सिद्धार्थ ओमर
भव्य श्रृंगार, पूजन, आरती, भोग के साथ महा प्रसाद का होगा वितरण
कानपुर । 19 अप्रैल को ग्वालटोली बाजार स्थित बालाजी महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर बालाजी का स्नान, पूजन, भोग, आरती के साथ भव्य श्रृंगार किया जायेगा यह बात ग्वालटोली बालाजी समिति के संयोजक देव नारायन विश्नोई, मुख्य सेवक शोभित गुप्ता कार्यकम व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बतायी।
शोभित गुप्ता ने बताया कि बालाजी का स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बाबा का विशेष पूजन, सुन्दरकाण्ड का पाठ, विशेष आरती तथा महाभोग के साथ विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें क्षेत्रीय भक्तो का पूर्ण सहयोग होता है। महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम अपराहन 2 बजे से शुरू होगा। व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बताया कि बालाजी महाराज की पहली आरती सुबह 4 बजे होगी। उन्होंने बताया बाबा के सच्चे दरबार में भक्तों की समस्याओं का निवारण होता है तथा उनकी मनोकामनाये पूर्ण होती है। क्षेत्र ही नही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी बाबा के भक्त कार्यक्रम में श्रृद्धापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। वार्ता के दौरान शोभित गुप्ता, पिप्पी गुप्ता, सचिन, सीमा गुप्ता, अजयवती, रीता गुप्ता, सुधा शुक्ला, हरजीत सिंह, बबलू तिवारी, पप्पू चैरसिया, मनीष गुप्ता, सुशील अवस्थी, अनुज पाण्डे, आदि उपस्थित रहे।
TikTok को झटका, सरकार ने गूगल और ऐपल से ऐप डिलीट करने को कहा
बेंगलुरु । केंद्र सरकार ने गूगल और ऐपल से कहा है कि वे अपने ऐप स्टोर्स से पॉप्युलर चाइनीज शॉर्ट-विडियो मोबाइल ऐप्लीकेशन TikTok को हटा लें। यह जानकारी इस मामले से जुड़े दो लोगों ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से इस ऐप पर लगाई गई पाबंदी पर स्टे देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (Meity) ने यह कदम उठाया है।
ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मिलेगी मदद
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल रखी है, क्योंकि मद्रास हाई कोर्ट 16 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई कर सकता है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दोनों लोगों ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी का ऑर्डर इस ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मदद करेगा। लेकिन, जिन लोगों ने पहले ही TikTok ऐप को डाउनलोड कर रखा है, वह अपने स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक व्यक्ति ने बताया, ‘हाई कोर्ट ने सरकार से TikTok ऐप्लीकेशन के डाउनलोड्स को रोकने के लिए कहा है। मिनिस्ट्री, Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से ऐप को डिलीट करने को कहकर इसे सुनिश्चित कर रहा है। अब यह कंपनियों पर है कि वह ऐसा करें या ऑर्डर के खिलाफ अपील करें।’ मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 3 अप्रैल को एक ऑर्डर पास करके सरकार को निर्देश दिया था कि TikTok ऐप के डाउनलोड्स को रोका जाए। कोर्ट ने कहा था कि यह चाइनीज ऐप बच्चों के लिए खतरनाक है।
मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक, पहली तिमाही में App Store और गूगल प्ले स्टोर में TikTok दुनिया भर में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया जाने वाला ऐप रहा। पिछली तिमाही में भी इसकी रैंकिंग इतनी ही थी। TikTok ने मार्च तिमाही में 18.8 करोड़ नए यूजर जोड़े, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 8.86 करोड़ यूजर्स की रही। पिछले साल के डेटा के मुताबिक, ऐप के 50 करोड़ यूजर बेस में भारत की हिस्सेदारी 39 फीसदी से ज्यादा है।
12 साल बाद विश्व कप टीम के लिए चुने जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘सपना सच हुआ’
16/4/19
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ता समिति ने सोमवार को जब 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया तो दिनेश कार्तिक को रिषभ पंत पर तरजीह देना ठीक समझा। विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। इस टीम का लंबे समय से हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए सपने के सच होने जैसा वाला पल है।’
उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने कुछ विशेष चीजें की हैं और मैं भी इस यात्रा का हिस्सा रहा हूं। मैं विश्व कप में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता था।’ कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। इससे पहले वह 2007 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल थे। अनुभवी बल्लेबाज को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले रिषभ पंत पर तरजीह दी गई, जो बहस का मुद्दा बना हुआ है।
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर का चयन चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ था। ऐसे में 33 वर्षीय कार्तिक को 21 वर्षीय पंत पर तरजीह देने के दो कारण सामने आए। कार्तिक के पास 91 वन-डे का अनुभव है और उनकी विकेटकीपिंग भी पंत से बेहतर बताई गई। प्रमुख चयनकर्ता ने रिषभ पंत को नहीं शामिल करने पर कहा था, ‘पंत चयन के काफी करीब थे, लेकिन विकेट कीपिंग कौशल में पिछड़ गए। यही वजह रही कि उन्हें शामिल नहीं किया गया।
ऋषभ पंत के टीम में शामिल नहीं होने से थोड़ा हैरान हूं- गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि वह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के भारत की वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने से हैरान हैं क्योंकि वह काफी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी फार्म में हैं और उसके विकेटकीपिंग कौशल में सुधार हो रहा है।
33 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भारत की वर्ल्ड कप के लिये चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान पर पंत को पीछे छोड़ दिया है। विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा है। गावस्कर ने कहा कि यह कदम हैरानी भरा है लेकिन उन्होंने बेहतर विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक का समर्थन किया।
गावस्कर ने कहा, ‘‘पंत की फॉर्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है। वह सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा था। वह विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार दिखा रहा था। वह शीर्ष छह में बायें हाथ का बल्लेबाजी विकल्प मुहैया कराता जो गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा होता। ’’उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये अपनी लाइन एवं लेंथ में बदलाव करना पड़ता और कप्तान को मैदान में काफी इंतजाम करने होते हैं।’’
विश्वकप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
विश्वकप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत को पछाड़कर कार्तिक ने बनाई जगह*
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदीस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे बड़ी बात रही है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेट कीपर के तौर पर युवा रिषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को तरहीज देते हुए टीम में जगह दी है।एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने मुंबई में विराट कोहली की अगुवाई में टीम का ऐलान किया।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव और एम एस धोनी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को बतौर आलराउंडर टीम में जगह दी गई है। स्पिन का जिम्मा एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा। रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर की भूमिका में होंगे। बुमराह वर्ल्ड टीम में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार उनका साथ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक धोनी के नाम पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन धोनी विकेटकीपर के तौर पर कप्तान और कोच की पहली पसंद थे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में धोनी के प्रदर्शन ने आलोचकों का जवाब भी दिया।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा।
विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया
उरई। मतदान को लेकर ग्राम पिपरायाँ मे शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ गाँव की गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों को 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
आज प्रातः ग्राम पिपरायाँ मे स्थित सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ स्कूलों के शिक्षक तथा ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ गाँवो की गलियों में घूम घूम कर आने वाली 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे, ” पहले मतदान फिर जलपान”, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं शतप्रतिशत मतदान करें”।
मतदान जागरूकता रैली को संकुल आटा के उमाशंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चंसौलिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर माडल स्कूल, बालदीप स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय/कन्या पिपरायाँ के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।रैली में शिक्षक महेन्द्र, दीपक द्विवेदी भानु प्रताप सिंह,विनय तिवारी, नरेन्द्र कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह आंगनबाड़ी ,आशा बहू के साथ ग्रामीणों मे संतोष कुमार, नरेश, लल्ला दुवे के अलावा पीएलवी अरविन्द कुमार पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अंतर विद्यालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता में कई विद्यालयों ने लिया हिस्सा
*
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर नगर। सिविल लाइंस स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक 12 अप्रैल 2019 को अंतर विद्यालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता के ट्रायल संम्पन्न हुये। जिसमें शहर के कई विद्यालयों ने भाग लिया।
शुरू हुये आई0सी0एस0सी0 नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन के ट्रायल में कानपुर महानगर की लगभग एक दर्जन टीमों से लगभग 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में स्वराज इण्डिया, डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, यू0पी0 किराना, सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स, पी0डी0 निगम, मैरी जीजस एजूकेशन सेंटर, एक्मे पब्लिक स्कूल, गुरु हर राय, मदर टेरेसा, सर सैयद आदि विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हडर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य केवी वीन्सेंट व सीलिंग हाउस की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यूपीएस की प्रधानाचार्या प्रियंका पैट्रिक ने उपस्थित बच्चों को जीवन मे खेल के महत्व को बताया व गुलाब का फूल देकर सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया।
शानदार प्रदर्शन पर सभी ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से प्रियंका पैट्रिक, विजय सिंह, सुरभित सिंह सेंगर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आईरा के ट्रेडमार्क का दुरोपयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
*
कानपुर 12 अप्रैल 2019. आईरा एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आज संस्था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि आईरा एसोसिएशन, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक पंजीकृत संस्था है (पंजीकरण संख्या :- 6468/2016) और इसके अतिरिक्त इसकी पूरक संस्था आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन, भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत पंजीकृत है (पंजीकरण संख्या :- 388/2016) पर आजकल कई लोग संस्था के नाम का दुरोपयोग कर रहे हैं।
श्री निगम ने कहा कि यदि आप आईरा (AIRA) के नाम से मिलते जुलते नाम वाली किसी संस्था से जुड़े हैं तो आप उस संस्था का पूरा नाम लिखिए एवं बताइये, संक्षेप में AIRA शब्द लिखने या इस नाम का कोई अन्य इस्तेमाल करने का विधिक अधिकार केवल आईरा एसोसिएशन (आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन) के सदस्यों को ही है। उन्होंने ये भी बताया कि आईरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नहीं होता है। संस्था का प्रशासनिक प्रमुख चेयरमैन कहलाता है, और कार्यकारी प्रमुख मुख्य महासचिव कहलाता है। जानकारी मिली है कि कुछ लोग अपने को आईरा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता कर तमाम तरह की अराजक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इनके खिलाफ उचित एवं सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
आईरा के मुख्य महासचिव ने चेतावनी देते हुये कहा कि जो लोग आईरा एसोसिएशन (आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन) के सदस्य नहीं हैं वो आईरा (AIRA) शब्द का इस्तेमाल कानूनन नहीं कर सकते। ये शब्द ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत आईरा एसोसिएशन के नाम पर दर्ज है। साथ ही केसरिया और हरा पंखों वाला आईरा का लोगो भी हमारे नाम पर दर्ज है। अन्य सभी संस्थाओं का इस लोगो के लिए दिया गया रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन जुलाई 2016 में ही रिजेक्ट हो चुका है। कहा कि आपके एक गलत कदम से आपको ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 102, 103 और 104 के तहत 3 साल तक की जेल और 2 लाख रु तक का जुर्माना हो सकता है। इसके अतिरिक्त आप के खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 469, 471 और आई.टी एक्ट कर धारा 66 एवं 67 के तहत आपराधिक मुकदमा भी लिखाया जा सकता है। श्री निगम ने अनुरोध किया कि फर्जी लोगों के झांसे में न आयें और असुविधा से बचने के लिए विधिवत हमारी संस्था के सदस्य बने और फिर नियमानुसार AIRA नाम का इस्तेमाल करें।
एम.एस.समिति के होली मिलन समारोह में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
*मोo नदीम सिद्दीकी————*
कानपुर नगर। एम0एस0 सेवा समिति के द्वारा फजलगंज डिपो के पास प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनाँक 11 अप्रैल 2019 को होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी जी ने शिरकत की। उन्होंने संस्था के सदस्यों व उपस्थित विशिष्टजनों के साथ फूलों की होली में भी साथ निभाते हुये आनंद उठाया और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की। क्षेत्र की वार्ड पार्षद श्रीमती राधा पांडेय व भाजपा नेता हनुमान पांडेय ने भी सहयोग प्रदान करते हुए अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संस्था का उत्साह वर्धन किया। एमएस सेवा समिति संस्था के कार्यों का जिक्र करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण ने जानकारी दी और बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश “सभी का साथ” “सभी का विकास” है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था अपने कार्यों से समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा कार्य करेगी और आमजनमानस के लिये सदैव समर्पित रहेगी। संस्था की अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला ने कहा कि समाज में एकता और समानता के लिए कार्य करते हुए संस्था शहर के विभिन्न हिस्सों में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करके देश की भारतीय संस्कृति को समाज में प्रचारित और प्रसारित करेगी। इस कार्यक्रम की थीम में प्रमुखता से संस्था के कार्यों, सामाजिक महिलाओं और स्पेशल चाइल्ड को सर्वोपरि रखा गया।
संस्था पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं और आज पूरे उत्साह से समारोह में सम्मिलित होने वाले युवाओं को संस्था की सदस्यता देते हुये संस्था में सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से क्षेत्रीय सभासद श्रीमती राधा पांडेय, हनुमान पांडेय, अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला, बीसीएफ (चेयरमैन) सर्वोत्तम तिवारी, उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण, डॉ0 बिंदू सिंह, सुषमा सिंह, निशांत पाठक, मुकेश कुमार, दीपू सिंह चौहान, संजय मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, शुभा, नम्रता पांडे, संतोष सिंह चौहान, दिनेश पासवान, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, संजीव शर्मा, शराफत, अवधेश चौहान, विशु रक्सेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बस कर्मियो को यात्रियो का नही है ख्याल,जमकर लादा जा रहा है टैक्स चोरी का माल
*
*मो0 नदीम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
कानपुर-शहीद मेजर सलमान अंतरराज्जीय बस अड्डा टैक्स चोरी व अवैध तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है रात होते ही बसों पर तस्करों की बस कर्मियों की साठ गाँठ से टैक्स चोरी के माल को बस की सीट डिग्गी व छतो पर लादा जा रहा है इससे प्रदेश को जीएसटी के रूप में रोज़ाना लाखो की चपत लगने का अनुमान है वही यात्रियो को टिकट चुकाने के बाद भी असुविधा झेलनी पड़ रही है विरोध करने पर यात्रियो को बीच रास्ते उतारने की घुड़की देकर चुप करा देते है इसके अलावा बसे भी क्षतिग्रस्त हो रही है विभागीय अधिकारी गंधारी की तरह आँखे मूंदकर सारा नजारा देख रहे है
बस अड्डे के आस पास बने फर्जी पार्सल घरों की बस कर्मियों से सेटिंग गेटिंग होने की वजह से आस पास के जिले से आने वाली बसे तस्करी का आसान जरिया बनी हुई है इन बसों में फर्जी पार्सल के माध्यम से अवैध सामानों को आसानी से लादकर इधर उधर किया जा रहा है खासकर लम्बी दूरी की बसों पर टैक्स चोरी का माल बड़ी मात्रा में अन्य जिलों में पहुचाया जा रहा है जानकारी के अनुसार बसो में माल लादने के लिए किसी भी व्यक्ति को आईडी प्रूफ की जरूरत नही होती है कोई भी आसानी से रकम चुकाकर कुछ भी बुक कर सकता है बुक किए हुए माल की जानकारी बस कर्मियों को नही हो पाती है उन्हें तो एक फोन नo दे दिया जाता है उसी के आधार पर उन्हें माल पार्टी के सुपुर्द करना होता है बेईमानी का काम ईमानदारी से करने के एवज में बस कर्मियो को मोटी रकम मिलती है एक पार्सल एजेंट ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर हमें बताया कि यहां पर जो भी माल बसों पर लादा जा रहा है ज्यादातर टैक्स चोरी का माल है जिसे रात के अंधेरे में ही पार कराया जाता है सारा गोरखधंधा विभागीय अधिकारियों की देख रेख में होता है सबको अपना हिस्सा समय पर मिल जाता है तभी सब के मुह पर ताले लगे है क्षेत्रीय पुलिस भी गांधारी बनी हुई तमाशा देख रही है
बहरहाल मामला कुछ भी हो तस्करों द्वारा बसों पर टैक्स चोरी के माल की होती अवैध लोडिंग से सिर्फ राज्य सरकार को ही करोड़ो के टैक्स की हानि पहुच रही है वही तस्करों की पैसा कमाने की चाह किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे इसका जिम्मेदार कौन होगा ये तो भगवान ही जाने
- « Previous Page
- 1
- …
- 310
- 311
- 312
- 313
- 314
- …
- 329
- Next Page »