शाह मो./सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । आज दिनांक 18 /7/19 दिन जुमेरात को ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के तत्वधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । आजम के समर्थन में उतरे ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के सदस्यों तथा संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आए दिन आजम खान को निशाना बनाकर रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तरह-तरह के साज़िश रची जा रहे हैं यह निंदनीय है एसोसिएशन के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास और विश्वास का नारा देकर लोगों को जोड़ने की बात कर रही है लेकिन बात जब शिक्षा के मंदिर जौहर यूनिवर्सिटी की आती है तो इन का दोहरा चरित्र नजर आने लगता जबकि इस यूनिवर्सिटी से प्रदेश व देश का नाम दुनिया भर में मशहूर हो रहा है इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर काबिले तारीफ है जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के छात्र छात्राओं को फायदा हो रहा है और वे तालीम हासिल करके अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं लेकिन अफसोस यूनिवर्सिटी को भी राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है और बदले की राजनीति से प्रेरित लोगों ने देश के ईमानदार नेता मोहम्मद आजम खान व उनके परिवारिक लोगों के साथ और प्रदेश के एक ईमानदार ऑफिसर आले हसन खान के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगवा कर उन्हें फ़साने की कोशिश की जा रही है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ने कहा कि इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बाज आना चाहिए और अपने काम के दम पर जनता के बीच अपनी बात रखनी चाहिए बदले की राजनीति अच्छी नहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष राशिद फारूकी ने कहा कि अगर इन लोगो के खिलाफ बदले की राजनीत बंद नहीं की तो एसोसिएशन के लोग जल्द ही महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से मुलाकात करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से महबूब आलम खान, राशिद फारुकी,नावेद खान, अशरफ अली खान, एडवोकेट शाहिद खान, हाजी सैयद जफर, मौलाना आरिफ कादरी, हाफिज अनस, सगीर आलम हबीबी, दानिश अली खान, वसीम खान,बबलू खान, तौसीफ खान, फैजान गनी आदि लोग उपस्थित रहे।
आपरेशन गरुण के तहत थाना प्रभारी रेलबाजार ने दल बल के साथ क्षेत्र का किया निरीक्षण
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर । जिले को संतुलित रखने के लिए पुलिस प्रशासन कोई भी कोताही नही बरत रहा है कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है नए आईजी मोहित कुमार ने चार्ज सभालते ही आपरेशन गरुण की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक थानेदार अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग शोहदों पर नजर व संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त कर विधिक कार्यवाही करेंगे जिससे अपराधियो में पुलिस का खौफ बना रहे
इसी क्रम में आज थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी पुलिस दल के साथ आपरेशन गरुण के तहत पूरे क्षेत्र का भृमण किया आने जाने वालों से पूछताछ की राह के बीच खड़े वाहनो के कागज चेक कर स्वामियों को हिदायत कि वो अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करे हाथ में हेलमेट लिए लोगो से कहा कि हेलमेट सर में लगाने के लिए होता है ना कि हाथ मे लेने के लिए इसलिए नियमानुसार वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए रहिए वरना आपका चालान किया जा सकता है इसके अलावा बैंको के आसपास चेकिंग की गई वही सड़क किनारे लगे चाय ठेले खोमचे वालो के आस पास खड़े फालतू लोगो को भी वार्निंग दी गई कि फालतू की भीड़ ना लगाए वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी क्षेत्रीय स्कूलों का भी थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया पुलिस को देखकर आस पास खड़े शोहदे रफूचक्कर हो गए
आईजी मोहित कुमार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गरुण को सभी थाना प्रभारी अगर ज़िम्मेदारी के साथ चलाए तो इससे कानून व्यवस्था के सुधार में एक अच्छा प्रयास साबित होगा आपरेशन गरुण
आरटीओ में आला अधिकारियों का औचक निरक्षण
सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी श्री अनन्त देव, एसपी पश्चिमी श्री संजीव सुमन , अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम तथा कई थानों की फोर्स ने अचानक आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि
पिछले एक माह में बार बार आने वाली लोगो का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर उनकी सूची तैयार करे। कई वर्षों से लगे बाबुओं को का स्थानांतरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर बड़ा बोर्ड लगाया जाये कि किस कार्य के लिए क्या प्रक्रिया करनी है कक्ष संख्या तक लिखा जाये कि किस कमरे में क्या कार्य होना है कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाई जाए ताकि आने वालों कोई समस्या ना हो।उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय दलाल मुक्त रहे यदि भविष्य में दलाल पकड़े जाते है तो आरटीओ की जिम्मेदारी होगी । उन्होंने समस्त बाबुओं के कार्य की निगरानी हेतु उनके कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए साथ ही एक ही पटल पर सालों से जमे बाबू को तत्काल स्थानांतरण कराने के निर्देश दिये।
बारिश के मौसम में जर्जर मकान किसी बड़ी घटना को दे रहे हैं दावत
*ध्रुव ओमर/आज़म*
कानपुर । शहर के आला अधिकारी शहर की जन समस्याओं को देखते हुए शहर के भविष्य पे कार्य कभी नही करते या तो ये किसी शहर में कोई घटना हो जाती है तब जागते हैं या फिर अपने शहर में कोई दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं । जैसे कि सब को मालूम है कि बारिश का मौसम है और शहर में मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी हुई है शहर में 4 बारिश ने ही नगरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । बारिश के कारण जर्जर मकानों का गिरने का सिरसला की पहल 40/133 तोपखाना बाजार के मकान से हो चुकी इस मकान के मालिक ज़ैद बिलाल और किरायदार मो. असलम के बीच कानपुर न्यायलय में मुकदमा विचाराधीन है । मकान मालिक के अनुसार पूरा मकान जर्जर हो चुका है । किरायदार मो. असलम से भी कई बार मकान उतारने को कहा था तथा इस की जानकारी शहर के आला अधिकारियों समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित में पिछले साल ही दी जा चुकी उस के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई थी । आज ये मकान का आधा हिस्सा गिर गया कोई जान माल का नुकसान नही हुआ । परन्तु अभी आधा हिस्सा उसी जर्जर हालत में खड़ा है जो कभी भी गिर सकता है। अगर ये हिस्सा गिरता है तो अगल-बगल रहने वालों पे गिरेगा जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता है । ऐसे न जाने शहर में कितने जर्जर मकान खड़े किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है। जब शहर में इस तरह की कोई घटना हो जायेगी तो शहर के अधिकारियों की नींद खुलेगी फिर दस्तों का गठन होगा और ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित किया जाएगा तब तक बारिश जा चुकेगी और फिर सब ठंडे बस्ते में और शहरवासियों की ज़िंदगी राम भरोसे चलती रहेगी।
अध्यापिकाये लगा रही झाड़ू ,प्रधानाध्यापक साफ कर रहे शौचालय
मो. शोएब
कानपुर । विद्यालयों को सरकार ने 25 जून से खोल दिया है जिस से स्कूल की साफ सफाई और स्कूल को सुंदर बनाया जाए । जिस पे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने प्रधानध्यापको के साथ बैठक कर के चेतावनी दे चुके है कि अगर 1 जुलाई को स्कूल की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त न हुई तो पूरे स्टाफ पर कार्यवाही होगी । परन्तु सफाई कर्मी स्कूल से नदारद हैं प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगपुर ने बताया कि 20 जून को खण्ड शिक्षाधिकारी की बैठक के बाद स्कूल लगातार खोल रहे हैं ग्रामप्रधान से सफाई का निवेदन किया उन्होंने दो सफाई कर्मी भेजने की बात की पर सफाई कर्मी द्वारा स्कूल की वॄह्द वरक्षारोपड के कारण हमेशा विद्यालय सफाई से कन्नी काट ली जाती है ग्राम प्रधान द्वारा प्रधान अध्यापक को बताया गया कि सफाई कर्मी की ड्यूटी बी. डी. ओ. साहब ने लगा दी है वो अब नही आएगा। लगातार तीन दिन से टीचर झाड़ू लगा रहे हैं । पतझड़ ,आंधी के कारण कूड़े का अंबार लगा हुआ है । बगल में काम कर रहे मज़दूरों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शौचालय को उपयोग कर के बुरी तरह से गन्दा कर दिया है । जिस की6 सफाई स्कूल के प्रधानचार्य मो. शाहिद ने की जब कि जब कि पंचयात राज विभाग तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में विद्यालय की सफाई अति आवश्यक है । प्रधानाध्यापक ने बताया की सफाई कर्मी जब बृहद सफाई की आवश्यकता होती है तो वी.आई.पी. ड्यूटी लगा कर नदारद हो जाता है जब परिसर की सफाई हो जाती है तो वापस लौट आते हैं । इस तरह से इस स्कूल के सफाई कर्मी ग्राम प्रधान से मिल कर प्रधान मंत्री के स्वछता अभियान को मुह चिड़ा रहे हैं
प्रधान -9559600895, 7651851183
सफाई कर्मी – 9118499538
प्रधानाध्यपक -9336126253
शतरंज की बिसात से निकला जुआ-सट्टा बनकर मोबाइल तक पहुचा
कानपुर 22 मई 2019 नदीम सिद्दीकी
जुआ सट्टा एक ऐसी महामारी है जो इसकी चपटे में आया समझो।उसने अपना सब कुछ गवाया जुए का रूप समय के साथ बदलता रहा है शतरंज से पहचान पाए जुए ने कई पीढ़ियो को को गर्त में धकेला है कभी ताश के पत्तो में लोगो को नचाया तो कभी मटके के खेल में घुमाया सेंसेक्स के चक्कर में फसाकर सैकड़ो लोगो को कंगाल बनाया बारह जानवरो के पोस्टर के पर्ची नोचु खेल में रिक्शो वालो को ऐसा दीवाना बनाया कि बेचारो के रिक्शे तक बिकवाया समय के साथ जुआ बन गया सट्टा जिसके चक्कर मे पड़कर अच्छो अच्छो का दिमाग सटका कि घर के बर्तन तक बेचने की नौबत आ गई
गरीबो के लाखो घर बर्बाद होकर चंद सटोरी को आबाद कर गए जब भी लगा कि लोग जागरुक होकर सट्टे से दूरी बना रहे है फिर नए ताम झाम के साथ सटोरी लोगो को चुम्बक बनकर खीचने लग जाते है दस रुपए का सट्टा लगाओ आठ सौ पाओ फिर भीड़ लगने लगती है दुकाने फिर से आबाद हो जाती है चांदी की।प्लेटों में मखनी दाल खायी जाने लगती है
ऐसा नही है प्रशासन ने जुए व सट्टे पर लगाम न लगाई हो पुलिस।विभाग के ईमानदार अधिकारियों ने तो नामी सटोरियों के ऐसी नकेल कसी कि सभी सटोरी जिले से तड़ीपार होने को मजबूर हो गए जिले से सट्टा रूपी महामारी से लोगो को निजात मिलने के आसार नजर आने लगे थे परन्तु अधिकारियों के जिले से पलायन करते ही फिर से सटोरी पिटारे से बाहर आने लगे कोशिश में लग गए कैसे अपनी दुकानें सजाए पूर्व अधिकारियों की दहशत सटोरियों पर अभी भी कायम है दुकान भी लगानी है
समय के साथ जुए के बदलते रूप ने अब मोबाइल का जामा पहन लिया है जी हां ज्यादातर।सटोरी सट्टे के काम को आगे।बढाने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे है पर्ची लगाने व भीड़।लगाकर सट्टा खिलाने के काम से सटोरियों को निजात मिल गई है जिसे सट्टा लगाना हो फोन पर नम्बर बोल दो सटोरियों के क्षेत्र में फैले गुर्गे नोट कर लेते है इनाम आने पर राशि घर तक पहुचा देते है सट्टा खेलने वालों को भी पर्ची देने से निजात मिल गई है बिना किसी भय के सटोरी भी अपनी दुकानें चलाने में राहत महसूस कर रहे है
लोगो से पता चला है पिछले कई महीनों से सटोरी मोबाइल पर सट्टा खिलवा रहे है सूत्र बताते है कुछ सटोरी वाट्सएप्प पर भी नम्बर लगवा रहे है इस काम के लिए सटोरी सस्ते मोबाइल का प्रयोग कर रहे है कुछ दिनों प्रयोग के बाद नम्बर भी बदल देते है ताकि पुलिस के रडार पर आने से बचे रहे वही लोगो से ये भी पता।चला है इस कार्य मे क्षेत्रीय पुलिस के अहम भूमिका रहती है बिना चढावे के पुलिस का आँख मूंदना मुमकिन नही है कुछ थाना क्षेत्र ऐसे भी है जहां आज भी सटोरिये अपनी दुकानें नही सजा पा रहे है उनके तबादले का इंतजार कर रहे है
ईमानदार पुलिस अधिकारियों के भय से जिले में जुए व सट्टे जैसी महामारी से लोगो को निजात मिली थी परन्तु उनके जाते ही फिर से चोरी छिपे जुए सट्टे की दुकाने सजना पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ रही है जिसका जवाब शायद पुलिस के आलाधिकारी भी ना दे पाए
अगले अंक में हम आपको बताएंगे किस थाना क्षेत्र में कौन सटोरी अपनी दुकान चलाने की कोशिश में लगे है बने रहे हमारे साथ
फाल्ट दुरुस्त करने मे भी बिजली घर डिवीज़न हो गया फेल
*#फाल्ट दुरुस्त करने मे भी बिजली घर डिवीज़न हो गया फेल*
*#अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स दगा दे गए*
*#14 घंटे तक फाल्ट दुरुस्त करने नही आए बिजली कर्मचारी*
*#महिलाओ ने जब किया साइकिल मार्केट सबस्टेशन फ़ोन तो उनसे की गई फ़ोन पर अभद्रता*
*#हठधर्मी रवैया अपना रहा बिजली घर डिवीज़न*
*#जिससे शिकायत करनी है कर दो जब समझ मे आएगा तब फाल्ट दुरुस्त करने आएगे ये कहना था सबस्टेशन पर फ़ोन करने वाली महिलाओं से*
*#केस्को एमडी के दिये गए फॉल्टो को लेकर निर्देश बस अधिशासी अभियंता के टेबल तक ही सीमित*
*#बिजलीघर डिवीज़न रमज़ान मे ले रहा है रोज़ेदारों का सब्र की परीक्षा*
*#पब्लिक को उपद्रव करने के लिए उकसा रहा है बिजली घर डिवीज़न*
*#एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
*#कानपुर:तलाक़ महल ब्रकी प्रेस फीडर से जुड़े बाबू जी का अखाड़ा गली मे रात बारह बजे से फाल्ट होने से पूरा इलाका अंधेरे मे डूब गया जब सहरी तक विधुत आपूर्ति बहाल नही हुई तो लोगो को चिंता हुई और साईकिल मार्केट सबस्टेशन मे शिकायत दर्ज कराई ।*
*#शिकायत दर्ज करने और फाल्ट सही करने के बजाए वह उपभोक्ताओ का ही उत्पीड़न करने लगे और अपनी कमी छुपाने के लिए बिल की कॉपी मागने लगे गौरतलब यह है कि हाल ही मे अंडर ग्राउंड लाइन डाली गयी है और सभी बिल समय से जमा किये जा रहे है ।*
*#फाल्ट बनाने के बजाय सबस्टेशन के कर्मचारी उपभोक्ताओ को टरकाते रहे । उपभोकताओं ने सहरी अंधेरे मे की सख्त गर्मी मे बिजली आपूर्ति न होने से रोज़ेदारों का बुरा हाल हो गया बार बार फ़ोन करने के बाद भी कोई कर्मचारी फाल्ट बनाने नही पहुचा ।*
*#जब दोपहर तक फाल्ट बनाने कर्मचारी नही पहुचे तब मोहल्ले की महिलाओं ने बिजली अधिकारियों को फ़ोन किया तो उनसे अभद्रता करते हुए कहा जब मर्ज़ी होगी फाल्ट बनाएगे चाहे मेरी शिकायत केस्को एम डी से कर दो ।*
*#लगभग दो बजे दिन मे फाल्ट बनाने के लिए केस्को टीम पहुची 14 घंटे बीत जाने के बाद और खबर लिखे जाने तक फाल्ट नही बन पाया ।*
*#ऐसे मे ये सवाल उठता है कि अगर पब्लिक प्रदशन करती है तो ये हठधर्मी बिजली घर डिवीज़न के अधिकारी मुकदमा दर्ज करवा देते है अब इन लापरवाह अधिकारियों पे कौन करेगा गा कार्यवाही *
शिवम दीक्षित ने ज्ञापन देकर पेयजल की समस्या से अधकारियों को अवगत कराया
सिद्धार्थ ओमर-
कानपुर-गर्मी का प्रचण्ड रूप शहर में जारी हो चुका है । रमजान व मई का महीना चालू है, तेज धूप से शहर का पारा 45 डिग्री छू रहा है । इस भीषड़ गर्मी से जहाँ बूढ़े बीमार , बच्चो का बुरा हाल है । ऐसे मौसम में राहत दिलाने वाला जल ही है परन्तु शहरवासियों को पूरी तरह से जल आपूर्ति नही हो पा रही इस समस्या से शहर वासियो में रोष देखने को मिल रहा है । खराब पड़े हैंडपम्प इस समस्या को कोड में खाज की कहावत को चरितार्थ कर रही है लेकिन इस जन समस्या के लिए नगर निगम ,नेता और आला अधिकारी आंखें मुंदे हुए है ।
आज वार्ड 106 कलक्टरगंज के पार्षद शिवम दीक्षित द्वारा इस विकराल जन समस्या को देखते हुए जल निगम व कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने के दौरान जिलाधिकारी ने जल्द इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया । वही जल निगम में ज्ञापन देने के दौरान जीएम जलकर को चेताया कि पंद्रह दिनों के अंदर इस समस्या का निस्तारण न होने पर घण्टा घर स्तिथ भारतमाता मूर्ति पर क्षेत्र वासियो के साथ घरना दिया जाएगा । ज्ञापन देने वाले आशीष तिवारी , चन्द्र शेखर द्विवेदी , अरुण गुप्ता ,शुभम शुक्ल ,प्रकाश गुप्ता ,जितेंद्र शरण ,अरुण द्विवेदी
आदि मौजूद रहे ।
रेलबाजार प्रभारी के कुशल नेतृत्व से तमंचा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ एक गिरफ्तार
*कानपुर 11 मई 2019 नदीम सिद्दीकी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल बाज़ार पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाभोड़ कर उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई दिन से मिल रही मुखबिर की सटीक सूचना पर नर्वल निवासी राम नरेश को बारामासी कालोनी के मकान में नाजायज तमंचा फैक्ट्री का संचालन करते असलहे बनाने के उपकरण एव अधूरे असलहों के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त के बारे में पता चला है कि पहले भी वो कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है
रेलबाजार पुलिस टीम द्वारा उत्क्रष्ट व सराहनीय कार्य के लिए पुरष्कृत किया जाएगा
- « Previous Page
- 1
- …
- 307
- 308
- 309
- 310
- 311
- …
- 329
- Next Page »