कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज, ऊँची सड़क में दुआ का एहतिमाम किया गया।
ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के दरबार मे हाज़री देकर आयते करीमा का विरद कर दुआ हुई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन-हुसैन, अली असगर, अली अकबर, गरीब नवाज़ के सदके मे आफत की बारिश के कहर से बचानें, जान माल की हिफाजत फरमाने, बारिश मे फसे लोगो की मदद करने, मुल्क सूबे शहर मे अमनो अमान कायम रहने, मुल्क मे खुशहाली तरक्की देने, फिरकापरस्त ताकतों के खात्मे की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की गयी। ऐ अल्लाह हम सबसे इम्तिहान न ले हम तेरे इम्तिहान के लायक नही हम सब पर रहम कर हम सब पर करम कर दुआ मे मौजूद सभी लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, अबरार वारसी, मोइनुद्दीन चिश्ती, हाजी गौस रब्बानी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ शकील अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद फाजिल चिश्ती, साहिबे आलम, मोहम्मद हफीज़, अफज़ाल अहमद, एजाज रशीद, मोहम्मद राहिल, गुफरान मजीद आदि मुख्य थे ।
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया – सपा छात्र सभा
कानपुर । देवेन्द्र प्रताप सिंह मोहित महानगर अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा कानपुर नगर ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है । उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं । ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
समाजवादी छात्र सभा दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी मांगे पूरी न होने की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगी । ज्ञापन के छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन छात्र सभा के नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित प्रदेश सचिव चंन्द्रांश तोमर विराट, राहुल वर्मा ,ब्रह्मदत्त यादव, काशिफ नकवी, वफ़ा अब्बास,ऋषभ त्रिपाठी, पवन गुप्ता, अबूजर कादरी, सिद्धांत बाजपेई ,सुनील यादव ,अभय त्रिवेदी ,जीशान आलम,विधानसभा अध्यक्ष क्रमश दीपक गौतम ,रजत मिश्रा, पुण्य जैन ,दीपक तिवारी,आकाश ठाकुर,सूरज सिंह माविया चिश्ती,शिवम अग्रहरि,रेहान ,अरसलान आदि लोग मौजूद रहे ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने दिया धरना
कानपुर । जब पूरा विश्व जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था ऐसे में संवर्ग के सदस्य अपने एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह उपभोक्ता सेवा एवं विभाग हित में कार्य कर रहे थे । विभाग में आवश्यक संसाधनों की भारी कर्मी,अवर अभियन्ताओं पर तमाम तरीके की उत्पीडनात्मक कार्यवाही,वेतन में कटौती/विसंगतियां एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से सीनियरिटी सूची जारी करने जैसे प्रतिगामी आदेश निर्गत कर संवर्ग के सदस्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
यह कहना है संगठन के अध्यक्ष ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल का
उन्होंने कहा यदि सरकार द्वारा संवर्ग की प्रमुख मांगे/ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो भी आन्दोलन का आवाहन होगा हम उसके लिए प्रतिबद्ध होंगे एवं किसी भी औद्योगिक अशान्ति के लिए कैस्को प्रबन्धन एवं उ०प्र० सरकार जिम्मेवार होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए प्रचार मंत्री ई0 सत्य प्रकाश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार अभी भी नही चेती तो संघठन दिनांक 27.9.2021 को अनिश्चितकालीन कमिक अनशन शक्ति भवन लखनऊँ में करेगा ।
धरने में प्रमुख रूप से ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल,ई0 सतीश चन्द्र,इ0 विकास मटनागर, इ0 रमेश चन्द्र गौतम,इ0 जे०पी०वार्ष्णेय,इ0 सत्य प्रकाश यादव,इ0 मनोज कुमार यादव, इ0 दीपक कुमार सिंह,इ0 शैलेन्द्र सैनी,इ0 तुषार कान्त,इ0 अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
परिवहन मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
K
कानपुर । परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के कानपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर उत्तर के द्वारा ज़िला अध्यक्ष अनुज दीक्षित के निर्देशानुसार ज़िला महामंत्री रवि सिंह एवं राघव तिवारी के नेतृत्व में किसान मोर्चा द्वारा किया गया! इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, सुनील महिवाल , जिला मंत्री हेमंत श्रीवास्तव ,दीपू सिंह , विख्यात मिश्रा कार्यालय प्रभारी दिग्विजय सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अनुज अवस्थी के साथ समस्त ज़िला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
चंन्द्रांश तोमर (विराट) बने सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव
कानपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह “देव” ने शिवपुरी छपेड़ा पुलिया कानपुर नगर निवासी चन्द्रांश तोमर (विराट) को समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया । इस दौरान चन्द्रांश तोमर (विराट) ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने हर्ष व्यक्त किया चद्रांश सिंह विराट समाजवादी पार्टी की नितियों को जन जन तक पहुंचायेंगे। इनके मनोनयन से युवा वर्ग में चेतना आयेंगी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी ऐसा इन्होंने विश्वास दिलाया।
साथ में सर्वेश यादव, ईशू यादव, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।
भारतीय आज़ाद मंच ने मंहगाई को लेकर कर किया प्रदर्शन
कानपुर । महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया ।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया । लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है । सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की । केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बाेल पर बाध्य होना पड़ेगा । राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे है जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है । महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए,जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं । इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव, अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे,रत्नेश यादव,रितिक ,अंकित, अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू, व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बहादुरी की मिसाल है वीर अब्दुल हमीद – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज इदरीसी समाज के सबसे बड़े संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में बाकरगंज चौराहे पर 1965 की भारत- पाकिस्तान की जंग के महानायक महाबली परमवीर पैटन टैंक विध्वंसक करने वाले वीर अब्दुल हमीद की शहादत की याद में वीरगाथा – परमवीर अब्दुल हमीद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी ने की संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के कानपुर नगर अध्यक्ष डा. इमरान इदरीस व एमएमए जौहर फैंस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे । इस अवसर पर यू आई एफ के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने का जन्म 1 जुलाई 1933 को ग़ाज़ीपुर जनपद धामपुर गांँव में हुआ था । 1954 में फ़ौज़ में भर्ती होने के बाद उन्होने 1962 के भारत- चाइना वार में बहादुरी के लिए विशिष्ट सेना मेडल से नवाज़ा गया । 1965 के भारत-पाक जंग में तब पाकिस्तानी सेना अजेय अमरीकी पैटन टैंकों की मदद से अमृतसर की ओर बढ़ी चली आ रही थी तब अपनी गन मांउन्टेड जीप गाड़ी की मदद से अकेले एक के बाद एक कर 7 अमेरिकन पैटर्न टैंको को मार गिराया और आठवें पर निशाना साधते वक़्त सीने पर तोप का गोला खाकर शहींद हो गये। मुख्य अतिथि डॉ इमरान ने नौजवानों से अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेकर वतनपरस्ती का सुबूत पेश करने आवाज़ किया।
हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे देश के लिए मर मिटने वालों से नफरत फैलाने वालो को सीख लेनी चाहिए और वतन के लिए लडने का जज्बा लाना चाहिए ना कि देश के ही लोगों को नफरत का शिकार बनाना, ऐसे लोग कायरता दिखाते हैं जो भारतीय असहायों पर हमला करते हैं। वतन पर जान देकर जो मिसाल वीर हमीद ने कायम की है।उसे सदियों तक याद किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने किया। अंत में यूआईएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं मध्य उत्तर प्रदेश सदर ने कार्यक्रम में आए सभी का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर आसिफ कादरी, हयात ज़फ़र हाशमी, डॉ इमरान, नदीम सिद्दीकी, मोनू ख़ान,अनवर इदरीसी,फरीद इदरीसी,शमीम इदरीसी, मोहन लाल गुप्ता, सैफ़ वारसी,रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फहद जावेद, सैय्यद जीशान अली, शहाबुद्दीन रज़ा, शिवा सोनकर, इमरान खान छंगा पठान, असद सफी, मोहम्मद मोहसिन, शहनावाज़ अन्सारी, अकील शानू, मोहम्मद शारिक मंत्री, एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी चड़ा पुलिस के हत्थे
आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर
चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को कराई जेड स्क्वायर माल में शॉपिंग
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने कई टीमें बनाई डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई चोरी के संबंध में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण खंगाला तो सीसीटीवी में एक ही शख्स कई बार कानपुर सेंट्रल पर बैग उतारते दिखाई दिया शक होने पर पीएनआर की मदद से अभियुक्त अक्षय सक्सेना की कुंडली कंगाली और मुखबिर की सूचना पर रेलवे के दो नंबर गेट से गिरफ्तार कर लिया
अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने पूछने पर बताया कि यह किशनगंज बिहार से ट्रेन संख्या 02423 डिब्रुगढ नई दिल्ली राजधानी एक्स0 में यात्रा करता था और लम्बी दूरी की यात्रा में वह अपने कोच के अलावा अन्य कोचो में भ्रमण करके चोरी करने हेतु ट्राली बैग और सामान को टारगेट कर लेता था और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरने से पहले ही चलते चलते ट्राली बैंग , पिट्ट बैग को चोरी करके दूसरे – तीसरे – चौथे कोच मे चला जाया करता था और सेंट्रल पर गाड़ी से उतरते ही तेजी से बाहर निकल जाता था अतः बार – बार चोरी करने के उपरान्त भी यह गिरफ्तारी से बच जाया करता रहा ।
जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को जेड स्क्वायर माल में लगभग 25000 की शॉपिंग कराई और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना के पास से बच्चे की चैन बच्चे का सोने का लॉकेट अमेरिकन टूरिस्ट कंपनी का ट्राली बैग पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक की पासबुक एटीएम व लाखों की नकदी बरामद हुई ।
झन्डा गीत रचयिता श्याम लाल गुप्ता पार्षद की जयंती मनाई
बड़े चौराहे का नाम पार्षद के नाम पर करने की मांग
कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग पर अग्रसेन प्रतिमा प्रांगण मे पदम , महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं झंडा गीत के रचयिता स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता पार्षद की जयंती समारोह को मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार ने कहा की झंडा गीत आज पूरे भारतवर्ष में हर भारतीय के लिए गौरव, सम्मान,स्वाभिमान और राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है।झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”इस गीत ने पूरे भारत में स्वाधीनता संग्राम की घोर अलख जगाई थी। यह गीत पार्षद ने जवाहरलाल नेहरू के कहने पर लिखा था । पार्षद का जीवन सादा जीवन उच्च विचार एवं हर सांस राष्ट्र के लिए समर्पित थी। इस अवसर पर युवा सदस्य नीरज अग्रहरी ने कहा कि वैश्य महासंगठन समाज के महान विभूतियों का सम्मान करता आ रहा है जिससे कि वर्तमान और भविष्य की पीढी अपने वैभाव्शाली एवं प्रतापी इतिहास से परिचित हो। वैश्य समाज चिर काल से ही राष्ट्र धर्म सेवा भाव के लिए अग्रसर रहा है , जिन्होंने अपना तन मन धन सर्वत्र राष्ट्र और समाज के न्योछावर कर दिया। उन्ही में एक पदम ,राष्ट्र कवि , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्षद थे जो देश की आज़ादी में महात्मा गांधी जी ,सुभाष चन्द्र बोस आदि के साथ रहे। असहयोग आंदोलन , नमक आंदोलन ,अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में प्रमुख भूमिका भी रही है। महासंगठन ने पार्षद के नाम से बड़ा चौराहे के नामकरण की मांग भी रखी इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल ,जय नारायण भारती ,जोयेश किशोर अग्रवाल , सुरेश गुप्ता , अशोक गुप्ता , अंकुर गुप्ता , अमित गुप्ता चौरसिया इत्यादि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे!
शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो सहित 70 लोगो को सम्मानित किया गया
कानपुर । गुरू नारायण खत्री स्कूल सोसाइटी के तत्वाधान मे आज जी0एन0के 0इंटर कालेज, सिविल लाइन मे शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मे उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के प्रेम प्रकाश मौर्य ने शिरकत किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षको को अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करना चाहिए । बच्चो को शिक्षित करना आप का नैतिक कर्तव्य है । अघेरे से प्रकाश की ओर ले जाना शिक्षक का कार्य होता है । वही असली गुरू कहलाता है।जी0एन0के0 इंटर कालेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वाहन करना चाहिए । आप को अपने अंदर झाकना चाहिए आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन कितनी जिम्मेदारी से कर रहे है ।
जी0एन0के0 स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि अनुशासन का विशेष महत्व है। जी एन इंटर कालेज मे एडमिशन होना बहुत मुश्किल होता था,हमे अपने कार्य से अनुशासन मे रहकर बच्चो को संस्कार देना चाहिए । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से सुघा सिंह, सीता राम मिश्रा,अखिलेश पाण्डेय, दिलीप कुमार मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव,कृष्ण मोहन शुक्ला,अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,नारायण मिश्रा,रामेन्द्र मिश्रा शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
आये अतिथि का परिचय अवधेश कटियार व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह जी एन के विघा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने दिया मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मूल चन्द्र सेठ,वरूण मेहरोत्रा, अशोक मेहरोता,अवधेश कटियार, अशोक शुक्ला, सुघा सिह, एम डी द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, भगवत जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- …
- 329
- Next Page »