शाह मोहम्मद
कानपुर । हुसैनी फाउंडेशन होने वाले 9 दिसंबर को एक समारोह का आयोजन करेगा जिसमे हुसैनी फाउंडेशन दो अकीदत मंदो को इमाम हुसैन के रोजे की जियारत के लिए इराक भेजेगा और वहीं दूसरी तरफ हाई स्कूल व इंटर में मेरिट के आधार पर 6 छात्र वा छात्राओं को इनाम ₹3001 देकर सम्मानित करेगा
हुसैनी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि हुसैनी फाउंडेशन के दिवस समारोह पर एक बैठक पटकापुर परवेज कॉटेज में हुई जिसकी शुरुआत कुराने पाक पड़ कर शुरू हुई जिसमें इसरार हुसैन जैदी जी की अध्यक्षता में आरंभ हुई
जिसमें एजुकेशन सेकेट्री मुशर्रफ हुसैन रिजवी ने अध्यक्ष को अपनी बात रखते हुवे सुझाव पेश किया कि 6 छात्र व छात्राओं को मेरिट के आधार पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करें जिसमे ये पारित हुआ और तय पाया कि पहला इनाम 3001 रुपये दूसरा इनाम 2001 और तीसरा इनाम ₹1001 देकर 6 छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा व यह भी पारित हुआ की हुसैनी फाउंडेशन हजरत इमाम के रोजे की जियारत के लिए दो अकीदत मंद को इराक भेजेगा।
संचालन रईस उल हसन रिजवी ने किया मीटिंग में काफी लोग मौजूद थे जिसमें निम्न लोग में से कमर आब्दी कबीर जैदी परवेज जैदी रहीस उल हसन डॉ जुल्फिकार अली रिजवी जफर मेहंदी शम्स ताजदार हुसैन मुशर्रफ सेन मंजर हुसैन रानू नकवी मजहर अब्बास मुन्नू भाई मास्टर असगर मसरूर हुसैन मुसीर आबादी मुशिफ अली रिजवी जामिन अब्बास समीम पंजतन नासिर रिजवी अफसर हुसैन कुमैल नमाजी एहसान हुसैन कमर अब्बास रिजवी इफ्तिखार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले मंगलसूत्र, चूड़ी, हार और सोने के गहने
डाक्टरों ने पेट से निकाले मंगलसूत्र, चूड़ी, हार और सोने के गहने
महिला का पेट है कि सोने की तिजोरी
दिल्ली. दुनिया में कई अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं, लेकिन उनपर हम तब तक यकीन नहीं करते हैं, जब तक कि हम उन्हें अपनी आंखों से न देख लें। कुछ ऐसा ही हुआ है गुजरात के अहमदाबाद में। यहां एक महिला के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी है।
दरअसल, अहमदाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से 1.5 किलोग्राम वजन का धातु निकाला है, जिसमें मंगलसूत्र, चूड़ी, ब्रेसलेट, चेन, हेयर पिन, नट-बोल्ट और कील शामिल हैं। महिला के पेट से इतनी बड़ी मात्रा में धातु निकलने से डॉक्टर भी हैरान हैं।
महिला का नाम संगीता (45) है और वो मानसिक रूप से बीमार है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला ‘एकुफेजिया’ नामक विकार से ग्रसित है। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट से मंगलसूत्र और चूड़ी समेत कई सारी धातु की चीजें निकालीं।
डॉक्टरों के मुताबिक, ‘एकुफेजिया’ एक दुर्लभ विकृति है और यह बहुत कम लोगों में पाई जाती है। इस विकार से ग्रसित लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं की समझ नहीं रहती और लोहे और धातु से बनी चीजों को निगल जाते हैं। यह बीमारी आमतौर पर मानसिक रूप से बीमार लोगों में ही पाई जाती है।
मोहम्मद रफ़ी के पास में किया गया दफ्न मोहम्मद अज़ीज़ के जनाजे को
शावेज़ आलम
मशहूर बॉलीवुड सिंगर मरहूम मोहम्मद अज़ीज़ को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अज़ीज़ को उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया हैं, जहां मोहम्मद रफी साहब को दफनाया गया है। रजा मुराद के मुताबिक उनकी ख्वाहिश थी ये कि मरने के बाद उनको भी वहीं दफनाया जाये।
मालूम हो कि उनके जनाजे में शामिल होने के लिए कोई बड़ा बॉलीवुड सितारा नहीं हुआ, लेकिन रजा मुराद और शब्बीर कुमार जैसे सितारों ने शामिल होने का काम किया।
शोहरत की बुलंदियों का आसमान छूने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज के जनाजे में आज हिंदी सिनेमा का एक भी सितारा शामिल नहीं हुआ।
इसके बावजूद उनके चाहने वालों की भीड़ ने कई किलोमीटर का फासला पैदल चलकर उनके जनाजे को कब्रिस्तान तक पहुंचाया। मोहम्मद अजीज के जनाजे को कंधा देने के लिए उनके प्रशंसकों की जनाजे के साथ लाइन लगी रही।
कब्रिस्तान पहुंचने तक हिंदी सिनेमा के गाने सुनने वाले सैकड़ों लोग कब्रिस्तान के बाहर जुट चुके थे, सब यही सोचते रहे कि शोहरत को सलाम करने वाले इस शहर में ढलते सूरज का साथी कोई नहीं होता।
मोहम्मद अजीज के गाने परदे पर निभाकर अनिल कपूर से लेकर गोविंदा और अमिताभ बच्चन तक सभी बड़े सितारों को शोहरत मिली। लेकिन, इनमें से कोई भी इस गायक के जनाजे में नहीं आया। हालांकि, उनके साथ साज बजाने वाले कलाकारों ने उनका साथ आखिर तक दिया।
उनके सेक्रेट्री बबलू ने बताया था सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था। मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई।
कैब में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर को बोला मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं। फिर उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया है और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
माफी के लिए मिला तीन दिन का वक्त हनुमानजी को दलित कहना योगी के लिए पड़ा महंगा
शावेज़ आलम
जयपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हनुमान जी को दलित और पिछड़ी जाति का बताया था। ऐसे में अब उनके खिलाफ सर्व ब्राह्मण महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। महासभा ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए योगी से माफी मांगने की मांग की है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने इस मामले पर योगी को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही इस मामले पर तीन दिनों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है। गौरतलब है कि योगी ने राजस्थान में एक चुनावी सभा में हनुमानजी को वंचित और लोक देवता बताया है।
पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हनुमान के स्मरण से ही व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर हो जाती है। वंचित भी हनुमान जी की शरण में जाकर सबल हो जाते हैं। ऐसे भगवान का योगी द्वारा अपमान करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस बयान से पूरे हिंदू धर्म के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उन्होने कहा, योगी जी को इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो तीन दिन में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया. योगी ने कहा कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं।
माफी के लिए मिला तीन दिन का वक्त हनुमानजी को दलित कहना योगी के लिए पड़ा महंगा
शावेज़ आलम
जयपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हनुमान जी को दलित और पिछड़ी जाति का बताया था। ऐसे में अब उनके खिलाफ सर्व ब्राह्मण महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। महासभा ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए योगी से माफी मांगने की मांग की है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने इस मामले पर योगी को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही इस मामले पर तीन दिनों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है। गौरतलब है कि योगी ने राजस्थान में एक चुनावी सभा में हनुमानजी को वंचित और लोक देवता बताया है।
पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हनुमान के स्मरण से ही व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर हो जाती है। वंचित भी हनुमान जी की शरण में जाकर सबल हो जाते हैं। ऐसे भगवान का योगी द्वारा अपमान करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस बयान से पूरे हिंदू धर्म के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उन्होने कहा, योगी जी को इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो तीन दिन में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया. योगी ने कहा कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं।
K.D.A का खेल निराला किसी का भवन किसी और को दे डाला
कानपुर नगर
के ,डी, ए द्रारा पत्रकार के साथ धोखाधड़ी एवम भूमाफियाओं को संरक्षण के विरोध मे सैकड़ो पत्रकारो ने कानपुर विकास प्रधिकरण में किया घेराव
वरिष्ट पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव के पिता श्री विजय बहादुर श्रीवास्तव के पक्ष में कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन-2 की रतनपुर आवासीय योजना में भवन संख्या-EWS – 31/697 आवंटन एवं एग्रीमेंट हुआ था लेकिन एग्रीमेंट होने के बावजूद आवंटित भवन का कब्जा नहीं दिया गया था,पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव ने बताया आवंटी को कब्जा ना दिये जाने की स्थिति में भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होती है लेकिन जोन दो के कर्मचारियों ने हमारे पिता के साथ धोखाधड़ी करते हुये आवंटित उपरोक्त्त भवन को कूटरचना कर किसी रेखादेवी पाण्डेय पत्नी चंद्रप्रकाश पाण्डेय निवासी- EWS 31/697,रतनपुर-जोन 2 को अवैध कब्जा कराने के उपरांत अवैध रूप सारे नियम कायदे की अनदेखी कर जोन 2 के विक्रय विभाग द्रारा दोहरा आवंटन कर दिया, वर्ष 2013 में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन द्वारा उपरोक्त्त योजना के आवंटियों ( जिनकी एक चौथाई धनराशि जमा है ) को शेष धनराशि प्राधिकरण कोष में जमा कराकर निबंधन कराने का अवसर प्रदान किया गया था जिसके अनुपालन में हमारे पिता ने दिनांक – 24/08/2013 एव 10/09/2013 को तत्कालीन उपाध्यक्ष जयश्री भोज के समक्ष उपस्थित होकर निबंधन कराने हेतु उपरोक्त्त भवन के मद में बकाया धनराशि का ब्यौरा (शेष धनराशि ) बताये जाने की माँग एवं रेखादेवी पाण्डेय के अवैध आवंटन की शिकायत कर चुका है एवं मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल तथा प्राधिकरण के माध्यम लगातार समस्या दर्ज कराता चला आ रहा है लेकिन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण अख्या प्रेषित कर शासन एवय आवंटी को गुमराह करते हुये समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है । जनसुनवाई संदर्भ में प्रेषित आख्या के माध्यम से सचिव के.पी. सिंह जी के माध्यम से अविनाश श्रीवास्तव को वैकल्पिक भवन संख्या- EWS 386/697 रतनपुर के आवंटन की कार्यवाही कर दिये जाने की बात कही गयी है लेकिन एक माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अविनाश श्रीवास्तव को वैकल्पिक भवन का आवंटन पत्र नहीं दिया गया है तथा अविनाश श्रीवास्तव का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके सम्बंध मे आँल इन्डियन रिपोर्ट्स ऐसोसिऐशन (आईरा) के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारो ने के. डी. ऐ. का घेराव किया जिसपर के. डी. ऐ. उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने सम्बधितं अधिकारिओं से नराजगी जताते हुये, 10 दिन में अविनाश श्रीवास्तव को बैकल्पिक भवन 386/697 का आवंटन एवम कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया,
अपने निजी कार्य से के. डी. ऐ. पहुचें समाजवादी पार्टी के पुर्व विधायक सतीश निगम ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ढिंढोरा तो ऐसे पीटती है कि भष्टाचार की सबसे बड़ी विरोधी एवम इमानदार यही है लेकिन वास्तव मे प्रदेश सरकार ही भष्टाचार को बढा़वा दे रही है जिसका नतीजा है कि के. डी. ऐ. के मूल आवंटी कब्जा पाने के लिए परेशान हो रहे है, और गरीबो का उत्पीड़न हो रहा है
और उन्होने कहा कि यदि तय समय सीमा में पीड़ित पत्रकार की समस्या का नही होता है तो इस लडाई को हम लड़ेगें भष्टाचार के मुद्दे पर हम और उनकी समाजवादी पार्टी सदैव मीडिया कर्मियों एवम आम जनता के साथ है
इस मौके पर आईरा के प्रदेश एवम मण्डल पदाधिकारिओं के साथ कानपुर जिले की आईरा टीम एवम सदस्य मौजूद रहें
बाइट : समाजवादी पार्टी के पुर्व विधायक सतीश निगम,
बाइट : पीड़ित पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव
रिपोर्ट : विकास श्रीवास्तव
घण्टा घर,एक्सप्रेस रोड, नयागंज,हालसी रोड पे चला पोलिथिन विरोधी अभियान
कानपुर। शहर के घण्टाघर एक्सप्रेस रोड नयागंज हालसी रोड मे चला पालीथिन विरोधी अभियान घण्टाघर चौराहे पर फल ठेलिया वालो को व दुकानदारो को सख्त चेतावनी देकर पालीथिन इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई नगर निगम के अधिकारियों ने कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा से सहयोग मांगा है
इस पर एसो के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ने अधिकारियों को आस्वस्त करते हुए समस्त कानपुर कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से कोई भी प्रतिबन्धित सामान का व्यापार न करने का आस्वासन दिया कोषाध्यक्ष परमानन्द राठौर ने बताया जब से सरकार ने इन सामानों को प्रतिबंधित किया है जब से सभी लोगों ने प्रतिबंधित सामान का व्यापार बन्द कर दिया है एसो ने हमेशा शासन प्रशासन को सहयोग किया है आगे भी सहयोग करते रहेंगे घण्टाघर में अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा महामंत्री विष्णु डालमिया परमानन्द राठौर टिम्मी शर्मा प्रेम गुप्ता शैलेन्द्र गौड़ गोविन्द गुप्ता गौतम अरुण पोद्दार आदि लोग मौजूद रहे
नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा होंगे 2 दिसंबर को लेंगे ओपी रावत की जगह
शावेज़ आलम
✒✒✒✒✒✒✒✒
सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह 2 दिसंबर को निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त रावत की जगह पदभार संभालेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। जुलाई 2017 में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था।
संक्षिप्त परिचय सुनील अरोड़ा
• सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है।
• उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।
• वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।
• वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था।
• वे राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं।
• वे वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे।
• वे वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे।
• उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
जानिए 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस
शावेज़ आलम
देशभर में हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है. उन्होंने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है. कहते हैं कि यह दुनिया के सभी संविधानों को बारीकी से परखने के बाद बनाया गया. इसे विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है, जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं. यह हस्तलिखित संविधान है जिसमें 48 आर्टिकल हैं. इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लग गया था.
नहीं किया गया टाइपिंग का इस्तेमाल
संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही हस्तलिखित और कॉलीग्राफ्ड थी. इसमें किसी भी तरह की टाइपिंग या प्रिंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. संविधान सभा के 284 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे फिर दो दिन बाद इसे लागू किया गया था. भारत के लोग अपना संविधान शुरू करने के बाद अपना इतिहास, स्वतंत्रता, स्वतंत्रता और शांति का जश्न मनाते है.
26 नवंबर 1950 को किया गया लागू
26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपनाया गया था. इसके बाद 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. यही वजह है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करनेवाली समिति की स्थापना की गई थी और इसके अध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नियुक्ति हुई थी.
संविधान निर्माण की 69वीं वर्षगांठ
देश के संविधान निर्माण की 69वीं वर्षगांठ पर पूरा देश 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाता है. सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में संविधान के प्रति जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. खुद यूजीसी ने भी देश के सभी विश्वविद्यालयों को आदेश दिया कि वह 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाएं.
राम मंदिर नहीं, राम राज्य चाहिए’ : राज ठाकरे ने बनाया कार्टून
महाराष्ट्र । नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे जो एक कार्टूनिस्ट भी हैं ने राम मंदिर के निर्माण पर जोर दे रहे हिंदू संगठनों और बीजेपी पर निशाना साधा है। ठाकरे ने अपने कार्टून में भगवान राम को अपने भाई लक्ष्मण के साथ चट्टान पर बैठे हुए दिखाया है और उनके सामने कुछ लोग नारे लगाते दिख रहे हैं। इस कार्टून के जरिए राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यह कार्टून फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है। कार्टून में राम मंदिर की मांग पर नारे लगा रहे लोगों से राम सवाल करते दिख रहे हैं, ‘तुम सब लोगों ने देश को गहरे गढ्ढे में धकेल दिया है और अब मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हो। लोगों ने राम राज्य की मांग की है राम मंदिर की नहीं।’ इस कार्टून में बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के अलावा राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे भी नजर आ रहे हैं।
इससे पहले राज ठाकरे ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी कार्टून बनाया था। उन्होंने सरकार से 2290 करोड़ रुपए खर्च करने के बारे में सवाल पूछा था। कार्टून में सरदार पटेल बीजेपी नेताओं से पूछ रहे हैं, ‘जिंदा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के बजाए आप स्टैच्यू पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं।’ कार्टून में सरदार पटेल की प्रतिमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को अयोध्या में मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर बनाने की मांग की थी और भारतीय जनता पार्टी को लोगों की भावनाओं से न खेलने के लिए कहा था। हालांकि राम मंदिर तो नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा जरूर कर दी है। यह प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी।
- « Previous Page
- 1
- …
- 315
- 316
- 317
- 318
- 319
- …
- 329
- Next Page »