कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कृत्रिम अंग उपकरण व सरकारी योजनाओं के फार्म शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में भरे गए । जिसमें हाथ व बैटरी चलित ट्राई साइकिल, विकलांग पेंशन, रेलवे यूनिक कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के आवेदन भरे गये व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । जरूरतमंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । आज के शिविर में प्रमुख रूप से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक अखिलेश बाजपेई वरिष्ठ सहायक प्रशांत कुमार गोविंद व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा कल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह ,आनंद तिवारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, वैभव दीक्षित, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे ।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान को उनके कैंप कार्यालय में पीड़ित नसीम आरिफ निवासी कंघी मोहाल ने ज्ञापन दिया । आरोप लगाते हुए नसीम आरिफ ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी ने उसका जाजमऊ वाजिदपुर में 200 वर्ग गज का प्लाट है । जिसमें विधायक इरफान सोलंकी उसके चाचा इश्तियाक सोलंकी 2016 में कब्जा कर लिया था । तथा जब पीड़ित नसीम आरिफ ने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी । वही अकील अहमद खान ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है । भू माफिया और गुंडे बदमाशों का शासन खत्म हो चुका है । पीड़ित की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और उसको न्याय दिलाया जाएगा ।
डॉ0 कुणाल साहय को ऑनरेरी प्रोफ़ेसरशिप अवार्ड से हुए सम्मानित
कानपुर । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण रहे और इस अवसर पूरे भारत वर्ष से मेंडिकल डॉक्टर और शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आई0एम0ए0 का कार्य कर रहे तथा विभिन्न शोध पत्रों के प्रकाशन और शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण को ध्यान में रखते हुए सम्मान अवार्ड तथा ऑनरेरी प्रोफ़ेसर शेप अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर कानपुर से डॉक्टर कुणाल साहय को ऑनरेरी प्रोफ़ेसरशिप अवार्ड दिया गया । इसमें मुख्य रूप से उनके आयोजित आई0एम0ए0सी0जी0पी0 में उत्कृष्ट नॉर्थजोंन कांफ्रेंस तथा उनके द्वारा प्रकाशित विभिन्न शोध पत्रों के आधार पर उनका चयन किया गया है । कार्यक्रम में यह सम्मान राष्ट्रीय आई0एम0ए0अध्यक्ष डॉक्टर जयलाल तथा सेक्रेटरी डॉक्टर जयंत ले ले एवं अन्य सम्मानित सदस्यों के समक्ष हुआ ।
क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विधायक ने किया ध्यानाकर्षण धरना
कानपुर । क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा लक्ष्मीपुरवा वार्ड की झकरकटी पानी की टंकी को गंगा बैराज फीडर से जोड़कर चालू करने के लिए ध्यानाकर्षण धरना दिया । झकरकटी टंकी के ऊपर महिलाओं ने धरने में शामिल होकर आशीर्वाद दिया। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर शमीम अख्तर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा । जल निगम के अधिकारियों ने 25 दिन में 120 मीटर गैप में लाइन डालने काम शुरू करने का आश्वासन दिया । अन्यथा एक माह में हठयोग धरना शुरू करने की चेतावनी दी । साथ में नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, जगनारायण, रामू कुशवाहा, प्रेम बाजपेई, सौरभ शुक्ला,पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. सारिया वि.स.अध्यक्ष, गुड्डू गुप्ता, गगनदीप सरदार, चंकी गुप्ता, नगर अध्यक्ष- वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, दीपा यादव दीपिका मिश्रा, बॉबी एहसास, राहुल सोनकर, राहुल वर्मा प्रदेश सचिव, सुरभित जायसवाल सिप्पू, विकास कनौजिया, विराट वैभव, अफताब आलम भोलू, नफीसुल, नीसू यादव, ईशू यादव, अनवार, सोनू, चंदन शेरवा,गोलू यादव, विपिन वर्मा, आनंद साहू, अमित प्रजापति, शीनेष, जीतू बाबा, प्रकाश यादव, आकाश चंद्रा आदि मौजूद रहे।
विकास प्राधिकरण सदस्य ने लगाया विभागीय अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार का आरोप
कानपुर । केडीए बोर्ड सदस्य राम लखन रावत ने अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के ऊपर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसमें उन्होंने बिल्डरों से महीना बांधकर पैसा लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देना एवं छोटे रिहायशी मकान (जो कि 100 वर्ग मीटर के नीचे हैं) के कई मकानों पर पर नजराना न मिलने पर सील की कार्रवाई की गई है को बोर्ड सदस्य द्वारा कई ऐसे निर्माण को चिन्हित किया गया था।
इस भ्र्ष्टाचार की शिकायत विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत द्वारा कई बार प्रधिकरण के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से कई बार करने के बाद भी उन भृष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होने से छुब्ध राम लखन रावत के सब्र का बांध आज टूट गया।
राम लखन रावत ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही अभियंता व अवर अभियंताओं के भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं उन्होंने कहा कई बार अधिकारियों से भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी आज तक उन अभियंताओं को दूसरी जगह तबादला तक नहीं किया गया। जिससे प्रतीत होता है अधिकारी ही इस भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं ।
उन्होंने प्रवर्तन विभाग में तैनात अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा यहाँ के अभियंता/अवर अभियंता जिस निर्माण का पैसा मिलता है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते,और गरीब लोगों को जिन से सौदा नहीं तय हो पाता है उनको तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाता है नंबर बढ़ाने के चक्कर में यह तक भूल जाते हैं कि कितने वर्ग मीटर की बिल्डिंग को सील करना है कितने को नहीं करना है ऐसे अवर अभियंताओं को जल्द से जल्द चिन्हअंकित कर उनको परिवर्तन से हटाया जाये,उन्होंने यह भी कहा प्रवर्तन के अधिकारी न तो कमिश्नर का आदेश मानते हैं और न ही उपाध्यक्ष का यह सब विभाग के सचिव के संरक्षण में एक गिरोह बना कर शहर में बड़ी मात्रा में अवैध उगाही कर रहे हैं। बोर्ड सदस्य ने कहा कि अभी हाल ही में एक ऐसा सच सामने आया है जहां बंदरों से बचने के लिए प्लास्टिक सेट पर निर्माण किया गया उसको नंबर बनाने के लिए सील कर दिया । उन्होंने मांग की ऐसे जेई के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए एवं तत्काल प्रभाव से उसको कार्यमुक्त किया जाना चाहिये,उन्होंने कहा उनके द्वारा दिये गये 230 अवैध निर्माण पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई अलबत्ता यह लोग उन निर्माण पर कार्रवाई ना करके अवैध वसूली की तरफ ध्यान बना रहे हैं।उन्होंने उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल प्रभाव से उन अवैध निर्माण का समन कराये जाने की मांग की है।
नेशन टीचर अवार्ड सम्मान समारोह ,100 शिक्षक व शिक्षकाओ की सम्मानित किया गया
कानपुर । रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रियल के तत्वाधान ने आज जी एन के इंटर कालेज, सिविल लाइन मे नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न विधालय के 100 शिक्षक व शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,कृष्ण मोहन शुक्ला,श्री नारायण मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव सहित 100 शिक्षको को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया मंच का संचालन सुधीर कपूर ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गोपाल संथोलिया,वरूण मेहरोत्रा, अमित अग्रवाल, नीरज कनोदिया, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार, राजीव शुक्ला, एम डी द्विवेदी,अशोक शुक्ला, भगवत जोशी,वीरेंद्र सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा,आत्माराम, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा ग्रामीणों ने प्रशांत चौरसिया को जिला सचिव घोषित किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण पार्टी का कार्यालय नवीन मार्केट में सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मासिक बैठक एवं सम्मान समारोह किया गया! बैठक के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रशांत चौरसिया की कुशलता को देखते हुए कमेटी में जिला सचिव घोषित किया गया है। प्रशांत चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुझे जिला सचिव बनाया है समाजवादी पार्टी के लिए तन मन से कार्य करूंगा आगामी 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। इस अवसर पर ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटिहार, महाराजपुर विधानसभा के दावेदार बहादुर गिल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, अंकित चौरसिया, सुनील यादव, शिवम राजपूत, अंकित पांडे, मोनू पांडे, इरफान गांजी उपस्थित रहे।
बलात्कारियों को सज़ा ए मौत की मांग को लेकर प्रदर्शन
कानपुर । दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष युवती के साथ गैंगरेप कर दर्दनाक हत्या करने वालों को फाँसी देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने व मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया । उसके बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिला व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी में रेप के गुनाहगारों व सरकारों की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया वो हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें वहशियों को फाँसी दो, वहशियों की एक सज़ा फाँसी, गुड़िया व वहशी हरकत के शिकार सभी को इंसाफ दो, संसद के शीतकालीन सत्र में फाँसी का कानून बनाओं, पीड़ितों को इंसाफ पीड़ित परिवारों की मदद करें, ऐसा तो न था हमारा देश, पुलिस की जवाबदेही तय हो, रेप पर लगाम न लगाने वाले राज्यों की सरकार को बर्खास्त करों, फाँसी का कानून कब ?, अब बस!, लिखा था उनमे गुस्सा था वो ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला उनको अवगत कराया दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष की युवती (गुड़िया) के साथ गैंगरेप के बाद 26 अगस्त की रात फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर दर्दनाक तरह से उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया उस पर 50 से भी ज़्यादा बार चाकू से वार कर अंजाम दिया गया। घटना से देश की बेटियों की रुह कांप गयी पूरे देश मे इस ह्रदय को झंकझोर देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ गम व गुस्सा है। मासूम व नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर फाँसी की सज़ा का कानून बनने के 3 साल से भी ज़्यादा समय गुज़र जाने के बाद भी उसका लागू न होना सरकार की नाकामी ही बयां करती है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कुछ बिंदुओं पर सरकार कदम उठाये जिससे वहशियों पर लगाम लग सकती है। 1. पुलिस के संसाधनों की कमी को दूर किया जाए 2. रेप केसों को फास्ट ट्रैक कोर्ट देश के प्रत्येक जिले मे होना अति आवश्यक हो जिससे वहशियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले। 3. पुलिस की जवाबदेही तय हो 4. बेटियों को आत्मरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर खुले। सिविल डिफेंस वालंटियर को जल्द न्याय मिले व जितने भी रेप के गुनाहगार है उन्हे तुरन्त फाँसी दी जाए। पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने के साथ इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराना ज़रुरी है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो देश की कानून व्यवस्था कभी भी खराब हो सकती है।
प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी महोदय ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, अयाज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद फैज़, शफाअत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, महबूब आलम खान, शबनम आदिल, सैफी खान, हसीना बेगम, इमरान पठान, रिज़वान अहमद, शाहरुख खान, परवेज़ सिद्दीकी, अतीक अंसारी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद हसीन खान, कौसर अंसारी, आदि लोग मौजूद थे।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक के चेयरमैन आगमन को लेकर बैठक
कानपुर । परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन एवं 6 सितंबर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के लखनऊ प्रथम आगमन के कार्यक्रम और संगठन की मजबूती के संदर्भ मे एक अति आवश्यक बैठक 1 सितंबर 2021 को कमलेश्वरम गेस्ट हाउस छपेड़ा पुलिया काकादेव मे हुईं जिसमे महा नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष डा निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा के परिवर्तन संकल्प कांग्रेस का संकल्प और एकता का प्रतीक और भाईचारा और किसान युवा बुजुर्गों का सहारा महिलाओं का सम्मान इस देश में अमन और चैन कायम करना ही संकल्प है कांग्रेस का संकल्प रहा कि अपने देश को सबसे आगे बढ़ाना है और देशवासियों को मजबूत करना है सभी धर्म जातियों को छोड़कर केवल देश के भविष्य के बारे में सोचा और देशवासियों के बारे में उनके भविष्य के बारे में छोटी-छोटी परेशानियां कठिनाइयों के बारे में केवल कांग्रेस ने ही हर मोड़ पर साथ दिया । अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष डा निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में और राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के लखनऊ आगमन पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लखनऊ पहुंचे और सम्मेलन में शामिल हों
इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी सलाउद्दीन अंसारी, सरबजीत सिंह रौनक, अब्दुल हमीद, मो नसीम अहमद, मुस्लिम आजाद, रफीक अहमद,मो आकिब , सलमान खान लाला,और सभी लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर हवन का आयोजन किया गया
कानपुर । दयानन्द शिक्षा संस्थान के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्रेरणाश्रोत स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर 01 सितम्बर, 2021 दिन बुद्धवार को एक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें वीरेन्द्र स्वरूप फाउन्डेसन की अध्यक्षा कुमकुम स्वरूप, महाविद्यालय के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप, अनन्ता स्वरूप एवं मेधना श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों ने सहभागिता की। संस्थान के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व० नागेन्द्र स्वरूप जी के प्रति अपनी श्रद्धान्जलि व्यक्त की। हवन का समापन एक सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप के आदर्शों को आगे बढाने का संकल्प लिया।
- « Previous Page
- 1
- …
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- …
- 329
- Next Page »