MUSADDIQ SHAUKAT
हॉलीवुड । मार्वल स्टूडियो का अब यह एक और बड़ा साल है। सबसे पहले, स्टूडियो ने कैप्टन मार्वल का ट्रेलर दिया । जो एक महिला सुपरहीरो मूवी है जो 8 मार्च को रिलीज होगी।फिर फैंस को 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली एवेंजर्स सीरीज़ की एवेंजर्स: एंडगेम्स का ट्रेलर दिखा जिसने सिर्फ 24 घंटे में ही धमाल मचा दिया । और अब स्पाइडर मैन की बारी आई है ।स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम, टॉम हॉलैंड अभिनीत स्पाइडर मैन होमकमिंग का सीक्वल है। मार्वल ने इसका पहला टीज़र ट्रेलर जारी किया है। यह आँट मे (मेरिसा टोमि) और एमजे (ज़ेंडाया) को वापस लाता है, लेकिन जेक गाइनेहाल के मिस्टीरियो को भी पेश करता है।
स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम के ट्रेलर में हम देखते है कि पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) अपने हाई स्कूल के सहपाठियों के साथ यूरोप यात्रा पर निकलता है, पर बीच मे ही निक फ्यूरी उसे एक मिशन दे देते है ।ट्रेलर में हमे मूवी का विलेन मिस्टीरिओ भी दिखता है ।ट्रेलर में निक फ्यूरी को देखके चौकते है क्योंकि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में हमने बहुत से हीरो को धूल बनते देखा था लेकिन लगता है कि स्पाइडर मैन और बाकी हीरोज सब वापस आ गये है । ट्रेलर में आयरन मैन नही दिखने से सारे फैन को निराशा हाथ लगी है कि वो कही अवेंजर्स एन्डगेम में मर ना जाये तभी वो हमें इस ट्रेलर में नही दिखा । टीज़र में हमे स्पाइडर मैन का नया सूट भी दिखाया गया है ।अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पाइडर मैन अब नए अवतार में क्या कर सकता है
*UNT NEWS*
: स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
स्पीडर् मैन फार फ्रॉम होम का ट्रेलर हुआ रिलीज
MUSADDIQ SHAUKAT
हॉलीवुड ।मार्वल स्टूडियो का अब यह एक और बड़ा साल है। सबसे पहले, स्टूडियो ने कैप्टन मार्वल का ट्रेलर दिया । जो एक महिला सुपरहीरो मूवी है जो 8 मार्च को रिलीज होगी।फिर फैंस को 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली एवेंजर्स सीरीज़ की एवेंजर्स: एंडगेम्स का ट्रेलर दिखा जिसने सिर्फ 24 घंटे में ही धमाल मचा दिया । और अब स्पाइडर मैन की बारी आई है ।स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम, टॉम हॉलैंड अभिनीत स्पाइडर मैन होमकमिंग का सीक्वल है। मार्वल ने इसका पहला टीज़र ट्रेलर जारी किया है। यह आँट मे (मेरिसा टोमि) और एमजे (ज़ेंडाया) को वापस लाता है, लेकिन जेक गाइनेहाल के मिस्टीरियो को भी पेश करता है।
स्पाइडर-मैन:फार फ्रॉम होम के ट्रेलर में हम देखते है कि पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) अपने हाई स्कूल के सहपाठियों के साथ यूरोप यात्रा पर निकलता है, पर बीच मे ही निक फ्यूरी उसे एक मिशन दे देते है ।ट्रेलर में हमे मूवी का विलेन मिस्टीरिओ भी दिखता है ।ट्रेलर में निक फ्यूरी को देखके चौकते है क्योंकि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में हमने बहुत से हीरो को धूल बनते देखा था लेकिन लगता है कि स्पाइडर मैन और बाकी हीरोज सब वापस आ गये है । ट्रेलर में आयरन मैन नही दिखने से सारे फैन को निराशा हाथ लगी है कि वो कही अवेंजर्स एन्डगेम में मर ना जाये तभी वो हमें इस ट्रेलर में नही दिखा । टीज़र में हमे स्पाइडर मैन का नया सूट भी दिखाया गया है ।अब देखना दिलचस्प होगा कि स्पाइडर मैन अब नए अवतार में क्या कर सकता है
विधायकों के साथ पीड़ितों का कानपुर नगर निगम में अनोखा प्रदर्शन
एस. पी.पूर्वी -ए डी एम सिटी – एस पी ट्राफिक कई थाने के फोर्स ने एक साथ घंटाघर के अतिक्रमण पर चलाया डंडा
औचक निरीक्षण से इतने अधिकारियो औऱ पुलिस बल को देख अतिक्रमण करने वाले
ट्रक टेम्पो वा ई रिक्शा लेके भागे
शावेज़ आलम
कानपुर । अवैध टैम्पो स्टैंड पर वसूली करते शिव प्रशाद नाम के व्यक्ति को टेम्पो वालो की शिकायत पर एस पी पूर्वी ने रंगे हाथ पकड़ा पूछने पर बताया सुधान पाण्डे का स्टैंड है उसी के कहने पर हमलोग वसूली करते है अब कौन है ये सुधान पाण्डे किसकी शह पर करवाता है वसूली क्या अब सुधान पाण्डे पर कोई कारवाही होगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा
कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे के आसपास फैले अतिक्रमण टेम्पो की अराजकता की शिकायत पर अव्यवस्था दुरुस्त करनें को एडीएम सिटी,एसपी ट्रैफिक एसपी सिटी व टी आईं- थाना प्रभारी हरबंश मोहाल.थाना प्रभारी कलक्टर गंज औऱ कई थानो के फोर्स ने मिलकर अतिक्रमण हटवाया।
ए डी एम सिटी ने दिया सख्त आदेश 👇👇👇👇👇
आगे से अतिक्रमण ना करनें तथा टेम्पो चौराहे पर ना भरने का क्षेत्री पुलिस को सख्त आदेश दिया ।
अवैध वसूली पर इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल कलक्टर गंज व टी आईं तथा एलआईयू संजीव दीक्षित क़ो कड़ी नजर रखने का आदेश दिया। कहा कि कोई व्यक्ति घंटा घर मेँ वसूली करते ना दिखे
06/01/2019 के कार्यक्रम शराब बंदी के लिए रैली निकाली,अखिल भारतीय ज्योतिषी दिवस,निशुल्क दवा वितरण
प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न गणमान्य हस्तियों का स्वर्णकार समाज ने किया सम्मान
शावेज़ आलम
कानपुर । स्वर्णकार समाज एसोसिएशन द्वारा एक बहुत विशाल सम्मेलन और सम्मान समारोह रखा गया। इस प्रोग्राम में ( केंद्रीय मंत्री ) साध्वी निरंजन ज्योति ,डॉ राकेश वर्मा( कार्डियोलॉजी)
डॉ आलोक वर्मा (न्यूरो विसेसज्ञ) हीरालाल सोनी डी आईं जी (विजिलेंस) केबिनेट मंत्री सतीश महाना जी एवं ए एस पी विजय त्रिपाठी मौजूद रहें। भव्य समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी का फूल माला बुके एवं स्म्रति चिह्न मोमेण्टो देकर साल पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी
प्रदेश महामंत्री सलिल बिश्नोई जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथनी जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर राष्ट्रीय महामंत्री कमलावती सिंह व्यापार मण्डल महामंत्री विनोद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण चेतन पुरी महाराज जीएवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी रहे। समाज के लिए एक गौरव की बात है कि हम सभी एक समाज में और सभी की नजर में एकता का परिचय देँगे तथा पहेली बार महिला इकाई का गठन हुआ संस्था का गठन करने के मुख्य उद्देश्य महिलाओ में जागरूकता लाना हें
बिधनु थाने का खेल निराला दलितों की ज़मीन पर भू माफ़िया सुरेन्द्र यादव ने कब्ज़ा कर डाला
शावेज़ आलम
कानपुर बिधनू थाना
पीड़ितो का आरोप है
माननीय न्यालय द्वारा दिए गए स्टे के बाद भी लगातार निर्माण कार्य जारी
✒✒✒✒✒✒✒
वर्तमान सरकार चाहे जितने जतन कर ले पर भू माफियाओं पर शिकंजा नही कस पा रही हैं इसका सिर्फ एक कारण हैं प्रशासनिक अधिकारियों में फैला भ्रष्टाचार भू माफियाओं से मिलीभगत कर गरीबों की जमीनों में कब्जा करना अब आम बात हो गई हैं। ऎसा हीं एक मामला मौजा बिनगवां तहसील व परगना जिला कानपुर के रहने वाले महावीर .भूरा व बंसी के
परिवार क़ा कहना हैं की अराजी संख्या 273/0.8190,277/मि /0.3690, 278/0.6450हेक्टेयर मौजा बिनगवां तहसील व परगना जिला कानपुर पर पिछले 60साल से उनके पूर्वज कल्लू पुत्र फगुनी क़ा कब्जा व दखल रहा हैं उक्त जमीन पर उसके पूर्वजों द्वारा बाग लगाये थे. धीरे धीरे बाग समाप्त हो गये और खुली जमीन पर उनके पूर्वज कल्लू के देहांत के बाद से उक्त परिवार क़ा कब्जा रहा हैं। उक्त जमीन पर एक जगह उक्त परिवार का एक परिवारिक मंदिर रहा हैं। जमीन खाली व उपजाऊ न होने व परिवार की माली हालत कमजोर होने के कारण परिवार जमीन पर कोई कार्य नही कर सका।परिवार क़ा आरोप हैं की 6/12/2013को संस्क्रत ग्रह निर्माण समिति के सचिव भगवान दास दीक्षित पुत्र स्व.राम चरण दीक्षित निवासी 22ए राम पुरम पी ए सी मोड श्याम नगर एवं सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात अपने 8साथियों के साथ मय फावड़ा आये और उनकी जमीन पर परिवारिक मंदिर की दीवाल के बगल में नींव खुदवाने लगे जब इसका पता महावीर के परिवार को लगा तो परिवार के सभी सदस्यों ने इसका विरोध किया उस समय तो सभी लोग चले गये पर कुछ दिन बाद ये लोग फिर वापस आये और जमीन पर पुनः कब्जा करने लगे जब महावीर के परिवार ने पुनः विरोध किया तो ये सभी उग्र हो गये और मारपीट पर आमदा हो गये महावीर क़ा परिवार असहाय था इसलिये महावीर के परिवार ने सन 2014को कानून क़ा सहारा लेते हुए उक्त जमीन को हथियाने वालों पर मुक़दमा दायर कर दिया जिसपर मामला न्यायालय पर विचारधीन हैं महावीर के परिवार को न्यायालय ने उक्त जमीन पर स्टे ऑर्डर दे दिया पर सुरेंद्र यादव पर स्टे क़ा कोई फ़र्क नही पड़ा और जमीन पर लगातार निर्माण कराया जा रहा हैं महावीर और उसके परिवार के सभी लोग न्याय के लियें दर दर की ठोकरें खा रहे हैं यहां तक़ पीड़ित परिवार ने वर्तमान मुख्य मंत्री योगी के जनता दरबार में अर्जी लगाई पर वहां से भी कोई कार्यवाही नही हुई चूंकि महावीर दलित हैं सो उन्होंने परिवार समेत लखनऊ स्थित अनुसूचित जनजाती के दफ्तर में भी फरियाद लगाई पर अभी तक़ वहां से भी कोई मजबूत कार्यवाही नही हुई जिससे भू माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गये भूमाफियाओं क़ा इतना खौफ हैं के बिधनू थाने से लेकर क्षेत्र के लेखपाल तक़ पीड़ित की एक भी नही सुनते ऎसी स्थिति में ये कहना ग़लत न होगा की भू माफियाओं के हाथों सब बिके हुए हैं तभी तो गरीब परिवार के लियें कोई कुछ करता नही अब ऎसी स्थिति में दलित परिवार पर हो रहे अत्याचार क़ा कौन जिम्मेदार हैं ?कौन महावीर और उसके परिवार को न्याय दिलायेगा ?योगी जी द्वारा चलाये जा रहे भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान की सच्चाई क़ा पता इसी से चलता हैं की एक फरियादी जिसने योगी जी की चौखट पर दो बार नाक रगड़ी फिर भी योगी जी के कर्मचारियों ने कोई कार्यवाही नही की अब ऎसे में आने वाले2019 के चुनाव में ये परिवार तो कतई योगी जी को नही चुनना चाहेगा और ऎसे कई दलित पीड़ित हैं जो अपने दिल में गुबार लियें बैठे हैं ।
दिन भर की खबर
शहर की सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा
आज़म महमूद
कानपुर । अतिक्रमण ने कानपुर शहर की सूरत बिगाड़ दी है। फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है तो सड़कों पर सामान रखा है। कानपुर नगर की ओर से अतिक्रमण मुक्त शहर का दावा सिर्फ जुमला साबित हुआ। शहर के कई मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में लोगों का यहां से निकलना भी दूभर हो जाता है।
कानपुर नगर प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बाजार में ना ही कोई पट्टी बनाई गई है। जिसके आगे सामान रखने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जा सके। नाही चालान काटने की कोई प्रतिक्रिया की जाती है। कानपुर प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
फुटपाथ पर दुकान लगने से यहां आने वाले ग्राहक सड़क पर अपनी गाड़ी आड़ा-तिरछा खड़ी कर जाम के कारक बनते हैं। कुछ दुकानदारों ने फुटपाथो की जगह पर पोस्टर बैनर, काउंटर, कपड़े,डैमी लगाकर कब्जा कर रखा है।
फुटपाथ पर जहां दुकानदारों का अवैध स्थाई कब्जा है वही दिन ढलते ही ठेले वाले शाम को सड़कों पर अपनी दुकान सजा लेते हैं *हम बात कर रहे हैं किदवई नगर मार्केट की* इस रोड से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। यह रोड किदवईनगर से साइड नम्बर 1 को जाने का रास्ता है।
फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से अराजकता है। लोगों को यहां से शाम के वक़्त गुजरना मुश्किल होता है। इस दुर्दशा के लिए कानपुर प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से निपटना होगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 313
- 314
- 315
- 316
- 317
- …
- 329
- Next Page »