76वें गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को लेकर सुरक्षा का कड़ा पहरा

शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
दिनांक 24.01.2025 को 76वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2025) और प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

अभियान का संचालन सहायक सुरक्षा आयुक्त/कानपुर के पर्यवेक्षण में किया गया, जिसमें निरीक्षक/कानपुर सेंट्रल, जीआरपी निरीक्षक, स्टेशन डायरेक्टर, आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ, तथा आरपीएफ श्वान दस्ते ने प्रमुख भूमिका निभाई।
चेकिंग के दौरान पार्किंग क्षेत्र, पार्सल कार्यालय में बुक किए गए सामान, प्लेटफॉर्म पर खड़ी यात्री गाड़ियों और निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन क्षेत्र की गहन जांच की गई। यात्रियों को लाउडहेलर और पंपलेट्स के माध्यम से जागरूक किया गया और उन्हें सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई।
पूरे अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया, और स्टेशन की स्थिति सामान्य बनी रही। अधिकारियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि ऐसे सुरक्षा अभियान नियमित रूप से चलते रहेंगे ताकि सभी यात्रियों का सफर सुरक्षित और सुगम हो सके।