कानपुर । शहर में आज आशीष गार्डन काकादेव में निक्स रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम फैशन मॉडलिंग शो मिस्टर एंड मिस टीन कानपुर सफलता पूर्वक हुआ इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर निखिल कुमार जी ने बताया कि यह जो शो है वह टीनएजर्स के लिए है जिसमें 13 साल से लेकर के 19 साल तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया इस शो में लगभग 20 से 25 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने अलग-अलग रूप की प्रतिभाओं से अपना टैलेंट दिखाया । इस शो के विजेता मिस् टीन कानपुर आकांक्षा ओमर और मिस्टर टीन कानपुर करण सिंह रहे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित बाउंसर प्रोडक्शन से मोहम्मद तालिब एंड भास्कर राठौर जनता वेलफेयर फाउंडेशन से गौरव सिंह कटियार, मृदुल राठौर प्रदीप सिंह ,नितिन तिवारी, कनिष्का त्रिवेदी , दीपक परवानी और हीर परवानी पीएसपी प्रोडक्शन से पुष्पेंद्र सिंह परिहार , कानपुर प्रेम प्रोडक्शन से रजत जी रहे मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद सिंह जी और कोरियोग्राफर सचिन सिंह टीम मेंबर शिवम यादव (सोलोशूट फोटोग्राफर), प्रदीप सिंह ,साक्षी शर्मा ,अभिनव सिंह ,शांतनु अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवादाता दानिश खान
मुख्यमंत्री आदित्याथ की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ कानपुर मेट्रो का ट्रायल
दो साल से भी कम समय मेंट्रायल कर कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन
(आईआईटी-मोतीझील) पर ट्रायल्स की औपचारिक शुरुआत हुई । मा. मुख्यमंत्री नेबटन दबाकर, कानपुर मेट्रो
डिपो सेट्रेन को रवाना किया । सर्वप्रथम, मा. मुख्यमंत्री नेमेट्रो डिपो (निकट गुरुदेव चौराहा) में खड़ी मेट्रो ट्रेन के अंदर भ्रमण किया, जिस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार केशव ने उन्हें ट्रेन से जुड़ी तकनीकजानकारियों एवं यात्री सुविधाओ ंके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेन का भ्रमण करनेके पश्चात मा. मुख्यमंत्री
ने मंच से बटन दबाकर, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की औपचारिक शुरुआत की और ट्रेन को डिपो से रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो डिपो के अंदर ट्रेन परिचालन के नियंत्रण हेतु बनाए गए ऑपरेशन्स कन्ट्रोल सेंटर
(ओसीसी) का भी जायज़ा लिया।
इस अवसर पर, सतीश महाना, मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश; नीलिमा कटियार, मा.राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; सत्येदव पचौरी, मा. सांसद, कानपुर तथा दुर्गाशंकर मिश्रा, सचिव, आवास और शहरी कार्यमंत्रालय, भारत सरकार समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आज ट्रायल के पहलेदिन 60 किमी./घंटा की अधिकतम गतिसीमा के साथ गीता नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने
क्रॉसओवर और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल किया गया। सुबह लगभग 11 बजे सेशुरू हुआ ट्रायल शाम
4 बजेतक जारी रहा ।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्याथ जी के कर-कमलों से
15 नवंबर, 2019 को हुई थी। दो साल सेभी कम समय में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन पर
ट्रायल शुरू कर, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने इतिहास रच दिया है। पूर्वमें, यूपीएमआरसी
नेलखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन को 2 साल, 2 महीनेमेंपूरा कर, उसपर ट्रायल्स शुरू किए थे,
जो उस समय सब से तेज़ था।
मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “औद्योगिक शहर कानपुर, आबादी के लिहाज़ सेही नहीं, विश्वस्तरीय
परिवहन सेवा के लिहाज़ सेभी सही मायनों मेंमेट्रो सिटी बनने जा रहा हैऔर इसके लिए मैं शहरवासियों और
यूपीएमआरसी की टीम को अग्रिम बधाई देता हूँ। हमें निरंतर केंद्र सरकार का भी सहयोग मिलता रहा और फलस्वरूप
हम दो साल से भी कम समय मेंयह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। कोविड की दो लहरों के बावजूद निर्धारित
समय-सीमा से पहले प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल शुरू करनेके लिए यूपीएमआरसी की सराहना करता हूँ। जल्द ही,
इस परियोजना के माध्यम सेविश्वस्तरीय मेट्रो सुविधाएँजनता को उपलब्ध कराई जाएँ गी।”
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार के शव ने
कहा, “आज से हमारे ट्रायल औपचारिक रूप सेशुरू हो गए हैं। हमारी पूरी कोशिश हैकि आने वाले लगभग 1.5
महीने में हम प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो की यात्री सेवाओ ंकी शुरुआत करनेकी स्थिति तक पहुँचे।मेट्रो स्टेशनों की
फ़िनिशिंग का काम तेज़ी के साथ पूरा हो रहा हैऔर उक्त अवधि मेंप्राथमिक सेक्शन के सभी स्टेशन पूरी तरह से
तैयार होंगे।”
चंद्रा हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
उन्नाव । चिकित्सा के क्षेत्र में आज हर जगह नई नई उपलब्धियां होती जा रही हैं ऐसे में उन्नाव जिले के परिहर क्षेत्र मैं एक भव्य और तकनीकी मशीनों से युक्त चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ ।
परिहर में चन्द्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक चंदेल ने किया साथ ही सदर विधानसभा 165 के अनिरूद्ध चंदेल भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर महेश चंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा हमारे हॉस्पिटल में सभी रोगो का सफल इलाज उच्च तकनीकों से किया जाएगा । डॉक्टर विक्रम पोरवाल, डॉक्टर आई खान, डॉक्टर जी आर रहमान, डॉक्टर आमिर आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवादाता दानिश खान…
एक प्रमाणित जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में अपना करियर बनाएं, बहुत ब्राइट है फ्यूचर -फैज़ुल नबी
कानपुर । हम में से हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है | परन्तु कामयाबी की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती , पर अपने जीवन में तय किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति ही सफ़लता कहलाती है | ज़्यादातर लोगो की यह समस्या होती है कि सफल होने के लिए कौन सा मार्ग अपनाया जाये | क्या कोई अच्छी सी नौकरी करके कामयाब बना जाये या फिर कोई व्यापार किया जाये | ये अक्सर देखा जाता हैं कि अगर एक रास्ते पर चलकर कोई व्यक्ति सफ़ल हुआ है तो दूसरा भी उस रास्ते पर चलकर सफ़ल ही होगा | ऐसे हजारों उदाहरण हमारे सामने हैं जहाँ पर लोगों ने अलग – अलग क्षेत्रों में सफ़लता मिली है | आपको यह भी बता दें कि लक्ष्य भी उसी को प्राप्त होता है जो उसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहता है तथा उसके प्रति त्याग दिखाता है । बहुत से छात्र-छात्राएं दसवीं की पढ़ाई के बाद से कॉमर्स की पढ़ाई की तरफ रुख कर लेते हैं। ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें मैथ्स या फिर साइंस से डर लगता है।वास्तव में यही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिये | यदि हम ऐसा कर लेते हैं, तभी सही मायने में हम सफ़ल हो पायेंगे | जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लागू होने बाद रोजगार के मौकों पर भी इसका असर है। जीएसटी ने जॉब के मौके बढ़ाए हैं । नए परिदृश्य में टैक्स और टेक्नॉलजी से जुड़े प्रफेशनल्स की मांग में इजाफा देखा जा रहा है और जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए खूब मौके दिखयी दे रहे हैं ।चूंकि आज के समय में जीएसटी प्रैक्टिशनर एक बेहद डिमांडिंग फील्ड बन चुका है । हमारे देश में निजी कंपनियों के विस्तार और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लगातार आगमन से जीएसटी प्रैक्टिशनर ,सीए, आइ सी डब्ल्यू ए, सी एस, कंप्यूटर एकाउंटेंसी के जानकारों की लगातार डिमांड बढ़ रही है । अगर आप भी जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने में रुचि रखते हैं तो सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि जीएसटी प्रैक्टिशनर के क्षेत्र में जाने के लिए आपको किस तरह की जानकारी और कहां तक की शिक्षा आवश्यक है । यदि आप कॉमर्स विषय से हैं तो यह आपको आगे काफी सहायता कर सकता है। इसके अलावा ऑडिटिंग, कॉमर्शियल लॉ, अकाउंटेंसी के साथ-साथ कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्र भी इसे कर सकते हैं। जीएसटी प्रैक्टिशनर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वह व्यक्ति होता हैं जिसको करदाता अपने जीएसटी सम्बंधित कार्य करने की अनुमति देता हैं | अब प्रश्न ये उठता है कि कौन व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर हो सकता है तो अब हम आप को बता रहे है कि जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक हैं सबसे पहले वह भारत का नागरिक हो | उसका मानसिक संतुलन सही हो | वह दिवालिया ना हो और न्यायालय द्वारा किसी भी ऐसे अपराध में दोषी न पाया जाना जिसमें कम से कम दो वर्ष की सज़ा हो तथा कॉमर्स, लॉ, बैंकिंग, ऑडिटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट आदि में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो | जीएसटी प्रैक्टिशनर और अनुभवी टैक्स कंसल्टेंट फैज़ुल नबी ने बताया कि जी एस टी क़ानून के तहत किसी भी करदाता को विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं । जैसे जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करना, जीएसटी के रिटर्न फाइल करना आदि| जीएसटी कानून के अनुसार कोई भी करदाता चाहे तो इस प्रकार के काम जीएसटी प्रैक्टिशनर के द्वारा भी करवा सकता हैं | जीएसटी प्रैक्टिशनर एक टैक्सपेयर की जीएसटी से जुडी अनिवार्यताओं को पूरा करने में मदद करता है। एक टैक्सपेयर अपनी जीएसटी से जुडी कंप्लायंस को पूरा करने के लिए किसी जीएसटी प्रैक्टिशनर की मदद ले सकता है। अगर कोई व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर बनना चाहता है, तो यह जरुरी है कि वह बेसिक कंडीशन को पूरा करे। जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए www.gst.gov.in पर जाना होगा और इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म पी सी टी 01 रजिस्ट्रेशन के लिए भरना होगा । जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए रजिस्टर होने के लिए वैलिड मोबाइल नंबर,वैलिड ईमेल आई डी,पेन नंबर ,एड्रेस प्रूफ,आपकी योग्यता के सम्बन्ध में सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स और एक की फोटो की आवश्यकता होगी. संवादाता दानिश खान..
बार एसोसिएशन से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल, दिया ज्ञापन
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में बार एसोसिएशन से अधिवक्ता गण ने जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर बोलते हुए संयोजक पंडित रविंद्र शर्मा ने बताया कि नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम 3 वर्ष तक बुक्स के लिए ₹5 हज़ार प्रति वर्ष दिए जाने हेतु ₹1 16000000 निर्गत किया किंतु शासन ने अभी तक उक्त रुपए का वितरण नहीं किया इसी प्रकार हमारी वर्षों पुरानी अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने की मांग को 18 अगस्त को विधानसभा से प्रस्ताव पास कर कल्याण की राशि रू 150000 को बढ़ाकर 500000 करते हुए क्रियान्वन हेतु ₹900000000 बजट में दिए किंतु बढ़ी हुई राशि के अनुसार भुगतान शुरू नहीं हुआ मुख्यमंत्री जी से मांग है कि तत्काल 2019 – 20 -21 के नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष ₹5000 के हिसाब से और अधिवक्ता कल्याण निधि की बढ़ी राशि रू 500000 के अनुसार भुगतान शुरू कराएं ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि यशवंत राव ए सी एम चार ने आकर प्राप्त किया ।
प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मयूर सैनी संयुक्त मंत्री कानपुर बार एसोसिएशन आविनाश बाजपेई मो तौहीद, सौरभ बाजपेई संजीव कपूर, मो कादिर, अश्वनी आनंद, नवनीत पांडे, दीपक शर्मा, भुवन तिवारी, सतीश त्रिपाठी, अंकुर गोयल, मो इम्तियाज आयुष शुक्ला, विजेंद्र डोडियाल, के के यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।
अल्लामा इकबाल जैसे दूर दर्शी क्रांतिकारी को भूलाया नही जा सकता – हयात ज़फर हाशमी
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचयिता को पेश की खिराज ए अकिदत
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा मशहूर शायर राष्ट्रीय गीत “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा” के रचियता अल्लामा इकबाल की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन प्रेमनगर स्थित कार्यालय में किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शारिक मंत्री ने किया,
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि अल्लामा इकबाल दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे उन्होंने अपनी इंकलाबी शायरियो के ज़रिए अंग्रेज़ी हुकुमत के चुलें हिला दी थी ।
दयारे इश्क में अपना मुकाम पैदा कर, नया जमाना नए सुबह हो शाम पैदा कर, मेरा तरीका अमीरी नही फकीरी है खुदी ना बेच गरीबी में नाम पैदा कर “अब हवांए खुद करेंगी रोशनी का फैसला, जिस दिये जान होगी, वह दिया रह जाएगा । अल्लामा की इन पंक्तियों से उन्हें खिराज ए अकीदत पेश की गई।
हज़ारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है ।
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दिदावर पैदा।
विचार गोष्ठी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी,मोहम्मद शारिक मंत्री, अज़ीज़ अहमद चिश्ती,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,एहसान निजामी,मोहम्मद सुफियान, फैज़ बेग, मोहम्मद वसी आदि मौजूद रहे ।
महंगाई के खिलाफ कम्युनिस्टों ने पदयात्रा, प्रदर्शन
कानपुर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केंद्र कमेटी के आवाहन पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यात्रा कर देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया । यात्रा का शुभारंभ सब्जी मंडी डिप्टी का पडाव चौराहा अफीम कोठी झकरकटी आदि चौराहों पर महंगाई के खिलाफ पद यात्रा निकाली। सुभाषिनी अली ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है गरीब को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है । इस अवसर पर सुभाषिनी अली, अमित केसरवानी अशोक तिवारी सीमा कटियार विनोद पांडे उमाकांत विश्वकर्मा मोहम्मद वसी , शिव कुमार ओम प्रकाश चंद्र, अवध बिहारी, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों के संग मनाया गया दीपावली पर्व
जीवन मे हर सम्पन्न व्यक्ति केवल अपने लिये ही सोचता है, बहुत कम लोग है जो त्योहार पर गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करते है ,ऐसी ही एक संस्था ओम जन सेवा संस्थान हैं संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) विगत चार साल से गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करती आ रही है ,आज दीपावली पर्व पर हिन्दू अनाथालय, लाटूश रोड में . अनाथ आश्रम के बच्चे के लिए कपड़े चॉकलेट, पटाखे ,मिठाई वितरण किया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि ने कहा कि गरीबो की मदद करने पर अपार खुशी व आनन्द का अनुभव मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए, जिससे वह समाज को एक नई दिशा दिखा सके।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के संरक्षक ,नगर निगम के उपसभापति पार्षद कैलाश पाण्डेय,मेजार योगेन्द्र सिह ,शिव देवी अगहरि (सीमा) आदि लोग मौजूद रहे

पालिका स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
कानपुर । बीते रविवार को पार्षद मोहम्मद आमिर के तत्वाधान में पालिका स्टेडियम में एक सद्भावना मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर नगर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वरिष्ठ होम्योपैथिक महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन, प्रशांत शर्मा साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित पांडे प्रमोद विश्वकर्मा, अनुज अवस्थी, मोहम्मद आरिफ मार्टिन, उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में निशा इलेवन, एसबी इलेवन, पालिका इलेवन, स्क्वायर इलेवन टीमों ने सद्भावना मैच खेला। एसबी इलेवन के कप्तान सल्लू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे विशिष्ट अतिथि डॉ हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, प्रशांत शर्मा, अनुज अवस्थी, अमित पांडे, प्रमोद विश्वकर्मा, मोहम्मद आरिफ मार्टिन, लइक को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सौरभ देव, असरार खान, शहजादे, मोइन चौधरी, मोहम्मद इस्माइल, शाफेन, असद, लारी, बाबू भाई, आदि गणमान्य उपस्थित रहे। संवादाता दानिश खान
अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा पर दिया ज्ञापन
कानपुर । देश की एकता अखंडता को तोड़ने की साजिश रच इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना भारत के राज्य त्रिपुरा में जारी है…जिससे पूरी दुनिया के अंदर हमारे मुल्क हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है…त्रिपुरा के अंदर सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाकर कट्टरपंथी भगवा धारी गुंडे मुसलमानों के धार्मिक स्थल मस्जिदों दरगाह घरों में आग लगा रहे हैं…और चुन-चुन कर हत्याएं कर रहे हैं…सरकार नपुंसक बनी तमाशा देख रही है…गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं….उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे लगातार उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं….कट्टरपंथी सोच रखने वाले यह लोग देश के अंदर एकता भाईचारा सद्भावना को नहीं देखना चाहते हैं…हमेशा कभी रेलिया निकालकर महापुरुषों की शान में गुस्ताखियां करते हैं…कभी विशेष समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक नारे लगाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं… जिसकी नजीर त्रिपुरा जैसी घटना है…आज पूरा त्रिपुरा दंगे की आग में जल रहा है…सरकार दंगे को काबू करने में असफल है…ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए….जिससे वहां शांति और इंसाफ कायम हो सके महोदय हम अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश के लोग 5 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं…
त्रिपुरा में मुसलमानों के नरसंहार को फौरन रोका जाए राष्ट्रपति शासन लगा कर पूरे त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए सोची समझी साजिश के तहत रैली निकालकर पैगंबर की शान में गुस्ताखी धार्मिक ग्रंथ को आग के हवाले कर दंगा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए त्रिपुरा के पीड़ितों को पूरी सुरक्षा दी जाए जिन लोगों का जान माल का नुकसान हुआ है…उनकी फैमिली के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए देश में सद्भावना एकता अखंडता को बचाने की हरसंभव कोशिश की जाए क्योंकि आने वाले दिली में देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव है… यह कट्टरपंथी संगठन के लोग नफरत का बीज बोकर इस तरह के हालात पैदा कर सकते हैं… ऐसे संगठनों पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए संप्रदायिक दंगे में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों घरों दुकान व मकानों को पुनः निर्माण कराया जाए और नुकसान की भरपाई दंगाइयों संपत्ति जप्त कर वसूला जाए दोषियों पर रासुका लगा कर जेल भेजा जाए । मुख्य रूप से उपस्थित मुफ्ती साकिब अदीब श मिस्बाही शहर काजी कानपुर, महबूब आलम खान, इस्लाम खान, पादरी डायमंड युसूफ सर्व धर्म महासभा, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, सरदार राजेंद्र सिंह नीटा अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान चिश्ती आदि लोग उपस्थित रहे।
संवादाता दानिश खान।
- « Previous Page
- 1
- …
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- …
- 329
- Next Page »