कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर से मिल कर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गयी कि कई महीनों से नगर में राशन कोटेदारों द्वारा कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में 2 से 5 किलो तक कटौती की जा रही है जब कार्ड धारक इसका कारण पूछता है तो वह कहता है कि ऊपर से आदेश है अगर हम कटौती नहीं करेगें तब खायेंगे क्या क्योंकि सरकार ने कमीशन कम कर दिया है । सर गौतम ने कहा कि कोटेदार द्वारा धूमिल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जब कोटेदार से कार्ड धारक कारण पूछता है तो कहते हैं कि ऊपर से कटौती के आदेश है ऐसे कोटेदारों के उचित कार्रवाई की जाए जिससे जनता को पूरा राशन मिल सके।प्रतिनिधि मण्डल में अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, पंचानानन्द यादव, हाजी अय्यूब आलम, ऋषि दुबे , किरन, रानी निर्मला मंजू , रूबी रेनी प्रेमा सुनीता ममता विद्या रानी महिलाएं उपस्थित रही ।
ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद करने की मांग
आज़म महमूद
कानपुर 12 अक्टूबर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग कई वर्षों से कर रहा है, शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिला व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उनमे शराब की दुकाने बंद न होने को लेकर नाराज़गी थी वो हाथों में तख्तियां लिये थे व नारेबाजी कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको बताया कि पूरी दुनियां मे अखलाक, मोहब्बत, इंसानियत का पैगाम देने, बुराईयों से बचने की सीख देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा नफरत करते है वो नशा-शराब है जिसके वो हमेशा खिलाफ रहे, नशा शराब से इंसान अपने जिस्म के साथ-साथ अपने परिवार को नुकसान पहुंचाकर अपना घर बर्बाद कर लेता है ।
पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शहर मे जशन ए चिरागां होता है मस्जिदों-घरों व शहर को सजाया जाता है रोशनी से चमकते शहर में मस्जिदों घरों मे लोग इबादत करते है व कानपुर नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है ।
हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप वर्षों से कर रहा है उलेमा ए दीन, मुस्लिम संगठन व शहर के सभी मज़हब के मानने वाले भी ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का समर्थन कर रहे है । इतने वर्षों से मांग पर अमल न होने पर मुसलमानों के साथ कानपुर की आवाम मे भी नाराज़गी है। दुकानें बंद होने से नशा शराब के खिलाफ पैगाम शहर से पूरे सूबे मे जाएगा । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौपा प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि वर्षों से ग्रुप की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श करने का विश्वास दिया व आज ही ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, अयाज़ अहमद चिश्ती, महबूब आलम खान, शबनब आदिल, सैय्यद फैज़ अजीज़ी, एजाज़ हुसैन सब्लू, हसीना बेगम, इमरान पठान, महताब आलम, हसीन खान, शाहरुख खान, एजाज़ रशीद, आदि मुख्य रुप से थे।
सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि० द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कानपुर । नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि० के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत मकड़ीखेड़ा सीयूजीएल सी०एन०जी पम्प में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि०के मैनेजिंग डायरेक्टर हिर्देश कुमार जी, डायरेक्टर सुनील कुमार जी व नेशनल यूथ फाउंडेशन के सचिव विभूति रमन जी द्वारा प्रातः 10:15 पर किया गया। जिसमे नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश राय जी द्वारा अवगत कराया की लगभग 400 लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया जहाँ लोगों की नेत्र , नाक, कान, गला, दाँत, हृदय, मधुमेह व ईसीजी का निःशुल्क परीक्षण व मरीजों की समस्याओं का निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रतीक तिवारी द्वारा बताया गया की इसी क्रम में विगत वर्ष की भांति पनकी,जूही,फज़लगंज व चकेरी सी०एन०जी पम्प में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा| कार्यक्रम में संयोजक सुरेन्द्र राजपूत,डॉ राहुल रंजन,डॉ रूचि प्रिया, डॉ सत्या मेहरा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ वसीम खान आदि उपस्थित रहे ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल ने गुड्डू गुप्ता को अध्यक्ष पद पर किया मनोनित
कानपुर । 2022 यूपी चुनाव का डंका बज चुका है प्रदेश की राजनीति करने वाली सभी पार्टिया अपने अपने झंडे गाड़ने में लगी हुई है हर पार्टी का 2022 लक्ष्य मिशन यूपी है । इसी तत्वधान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने गुड्डू गुप्ता को वार्ड 66 से अध्यक्ष पद पर मनोनित कर दिया है वही प्रदेश सचिव ने क्षेत्र की महिला के पैर छु कर आशीर्वाद लिया. और लोगों को विश्वास दिलाया की आपकी आप आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और वही वार्ड 66के अध्य़क्ष पद पर मनोनित गुड्डू गुप्ता ने भी पार्टी आम आदमी पार्टी शहर की जनता को विश्वास दिलाया की मै आपका बेटा भाई बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा । पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए तन मन धन से पार्टी को मजबूत करने की बात कही साथ ही साथ नए पार्टी में मनोनित होते ही कानपुर नगर वासियो को दशहरा, धनतेरस ,दीवाली की शुभकामनाये भी दी
मनोनीत किए जाने पर मौजूद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे । प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल, जिला सचिव सुनील कुमार ,किदवई नगर विधान सभा प्रत्याशी विवेक दिवेदी पार्टी कार्यकर्ता मे अजय कुमार , आलोक शुक्ला राजा बाबू राठौर ,सुरेंद्र कुमार सिंह ,शिवा ,राजन राठौर ,कुलदीप गुप्ता ,सुभाष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे l
रॉयल प्रीमियर क्लब के ऊर्जावान मेम्बर अभिनय कुमार द्विवेदी का जन्मदिन मनाया गया
कानपुर । महानगर के निवासी अभिनय कुमार द्विवेदी बहुत अल्प समय मे मार्केटिंग के क्षेत्र में अप्रत्याशित उपलब्धि देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब रहें हैं । अभिनय द्विवेदी की गिनती मार्केट क्षेत्र में कई कंपनियों के बड़े योद्धाओं में होती है । रॉयल प्रीमियर क्लब के कानपुर के सदस्य के रूप में उन्होंने ऐसा उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य किया है जो अपने आप मे रॉयल प्रीमियर क्लब के लिए आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा। रॉयल प्रीमियर क्लब में ग्राहकों को हेल्थ , हॉलीडेज टूर पैकेज व लाइफ स्टाइल के रूप में आकर्षित करने की उनकी कला के दम पर कानपुर में रॉयल प्रीमियर क्लब अपने आप मे एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । रॉयल प्रीमियर क्लब में उनकी शानदार उपलब्धि का जश्न उनके जन्मदिन के रूप में उनके इष्ट मित्रों व उनके परिवार जनों और शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर मौज मस्ती के साथ मनाया ।
चुन्नी गंज क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सांसद सत्यदेव पचौरी ने निधि से कराई बाउंड्री वॉल
कानपुर । क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज कानपुर मसीह समाज का पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे जो पिछले 60 सालों से लगातार मसीह समाज में परंपरागत तरीके से मनाता चला आ रहा है ।इस वर्ष भी पूर्व क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा जोरो से ऑल सोल्स डे की तैयारियां की जा रही है । बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल छोटी होने के कारण वश उपद्रवी लोग बाहर से कूद के अंदर आकर जुआ खेलना, नशा करना ,व कब्रिस्तान की कब्रों को क्षति पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसको देखते हुए क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा सांसद सत्यदेव पचौरी से बाउंड्री वॉल को बनाने के लिए अनुरोध किया गया था जिसको सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपनी सांसद निधि इसकी लागत 13 लाख 68 हजार से 13 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल कराने के लिए आज क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड चुन्नी गंज में गरिमामई उपस्थिति में अनूप पचौरी के द्वारा शिलान्यास करते हुए कार्य को आरंभ कराया l मौजूद लोगों में पादरी अनिल बाली, मनोज मकरटिस पादरी हनी क्लॉडियस, संजीव साइलस पादरी, अमरजीत सिंह पादरी माइकल पतरस पादरी, जॉनी स्टीफन, मोनिका विलियम पादरी न्यूटन जैकब पादरी, संदीप विलियम पादरी, नवीन सैमुअल, सुशील चार्ल्स ,एजी एंथोनी पादरी, जासन हेंब्रोम, राहुल जेम्स सुमित मेसी आदि लोग मौजूद रहे।
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 11 अक्टूबर को कमिश्नर आवाज पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगे
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने आज नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहि कि तीन वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद का ग्रेड नहीं दिया जा रहा है । रत्न शुक्ल नगर निगम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जयकरन निषाद सेवानिवृत्त भी हो गए है परन्तु प्रधानाचार्य के ग्रेड से वंचित रहे इस सत्र के अन्त में रत्न शुक्ल जूड़ी के वर्तमान प्रधानाचार्य मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, गाँधी स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा तथा नगर निगम इ०का० सिविल लाइन्स की प्रधानाचार्या तृप्ति अरोड़ा 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो जायेगी। संगठन के प्रयास से जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वांछित मार्गदर्शन 08 अक्टूबर, 2021 को प्रदान कर दिया है जिससे दीक्षित ने संगठन के संघर्ष की उपलब्धि करार दिया है तथा आशा व्यक्त की है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान करेगा। दीक्षित ने आगे बताया कि 2000 से सेवारत 10 शिक्षिकाओं का स्थायीकरण नहीं किया गया है और उनके जी०पी०एफ० की कटौती होते हुए भी सेवालान प्रदान न किये जाने की तीव्र आलोचना की है यहाँ तक कि इन्हीं 10 शिक्षिकाओं में से 01 शिक्षिका नगर निगम बालिका इण्टर कालेज जूही में प्रधानाचार्या रहकर 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हो गई हैं और उनको स्थायीकरण का बहाना बनाकर पेंशन स्वीकृत नहीं की जा रही है । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या दुर्गेश नन्दिनी का पेंशन के अभाव में गम्भीर रूप से आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है ।
भाजपा सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर टिप्पणी के विरोध में महाऋषि बाल्मीकि का किया रुद्राभिषेक
कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण सुनील बाल्मीकि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महा ऋषि वाल्मीकि उपवन में वाल्मीकि भगवान का दूध व गंगा जल अभिषेक तथा उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि के लिए हवन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे द्वारा किया गया सुनील बाल्मीकि ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रही भाजपा की सरकार ने उनको गिरफ्तार कर एक गंदे कमरे में बंद कर दिया । गंदगी देख प्रियंका गांधी ने झाड़ू से साफ सफाई की जिसका फोटो वायरल होने पर कांग्रेस कमेटी के लोग महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर साफ-सफाई करके विरोध जता रहे है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गई है का कांग्रेस कमेटी मुंहतोड़ जवाब देगी । अमित पांडे ग्रामीण जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा , दिनेश दीक्षित, छोटे बाल्मीकि उज्जवल दीक्षित, जय वाल्मीकि, अमन कुमार वाल्मीकि, पुती बाल्मीकि, सचिन कुमार रामू बाल्मीकि सुधीर बाल्मीकि नितिन कुमार बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम पहुचीं कानपुर
कानपुर । कल दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम जो कि उत्तर प्रदेश में हुए एनआरसी/सीएए के दौरान पुलिस के अत्याचार एवं गोली कांड की जांच कर रही है, ने बाबू पुरवा में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम 3 दिन पूर्व कानपुर आई थी, सर्किट हाऊस में रूककर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए। वही वादीगण नाजमा बानो, मोहम्मद तकी, मोहम्मद शरीफ आदि के बयान भी दर्ज किए गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के विवेचना अधिकारी ने मौके से लिए गए वीडियो फुटेज एवं समाचार पत्रों का भी संकलन किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुए पुलिसिया दमन एवं गोलीकांड के आरोपों की जांच करेगी। इसके पश्चात अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपेगी।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह
कानपुर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह के व्यापार मंडल, कानपुर महानगर के तत्वावधान में व्यापारी महासम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में आये संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग का जाजमऊ पुल में ,सर्किट हाउस से लेकर नरोना चौराहा एक्सप्रेस रोड पर पांच जगह ,घण्टाघर होते हुए लोकल ट्रांसपोर्ट कोपरगंज व कोपरगंज कार्यक्रम स्थल तक कई जगह स्वागत किया गया व व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में व्यापारी नेता स्व श्यामबिहारी मिश्र की व्यापारिक कर्मभूमि कोपरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल मंच पर संग़ठन के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ज़िला संयोजक राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ,महामंत्री महेश सोनी व कमल त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, संग़ठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ,युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र, अतुल ओमर,सचिन त्रिवेदी ,विनायक पोद्दार ,मनोज विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा ,संजय मिश्र ,अजय शर्मा,अरविंद गुप्ता ,आनंद शुक्ल आदि ने पगड़ी व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।समारोह में कानपुर महानगर की विभिन्न बाज़ारो से आये दो हज़ार से ज़्यादा व्यापारियों की उपस्थिति में कानपुर महानगर कमेटी की 200 से अधिक पदाधिकारियों की मुख्य कमेटी व 100 से अधिक युवा कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई व इसके साथ नव मनोनीत पदाधिकारियों का पगड़ी व दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया! कोरोनकाल में समाजसेवा के लिए एक उद्यमी मुरारी इंडस्ट्रियल गैस के मालिक अजय मिश्र व एक व्यापारी यू पी सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व महामंत्री नवीन डरोलिया को सम्मानपत्र देकर ,पगड़ी ,दुपट्टा व माला पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग ,समारोह के विशिष्ट अतिथि संग़ठन के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह,सुल्तानपुर से आये संग़ठन के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, संग़ठन के महानगर युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता,युवा महानगर वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र ने संबोधित किया।गुमटी न 5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता को संग़ठन का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए सम्मामित किया गया।
- « Previous Page
- 1
- …
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- …
- 329
- Next Page »