कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर शहर में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया आदि जानलेवा बीमारियों से हो रही मौतों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल के गेट के बगल में मच्छरदानी ओढ़ कर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया।धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में प्रदेश की योगी सरकार की उदासीनता व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल बुखार मलेरिया निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों ने शहर की जनता को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया से शहर में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए हैं परंतु सरकार व स्वास्थ्य विभाग अभी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डेंगू जांच 500 में होती थी अब 3500 रुपए वह साधारण जांच ₹200 में होती थी वह अब 1500 रुपए में हो रही है । वायरल बुखार की जांच के नाम पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में जनता से मन चाहा वैसा वसूल कर लूट की जा रही है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी के कारण एक बेड पर दो 2 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । धरने के अंत में प्रदेश की राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी अनवरगंज अकमल खान को नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सौंपा । एसीपी अनवरगंज ने जल्दी ज्ञापन को प्रदेश की राज्यपाल के पास पहुंचाने का नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया । धरने में नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला सुभाष द्विवेदी अजय यादव , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश यादव अज्जू, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, टिल्लू जयसवाल, कुलवंत जीत सिंह गिल, अंबर त्रिवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, श्रेष्ठ गुप्ता, आसिफ कादरी, रणवीर यादव रिंकू सेंगर, रईस अंसारी, शरद पांडे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नवीन जय नीरज रमेश यादव, शिवराम बाल्मिक, राहुल आलम अंसारी, शकील सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, गोपाल ठाकुर सोनू समाजवादी, जीशान अहमद, प्रमोद यादव, अंकित यादव, ,गगनदीप,चांद बारिश मुनाफ उद्दीन, मोहम्मद सारिया, इंद्रजीत यादव, सूरज यादव एहसास बॉबी, उदय द्विवेदी, राजू पंडित, आरके भारती, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इब्राहिम, सादिक अली, राकेश पांडे, वीरेंद्र बाल्मीकि, साइमन लाल, कुलवंत सिंह हाजी यूनुस, प्रीतम सिंह, बक्शी विनोद सैनी, शरद पांडे, शानू समाजवादी, अरशद दद्दा मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह सेंगर आशु जायसवाल अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मस्जिद ए गौसिया रोशन नगर में 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को बांटी गई साइकिल
कानपुर । शहर के रोशन नगर (रावतपुर) इलाके में स्थित मस्जिद ए गौसिया में एक कंपटीशन रक्खा गया । जिसमें 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को कई इनाम बांटे गए जिसमें 6 हरक्यूलिस साइकिल, 45 स्कूल बैग, 17 घड़ियां और कई इस्लामी किताबें जैसे सीरते मुस्तफा, अनवारे शरीयत, पयामे बरकात बांटी गई l
इस मौके पर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुकर्रिरे खुसूसी हज़रत मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब तशरीफ लाए और इस कंम्पटीशन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए ऑर्गेनाइज करने वाली टीम को खूब दुआओं से नवाज़ा , मुफ्ती साहब ने फरमाया कि यह बच्चे हमारी कौम का मुस्तकबिल है और अगर यह इस उम्र में नमाज़ी और नेक बन गए तो इन्हें कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता l
दूसरे मुकर्रिरों में मौलाना असगर अली साहब और मौलाना गुलाम हसन साहब मौजूद रहे और इस प्रोग्राम में बच्चों को तोहफे बांटने के लिए और भी बहुत सारे उलेमा तशरीफ लाए जिसमें मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना आफताब आलम, हाफिज़ मुबीन, मौलाना रज़ी अहमद शामिल रहे I
इस तरह का प्रोग्राम कानपुर में पहली बार देखा गया जिसे ऑर्गेनाइज़ करने के लिए मस्जिद ए गौसिया के इमाम मौलाना नज़र मोहम्मद जामेइ, हाफिज़ रिजवान साहब और रोशन नगर के बुजु़र्ग और नौजवान साथियों ने बेहतरीन पहल की I
ऑर्गेनाइजर ने बताया की 40 दिनों में जो बच्चे लगातर मस्जिद में हाज़िर रहे उनमे से ज़्यादातर 40 दिन बाद भी अल्हम्दुलिल्लाह नमाज़ के पाबन्द दिखाई दे रहे हैं और इस बीच मौलाना नज़र मोहम्मद ने बच्चों को रोज़ मस्जिद में तालीम भी दी जिसमे , सूरत, अक़ाईद, नमाज़ और शरई मसाईल भी पढ़ाये गए I
थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र मे हुई लूट क़ा पुलिस ने किया ख़ुलासा दबोचे चेन लुटेरे
शनिवार की शाम को लूटी थी महिला की चेन -अभियुक्त पर लिखे हैं गैंगस्टर समेत 7 मुकदमें
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । बच्चे को ट्यूशन लेकर जा रही महिला की चेन लूटने वाले लुटेरे को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने तीन दिन में दबोच लिया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी गई चेन और एक तमंचा भी बरामद किया है । पकड़े गये अभियुक्त पर अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पहले से भी कई मुकदमें लिखे हैं । पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है । घटना शनिवार शाम थाना हरबंशमोहाल की है । यहां के हूलांगज़ में रहने वाली खुशबू चौरसिया अपनी बेटी को लेकर ट्यूशन जा रही थीं । तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन तोड़ ली खुशबू ने पुलिस को सूचना दी और मुकदमा लिखाया । जांच में जुटी थाना हरबंशमोहाल पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मोती मोहाल थाना हरवंश मोहाल निवासी पंचोली वाल्मीकि और आकाश समुद्रे को मरे कम्पनी पुल के नीचे बने कट के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से लुटी हुई पेन , एक तमचा व कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है । पंचोली पर थाना हरवंश मोहाल व कलक्टरगंज थानों में गैंगस्टर समेत सात मुकदमें लिखे हैं । वहीं आकाश समुद्रे पर हरबंश मोहाल में दो और जीआरपी थाने में एक मुकदमा लिखा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 निरीक्षक सत्यदेव शर्मा,
एस आई अजली तिवारी,
हे0 का0 सुशील कुमार ,
हे0 का0 शोभेन्द्र कुमार ,
का0 विश्वजीत यादव ,
का0 सौरभ खितौलिया शामिल रहे ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश ने पुलिस आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश कि महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर आसिम अरुण को उनके कैंप कार्यालय मे सौंपा गया । जिस में कहा गया कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है भारतीय संविधान के अनुसार हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग अपनी पूरी धार्मिक स्वतंत्रता के साथ रहते हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में मिल जुल कर रहते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी प्रधानमंत्री राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश हम मुसलमानाने कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़ित साबिया सैफी की निर्मम हत्या कर हैवानियत की सारी हदें पार की गैंग रेप कर लगभग 50 जगह चाकू मारी गई । दिल्ली के जंतर मंतर पर पैग़म्बरे इस्लाम व मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व टीवी चैनल पर बैठकर गलत बयानी करने वाले लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाए । क्योंकि उन्होंने देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है कुछ वर्षों से साजिश के तहत महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो लोग भी किसी के धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के महापुरुष की शान में गुस्ताखी करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही केंद्र सरकार और देश की राज्य सरकारे इस पर विशेष कानून बनाएं महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी इस्लाम खान आजाद, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना असगर यार अल्वी, मौलाना जियाउर रहमान, अखलाक अहमद डेविड, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना तहसीन रजा कादरी, कारी अब्दुल मुततलिब, हाजी सलाउद्दीन वसीक बेग, कारी एहसान कारी मतलूब आदि मौजूद थे ।
भाजपा का लोकतंत्र में नही लाठीतंत्र में विश्वास : इमरान प्रतापगढ़ी
कानपुर । उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के प्रथम लखनऊ आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया व कानपुर नगर छावनी विधानसभा क्षेत्र से इखलाक अहमद डेविड ने आवेदन कर कांग्रेस संगठन को गति देने व हर बूथ मज़बूत करने को लेकर चर्चा की । बैठक में शाहनवाज़ आलम, अहमद खान, इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अहमद, अख्तर मलिक, शाहनवाज़ खान, ज़फर मूसा, सलमान खान, इरफान मिर्ज़ा, मोहम्मद तुफैल, फहद अब्बासी, शफाअत हुसैन, अब्बास अंसारी, अशरफ कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।
नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन, रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
कानपुर । फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज, रामा यूनिवर्सिटी एवं सक्षम, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन दिवस नेत्रदान एवं अंगदान को प्रेरित करने के लिए विधि छात्रों ने एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. प्रतीक कुशवाहा एवं सक्षम की और से डॉ. शालिनी मोहन, प्रशांत मिश्रा, सचिन पाण्डेय एवं अभिषेक मिश्रा के द्वारा रिवन काट कर सिग्नेचर ड्राइव का शुभारंभ किया! प्रभात रंजन, रजिस्ट्रार, रामा यूनिवर्सिटी ने नैतिक एवं विधिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए । एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शालिनी मोहन ने बच्चों को नेत्रों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विषय में बताया किस तरीके से हम इसका बचाव कर सकते हैं । बच्चों ने डॉक्टर से नेत्र से संबंधित बीमारियों के विषय में कई सवाल भी पूछे जिसका डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि 6 घंटे के अंदर मृत शरीर से कॉर्निया निकालकर नेत्र बैंक में सुरक्षित रख लेते हैं उसके बाद उसी उम्र के जीवित नेत्रहीन व्यक्ति को ट्रांसप्लांट कर देते हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि कान्त गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अंजलि दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज द्वारा किया गया| कार्यक्रम के सफल संचालन में विधि छात्र एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
2 अक्टूबर को उ. प्र. के राज्यपाल महामहिम आनन्दी बेन पटेल का ज्ञापन देने का निर्णय
कानपुर । राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा की एक बैठक शास्त्री भवन खलासी लाइन में सम्पन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिसमें अलीगढ़,आगरा,कानपुर देहात, फतेहपुर, इलाहाबाद,बाराबंकी, गोरखपुर सहित दो दर्जन जिलों में पिछले साढ़े चार वर्षों में जहरीली शराब से लगभग 400 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । बैठक में चिन्ता प्रकट किया गया कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार में आबकारी अधिकारी, पुलिस की मिलीभगत और शराब माफिया के संरक्षण में लगातार नकली व जहरीली शराब पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से बिक रही है । बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महामहिम राजपाल से मांग की गयी है कि उत्तर प्रदेश में तत्काल शराब बन्द किया जाये भारतीय संविधान अनुच्छेद-47 में मादक पदार्थ कच्ची व पक्की पर प्रतिबन्धित है । उसके बाद भी केन्द्र व प्रदेश सरकार राजस्व के लालच में शराब पर प्रतिबन्ध नहीं लगा रही हैं । बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2 अक्टूबर को जीपीओ पार्क लखनऊ में लोग इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश में राज्यपाल को ज्ञापन देने का कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से मायावती पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में लाटरी पर प्रतिबन्ध लगाया था, उसी प्रकार माननीय योगी आदित्यनाथ को भी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। क्योंकि शराब अपराध की जननी है यदि शराब पर प्रतिबन्ध लग जाता है तो निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी और जो घरेलू हिंसा शराब पीने के बाद घटती है वह भी रुक जायेगी । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने शराब बन्दी अधिनियम लागू करने की मांग की और यह भी कहा कि शराब से समाज में विघटन व टूटन सहित अन्य बुराइयों को रोका जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश दीपक मालवीय ने किया । संचालन प्रदेश सयोजक शाकिर अली उस्मानी ने किया । बैठक में प्रमुख रूप , मनोज बाल्मीकी, कुलदीप सक्सेना, रजनी सेंगर, प्रदीप यादव, मो० उस्मान, दयाशंकर सैनी, इस्लाम खा आजाद सोनेलाल गौतम, आर०के० सिंह,आदि लोग रहे ।
बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया
अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 07.09.2021 को सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । आंचलिक प्रबन्धक श्री नीरज तिवारी ने बताया की बैंक ने इस अवसर पर अजीतगंज स्थित जवाहर नेहरू पार्क (द्वितीय) में जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार की अगुवाई में 116 पौधे रोपण किए गए । साथ ही आंचलिक प्रबन्धक ने बताया की इस कड़ी में बैंक वर्ष भर पौधे रोपण का कार्य अपने 11 जिलों में फैली शाखाओंके द्वारा कराता रहेगा। साथ ही श्री नीरज तिवारी की अगुवाई में सीएसआर के तहत श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम “स्नेहलाय”में पंखे तथा रोज़मर्रा की आवश्यक उपभोग की वस्तुए दी गई। इस अवसर पर कानपुर आंचलिक कार्यालय स्थित एस एम एसई सिटि सेंटर तथा आर बी सी द्वारा करोड़ों का लोन वितरित किया गया। इसके साथ ही बैंक ने इस अवसर पर कोरोना से कालग्रसित कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
प्रेस वार्ता में आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी, उप आंचलिक प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिंह तथा उप आंचलिक प्रबन्धक (वसूली) सत्य प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक विवेक चन्द्र शर्मा, मुख्य प्रबन्धक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक संजीवा माहेश्वरी, मुख्य प्रबन्धक बी यस नाबियाल, मुख्य प्रबन्धक, पंकज सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक हेत राम वर्मा तथा प्रबन्धक श्री सर्वेश सिंह,पार्क-संयोजक मोहम्मद,आसिफ बृजेश भदोरिया, सुनील (अप्पा)मोहम्मद मोहसिन,दिलीप शाहरुख, जगदीश मौजूद रहें।
प्रसपा ग्रामीण लोहिया वाहिनी ने गांव गांव चलाया सदस्यता अभियान
कानपुर । चुनावी माहौल गर्म है सभी सियासी पार्टियां जनता को जोड़ने का काम कर रही है आगामी 2022 के चुनाव में जोड़कर सरकार बनाने में जुटी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला के नेतृत्व में गांव गांव शहर शहर डगर डगर चलकर बूथ स्तर का गठन ग्राम बहेड़ा रतनपुर कॉलोनी वह रतनपुर गांव साथ ही प्राथमिक सदस्य बनाने का काम किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूती देने का कार्य कर रहे प्रसपा लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार किसकी कि नहीं बनेगी क्योंकि सरकार तो आया जाया करती हैं जो जनता के हित में कार्य करेगा वही राज करेगा । इस अवसर पर
जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ बी0 के0 विश्वकर्मा उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला उपाध्यक्ष संध्या त्रिवेदी जिला सचिव संगीता श्रीवास्तव सुमित्रा यादव जिला सचिव श्याम सुंदर सैनी जिला सचिव अंशु दुबे जिला सचिव मीडिया प्रभारी अजीत यादव आईटी सेल प्रभारी सुमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
युवा व्यापारी आकाश जायसवाल की निर्मम हत्या के विरोध में निकाला शांति मार्च
कानपुर । प्रतापगढ़ में युवा व्यापारी आकाश जायसवाल की निर्मम हत्या के विरोध में सामूहिक कई व्यापारी संगठनों ने व राजनीतिक दल होने मिलकर सपा नगर पूर्व कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में केनाल रोड स्थित कैंप कार्यालय से शांतिपूर्ण तरीके से भारत माता की मूर्ति घन्टाघर तक शांति मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए नंदलाल जायसवाल ने कहा कि प्रतापगढ़ में युवा व्यापारी आकाश जायसवाल की निर्मम अच्छा से विरोध में शांति मार्च निकाला गया है जिसमें प्रकाशन से उनके परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता राशि की मांग की गई। जिसमे नंदलाल जायसवाल, अमित मेहरोत्रा बबलू पार्षद,राकेश पाण्डे, मुकेश जायसवाल, निशांत गुप्ता,पुण्य जैन,आशीष जायसवाल,प्रशान्त मोहन जायसवाल अनुराग जायसवाल, राजेश नागरत, पंकज नागरत, आशीष यादव, अमरदीप, नीरज गोशालय, योगेंद्र जायसवाल बउवा, आशीष मेहरोत्रा, आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- …
- 329
- Next Page »