कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता हितों के पुरोधा पूर्व महामंत्री/ पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन सुरेंद्र प्रताप सिंह का जयंती समारोह मनाया ।सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुरेंद्र प्रताप का संपूर्ण जीवन आदर्श था वह हमेशा अधिवक्ताओं की अधिकाधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संघर्षशील रहे ।
संयोजक पं ० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए वह जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे अब उनके सपनों को पूरा करने का कार्य संघर्ष समिति करेगी और उनके दिखाए रास्ते पर लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई।अधिवक्ता कल्याणार्थ कार्यों के लिए हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे । प्रमुख रूप अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स गुरमीत सिंह भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन अश्वनी आनंद मो कादिर खा, सर्वेश त्रिपाठी, संजीव कपूर मधुबन थरेजा, विजय सागर, राम नारायण, अरमान धर्मेन्द, तरुण राजेश कुमार, गौरव पांडेय, मोहित शुक्ला, विजय त्रिवेदी शाहिद जमाल, अंकुर गोयल, के के यादव रहे ।
लीवर ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीजों को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा
कानपुर । कानपुर शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है । अब यहां लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली मुंबई आदि राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । शहर के प्रसिद्ध गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष मिश्रा की सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में जल्द ही अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से लिवर की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष सुपरस्पेशलिटी लिवर क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से कानपुर शहर स्थित होटल विजय इंटर कॉन्टिनेंटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । डॉ. पीयूष मिश्रा, चेयरमैन, सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर ने बताया “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान अब कानपुर के निवासियों को सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा । यह विशेष क्लीनिक में हर महीने के पहले गुरुवार को हमारे सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में आयोजित की जाएगी । जिसमें लिवर की गंभीर बिमारियों से ग्रसित रोगियों को सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा मिलेगी । हम आशा करते हैं कि इस लिवर क्लीनिक की सहायता से लिवर के गंभीर रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा पाएंगे और साथ ही जिन रोगियों को ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है उन्हें अब अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय ट्रांसप्लांट सुविधाएं मिल पाएंगी और उन्हें दूसरे राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।
सपा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को सिरोपा, फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत
कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनेदी का भव्य स्वागत डॉक्टर गुरु प्रित सिंह सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने हरजिंदर नगर द्वितीय स्थित आवास पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत समारोह के बाद सिख समाज के लोग अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे ले गए। गुरुद्वारा कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा,सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया । गुरुद्वारा कमेटी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा, तबतेज सिंह सैनी, तरसेन सिंह रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जमालुद्दीन जुनैदी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना सिख समाज बहुत आहत हुई है आजादी से पहले अंग्रेज जुल्म करते थे । अपनी गाड़ियों के आगे हिंदुस्तानियों को कुचल देता था अब उससे बुरा नजारा भाजपा सरकार के हो गया है । भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है किसानों की मांगे तो मानने की दूर की बात रही अब गाड़ियों से कुचलवा कर मार दे रही है । अल्पसंख्यक समाज अब भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर हो रहे जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी । इस अवसर परकुलवंत सिंह,शोएब फारूकी, सतनाम सिंह नीना, जतिन कोहली, मयंक अलक, डॉक्टर कुमुद द्विवेदी, हरमीत कौर, सूबेदार जगत सिंह,रेधीर सिंह, शहजाद, सचिन, तेजस, इमरान राजा हज प्रीत सिंह, नौशाद अली आदि लोग मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा नौबस्ता कच्ची बस्ती में लंच पैकेट वितरण किया गया
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कानपुर के नौबस्ता चौराहे के पास कच्ची बस्ती में संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में गरीबो,असहाय व जरूरत मंद को लंच पैकेट, बिस्कुट, कुरकुरे व फल का वितरण किया गया।
छोटे छोटे बच्चें बिस्कुट, कुरकुरे व फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बताया कि संस्था के द्वारा चार वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है आज नौबस्ता चौराहा से कुछ दूरी पर कच्ची बस्ती है जिसमें जाकर आज संस्था ने लंच पैकेट व बच्चों को फल, कुरकुरे व बिस्कुट वितरण किया गया, संस्था के द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प, गरीबो ,असहाय व जरूरतमंद की मद्दद करना, कोविड का टीकाकरण कैम्प का भी आयोजन कर रही हैं है।इस तरह के कार्य करने से मन मे अपार खुशी व आनन्द मिलता है।
समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) अनीता श्रीवास्तव सीमा शुक्ला लक्ष्मी गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता पूर्वी दीक्षित खुशी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ ने इन्साफ के परचम को बुलंद कर दिया-मो. हाशिम अशरफ़ी
कानपुर । हजरत अलाउल हक वददीन हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ का जन्म 21 रमजान 571 हिजरी मोताबिक अगसत 1175 को ईरान के ज़नजान में हुआ । प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा का आदिग्रहण के लिए बगदाद का सफ़र किया जहाँ दो साल तक रहे उन दिनों में आप ने कुरान हदीस फिकह अदब इतिहास आदि सीखा वहां से ईरान वापस आए और वहां से दिल्ली होते हुए जाजमऊ आए । क्रूर शक्ति का नाश किया और पुरे छेत्र को शांतिपूर्ण बना दिया उक्त विचार मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने मखदूम शाहे आला में हज़रत मोलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी साहब इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया । मौलाना अशरफी ने कहा कि हज़रत मखदूम शाह आला ने अपना 60 साल का जीवन जाजमऊ में बिताया 27 सफ़र को आप का निधन हुआ । आप का मजार एतिहासिक स्थान जाजमऊ में आस्था का केंद्र है जहाँ हर धर्म और जाती के लोग अपनी मन्नते पूरी पाते हैं आप के मज़ार और गुंबद की तामीर फ़िरोज़ शाह तुगलक़ ने करवाई जो देखने के लायक है इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कारी मो. अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तिलावत से किया और खुर्शीद आलम ,अजरत अली,मो.शारिक ने नात व् मंक़बत पढ़ी | संचालन हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने की | मुल्क की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुआ की गयी बड़े पैमाने पर तबर्रुक तकसीम किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना फ़तेह मो.कादरी,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर ,हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ,कारी मो.आज़ाद अशरफी, हाफिज़ नियाज़ अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताज़,हाफिज मसूद रज़ा,मो.इलयास,शुऐब अहमद,मो.अशरफ,सलमान अली, तबरेज़ अख्तर,मो.आक़िब आदि उपस्थित थे ।
सपा महिला सभा प्रदेश महासचिव ने डीएम कार्यालय का किया घेराव
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की बात सुनते ही कानपुर के कार्यकर्ताओं में गुस्सा उमड़ पड़ा सपा नेत्री प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने सैकड़ों महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ बड़े चौराहे से पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय का घेराव किया। उजमा सोलंकी ने कहा कि अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे उनके रोका गया जिसका आक्रोश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में है । पुलिस बल ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर करके पुलिस लाइन ले गए ।
लखीमपुर की घटना के विरोध में प्रसपा ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन
कानपुर । लखीमपुर खीरी में हुए अन्नदाताओं के नरसंहार के विरोध में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए जिलाधिकारी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । जानकारी मिलते ही एसीपी अनवरगंज अकमल खान भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी गेट पर आकर दबाव बनाने का प्रयास किया जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे से नोकझोंक भी हुई ।
ज्ञापन में मांगे जो कि निम्नवत है गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए एवं उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए! दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए । घटना की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच की जाए, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं सरकारी नौकरी दी जाए, महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अति शीघ्र हमारी मांगे पूरी ना हुई तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ अब्दुल समी शाह, ऋषि दुबे, हाजी अयूब आलम, श्यामसुंदर गर्ग ,हरि कुशवाहा , प्रमोद अग्रहरी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड,प्रभात गहरवार, राकेश रावत ,मोनू श्रीवास्तव, पंकज बाथम ,प्रशांत बांग्ला ,सचिन जयसवाल ,आमिर अजीज खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
सपाइयों का अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गुमटी स्थित क्रॉसिंग पर छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फोजिया उस्मानी छात्र सपा नगर अध्यक्ष मोहित, बॉबी सिंह, काशिफ नकवी, के कार्यकर्ता एकत्रित होकर ट्रैन रोकने का प्रयास किया । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स होने के कारण ट्रेन नहीं रोक पाए पुलिस से काफी धक्का-मुक्की हुई पुलिस ने सपाइयों की गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन भेज दिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की निर्मल हत्या पर लखीमपुर जा रहे थे । अखिलेश यादव की लखनऊ में गिरफ्तारी हो गई जिसके विरोध में कानपुर शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । इरफान सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने 8 किसानों को कुचल कर मार दिया मृतक परिवार से मिलने अखिलेश यादव जा रहे थे उनको और लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है हमारी मांग है कि अखिलेश यादव की रिहाई की जाए ।
मुल्क मे अमन व सलामतीऔर कोरोना जैसी महामार से हिफाज के लिए दुआ की गईऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल
कानपुर । आला हजरत मौलाना अहमद रजा बरेलवी अलैहिरहमा एक शिक्षक धार्मिक औ पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्ल औलिया और सूफी से मोहब्बत करने वाले परिवारों में सन 1856 में पैदा हुए बचपन से ही पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और शिक्षा से अत्यंत लगाओ था उक्त विचार जलसा के सरपरस्त मौलाना मोहम्मद मेहताब आलम कादरी मिस्बाही शहरी अध्यक्ष ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल न मदरसा अहले सुन्नत गुलशन ए रजा के तत्वधा मैं आयोजित बज़्म में राजा जलसा के वक्त किया मौलाना ने कहा आज जमाने को इमाम अहमद रजा आला हजरत बरेलवी चाहिए समाज में फैली हुई बुराइयां और बेदीन का फितना खत्म हो सक आज हर घर में कुरआनी शिक्षा और पैग़ंबरे ए इस्ला सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सरीत आपक शहजादी खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा की सीरत जीवानी और आला हजरत बरेली के पैगा को पहुंचाने की जरूरत है नई नस्लों को हुसैनी किरदार से जोड़ने और बेटियो को इमामे हुसैन रजिअल्लाहोअन्हो क मां खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा रजि की सीरत से सवारने को जरूरत मौलाना ने कहा बड़ा खेद होता है कि भोली भाली इस्लामी ख्वातीन दुश्मन के फरेब म आक बेदीन की शिकार होती जा रही है उन्हों धर्म के प्रति जागरूक करने क सख्त जरूरत ह मौला ने कहा कि बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी आले रसूल सैयद मीर मोहम्मद ताहिर ए मिल्लत रजि का से रुखसत होना मुसलमानों के लिए बड़ा दुख का सबब है आप अखलाक ए नबी सल्लल्लाहु वाले वसल्लम के पैकर थे हर व्यक्ति से मिलने का अंदाज इतना निराला था हर कोई आपको अपना करीबी समझता था आप आला हजरत बरेली के सच्चे सौदाही उनकी सोच व उनकी फिक्र के प्रचारक थे मौलाना मुर्तुजा शरीफी मेस्बाह ने आला हजरत बरेलवी की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की आपकी सोच व फिक्र अत्यंत गहरी थ आपकी सोच को पाने के लिए इतनी गहरी निगा की जरूरत है महदिदस ए बरेलवी अनुवाद किया हुआ पवित्र कुरान व उर्दू तर्जुमा कंझुल इमान मुसलमानों के लिए ईमान व अकीदा की हिफाजत का मजबूत किला है इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत से हाफिज व कारी मौलाना अनंवार खान कादरी ने किया जिसे की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद नजमुद्दीन कादरी ने किया -जब की जलसे का संचालन मौलाना मोहम्मद उमर कादरी और शब्बीर अशरफी कानपुरी ने अंजाम दिय जलते का समापन सलातो सला मिष्ठान वितरण और मुल् अमन व सलामत के लिए और करोना जैसी महामारी की हिफाजत के लिए दुआ की ग इस अवसर प मुख्य रूप स मौलाना इस्हाक मौलाना मोइनुद्दी मौलाना गुलाम हसन मौलाना मुकीम उर रहमा हाफिज जीशान मास्टर इकबाल नूरी हशमत नूरी इरफान आद मुख्य रूप से उपस्थित रहे
कानपुर मेट्रो: आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रैक का आधार पूरी तरह तैयार; मोतीझील स्टेशन पर रखा गया आख़िरी U-गर्डर
कानपुर । मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट (मेट्रो ट्रैक का आधार) पूरी तरह तैयार हो गया है। प्राथमिक सेक्शन में कुल 624 U-गर्डर रखे गए हैं। 11 अगस्त, 2020 से U-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) के काम की शुरुआत हुई थी और कल रात प्राथमिक सेक्शन का 624वाँ U-गर्डर रखा गया। इस अवसर पर, निदेशक (कार्य एवं अवसंरचना), उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी निर्माण स्थल पर उपस्थित रहे।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक कॉरीडोर के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट पूरा हो गया है।”
कुमार केशव ने कहा कि टीम UPMRC के कुशल इंजीनियरों और कॉन्ट्रैक्टर टीम ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता लगता है कि यह एक कठिन कार्य था जो आईआईटी कानपुर के पास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर, 2019 को पहले पाइल के निर्माण के साथ शुरू हुआ था और केवल साढ़े 22 महीने में पूरा किया गया। हमारी टीम ने उच्च पेशेवर कार्यप्रणाली और सतत निगरानी के साथ रिकॉर्ड समय में इस कार्य को अंजाम दिया। यह संभवत: किसी भी मेट्रो परियोजना का सबसे तेज निर्माण कार्य है। ईश्वर हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।
ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग का काम आधी से अधिक दूरी तक पूरा
नवंबर, 2021 में 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू करने के प्रस्तावित लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए यूपीएमआरसी की टीम दिनरात कार्यरत है। ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग सिस्टम का काम आईआईटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन के आगे तक पहुँच चुका है।
स्टेशनों की फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा
प्राथमिक सेक्शन के अंतर्गत 9 मेट्रो स्टेशन हैं और सभी पर फ़िनिशिंग का काम चल रहा है। कुल मिलाकर बात करें तो फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा हो चुका है। शुरुआती 5 स्टेशनों- आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम, विश्वविद्यालय और गुरुदेव पर फ़िनिशिंग के कार्य अपने अंतिम चरण में हैं, जबकि बचे हुए 4 स्टेशनों की फ़िनिशिंग तेज़ी के साथ पूरी की जा रही है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- …
- 329
- Next Page »