कानपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था का दम भरने वाली भाजपा सरकार को अगर भूमाफियाओ की दबंगई देखनी हो तो कानपुर के कल्याणपुर को देखे जहां दबंगो द्वारा मकान पर कब्जा कर लिया गया तो वही थाना कल्याणपुर मूकदर्शक बना हुआ है । राम प्रकाश के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मकान 51 स्थित आराजी न०137 महोल्ला अशोक नगर कल्यानपुर, कानपुर नगर में निवास करता था । करीब दो माह पूर्व ओम प्रकाश, हरिनाथ, ब्रजेन्द्र, सुमन, रिया के साथ कुछ अज्ञात लोग एक ब्लोरो गाड़ी से उतरे और गेट खुला होने के कारण अन्दर घुस आये और बिना बातचीत किये सीधे उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे । मैं किसी प्रकार उनके चुंगल से छूटा और शोर मचाते हुए भागा और जिससे मोहल्ले के लोग एवं राहगीरों ने इकट्ठा होने पर उनके सहयोग से बन्धक बनाये बच्चों और पत्नी को बढ़ी मुश्किल से मुक्त करा कर थाना कल्यानपुर गया । तब से लगतार जान से मारने की से धमकियाँ दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा थाना कल्याणपुर पुलिस आरोपियों को थाने ले आई लेकिन सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने आरोपितों को थाने से छोड़ दिया उलटा हम लोगों को ही थाने में ही बैठा लिया । यह बातें पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को दिये प्रार्थना पत्र में की है ।
पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी मांग की है कि अगर उसको न्याय नहीं मिलता है तो जिला प्रशासन उसको और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु दे ।
सपा व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन, पूर्व सीएमओ का भव्य स्वागत
कानपुर । बिल्हौर विधानसभा के शिवराजपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन का आयोजन सपा नेता व व्यापार सभा ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कोरी द्वारा हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता शंकर कोरी ने की व रामायण प्रसाद यादव पूर्व सी0 एम0 ओ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर हजारों की तादाद में बूईथ प्रतिनिधि मौजूद रहे । सबने बूथ की मज़बूती पर ज़ोर देते हुए सपा को चुनाव जितवाने का संकल्प लिया । मुख्य अतिथि आर0 पी0 सिंह यादव ने कहा कि 2022 में सरकार बनानी है उसी के साथ साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि प्रत्येक काम के मसीहा अखिलेश यादव हैं जो बोलते हैं वह करते हैं साथ में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव बूथ बनाने और नए नए वोटर जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया और कहा कि यदि बूथ मजबूत हो गया तो समाजवादी सरकार बनाने से कोई नहीं सकता इसी के साथ बिना कोरी ने कहा कि 22 में यदि अखिलेश की सरकार बनती है तो किसान नौजवान व्यापारी सबके हित के लिए कार्य किया जाएगा और बिल्हौर विधानसभा में विकास का परचम लहराएगा । महासचिव जितेन कटियार विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ताहिर हुसैन जाफरी जिला पंचायत सदस्य काटते सुख कार्तिकेय शुक्ला और गगन सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज उर्सला अस्पताल के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना । उन्होंने यहां भर्ती मरीज कन्नौज निवासी हसीम बेगम से वार्ता की जिन्होंने बताया कि अब वह पहले से बेहतर है, जिलाधिकारी ने हसीम बेगम से पूछा कि डॉक्टर आते है की नही उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आते है इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि डॉ0 पी0 सी0 दुबे राउण्ड लेते है सीएमएस ने बताया कि एक सप्ताह पहले हसीम बेगम भर्ती हुई थी इनको बुखार था इनका डेंगू निगेटिव आया था अब इनकी स्थिति बेहतर है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जितने भी मरीज भर्ती है उनके प्लेटलेट्स 20 हजार से अधिक है ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन मरीजों को बुखार आ रहा है उन सभी भर्ती मरीजों की डेंगू की जांच अवश्य करायी जाए , उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज हो यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यहां भर्ती मरीज श्री रमेश निगम निवासी यशोदा नगर से भी वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें 10 से 12 दिन से बुखार आ रहा है। इनके विषय मे उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी प्लेटलेट्स 30 हजार है इनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों के बेड पर मरीज के बुखार का टम्प्रेचर अवश्य लिखा जाये और लगातार उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे। यहां पर कुरसौली ग्राम के 2 मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति के विषय मे उन्होंने जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति बेहतर है ।
पूर्व सैनिक ने गऊ सेवा के लिए खेतों से हटाए तार
कानपुर । शासन द्वारा गऊ सेवा का आदेश पारित होने पर पूर्व सैनिक में अपने खेतों में लगे कांटेदार तारों को हटाकर गौ सेवा की मिसाल कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्वल तहसील के ग्राम नगवां कठौगर आराजी सं0914 क 914 ख में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों में लगे कांटेदार बाड़ को हटा दिया जिससे खेतों में चरने वाले गोवंश के साथ अन्य जानवरों को कोई क्षति न पहुंच सके।विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गत दिनों खेतों में कांटेदार तारों की बाढ़ लगाने को लेकर एक आदेश पारित किया गया था। जिसमें कहा गया था कांटेदार तारों से गोवंश को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।
जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर खेतों पर कांटेदार बाड के लगने पर किसानों के विरोध मुकदमा आदि लिखने का आदेश पारित किया था ।
उसी संबंध में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों से कांटेदार बाढ़ को हटाकर शासनादेश का पालन किया साथ ही गोवंश को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।
कट्टरपंथी विचारधारा का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं – एम.एस.ओ.
कानपुर । देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित ‘द हादी इंस्टीट्यूट’ में एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया जिसकी सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की और कांफ्रेंस की सदारत कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने की I
कांफ्रेंस का आग़ाज़ हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने कुरान की आयत पढ़ कर किया और अदनान अहमद बरकाती, आदिल कादरी ने नात व मनकबत पढ़ी I कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब व उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब मौजूद रहे और मुख्य वक्ता के रुप में आये रोशन नगर मस्जिद ग़ौसिया के पेश इमाम व अल बरकात इस्लामिक रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट अलीगढ़ से फारिग़ मौलाना नज़र मुहम्मद साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारे मज़हब में वज़ू करते वक्त फिज़ूल पानी बहाने तक को मना किया गया है तो कैसे किसी इंसान का ना हक खून बहाने की इजाज़त दे सकता है I आगे मौलाना साहब ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा और आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं जिस तरह तालिबान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो बिल्कुल गलत है तालिबानी विचारधारा बिल्कुल गलत है हिन्दुस्तान का मुसलमान तालिबानी विचारधारा के खिलाफ है और इसकी मज़म्मत करता है I जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है, माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है और पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पूरी तरह से लोगों के लिए बंद नहीं हैं, इसके आर-पार जाना लोगों के लिए बेहद आसान है, पाकिस्तान लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है I अब व्यापारिक रूप से पाकिस्तान का सहयोगी चीन भी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है, बीते महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी, जो इस बात का संकेत है कि पड़ोसियों के मामले में वो अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहता I अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया के लिए भारत के पूर्व राजदूत रहे गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि संभावित भू-राजनीतिक पुनर्गठन के कारण “चीज़ें पूरी तरह उलट-पलट हो सकती हैं.” पश्चिमी देशों की लोकतांत्रिक सरकारों और भारत जैसे दूसरे लोकतांत्रिक राष्ट्र के बीच अफ़ग़ानिस्तान गठबंधन की एक ढीली कड़ी जैसा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में दक्षिण एशिया में होने वाले इस बड़े खेल में पाकिस्तान, रूस, ईरान और चीन की बेहद अहम भूमिका होने वाली है I इसके बाद उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब समझा कर लोगों लोगों की इस्लाह की I इसके बाद काज़ी ए शहर साहब ने तकरीर की और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की I एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब ने आये हुये सभी मेहमानों व उपस्थित सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआ, काज़ी ए शहर साहब ने मुल्क में अम्न व शान्ति बने रहने की दुआ की I कांफ्रेंस में मुख्य रूप से साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, मु. आमिर, अब्दुल, मु. सुहैल, शीराज़ खान, इरफान बरकाती, मु.आदिल, ईशान, फैज़ान, अमन रज़ा, हमज़ा बरकाती आदि लोग मौजूद रहे I
कट्टरपंथी विचारधारा का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं – एम.एस.ओ.
कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित ‘द हादी इंस्टीट्यूट’ में एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया जिसकी सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की और कांफ्रेंस कीत सदारत कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने की I
कांफ्रेंस का आग़ाज़ हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने कुरान की आयत पढ़ कर किया और अदनान अहमद बरकाती, आदिल कादरी ने नात व मनकबत पढ़ी I कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब व उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब मौजूद रहे और मुख्य वक्ता के रुप में आये रोशन नगर मस्जिद ग़ौसिया के पेश इमाम व अल बरकात इस्लामिक रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट अलीगढ़ से फारिग़ मौलाना नज़र मुहम्मद साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारे मज़हब में वज़ू करते वक्त फिज़ूल पानी बहाने तक को मना किया गया है तो कैसे किसी इंसान का ना हक खून बहाने की इजाज़त दे सकता है I आगे मौलाना साहब ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा और आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं जिस तरह तालिबान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो बिल्कुल गलत है तालिबानी विचारधारा बिल्कुल गलत है हिन्दुस्तान का मुसलमान तालिबानी विचारधारा के खिलाफ है और इसकी मज़म्मत करता है I जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है, माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है और पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पूरी तरह से लोगों के लिए बंद नहीं हैं, इसके आर-पार जाना लोगों के लिए बेहद आसान है, पाकिस्तान लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है I अब व्यापारिक रूप से पाकिस्तान का सहयोगी चीन भी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है, बीते महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी, जो इस बात का संकेत है कि पड़ोसियों के मामले में वो अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहता I अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया के लिए भारत के पूर्व राजदूत रहे गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि संभावित भू-राजनीतिक पुनर्गठन के कारण “चीज़ें पूरी तरह उलट-पलट हो सकती हैं.” पश्चिमी देशों की लोकतांत्रिक सरकारों और भारत जैसे दूसरे लोकतांत्रिक राष्ट्र के बीच अफ़ग़ानिस्तान गठबंधन की एक ढीली कड़ी जैसा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में दक्षिण एशिया में होने वाले इस बड़े खेल में पाकिस्तान, रूस, ईरान और चीन की बेहद अहम भूमिका होने वाली है I इसके बाद उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब समझा कर लोगों लोगों की इस्लाह की I इसके बाद काज़ी ए शहर साहब ने तकरीर की और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की I एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब ने आये हुये सभी मेहमानों व उपस्थित सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआ, काज़ी ए शहर साहब ने मुल्क में अम्न व शान्ति बने रहने की दुआ की I कांफ्रेंस में मुख्य रूप से साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, मु. आमिर, अब्दुल, मु. सुहैल, शीराज़ खान, इरफान बरकाती, मु.आदिल, ईशान, फैज़ान, अमन रज़ा, हमज़ा बरकाती आदि लोग मौजूद रहे I
“आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया
कानपुर । सीआईएसएफ पीटीपीएस पनकी द्वारा नाना राव साहेब पार्क , बिठूर , कानपुर में भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत फ्रीडम साईकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश महाना उद्योग विकास मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई । कार्यक्रम में निम्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए श्री अभिजीत सिंह सागां विधायक बिठूर , डॉ राजशेखरन आईएएस संभागीय आयुक्त कानपुर, श्रीमती प्रमिला पांडे महापौर कानपुर, श्री रवि प्रकाश सक्सेना महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी,श्री प्रबोध चंद्रा डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली और श्री पंकज कुमार यादव उप कमांडेंट सीआईएसएफ इकाई जीटीपीएस घाटमपुर पूरे भारत में 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थानों को चुना गया। जिसमें नाना राव साहेब पार्क, बिठूर, कानपुर को भी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए चुना गया ।
सीआईएसएफ के 10 साइकिल चालक अरुण कुमार,विकास केआर सिंह,विशाल केआर सिंह,रौशन कुमार,बिस्वजीत नायक,के जयेश विलास,बिजित के.आर.उपाध्याय,वी सतीश,बी नरेश,धनंजय मोंडल,बिस्वजीत नायक,के प्रदीप कुमार ने फ्रीडम साइकिल रैली में भाग लिया जो नाना राव साहेब पार्क बिठूर कानपुर से 21 सितंबर 2021 को शुरू होकर राज घाट नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी । कार्यक्रम में प्रमुख ग्रुप से अधीक्षण अभियंता विवेक गुप्ता अधीक्षण अभियंता प्रथम सैय्यद तारिक़ इमाम अधिशासीं अभियंता राजीव कुमार, शशि कांत वर्मा,गोपाल गुप्ता पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर आदि लोग उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना नई शुरू किया महा सदस्यता अभियान
कानपुर । बिना थके, बिना रुके, बिना झुके, सम्पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर कार्य करके राष्ट्रवादी विचारधारा के सारथी, वंचितो, उपेक्षितों और जरूरतमंदो के उत्थान एवं विकास के लिए चिंतित व समर्पित, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कार्यकारणी अध्यक्ष पीयूष भारद्वाज माधव भैया व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रदेशाध्यक्षों के साथ महासदस्यता अभियान को लेकर आनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सयोंजक मनोज त्यागी जी ने की उन्होंने बताया कि संगठन ने पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक ब्राह्मणों को अपने साथ जोड़ा है, और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े भी हुए है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है, बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है, इसमें सबसे अधिक उपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है ।
मौजूदा दौर में संवैधानिक व्यवस्था में अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वंय संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए, साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने ब्राह्मण समाज के सभी धटकों को एक मंच पर आने के आव्हान की सार्थकता पर बल दिया ।
साथ ही साथ से आव्हान किया ब्राह्मणों उठो, जागो और संघर्ष करो, बिना संघर्ष के कुछ हासिल होने वाला नहीं है! संघर्ष एवं एकजुटता में जो शक्ति है, वह कहीं नहीं है, संघर्ष के बदौलत ही हम अपने सम्मान व स्वाभिमान एवं हितों की रक्षा कर सकते हैं बैठक में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम में सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं ने मोदी के जन्मदिन पर सचान चौराहे से दीप टाकीज तिराहे तक बेरोजगारी मार्च निकाला जिसमे मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को जो जुमले और झूठे वादे किए गए थे उनको ताली और थाली बजाकर जनता को मोदी जी के जुमलो की फेहरिस्त बताते हुए निकले। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि भारत मे जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तबसे आज तक सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे, जुमलेबाज़ी और युवाओं को नजर अंदाज करने का काम कर रहे है इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस में मनाना युवा कांग्रेस ने तय किया ।जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी जी की वजह से बेरोजगारी है जिन्होंने कभी युवाओ को झूठे वादों के अलावा कुछ नही दिया और 45 सालो में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी देश को दे दी । उत्तर अध्यक्ष राहुल सचान ने बताया कि मोदी जी युवा विरोधी सरकार चला रहे है जिसको भारत का युवा उखाड़ के फेक देगा। कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष सूरज शर्मा ने दीप टाकीज तिराहे पर कद्दू का केक कटवाकर साथ मे मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश वाल्मीकि, रंती देव बाजपेई, प्रभाकर पांडेय, ऋषभ दुबे, राहुल द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, ज़ीशान ,विकास, सतीश, मोनू शुक्ला, नरेंद्र पाल, आकिब, अरशद बेग, सक्षम तिवारी, अतुल, आर्यन, हार्दिक, शशांक, आदि मौजूद रहे ।
सपा नगर सचिव अरशद दद्दा ने अबू हाशिम को साइकिल भेंट की
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के नगर सचिव अरशद खान उर्फ दद्दा ने मुंबई के महाराष्ट्र मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा के विधायक अबू हाशिम आज़मी का भव्य स्वागत बाबू पुरवा स्थित दुल्हन गैलेक्सी गेस्ट हाउस में पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल भेंट की! अरशद खान उर्फ दद्दा ने कहा कि मुंबई में समाजवादी पार्टी को ताकत देने का काम अबू हाशिम आजमी ने सपा का परचम लहराया। आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई शहरों मैं जीत हासिल होगी।
- « Previous Page
- 1
- …
- 48
- 49
- 50
- 51
- 52
- …
- 329
- Next Page »