोड़ रुपये जमा है।अचानक 1 महीने में कुल 50 हज़ार निकालने के आदेश ने हज़ारों लोगों को बर्बाद कर दिया है।ये जनता की अमानत से खयानत का अपराध है।लोग भीख मांगने की कगार पर हैं।इलाज,घर खरीदना,पढ़ाई,वेतन सब पर भयानक असर पड़ेगा।व्यापार तो बुरी तरह ठप्प होगा।न खरीद कर पाएंगे न टैक्स जमा।होली का त्यौहार बेरंग और मातम भरा कर दिया है भाजपा सरकार ने।पहले ही नोटबंदी,जिएसटी से तबाह यस बैंक से जुड़े व्यापारी तो अब सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो जायेगें।
समाजवादियों ने प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक के गवर्नर का इस्तीफा मांगते हुए तत्काल राणा कपूर पर कार्यवाही की मांग रखी।मो शाहरुख खलीफा ने कहा कि तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा बैंक व बैंक मालिकों की संपत्ति बेचकर वापस किया जाए।बैंक मालिक पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया जाए।बैंक के बाहर मौजूद परेशान ग्राहक भी विरोध में शामिल हुए और अभिमन्यु गुप्ता से अपनी परेशानियां बताने लगे।पैसा फंस तो गया ही है और निकासी की भी व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत सबने की।अभिमन्यु गुप्ता,मो0शाहरुख खलीफा,जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार,गौरव बकसारिया,अमित तिवारी,करन साहनी,साजिद लारी,सुफियान मिर्ज़ा, फरहाज़,लारैब,सूरज आदि लौग रहे।
सपा ग्रामीण मासिक बैठक संपन्न
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय मैं राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई! बैठक का संचालन सपा ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष अपनी भी तारीख सुनिश्चित करें चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करें प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रत्येक महीने की 22 तारीख को सभी तहसील में धरना व किया जाएगा जनता परेशान है महंगाई चरम सीमा पर है जनता त्रस्त है योगी बाबा मस्त है दलितों पर मंगटा गांव में अत्याचार किए जा रहे हैं महिलाओं बच्चों वृद्धों को लाठी-डंडों से मारा गया ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने काम समाजवादी पार्टी करेगी। समाज को गुमराह करने का कार्य केवल भाजपा सरकार के नेता कर रहे हैं केंद्र सरकार की लापरवाही केवल धर्म के नाम पर लोगों मैं बटवारा करने का कार्य कर रही देश आर्थिक मंदी के कगार पर है देश आर्थिक की तरफ जा रहा है लेकिन जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही भाजपा सरकार।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक सतीश निगम मुनीर शुक्ला इंद्रजीत कोरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार रमाकांत,शमीम खान,अबरार आलम खान,कन्हैया,राजू वर्मा,शैलेंद्र यादव,श्याम सुंदर यादव,नरेंद्र यादव,अजीत सिंह यादव,आरडी कुरील,राजू वर्मासंतोष बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
चमनगंज में एक बार फिर महिलाएं आई सड़को पर
कानपुर । शहर के थाना चमनगंज स्थित मो अली पार्क में बीते 61 दिनों सीएए, एनपीआर, एनआरसी का विरोध प्रदर्शन महिलाओं का चल रहा है । इस विरोध प्रदर्शन के 60 दिनों में काफी उतार चढ़ाव आये । एक बार फिर प्रशासन के रवय्ये से ये प्रदर्शन पार्क से रोड पर आ गया है । दो दिन पूर्व डीआईजी के आदेश पर पुरूष एव महिलाओं समेत 35 नामजद एव 400 लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । जिस से महिलाओं में आक्रोश था । जो आज रात लगभग 10 बजे सैकड़ों महिलाएं सड़को पर बैठ गईं।
आप को बताते चलें कि मो. अली पार्क के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शन का 33वां दिन एव बीते 10 फरवरी की रात को प्रशासन ने बल पूर्वक पार्क खाली करा लिया था । महिलाओं ने लाठी चार्ज, और अभद्रता का आरोप लगाते हुए हज़ारो महिलाए सड़को पर बैठ गईं थीं । जिस से मुस्लिम क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़के जाम हो गई थी । काफी मान मनोव्वर के बाद महिलाओं की शर्तों पर की किसी के खिलाफ कोई भी मुकदमा पंजीकृत नही होगा और जिन को भी नोटिस दी गई है सब वापिस ले ली जायेगीं और पार्क में शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन जारी रहेगा । उस के बावजूद दो दिन पूर्व प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । महिलाओं का ये भी आरोप है की जो महिलाएं शहर में हैं नही उन के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया । जिस से महिलाओं में आक्रोश फैल गया । जिस का नतीजा ये हुआ कि बदलते मौसम और बारिश के बावजूद महिलाए सड़को पर बैठ गईं और लिखे मुक़दमे वापिस लेने की मांग करने लगी । समाचार लिखे जाने तक शहर का कोई भी आला अधिकारी प्रदर्शन स्थल नही पहुँचा था ।
” जब हम पार्क के अंदर शांति पूर्वक धरना दे रहे थे तब भी पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ अभद्रता की थी । जिस कारण हम को सड़कों पर आना पड़ा था । जब प्रशासन से बात हो गई थी की कोई मुकदमा नही किया जाएगा तो ये मुकदमा कैसे किया गया । जो महिलाएं यहां है ही नही उन के खिलाफ भी फ़र्ज़ी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । अब हमारी मांग है जब तक ये मुक़दमे नही हटें गए हमे लिखित में नही मिलेगा जब तक हम सड़को पर बैठे रहें गए” ।
धरने में बैठी महिला
राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर स्वास्थ्य शिवर का हुआ आयोजन
कानपुर । आज दिनांक 6 मार्च को राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है । इसी उपलक्ष्य में आज बेकनगंज अकादमी में बच्चों के लिए दन्त स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया । जिसमे कानपुर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ.हिलाल अशरफ जी मुख्य चिकित्सक के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अद्यक्षता डॉ. ज़ीशान अंसारी एवं संयोजन फौज बेग एवं शकील अहमद द्वारा किया जाएगा । सभी बच्चो को डॉक्टरों द्वारा दंत स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करना, नियमित रूप से अपने मुंह की जांच करना,साथ ही उन्हें चॉकलेट एवं चीनी वाले स्नैक्स न खाने की सलाह दी गई । साथ ही बच्चों को टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट भी वित्रित किया गया । इस मौके पर अबुल हसन,डॉ.वक़ार उल इस्लाम, फ़ैज़ बेग,डॉ ज़ीशान अंसारी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हाईटेक सेक्स रैकेट का कल्याणपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़
कानपुर । वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का बहुत महत्व है । इस महत्व को समझते हुए अपराधी भी अब हाईटेक हो रहे हैं । पुलिस ने ऐसे ही हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । जो वेबसाइट बना कर सेक्स रैकेट चला रहे थे ।
मामला कुछ इस प्रकार है
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके में वेबसाइट के जरिये चल रहे एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मौके से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इन 8 लोगों में पश्चिम बंगाल और नेपाल की लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का बड़े पैमाने पर रैकेट चलाया जा रहा था जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। डीआईजी ने बताया कि आवास विकास इलाके में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए तीन लड़कियों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है यह काफी समय से देह व्यापार का काला कारोबार कर रहे थे। यह लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कस्टमर को बुलाते थे और इस गोरखधंधे में लिप्त थे यह लोग एक वेबसाइट के जरिए युवकों को नौकरी के नाम पर फंसाते थे यह वेबसाइट विनीत शुक्ला द्वारा बनाई गई थी जो उसे संचालित कर रहा था पुलिस ने सभी गिरफ्तार करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है ।
कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण व फायर ड्रिल में दिया सुरक्षा टिप्स
कानपुर । राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण व नोबल एकेडमी फायर सेफ्टी इंजीयरिंग के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण व फायर ड्रिल लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर शुभम त्रिपाठी डारेक्टर फायर कालेज के नेतृत्व में कराया शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मयूर ग्रुप ने किया ।
लखन शुक्ला ने बताया कोरोना की पहचान जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है । इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ,नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है
। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस अवसर पर जीएम मनोज शर्मा म्रदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी मेराज अहमद सुजल आर्या योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने 18 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की
कानपुर । जिलाधिकारी के द्वारा कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट मैं मुख्यमंत्री द्वारा 18 बिंदुओं पर शासन स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी स्थिति सुधारने के लिए रणनीति बना कर सुधारे उक्त के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी को कड़ी चेतावनी दी जाये जिनकी वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हुई है और उन्हें चेतावनी भी दी जाये कि भविष्य में अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी । मुख्य तौर पर गांव में साफ सफाई,शौचालय, मनरेगा के कार्य, गौवंश आश्रय स्थल,आरोग्य योजना के तहत सभी के गोल्ड कार्ड बनने है तथा किसान सम्म्मन निधि योजना के तहत पात्रो के वैरिफिकेशन कार्य समय से कराये। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दे कि औद्योगिक क्षेत्रों में किन किन फैक्ट्रियों से किस तरीके का प्रदूषण निकलता है तथा उसकी रोक थाम हेतु क्या क्या आवश्यक प्राथमिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विकास कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बना कर दे साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवो में गंगा नदी को स्वच्छ रखने हेतु विभाग क्या कर रहा है साथ ही गंगा की सहायक नदियों को भी संरक्षित करने हेतु माइको प्लान तैयार किया जाये नालो के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भी कार्य योजना तैयार जी जाये जिसकी रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देने हेतु वृहद तरीके से कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियों की लगातार बैठक हो जिसकी मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद ।
प्र0सा0पा0 ग्रामीणों की समीक्षा बैठक एवं मनोनयन कार्यक्रम का आयोजन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में 7 मार्च 2020 को बिधनू बाजार में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा बैठक जिला पार्टी कार्यालय बर्रा दिव्यांशी गार्डन में संपन्न हुई जिसमें हर पद अधिकारी के पद के निर्वाहन कार्यकर्ता सम्मेलन को सहभागिता की जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही समीक्षा बैठक में का सही निर्वहन ना करने वाले बिठूर विधानसभा अध्यक्ष नरेश गोयल के स्थान पर श्रवण कुमार कुरील को विधानसभा अध्यक्ष बिठूर पश्चिमी की जिम्मेदारी देकर पद निर्वहन की शपथ दिलाई गई साथ ही कानपुर ग्रामीण में ओमप्रकाश तिवारी उर्फ सोनू शिवराजपुर कुछ जिला सचिव व शिव कुमार प्रजापति को सर्व सहमति से पद ग्रहण कराया गया । साथ ही कानपुर ग्रामीण के फ्रंटल संगठन शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चंदेल और प्रिंस को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। तथा संचालन प्रमुख महासचिव राजपाल सिंह यादव ने किया में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सभा गोविंद त्रिपाठी स्वामी प्रदेश महासचिव अशोक कुमार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व महेंद्र सिंह यादव दुर्गा शंकर मिश्रा जमील अहमद मोना गौतम आकाश प्रजापति अतुल प्रजापति गौरव गुप्ता ब्लू चौहान सुजीत छोटे,आशीष प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस वेब वुड के कार्यालय का उद्घाटन
कानपुर । फिल्म निर्माण कंपनी वेब वुड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कानपुर ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय सिंह मार्तोलिया के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में कार्यालय में हवन पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय सिंह मार्तोलिया ने कहा कि अब शहर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा । मैं प्रोडक्शन हाउस को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं की अच्छी और सार्थक फिल्मों का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर पधारे अतिथि कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने प्रोडक्शन की पूरी टीम को आशीर्वाद दिया और कहां कि यह अच्छी बात है कि शहर में भी प्रोडक्शन हाउस खुला है अब अपने शहर की प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का उचित प्लेटफार्म शहर में मौजूद होगा आशा करता हूं कि वेब वुड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस शहर की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करेगा इस अवसर पर प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर गोविंद भारती और मोहनलाल ने कहा कि वह इस क्षेत्र में बहुत पहले से मुंबई में सक्रिय रहे हैं उनकी कंपनी ने कई फिल्मों का निर्माण किया है उनकी कंपनी की फिल्म दबंग दमाद रिलीज के लिए तैयार है उसका पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है इसके अलावा दो शार्ट फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है जल्दी ही दो फिल्में फ्लोर पर जाने वाली हैं हमारा प्रोडक्शन हाउस शहर की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौका देगा और फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग शहर और आसपास ही की जाएगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर डायरेक्टर और शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ कंपनी की पूरी टीम मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 296
- 297
- 298
- 299
- 300
- …
- 329
- Next Page »