कानपुर। विश्व छत्रिय परिषद के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ प्रिया सिंह की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ प्रिया सिंह ने बताया कि आप सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि विश्व क्षत्रिय परिषद और समाजवादी सर्कुलर मोर्चे के नेतृत्व में कानपुर शहर में हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर डॉ प्रिया सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है विश्व में हमारी पहचान हिंदी भाषा बोलने वालो के रुप है हिंदी भाषा एक सरल और मधुर भाषा है जो की संस्कृति रूपी गंगा से निकली है संस्कृतिक प्राचीन भाषा है जो कई भाषाओं की जननी है उत्तर प्रदेश में हिंदी बोलने वालों की आबादी सबसे अधिक है हिंदी के माध्यम से हम गांव के कोने कोने में जाकर लोगों के साथ संवाद करके जुड़ सकते हैं हमें हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा में काम किया जाना चाहिए तभी हम अपनी हिंदी भाषा को सम्मान दिला सकते हैं जिस प्रकार से आज प्रचलन है अंग्रेजी बोलने का उससे कहीं न कहीं हम अपनी हिंदी भाषा को दबाने का काम कर रहे हैं इसलिए हिंदी भाषा को अधिक से अधिक बोलने और लिखने में प्रयोग करना चाहिए और इस भाषा को लिखने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए शर्म नहीं करनी चाहिए मुख्य रुप से उपस्थित डॉ प्रिया सिंह, कमलेश सिंह, रुचि शर्मा, निम्मो, श्वेता गंग्वाबी, प्रियंका महेश गंगवानी आदि लोग मौजूद रहे।
सविता समाज के स्थापना दिवस में उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
कानपुर । सविता महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में देश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सविता की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया हुआ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 20 सितंबर लाजपत भवन में सविता महासभा का 22 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं समाज में अच्छा कार्य करने वाले युवा और बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि राम चंद्र सिंह प्रधान पूर्व एमएलसी, पीसीएफ चेयरमैन विशिष्ट अतिथि दिनेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित सुरेंद्र मैंथानी भाजपा नगर अध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह सविता प्रदेश अध्यक्ष, ओमप्रकाश सविता, दीपक कुमार सविता, शिव भजन सिंह सविता, सीएल शर्मा, रामकिशोर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
जेसीआई का वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कानपुर । जेसीआई के तत्वाधान में अध्यक्ष अमित जैन की अध्यक्षता में कोहना थाना रोड विष्णुपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे रही कार्यक्रम में लगभग 2500 वर्ग फीट में 200 हरे भरे पेड़ पौधों को जेसीआई के पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया महापौर ने जेसीआई के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि वृक्षारोपण आज के समय में पर्यावरण को संतुलित रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए कहते हैं। वृक्ष धरा का भूषण है। करता दूर प्रदूषण है। जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम तो कर जरूर लगाने चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अध्यक्ष अमित जैन, अमरीश सेंगर, अमित अग्रवाल, मनीष झावर, अभिषेक अग्रवाल, अमित गोयनका, अलोक कौशिक, व रजत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
ट्रैफिक पुलिस का ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान
ट्रैफिक पुलिस का ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान
कानपुर । डीजीपी के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक टेंपो ऑटो चालकों की ओवरलोड चेकिंग का अभियान चलाया गया सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को देखकर ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों की चेकिंग देखकर ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा है। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग का डंडा चला शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए टैंपू चालको ऑटो चालक जहां देखो सड़कों पर चौराहों पर खड़े हो जाते हैं जिसके कारण यातायात बाधित होता है इसलिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चला जिसमें ओवरलोड ड्राइविंग लाइसेंस आरसी गलत जगह पर गाड़ी रोकने पर चालान किए गए अभियान में लग दो दर्जन ऑटो टेंपो के चालान किए गए अभियान में मुख्य रुप से सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात दिनेश सिंह यातायात निरीक्षक शिव सिंह टीएसआई आदि लोग मौजूद रहे।
बासमण्डी में मनाया गया इस्लाम के दूसरे खलीफा हजरत उमर फारुके आजम रजि० का जलसा
आज़म/शाह
पहले मोहर्रम को इस्लाम के दूसरे खलीफा की शहादत हुई
अदलों इंसाफ के पैकर थे हजरत उमर फारूके आज़म
कानपुर : अमीरुल मोमिनीन हजरत सैयदना फारूक आजम रजि० के बारे में पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ला. इरशाद फरमाते हैं कि अगर मेरे बाद कोई नबी होता तो वह उमर होते, आप इस्लाम के दूसरे खलीफा भी थे, पैग़ंबरे इस्लाम इरशाद फरमाते हैं कि मैं बिला शुबह निगाहें नबूवत से देख रहा हूं कि जिन के शैतान और इन्सान के शैतान भी मेरे उमर के खौफ (डर) से भागते हैं हजरत आयशा से रिवायत है की पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल इरशाद फरमाते हैं की आसमानों के सितारों के बराबर हमारे उमर की नेकियां है उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज कैंसिल के तत्वाधान में आयोजित यौमें उमर फारुक ए आजम के जलसे को संबोधित करते हुए कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने मदरसा रज्जाक किया मदीनतुल उलूम बांसमंडी में व्यक्त किये।
श्री अशरफी ने कहा कि इस्लाम को इतना फायदा किसी के ईमान लाने से नहीं पहुंचता जितना कि उमर फारुक आजम के ईमान लाने से पहुंचा, अदल इंसफ़ पैकर है हजरत उमर फारुके आजम, हजरत उमर फारुके आजम रजि० तआला अन्हु रोतो को मदीने की गलियों में गश्त लगाकर लोगों की खबर गिरी किया करते थे, एक रोज आपका गुजर एक रास्ते से हुआ तो एक औरत रो-रोकर कह रही थी कि काश हमारा शौहर भी जंग में ना गया होता तो मैं उसके साथ आराम कर रही होती, हजरत उमर फारूके आजम उस औरत के यह जुमले सुनकर फौरन घर वापस आये अपनी अहिल्या (पत्नी) का पहले विसाल हो चुका था तो अपने अपनी बेटी हजरते हफ्सा से पूछा की औरत कितने दिनों तक अपने शौहर के बगैर रह सकती है? इस सवाल को सुनकर हजरते हफ्सा ने सिर् शर्म से झुका लिया और कोई जवाब नहीं दिया, अपने फरमाया कि अल्लाह तआला हक बात में शर्म नहीं करता तो हज़रते हफ्सा ने हाथ के इशारे से बताया की तीन महीना ज्यादा से ज्यादा चार महीना तो हज़रत उमर फारुके आजम ने हुक्त जारी फरमा दिया कि जंग में किसी सिपाही को चार महीने से ज्यादा रोका ना जाये।
श्री अशरफी ने कहा हज़रत उमर फरुके आज़म रज़ि० को दुनिया मे ही पैगम्बरे इस्लाम ने जन्नती हिने की बशारत दे दी थी, उसके बाद भी हज़रत फरुके आज़म रज़ि० तआला अन्हु अल्लहा के डर से इतना रोया करते थे की आप की दोनों आंखों के नीचे आंसूओ के निशान पड़ गये थे और आप जमीन से एक तिनका उठाकर यह कहा करते थे कि काश उमर कोई इंसान न होता एक तिनका होता जो कल बरोज़ कयामत में हिसाब देने से बच जाता। आप ने दस साल छ: माह चार दिन खिलाफत की और एक मोहर्रम 24 हिजरी को 63 साल की उम्र में इस दुनिया से रुखसत हो गए।
इससे पूर्व जलसे की शुरुआत तिलावते कुरान पाक से हाफिज शौकत अली ने की और बारगाहे रिसालत में हाफिज मो.नावेद, मोहम्मद शाहवेज, मो.तलहा, मोहम्म रेहान, हाफिज गुलाम जिलानी ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। जलसे की सरपरस्ती हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची व संचालन माजूर कानपुरी ने किया। जलसे के संयोजक आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के कौमी प्रवक्ता मोहम्मद शाह आज़म बरकाती रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जलसे के संयोजक मो. शाह आज़म बरकाती, अब्दुल रहीम बहराइची ,मौलाना फिरोज़ आलम,हाफिज मो. आशिफ,मो. फहीम,हाफिज मो. दानिश,मो. मेराज,हाफिज मो. आकिब,मो. अनस,हाफिज मो. तनवीर,मो. असद,मो. अबरार,मो. परवेज़, मो. ताहिर,अब्दुल वाहिद,जाबिर अली,हफीज मो. नादिर,मो. हसनैन आदि लोग उपस्थित थे।
परचम कुशाई मे हक हुसैन, मौला हुसैन की सदाएं गूँजी
आज़म महमूद/शाह
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, हज़रत अली के शहज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की याद मे खानकाहे हुसैनी 96/39, कर्नलगंज हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर हक हुसैन, मौला हुसैन, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारों के साथ परचम कुशाई की रस्म अदा कर मोहर्रम की पहली तारीख का आगाज़ होने के बाद निशान ए पैक कासिदे हुसैन के नायब खलीफा परचम को लेकर खानकाहे हुसैनी से हीरामन पुरवा कील वाले हाते ढ़ेर पर पहुंचकर नज़र होने के बाद परचम लगाकर परचम कुशाई की आख़िरी रस्म अदा की।
ज़ोहर की नमाज़ के बाद हक का साथ व इंसानियत को जिंदा रखने का पैगाम देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, शहज़ाद ए हज़रत अली हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद मे खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई की शुरुआत हाफिज़ गुलाम वारिस ने तिलावते कुरान ए पाक से की। अदबो एहतिराम, अकीदत के साथ परचम मे केवड़ा, इत्र, गुलाब के हार पेशकर परचम लहराया गया। परचम के लहरते ही अकीदतमंदों के हुजूम ने हक हुसैन, मौला हुसैन, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद के लगाए नारों की सदाएं पूरे इलाके मे गूँजने लगी। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को खिराजे अकीदत पेश करते हुए सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ फरमाते है *( शाह भी हुसैन है, बादशाह भी हुसैन है, दीन भी हुसैन है, दीन को पनाह देने वाले भी हुसैन, सर दिया न दिया हाथ यज़ीद के हाथ मे, हकीकत तो है कि लाईलाहा की बुनियाद हुसैन है। )* इस्लाम तुझे गोद मे पाला हुसैन ने, ठोकर लगी जब भी संभाला हुसैन ने, इस्लाम तेरी रगों मे चुभता था बार-बार कांटा था एक यज़ीद, निकला हुसैन ने।
परचम को निशान ए पैक कासिदे हुसैन के नायब खलीफा मोहम्मद कफील हुसैन खाँ ने अदबो एहतिराम के साथ खानकाहे हुसैनी से लेकर हक हुसैन, मौला हुसैन की सदाओं के साथ लेकर आगे बड़े उनके साथ अकीदतमंदों की भीड़ चल रही थी परचम *खानकाहे हुसैनी से लकड़मण्डी, यतीमखाना चौराहा, रेडीमेड मार्केट, दादामियाँ चौराहा, हीरामनपुरवा कील वाला हाता ढ़ेर* पर पहुंचा जहां नज़र के बाद परचम को लगाकर परचम कुशाई की आखिरी रस्म अदा की गयी।
परचम कुशाई के बाद दुआ हुई दुआ मे हाफिज़ मोहम्मद माज़ सलामी ने अल्लाह से अपने हबीब के सदके मे मौला अली, हसन हुसैन पंजतने पाक के सदके मे मुसलमानों को नमाज़ी बना दे, मुल्क मे नफरत का ज़हर घोलने वालों पर कहर नाज़िल कर, मुसलमानों की हिफाज़त फरमा, ऐ *अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन हुसैन* के सदके मे हम सबको सच्चे रास्ते पर चलाने वाला बना दे, हमारे मुल्क को दहशतगर्द के पंजे से आज़ाद कर। दुआ मे मौजूद तमाम लोगों ने आमीन आमीन आमीन कहा।
परचम कुशाई मे *इखलाक अहमद डेविड, निशान ए पाक कासिदे हुसैन के खलीफा शकील अहमद खाँ, नायब खलीफा मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, नसीम मुन्ना, इरशाद अहमद, रिज़वान हुसैनी, फाज़िल चिश्ती, रौनक अली, चाँद कादरी, रिज़वान वारसी, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ जैनुल्लाब्दीन, मोहम्मद अहमद वारसी, आफताब खान, प्रिंस, शकील अब्बा, अबरार अहमद, मोहम्मद जावेद, लाल, शफाअत हुसैन, इस्लाम खान, अफज़ाल अहमद* मुख्य थे।
लावारिस कार का रहस्य, प्लाट में दफन सगे भाईयों के निकले शव
कानपुर । काका देव थाना के अंतर्गत स्तिथ कब्रिस्तान के पास कल मिली लावारिस कार में सीटों पर मिले खून की गुत्थी में पुलिस को दो युवकों के हत्या की घटना का पता चला है। घटना की जांच कर रही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कार मिलने के रहस्य को लेकर शनिवार कब्रिस्तान के बाद एक खाली प्लाट में खुदाई कराते हुए हत्या के बाद दफन सगे भाईयों के शवों को निकाला गया। पुलिस इस विदारक घटना की जांच करते हुए खुलासा व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। डबल मर्डर की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है।
काकादेव इलाके में स्थित स्वराज पब्लिक स्कूल के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक वैगन आर कार लावारिस हालत में मिली। कार के अंदर जहां 20 से अधिक सिम कार्ड व पचास हज़ार नकद मिले वहीं कार की चालक व उसके बगल की सीट पर खून पड़ा होने से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मिली कार पास स्थित एक खाली प्लाट में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति से क्रब खोदने वाले को बुलाकर ज़मीन की खुदाई कराई गई । लेकिन उस वक़्त खुदाई में पुलिस को कुछ नहीं मिला। शनिवार को जनपद में पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह के जाते ही पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजीव सुमन ने खाली प्लाट में फिर से जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर फिर से कब्र खुदाई करने वाले सलीम को बुलाकर एक जगह लगे पौधों को हटाकर खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान करीब सात फुट नीचे दो युवकों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त एम ब्लॉक काकादेव निवासी हरपाल के बेटे व सगे भाई प्रिंस व मोनू के रूप में की गई। मृतक को बड़ी ही बेरहमी से ईटो से कूच-कूच कर हत्या की गई थी। जांच के दौरान प्लाट में बने एक कमरे के अंदर जांच के दौरान जमीन व दरवाजे पर खून के छीटें मिलें। जिससे अुनमान लगाया जा रहा है कि सगे भाईयों को यहीं पर मारपीट के बाद शवों को जमीन में दफना दिया गया। इलाके में डबल मर्डर कर शव दफनाये जाने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मृतक सगे भाई फर्जी आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने व एक्टीवेट करने का काम करते थे। इनके शव सात फुट गहरे गड्डे से बरामद किये गये हैं। शव को गड्डे में डालने के बाद चार फुट मिट्टी डाली गई और फिर दो फुट ईटें लगाने के बाद ऊपर मिट्टी डालकर पौधे लगा दिये गये। ताकि किसी को शक न हो सके। बरामद कार मृतक युवकों की है। डबल मर्डर को लेकर शुरूआती जांच में गहरी साजिश व चार से पांच व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। आला अधिकारियों ने जांच करते हुए पुलिस टीमों को निर्माय घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।
मुहल्लों के झगड़े मुहल्ले में सुलझाए-कोर्ट कचहरी हम क्यो जाए-कप्तान
(मो0 नदीम) के साथ राजेन्द्र केसरवानी,निज़ामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर । त्योहारो के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था व लोगो मे आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग नित नए नए प्रयोग करता रहा है इसी पहल को आगे बढाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने नया रुप देकर जनता और पुलिस की दूरियां मिटाकर साम्प्रदायिक ताकतों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए जनता से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया
कानपुर-आज इसी क्रम में टाटमिल स्थित गेस्टहाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगो को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहा ये समाज हम और आपसे बना है आपको भी समाज के प्रति ज़िम्मेदार होना पड़ेगा तभी हमारे आपके बीच की दूरियां मिटेगी जब तक जनता का पूर्ण रूप से सहयोग नही मिलेगा पुलिस के माध्यम से कानून व्यवस्था कायम करना मुश्किल होगा इसे आसानी से धरातल पर नही उतारा जा सकता है जिले में 78 लाख की आबादी है उस पर आठ हजार पुलिस इसके बाद भी मात्र 1 हजार अराजकतत्व गुंडे व माफिया हावी है कारण सम्भ्रान्त व्यक्तियों का चुप्पी साध लेना जिससे इनके हौसले बुलंद होते है समाज को अगर अच्छी सोच व दिशा देनी है तो ज़िम्मेदार लोगो को सामने आना होगा खुलकर बोलना होगा कही पर कुछ भी गलत हो रहा हो उसकी जानकारी पुलिस को दे आजकल अपनी बात कहने का सोशल मीडिया से अच्छा कोई साधन नही है कही कोई अपराध हो रहा हो या कोई अफवाह फैला रहा हो उसकी फोटो व सूचना आप व्हाट्सएप्प द्वारा थानेदार के न0 पर भेजे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा याद रहे किसी की सहायता करना पुलिस के लफडे में पड़ना समझना आपकी बहोत बड़ी भूल होगी क्योंकि एक दिन वही लफड़ा आपके साथ भी हो सकता है और लफड़े में फसने के डर से कोई और व्यक्ति भी लफड़े में फसना समझकर आपसे किनारा कर सकता है अनंत देव ने लोगो से कहा मेरा मकसद अपराध को खत्म कर जिले में शांति बहाल करना है आपसे वादा करता हु कोई निर्दोष जेल नही भेजा जाएगा अगर किसी को पुलिस थाने लाती है कोई सभांत व्यक्ति उसकी गारन्टी लेता है तो 107/116 में कार्यवाही नही की जाएगी हमें चाहिए मुहल्ले के झगड़े मुहल्लो में ही सुलझाले कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचे ये तभी सम्भव है जब हम एकता व भाईचारे का पाठ पढ़े और दूसरों को पढ़ाए
बैठक में सी ओ कैंट के साथ थाना रेलबाज़ार का समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही
ब्लू वर्ड में फिर हुई वहां घूमने आए हुए बच्चो एव उन के परिवार के साथ अभद्रता
केस्को की लापरवाही, जानवरो की मौत से होते हुए इंसानों की मौत तक पहुची
ध्रुव ओमर
कानपुर । जब मनुष्य की सेवा के लिए बनाई गई कोई भी वस्तु मनुष्य को ही नुकसान पहुचने लगे तो मनुष्य का आक्रमक होना स्वाभाविक है । जी हां हम बात कर रहे है शहर के कानपुर इलेक्ट्रिकसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) की इस सरकारी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ने का डर बना हुआ है । केस्को की लापरवाही से करंट से चिपक कर मरने का सिलसिला अब आम आदमियों तक पहुँच गया है ।केस्को की लापरवाही का ही नतीजा है कि झुके खम्भे को सही कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद को वहां के निवासियों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । तथा क्षेत्रीय विधायक इस विभाग की लापरवाही का मुद्दा विधान सभा मे उठाने की बात कर रहा है । इतना सब होने के बाद भी इस विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कान में जूँ तक नही लेंगी ।
इसी माह में शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास खम्भे में करंट उतरने से 3 गाये की मौत हुई वही बजरिया के पास एक ही स्थान पे अलग2 दिन में दो मौतें हुई एक ही जगह पे बार बार हादसे हो रहे है उस पे कोई कार्य नही हो रहा इस से बड़ा इस विभाग की लापरवाही का उदाहरण क्या होगा ?
कुछ समय पहले बाबूपुरवा में एक गाय करंट में चिपक के मर गई थी जिस की सूचना सबस्टेशन में दी गई थी उस के बाद भी कई घण्टो तक इस विभाग का कोई भी ज़िम्मेदार नही पहुँचा ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं । जानवरों के साथ हो रहे हादसों से भी ये विभाग नही जागा अब इस विभाग की लापरवाही का भुगतान शहर वासियों को अपनी जान गवां के चुकानी पड़ रही है ।
इस विभाग की नींद अब भी न खुली तो शहर की शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है जिस का उदाहरण बीते शनिवार को एक हादसे के बाद बजरिया में देखने को मिला घटना क्रम कुछ इस तरह था ।
शहर के बजरिया इलाके में केस्को की लापरवाही के चलते एक 50 वर्षीय आदमी की बिजली बॉक्स में चिपककर मौत हो गयी | इससे पहले भी इसी इलाके में एक महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है | दो मौतों के होने की वजह से स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने मृतक के शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | लोगो में केस्को के प्रति इतना गुस्सा था की उन्होंने आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया | मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों समझा कर मामले को शांत कराया |
शहर में केस्को की तरफ से बिजली के तारो को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है और बिजली कनेक्शन देने के लिए जंक्शन बॉक्स लगाया जा रहा है लेकिन बॉक्स लगाने में लापरवाही बरतने के चलते अब लोगो की जान जा रही है | कुछ ऐसा ही हुआ पान विक्रेता सुरेश सोनकर के साथ | सुरेश सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो बगल में लगे बिजली के पोल में चिपक गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी | स्थानीय लोगो ने केस्को पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | सैकड़ो की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगो ने आसपास की सभी दुकानो को बंद करवा दिया | मौके पर पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इस इलाके में बिजली की चपेट में आकर दो मौते हो चुकी है | स्थानीय सपा विधायक का कहना है की केस्को को तीन फुट निचे बिजली की केबिल डालनी चाहिए थी लेकिन केबिल को छै इंच पर डाल दिया गया |स्थानीय सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को की लापरवाही से हुयी मौतों को लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात भी कही |
शनिवार की घटना के अगले दिन रविवार को थाना कर्नलगंज के अंतर्गत अंडर ग्राउंड लाइन ऊंची सड़क जनाजे वाली मस्जिद के करीब लगे बॉक्स में करंट आने से युवक करंट की चपेट में आते आते बचा जनता में बहुत ही ज्यादा आक्रोश बढ़ गया वार्ड 110 के पार्षद मोहम्मद मुरसलीन खां उर्फ भोलू ने मौके पर पहुंचकर जनता को शांत कराया और इस बात का आश्वासन दिया अगर केस्को ने अंडर ग्राउंड लाइन को जल्द से जल्द नहीं सही कराया तो तीन-चार दिन के अंदर DM साहब को इस बारे में ज्ञापन देंगे और फिर भी अगर केस्को नहीं जागा तो धरना प्रदर्शन करेंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी से भूमिगत लाइने से बिजली मानसून के माह बीत जाने के बाद शुरू करने बॉक्सों को नालियों व घरों सेदूर लगाने केस्को की लापरवाही की वजह से जान गवाने वालो की मुआवजा देने व भूमिगत लाइन डालने में नियमो की अनदेखी करने व भ्र्ष्टाचार की जांच के निर्देश की मांग की ।
ऐसा नही की केस्को के कर्मचारी काम नही करते व लोगो को सुविधा नही देते काम एवं सुविधा उन ही लोगों को देते है जो इन को माहवारी देता है । ऐसा ही एक सुविधा शुल्क देने वाला परेड नई सड़क स्तिथ अवैध रुई की धुनाई का कारखाना खुला है । जिस पे सरकार द्वारा रोक लगाई गई है । परंतु केस्को के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से विधुत कनेक्शन 1किलो वाट का 2011 से दे रख्खा है जब कि इस पे मोटर 3hp की लगती है यही नही अगर खम्भे से तार निकल जाता है तो बिना शिकायत के केस्को के कर्मचारी उसी दिन ठीक कर के चले जाते हैं । ये है ना सुविधा शुल्क का कमाल ये मामला तो एक बानगी भर है । ऐसे न जाने कितने अनगिनत मामले है
- « Previous Page
- 1
- …
- 322
- 323
- 324
- 325
- 326
- …
- 329
- Next Page »