अकबर अली
कानपुर । आज 22 सितंबर दिन शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि वोटर बना हर भारती का हक है और उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम सब को चाहिए कि अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर देखें की आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी कि नहीं ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने चुनाव से पूर्व 1 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रोग्राम चला रखा है जिसके तहत पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ बैठ रहे हैं आप सभी लोगों से गुजारिश है कि आप अपना और अपने घर वालों का उन वोटर लिस्ट में नाम देखें नाम ना होने पर अपना और अपने रिश्तेदारों का अपने घर वालों का नाम आवश्यक दर्ज करा ले जिससे आने वाले चुनाव में आप भी वोट देने के हकदार बन सकें।
रैली में मौजूद काजी- ए -शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खान नूरी ने अपने संबोधन में कहा कि वोट देना और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना हर भारतीय का हक है जब कोई शख्स वोटर बनता है तो वे अपने आने वाले भविष्य को लेकर भी सोचता है कि वो वोट देकर हिंदुस्तान की जम्हूरियत को मजबूत करें और अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की में अहम रोल अदा कर सके इसी के तहत आज हम सभी शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को यह संदेश दिया है कि अपने वोट की ताकत को समझे और जो बच्चे 18 साल के हो चुके हो वह अपना नाम पोलिंग स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराएं हां यह भी ख्याल रखा जाए कि जो लोग इस दुनिया ए फानी से रुखसत हो चुके हो उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवा दें।
इसी क्रम में शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी ने कहा कि वोटर बेदारी रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा नौजवान वोटरों को आगे लाना है , जिससे मुल्क हिंदुस्तान में नौजवान वोटर अपने देश का मुस्तकबिल संवार सकें और भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देश की पहचान दुनिया में कायम रह सके ।
इस कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद सुलेमान साहब ने कहा कि हमारे ऊपर तरह-तरह की परेशानियां मुखालिफ ताकतों द्वारा डाली जा रही है और एक सोची-समझी साजिश के तहत वोटर लिस्ट से नाम गायब किए जा रहे हैं हम लोगों को होश में रहने की जरूरत है। नहीं तो हम अपनी तबाही के खुद ही जिम्मेदार होंगे आए दिन नई नई साजिशों के तहत हमको इस जम्हूरि मुल्क हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था से दूर रखने की साजिश रची जा रही है लेकिन हम अब तक सो रहे हैं। होश में आइए और अपने वोट की ताकत को समझिए और अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर देख लीजिए कहीं ऐसा ना हो जब आप अपना वोट डालने जाएं तो वोटर लिस्ट में आपका नाम ना होने के कारण आपको वोट डालने से महरूम होना पड़े ।।
यह रैली हलीम कॉलेज चौराहे से होते हुए रूपम गरीब नवाज चौराहा, तलाक महल ,मोहम्मदी मस्जिद, यतीम खाना, परेड ,नई सड़क, पेच बाग ,दादा मियां चौराहा होते हुए शहर भर में भ्रमण करती रही और लोगों को जागरूक किया जाता रहा।
रैली में मुख्य रूप से काजी ए शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी, शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, मोहम्मद सुलेमान,जुबैर अहमद फारुकी(सम्पादक ) ,इफ्तिखार गुफरान अहमद ,चांद , हुसैन, महबूब आलम खान, इशतियाक , निजामी साहब, अब्दुल रज्जाक मंसूरी , मोहम्मद शफी ,बाबू भाई ,मोहम्मद फरीद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस रैली के साथ हो रहे वोटर जागरूकता अभियान को कामयाब बनाया।।
एक के सिक्के को ले कर व्यापारियों का अनोखा प्रदर्शन
कानपुर । कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापर मण्डल एवम् विकास नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने विकास नगर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के सामने 1 रूपये के छोटे सिक्के न चलने एवम् बैंक अधिकारियो द्वारा न लिए जाने पर तराजू में एक तरफ मिटटी एवम् एक तरफ सिक्के भर कर सिक्को को मिटटी से तौल कर अनूठे ढंग से प्रदर्शन का अपनी आवाज उठाई ।
कड़ी दोपहर में बैंक के सामने सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे व्यापारी हाथो हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर एक रुपए के सिक्के बने हुए थे और सिक्के चलाने का निवेदन लिखा था व्यापारियों ने 1 घंटे तक प्रदर्शन किया और नारेबाजी की
प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा की इस समय छोटे व्यापारी जिनमें पान के दुकानदार सब्जी के दुकानदार चाय समोसे के दुकानदार तथा फल और सब्जी वाले इन सभी के पास भारी मात्रा में ₹1 के छोटे सिक्के भरे हुए हैं और इन सिक्कों को कानपुर में बैंकों तथा आम जनता ने चलन से बाहर कर दिया है यह अव्यवस्था देखते हुए आज संगठन ने प्रतीकात्मक रूप से इलाहाबाद बैंक विकास नगर के सामने एक रुपए के सिक्कों को मिट्टी से तौल कर अधिकारियों और रिजर्व बैंक को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि यह सिक्के मिट्टी के मोल हो गए हैं तो इन्हें मिट्टी से तौला जाए ताकि इन छोटे व्यापारियों की बात अधिकारियों तथा आम जनमानस तक पहुंच सके और अधिकारी इस बात को संज्ञान में लें और कानपुर में जो यह सिक्के बंद हैं इन पर तत्काल निर्णय लेकर इनको चलाने की कृपा करें क्योंकि हर छोटे दुकानदार कि दिन भर की कमाई डेढ़ से ₹200 होती है और वह अपने घर में 2 से ₹3000 के सिक्के बोरियों और झोलों में भर कर रखे हुए और वह मिट्टी हो गए हैं व्यापारियों में बड़ा रोष है इन सब चीजों को मद्देनजर रखते हुए संगठन इस लड़ाई को आज प्रतीकात्मक रूप में लाया है आगे कानपुर की छोटे दुकानदारों की यह सिक्के लेकर एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और इन सिक्कों की माला पहनकर सब व्यापारी कानपुर में प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन के दौरान कल्याणपुर अध्यक्ष एवं विकास नगर अध्यक्ष ने कहा की अभी अप्रसन्न प्रतीकात्मक रूप में है फिर हम लोग अधिकारियों से मिलेंगे और नहीं हुआ तो उनके घरों का भी घेराव करेंगे
जिला संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा की गरीबो का हितेषी बताने वाली सरकार गरीबो की रोजी रोटी छीनने पर आमादा है तरह तरह के प्रपंच रच कर गरीब वर्ग का शोषण किया जा रहा है सरकारो की मनोदशा ठीक नही है ।गरीब दुकानदारो से सिक्के न लेना उनको गरीबी के दलदल में और धकेलने का कार्य किया जा रहा है ।सरकार तुरन्त सिक्के चालू करे नही तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदीप कुसवाह रवि द्विवेदी नीरज सिंह राजावत मनोज कलवानी पंकज गुप्ता प्रशांत मौर्य जितेंद्र पाण्डेय विजय अवस्थी आशीष पाण्डेय सौरभ मिश्रा भानु सिंह जितेंद्र गोंड अमित शुक्ला अमित त्रिवेदी जमील अहमद गिरीस अदि व्यापारी मौजूद रहे।।
ट्विटर ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बर्थ-डे की बधाई
ट्विटर ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बर्थ-डे की बधाई
नरेंद्र मोदी आज 68 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर देश के आम से लेकर खास वर्ग तक हर कोई उन्हें इसकी बधाई दे रहा है। उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।
माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर ने भी प्रधानमंत्री को खास अंदाज में बर्थ-डे विश किया है। ट्विटर ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर उनके पेज पर बर्थ-डे विश करने वाले रंगीन गुब्बारों से बधाई दी। जब आप @Narendra Modi ट्विटर हैंडल पर विजिट करेंगे तो आपको वहां रंग-बिरंगे बलून बर्थ-डे विश करते दिखेंगे।
बता दें कि ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के 43।9 मिलियन यानी चार करोड़ 39 लाख फॉलोअर हैं। वहीं मोदी खुद 2 हजार से ज्यादा लोगों को फॉलो करते हैं। खास बात है कि प्रधानमंत्री जिन्हें फॉलो करते हैं उनमें खास लोगों के अलावा आम लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग जानते नहीं हैं। पीएम मोदी राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन जगत सहित जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को फॉलो करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 2 लाख से ज्यादा मैसेजेस को ट्वीट और री-ट्वीट भी किया है। ट्विटर पर फॉलोअर्स और लोकप्रियता के मामले में मोदी चुनिंदा 3 राजनेताओं में शामिल हैं। इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चोटी पर हैं।
*दूत पर PM Modi News:*
इमामें हुसैन दीन और दीन की बुनियाद थे
आज़म महमूद/शाह
इमाम हुसैन से मोहब्बत यानि बुराई से दूर रहना है शोहदाए कर्बला अशरा के अंतर्गत चमनगंज में मनाया गया जलसा
कानपुर : हज़रते सैयदना इमामे हुसैन इब्ने अली दिन और दीन की बुनियाद हैं। बेशक आपसे मोहब्बत अल्लाह और उसके रसूल से सच्ची मोहब्बत है। और मोहब्बते इलाही का बदला जन्नत है। आपसे असल मोहब्बत बुराइयों से दूर रहना है उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वाधान में शोहदाए कर्बला अशरा का पांचवें प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के शहर अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही ने कनीज़ फातिमा अमीनुल कुरान चमनगंज में व्यक्त किये।
श्री मिस्बाही ने कहां कि कर्बला का इतिहास पूरी दुनिया को यह बात बता चुका है की हमेशा सच्चाई की जीत होती है और असत्य हमेशा परास्त होता है हजरत इमामे हुसैन ने अपने नाना हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सल्ल) के दिन की हिफाजत के लिये जानो माल तनो धन सब कुछ कुर्बान कर दिया, परंतु नाना के दीन में मामूली बराबर भी किसी तरह का कोई बदलाव ना होने दिया। हजरत इमाम हुसैन के पुख्ता इरादे ने यजीदी सपना को चकनाचूर कर दिया। इसके किसी इरादे में कामयाब ना होने दिया। श्री मिस्बाही ने कहा मोहर्रम का महीना दुनिया-ए-इस्लाम के लिए अमन व हेतराम का महीना है। इस्लाम से पहले मोहर्रम की दसवीं तारीख (योमे आशूरा) ईद है। पैग़ंबरे इस्लाम ने यौमे आशूरा (मोहर्रम की दस तारीख) के एहतराम का हुक्म दिया है। अफसोस की बात है कि मोहर्रम का चांद निकलते ही मुसलमान इस्लामी तहजीब पर (परंपरा) से दूर होकर ढोल, ताशे गाने बाजे और ना जाने कैसी कैसी बुरी बिदअतो में लग जाते हैं। एक बार भी उसे ख्याल तक नहीं आता कि इमामे हुसैन इन बुरी चीजों गाने बजाने आदि को मिटाने और अच्छाइयां कायम रखने के लिए तन-धन कुर्बान कर दिया। इमाम हुसैन एक सच्चे पक्के अल्लहा और रसूल को राजी करने वाले बंदे में से एक थे। जिन्होंने रात रात भर जाग कर इबादत की है।आप ने 25 पैदल हज किया है। बेशक आप की ज़िंदगी दुनिया के लिए नमूना है। आप के बताए हुवे रास्ते पर चल कर इंसान जरूर कामयाब हो सकता है।
हजरत मौलाना गुलाम नबी हसन मिस्बाही ने कहा कि हजरते हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक के लिए मिसाल है। आप का रास्ता जन्नत का रास्ता है ।आपसे मुंह मोड़ना अल्लाह और रसूल से रिश्ता तोड़ना है इससे पूर्व जलसे की शुरुआत हाफिज मो. कलीम अंसारी ने की और बारगाहे रिसालत में माजूर कानपुरी, रशीद मोहाली, जीमल अहमद, हाजी मो. साबिर ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। जलसे में मुख्य रूप से ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. शाह आजम बरकाती, सिराज अनवर मो. सुल्तान, मो. नसीम, मो. फहीम अल्फा, मो. फैजान, मो. हाशिम मो. शमीम, अता वारिस, मो. साहिल, मो. मुदस्सिर, हाजी रिजवान आदि लोग मौजूद रहे।
बाबू पुरवा में चला मतदाता जागरूकता अभियान
अकबर अली/मो.अनीस
कानपुर। आज बाबू पुरवा में सांयकाल मुस्लिम -दलित मतदाता जागरूकता अभियान एक विशाल रैली के रूप में बाबूपुरवा क्षेत्र में महमूदिया मस्जिद अजीत गंज से चलाया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य ये था कि आम जन का अमूल्य ‘”मत”‘ बर्बाद होने से बचे अर्थात कोई भी व्यक्ति ऐसा न रह जाय कि उसका वोट न डल सके , जैसे – वोटर लिस्ट में नाम न आना , वोटर लिस्ट में नाम गलत हो जाना, पता या मकान संख्या गलत हो जाना पहचान पत्र में या वोटर लिस्ट में फोटो बदल जाना या बूथ संख्या का न होना या अभिभावकों की लापरवाही के चलते 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर भी वोटर लिस्ट में नाम न चढ़वाना अंत मे लोगों की मतदान के प्रति उदासीनता दिखाने के कारण वोट न डल पाना ।।
ये कुछ ऐसे कारण हैं जो मतदान के प्रतिशत को कम कर देते हैं, और प्रत्याशी की जीत को असमंजस में डाल देते हैं, साथ ही हैरान कर देने वाले परिणाम सामने आते हैं , परन्तु ये परिणाम क्यों आते हैं इस पर कोई ध्यान नहीं देता । न तो इस ओर मतदाता ध्यान देता है और नाही कोई राज नेता इस ओर ध्यान देता है । राजनेताओं को तो अपने वोट से मतलब होता है वोटर लिस्ट से नहीं जबकि उसी वोटर लिस्ट के माध्यम से मतदान होना होता है और इन राज नेताओं को वोट प्राप्त होता है।।
चुनाव का समय आते ही पूरे देश में एक हल-चल की लहर दौड़ जाती है कि अब किसी संघर्षशील, जुझारू, समाजसेवी नेता का चयन होगा।
परन्तु प्रत्येक बार मतदान के समय तमाम नौजवानों में ये खुशी की लहर उदासी में बदल जाती है। न जानें कितने नौजवान हैं जिनका बचपन से ये सपना होता है कि पहला मतदान करना है, आखिर मतदान करने की खुशी को महसूस करना है और अपने भारतीय होने पर गर्व करना है परंतु जब किन्ही कारणों से वो वोट नहीं डाल पाते तो उनमें उदासी छा जाती है। कुछ नौजवान अपने प्रिय प्रत्याशी को वोट नहीं दे पाने की कारण उदास रह जाते हैं।
इन सभी लोगों की उदासी को दूर करने के लिए बाबूपुरवा क्षेत्र से समाज के शुभ चिंतकों व समाज सेवियों द्वारा बुज़ुर्गों व नौजवानों ने साथ मिलकर एक आवाज़ बुलंद की है कि जागो -जागो मतदाता जागो ,उठो और अपने मत अधिकार के ज़िम्मेदारी के प्रति दौड़ पड़ो और देश के अच्छे नागरिक बनो , वोट करो जिम्मेदार बनो, वोट की कीमत को समझो।
यदि किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो दिनाँक 16 और 26 को सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक लगभग सभी पोलिंग बूथ पर बी०एल०ओ०बैठेंगे उसे चड़वा लें , या नाम मे किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे सही करवा लें।
उन अभिभावकों से भी गुज़ारिश है कि जिनके बालक या बालिका 18 वर्ष के हो गए है उनका नाम वोटर लिस्ट में अवश्य चड़वा लें ।।
मतदाता जागरूकता अभियान रैली में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली को कामयाब बनाया । ये रैली महमूदिया मस्जिद से मौलाना अंसार अहमद जमायी खतीब इमाम महमूदिया मस्जिद , मारूफ अहमद(पूर्व पार्षद प्रत्याशी) व हाजी कमर मंसूरी(समाजसेवी ) के नेतृत्व में मोहम्मद यनुस सिद्दीकी ,अनवार अहमद, इकराम अहमद उर्फ भल्लू ,इस्लामुद्दीन अंसारी,नईम सिद्दीकी,मोहम्मद आदिल आरिफ खां ( एडवोकेट) व अन्य समाजसेवी लोगों के साथ इस रैली को शुरू करके कामयाब बनाया गया।।।
लालबाग के बादशाह की महाआरती
कानपुर ।लालबाग बादशाह गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में स्वरुप नगर स्थित क्लासिक अपार्टमेंट में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि लालबाग बादशाह गणेश महोत्सव समिति विगत 6 वर्षों से गणेश महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम में लालबाग के बादशाह गणेश जी की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजन किया गया इसके उपरांत महाआरती का आयोजन किया गया। सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे अलग बात यह रही कि समिति के सभी सदस्य महाराष्ट्र की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। कुर्ता, धोती, टोपी में सभी नजर आ रहे थे। सभी का कहना यह था कि लालबाग के बादशाह के भक्तों की यही वेशभूषा है। सभी भक्तों जोर से जयकारे लगा रहे थे। गणपति बप्पा मोरिया, पंचवर्षीय मोरिया, विघ्नहर्ता की जय हो। मुख्य रुप से उपस्थित सुभाष चंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्रेय अग्निहोत्री, अनुभव माहरोत्रा, विशाल व रचित आदि लोग मौजूद रहे।
सफाई के लिए चलाया एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता अभियान
कानपुर । एस एन सेन कॉलेज के तत्वाधान में थर्ड ऑफिसर नीतू गौड की अध्यक्षता में स्वच्छता के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए थर्ड ऑफिसर नीतू गौड ने बताया कि 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के आदेशानुसार एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के बाहर स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के लिए एनसीसी कैडेटों ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की वे कूडा कूडादान में ही डाले। जिससे आस पास का वातावरण स्वच्छ हो और हमारी कोशिश आपकी सोच एक कदम स्वछता की ओर मे सहायक सिद्ध हो। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए जनता को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित पुष्पा त्रिपाठी, कर्नल एके गुप्ता, कैप्टन इन्दु मिश्रा, थर्ड ऑफिसर नीतू गौड, जगजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में डीएवीवी कॉलेज से स्वच्छता ही सेवा के तहत 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों जन जागरूकता के लिए रैली निकाली रैली को हरी झंडी डीएवीवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने दिखाकर रवाना किया।
संघर्ष सम्मान समारोह में किया गया कार्यकर्ताओं का सम्मान
संघर्ष सम्मान समारोह में किया कार्यकर्ताओं का सम्मान
कानपुर।भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में रागेंद्र स्वरुप एडिटोरियल में संघर्ष सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बंसल संगठन महामंत्री भाजपा मौजूद रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, कमलेश पाठक, धर्म प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने आज ही के दिन वर्ष 2004 में अंधाधुन बिजली कटौती तथा बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रभावी आंदोलन किया था और उन पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें उनका पैर टूट गया था। इस घटना के बाद आंदोलन की सतत् प्रक्रिया जारी रही बसपा तथा सपा सरकारों के विरुद्ध लगातार आंदोलन किए गए और कानपुर नगर में बिजली कटौती, पेयजल समस्या तथा बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ नटवर 15 सितंबर को संघर्ष दिवस के रूप में विशेष आंदोलन की श्रंखला चलाई जा रही है प्रभावी आंदोलन के कारण जनमानस में सपा तथा बसपा दोनों को नकार कर उत्तर प्रदेश में 325 सीटें जिता कर भाजपा सरकार बनाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है और कानपुर में जर्जर बिजली व्यवस्था सुधार हेतु सैकड़ों की संख्या में जर्जर ट्रांसफार्मर बदलकर ने ट्रांसफार्मर लगाए गए लाइनों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है इसमें सरकार द्वारा सतत् कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में 15 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया वह नाम कुछ इस प्रकार गोपाल अवस्थी, श्याम बिहारी मिश्रा, बालचंद्र मिश्र, राधेश्याम पांडे, हरीश मतरेजा, भारत दीक्षित, पूनम कपूर, प्रमोद विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण सोनकर, सुभाष गौड़, विकास जायसवाल, दीपक मेहरोत्रा, जस बिंदर सिंह, दीप नारायण गुप्ता धीरज आदि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
फर्जी पैकिंयो व बाइक स्टंट करने वालों को किया जाएगा पुलिस के हवाले
आज़म महमूद
कानपुर : निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के खलीफा शकील अहमद खान की सदारत में एक अहम मीटिंग हीरामन पुरवा में हुई जिसमें पैकियो को दिशा निर्देश दिये गये। खलीफा ने कहा निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के जुलूस में बगैर कमरबंद के कोई भी पैगी शामिल नहीं होगा, जुलूस में कोई भी पैकी मोटर साइकिल से न जुलूस के आगे और न ही जुलूस के पीछे चलेगा मोटरसाइकिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, पैकियो के जुलूस के रूटों पर पड़ने वाले गणेश पंडालों में निशाने क़ासिदे हुसैन के जिम्मेदार स्वयं मानव श्रंखला बनाकर जुलूस निकालेंगी किसी भी तरह का ऐसा नारा ना बुलंद करना जिससे किसी मजहबी जज़्बातों को तकलीफ हो जुलूस में असामाजिक तत्वो व अफवाह फैलाने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा, जुलूस में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेगा, अगर पुलिस बेवजह परेशान करे तो सबसे पहले उसकी सूचना खलीफा या निशाने पैक क़ासिदे हुसैन के जिम्मेदारों को दें स्वयं निर्णय ना लें। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा जुलूस में हर संभव मदद के लिए ग्रुप की टीम भी रहेगी।
मीटिंग में शकील अहमद खां, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज मो० कफील हुसैन, नसीम मुन्ना अकील पप्पू, मो० इरशाद, हाफिज मो० हसीब, आफताब खान, रिजवान हुसैनी, मो० लाल, हाफिज हारुन रशीद, फाजिल चिश्ती, रौनक अली, मो० जावेद, मो० जीशान, चांद कादरी रिजवान वारसी, अबरार कादरी, हैदर अली, शकील अब्बा, प्रिंस, महफूज आलम, हाफिज गुलाम वारिस, माबूद खान, शानू, राजे मो० अहमद, पप्पू, शाहनवाज चिश्ती, इस्लाम खान,सै० अरशद रहे।
पैकियो के जुलूस के मार्गो का किया निरीक्षण
आज़म महमूद
कानपुर : पैकियो के जुलूस के मार्गो का निरीक्षण निशान ए पैक क़ासिद ए हुसैन के खलीफा शकील अहमद खान के नेतृत्व में जुमे की नमाज के बाद किया जिस में जिला प्रशासन के आदेशों-निर्देशों के बावजूद खामियां मिली।
जुलूस के मार्गों में बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, रजवी रोड, कंघी मोहल, आदि क्षेत्रों में सड़कों की खराब दशा लटकते तार, गंदी नालियों से बहता पानी, कूड़े के ढेर मिले जिससे देखकर पैकियो व आवाम में नाराजगी थी संस्था के खलीफा, नायब खलीफा ने जिला प्रशासन से सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
निरीक्षण में शकील अहमद खान, हाफिज कफील हुसैन खाँ, इकलाख अहमद डेविड, नसीम मुन्ना, अकील पप्पू,आफताब खान, फाजिल चिश्ती, मोहम्मद इरशाद, रिजवान वारसी, माबूद खान, रोशन भारती, अजहर नूरी, शकील अब्बा, हाफिज हसीब, रौनक अली कादरी,मो०जीशान, शहनवाज़ चिश्ती,मुख्य थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 321
- 322
- 323
- 324
- 325
- …
- 329
- Next Page »