कानपुर । सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विगत 21 वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेघा उत्सव आयोजित किया जा रहा है । जहां एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आभासी पटल पर करवाने का निर्णय लिया है । 5 सितम्बर तक चलने वाले इस फेस्ट मे देश-विदेश के सुप्रसिद्ध 50 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेने का निर्णय किया। अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, होंगी। जयपुरिया प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने बताया कि दिन का शुभारंभ जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम मैं अतिथि पुलकित त्रिवेदी जोकि गूगल पर के डायरेक्टर होने जयपुरिया विद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी रहे उपस्थित होंगे।
जौहर एसोसिएशन की नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा का कानपुर में समापन
नफरतों खाई पाटने, प्रेम बांटने निकले हैं – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 28 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रूमी गेट से शुरू हुई नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा 7 जनपदो मे सद्भाव भाईचारे का पैगाम देते हुए आज कानपुर के बाकरगंज चौराहे पर पहले चरण का समापन हुआ ।
यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर हाईवे के रास्ते बिंदकी, फतेहपुर, खागा,अजुहा, सैनी, पहाड़पुर, कड़ा, कौशाम्बी, कुंडा, प्रतापगढ़ होते हुए कानपुर में आज पहले चरण का समापन हुआ । लखनऊ में खदरा, आलमबाग, दुबग्गा, गोमती नगर, हज़रतगंज मे सद्भावना यात्रियों का स्वागत किया गया । उन्नाव मे भी अलग अलग स्थानों व्यपारियो, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के लोगो द्वारा जौहर एसोसिएशन की यात्रा का स्वागत किया गया ।
प्रतापगढ़ में महफूज़ सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, शहर काज़ी मुफ्ती फहीम, युसुफ नक्शबंदी, नज़म हसन, ज़फर सिद्दीकी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एंव नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो चौपाल लगाकर दोनों समुदायों से भाईचारे को बढ़ाने की अपील की गयी । कौशाम्बी के कड़ा मे मशहूर सूफीसंत हज़रत कड़क शाह बकदाल की दरगाह पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा चादर पेश कर मुल्क व प्रदेश के अमन सलामती के लिए दुआ की गयी । कौशाम्बी के करनपुर, पहाडपुर, मधवामायी, नगियामयी आदि क्षेत्रों में सद्भावना यात्रियों की इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
मधवामयी मे सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा मालार्पण किया गया ।
करनपुर मे भी चौपाल मे मौजूद हजारों की संख्या सर्वधर्म के लोगों को सम्बोधित किया गया ।
फतेहपुर मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खागा चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित सैकडों ने बड़ी तादाद में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व समस्त यात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी यात्रा 7 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा करेगी जिसका पहला चरण आज सम्पन्न हुआ है दूसरा चरण 05 सितंबर से शुरु होकर 11 सितंबर को समापन होगी जिसमे कानपुर देहात, कालपी, उरई, जालौन, कन्नौज, गुलसहायगंज, फर्रुखाबाद कायमगंज आदि क्षेत्रों में जाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए प्रचार प्रसार कर आपसी नफरतों को खत्म करने की गुहार प्रदेश वासियों से लगाई जाएगी।
हाशमी ने आगे बताया कि नफरतों की खाई पाटने के लिए जौहर एसोसिएशन पूरे प्रदेश में घूम रही है देश की तरक्की के लिए जरूरत है कि हिन्दु मुस्लिम एकता को मज़बूत किया और साथ मिलकर देश के विकास और भारतीय संविधान को बचाया जा सके।
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जावेद मोहम्मद खान, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शारिक मंत्री, राजा अन्सारी, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, आमिर जावेद अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, फहद जावेद, फैज़ बेग, अफज़ल खान, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, जम्मू खान, सलमान अली, मोहम्मद आकिब नदीम सिद्दीकी, अलतमश अन्सारी शादान आरिफी आदि मौजूद रहे ।
कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया
थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने थाने की साफ-सफाई करवाई व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पूजा-पाठ कर भजन कीर्तन कर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कल सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गली, मोहल्लों, चाक, चौकों, बाजारों में हर तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बनी. घरों मंदिरों में भी झांकियां सजाई गईं. भक्तों ने पूजा पाठ उपवास रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया तो वहीं कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण में ही पूजा पाठकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया ।
त्योहार के समय घर से दूर अपनों से दूर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण की साफ-सफाई कराई और अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों व क्षेत्रिय लोगो साथ मिलकर मंदिर में भजन व कीर्तन कर कृष्ण जन्मष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया ।
थानाध्यक्ष ने उच्चधिकारियों से बात कर छोटा आयोजन कर नियमानुसार तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार मनाने कि परमिशन ली थी. जिसके बाद यहां पूजा पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।
दरअसल त्योहारों पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते और ड्यूटी में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी थाने में ही पूजा पाठ कर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
ऐसा माना जाता है कि कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था ऐसे में थाने में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी और भी खास हो जाती है. देश के कई ऐसे जेल हैं जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है ।
खोए हुए मोबाईल वापस पाकर खिल उठे चेहरे
जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह क़े नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 20 खोए हुए मोबाईल फ़ोन क़ो बरामद कर उनके स्वामियों क़ो लौटाया
जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 240000 लाख रुपए है
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत , पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर कमरुल हसन खान निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल अजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न कम्पनीयो के 20 अदद मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किये गये है । आज दिनांक 30/08/2021 को सम्बन्धित आवेदक गणो को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द किया गया । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 240000 रु है । मोबाइल पाकर आवेदक गणो के चेहरे खिल उठे तथा उन्होने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा ।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 नकुल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 2. है0 का0 सुमित सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 3. का0 राहुल यादव थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 4. का0 नरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 5. है0 का0 फिरोज खान सर्विलांस सेल
जी टी रोडे पर अंडर पास न देने पर दिया धरना – विनय कोरी
कानपुर । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण के नेतृत्व मे जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रहे ग्रामीणों के मकान बिना मुआवजा दिए तोड़े गए मकान व 50 गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास ना देने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता विनय कोरी व तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया । काफी देर रोड पर बैठे ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को जमकर घेरा समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय कोरी ने बताया कि लगभग सैकड़ों गांव बेघर किसानों को मुआवजा ना दिया जाने विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया है और जब तक केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को उनका हक नहीं देती तब तक इसी तरह हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और जल्द ही अगर इस पर सुनवाई नहीं की जाती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं । जीटी रोड चौड़ीकरण मे जा रहे भटपुरा समेत लगभग 45 से 50गांव को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास न देने को लेकर धरना प्रदर्शन में श्याम सुंदर यादव की अध्यक्षता में किया गया साथ मे मौजूद ज़िलामहासचिव जीतेन्द्र कटियार ,भूमि विकास के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह यादव कन्नौज पूर्व विधायक कल्याणसिंह दोहरे,,विनय कोरी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश कोरी ,अर्चना रावल नीशू यादव, ज़िला पंचायत सदस्य कार्तिक शुक्ला जी,रचना सिंह,जिला महासचिव व्यापार मंडल इमामुद्दीन के साथ आस पास के सैकड़ों लोग उपस्थित रह कर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम बिल्हौर को सौंपा ज्ञापन कर निवेदन किया गया और कहा गया कि जल्द से जल्द अंडरपास बनाया जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके ।
इमरान प्रतापगढ़ी का होगा भव्य स्वागत : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । इटावा जिला व शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक की समीक्षा व राष्ट्रीय चेयरमैन के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए । बैठक को सम्बोधित करते हुए डेविड ने कहा कि 6 सितम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी साहब के प्रथम लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत करने व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में 6 सितम्बर को लखनऊ परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने की बात कही जिस पर बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया इटावा से सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होगे ।
डेविड ने कहा आज अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है जो पार्टियां केवल वोट लेने का कार्य कर रही थीं उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है।अल्पसंख्यकों व जनहित के कार्यों जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष को गति प्रदान करनी होगी तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पल्लव दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद कुरैशी, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष साजिद अली, रफत अली खान, सरवर अली, अकील, अजमल कुरैशी, बब्लू राईन, अशरफ रंगरेज, शाहिद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईएसपीईएफ की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर । भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस, गोविंद नगर स्थित फुटबॉल ग्राउंड में मैत्री फुटबॉल मैच करा, संपन्न कराया गया । इस मैत्रीय फुटबॉल मैच में जिले की लगभग चार टीमों ने प्रतिभागिता ली जिसमें रॉयल स्पोर्टिंग व डीवीएस कॉलेज ने जीत दर्ज की । भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जिला कार्यकारिणी कानपुर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा व सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से इन मैत्री फुटबॉल मैचों का, खिलाड़ियों के मध्य परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया । इस अवसर पर समारोह के संयोजक के रूप में आईएसपीईएफ के सदस्य सुधीर कुमार पांडेय ने बताया की खेल दिवस के अवसर पर आयोजित यह मैत्री फुटबॉल मैच हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें कानपुर जिले के खेल प्रेमियों की ओर से श्रद्धांजलि है । सुधीर ने यह भी बताया कि आज दिवस के इस मैत्री फुटबॉल मैच में 4 टीमों के मध्य मैच खेले गए जिनमें सभी टीमों के लगभग 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुक्केबाजी संघ के कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही खेल और खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक नीतियों की जानकारी दी वहीं मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवन व भारतीय खेल में उनके अतुल्य योगदान से खिलाड़ियों को अवगत कराया। मैच उपरांत आईएसपीईएफ की जिला कार्यकारिणी कानपुर के कोषाध्यक्ष रवि कठेरिया ने इस आयोजन के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि आज दिवस के इस आयोजन को वृहद स्तर पर न करते हुए प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के आधार पर संपन्न कराया गया है ।
बुजुर्ग को दबंगों ने किया मरणासन्न, पुलिस ने निभाई यारी-हत्या के प्रयास के आरोपियों को शान्तिभंग की कार्यवाही कर डाली
कानपुर। शुक्रवार बजरिया के नाला रोड में पारिवारिक विवाद पर महिला के सगे जेठो ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया, बीच- बचाव करने आये महिला के बुजुर्ग माँ-बाप को भी नही बक्शा, धारदार हथियार और लोहे के राडो से बुजुर्गों को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। महिला के पिता अब्दुल को दबंगों ने इतना पीटा की उनका पैर दो जगह से फैक्चर हो गया उनका गम्भीर हालत में उर्सला में उपचार चल रहा है महिला को भी गंभीर चोटें आई है, महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर मौक़े से आरोपी सराफत अली, सख़ावत अली और जफ़र को हिरासत में तो लिया, लेकिन कार्यवाही करने में खेल कर दिया, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुक़दमे के आरोपियों को दर्ज मुक़दमे में जेल न भेज कर, 151 शान्ति भंग की कार्यवाही कर एसीपी कोर्ट में पेश किया। जिससे तीनों आरोपी आसानी से जमानत कराकर छूट गए।
अनवरगंज बॉसमण्डी के रहने वाले मो आलम ने बताया कि बहन ज़ीनत का विवाह बजरिया के नाला रोड में रहने वाले रियाजत अली से की थी, बहनोई के भाई शराफत, सख़ावत और भतीजा अरशद दबंग और अपराधी किस्म के है और अक्सर बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।
शुक्रवार को जीनत अपने कमरे में थी तभी शराफत, सख़ावत अरशद, समशुन और जैनब ने बहन का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, किसी तरह बहन ने अपनी जान बचा कर मायके वालों को सूचना दी जिस पर 85 वर्ष के बुजुर्ग पिता अब्दुल और माँ बहन के घर बात करने गए तो वहाँ शराफत, सख़ावत और अरशद ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट, गाली-गलौच के बाद बजुर्ग जमकर पीटा की। आलम का कहना है कि यह तो खुदा का शुक्र रहा कि बहन और पिता की जान बच गयी वरना वो लोग जान से मारने की कोशिश में थे चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले वाले जुटे और पुलिस आ गयी तो ये तीनो हमलावर पकड़े गए लेकिन पुलिस ने आरोपियों से साठ-गाँठ करके उन्हें 307 के दर्ज मुकदमे जेल भेजने के बजाए 151 की कार्यवाही कर छोड़ दिया।
सुलभ और सस्ते न्याय के लिए अधिवक्ता का समृद्ध होना जरूरी
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की अधिवक्ता कल्याण विषय पर गैंजेज क्लब में सेमिनार हुई
कानपुर । सर्वप्रथम सेमिनार के मुख्य अतिथि पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति का एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एवम् महामंत्री विनय अवस्थी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
अधिवक्ता कल्याण विषय पर बोलते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुलभ न्याय के लिए अधिवक्ता का समृद्ध होना जरूरी है अधिवक्ताओं की जितनी अधिक सामाजिक सुरक्षा होंगी अधिवक्ता उतना ही समृद्ध होगा। प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की पहली योजना सन 1974 में अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना जिसके अंतर्गत आज 70 वर्ष तक के दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को ₹500000 प्राप्त हो रहा है लागू हुई थी दूसरी योजना 1989 में अधिवक्ता कल्याण निधि योजना जिसका निरंतर 30 वर्ष तक सदस्य रहने पर रुपया 150000 प्राप्त होता है लागू हुई थी जिसकी परिपक्वता राशि को बढ़ाने के लिए वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए योगी सरकार द्वारा कल्याण निधि राशि रू150000 से बढ़ाकर ₹500000 कर दी गई है । सरकार द्वारा रू 16000000 जारी कर दिया गया जिसका वितरण होना शेष है। इस प्रकार अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई और सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के समुचित उत्तर मुख्य अथिति द्वारा दिए गए।
सेमिनार अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन महामंत्री विनय अवस्थी ने किया ।
प्रमुख रूप से शिव गोपाल गुप्ता सुनील द्विवेदी रियाजुद्दीन जुनैदी कुलदीप नारायण बाजपेई जयशंकर द्विवेदी शशि भूषण दीक्षित अनिल गुप्ता विजय गुप्ता आलोक तिवारी बृज मोहन गुप्ता सुरेश चंद्र यादव सुनील पाल वेद प्रकाश तिवारी गोपाल अवस्थी काशिफ खान संजीव कपूर अंकुर गोयल आदि रहे ।
वार्ड का बूथ कमेटियों को लेकर विधायक इरफान ने संजय सिंह के साथ की बैठक
चुनावी तैयारियों को लेकर संजय सिंह ने विधायक इरफान के साथ की बैठक
कानपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मात्र अब कुछ माह ही शेष हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों सभी प्रत्याशियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है एवं अपने अपने क्षेत्र का लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं कि किस रणनीति के साथ चुनाव लड़ा जाए इसी को लेकर आज सीसामऊ विधानसभा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी एवं पूर्व नगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी तथा सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी संजय सिंह ने तैयारियों को लेकर बैठक की एवं वार्ड तथा बूथ कमेटियों चुनाव की तैयारियों एवं उनके गठन को लेकर चर्चा की कि हमारा भूत कितना मजबूत है इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि अब समय ज्यादा दूर नहीं है हम सबको अपने-अपने बूथों पर मेहनत करनी चाहिए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तथा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगातार कार्य करने के लिए जुट जाना चाहिए इस अवसर पर हाजी सरताज अनवर गुड्डन बादशाह गोलू दीक्षित अजय शुक्ला हिमांशु सिंह शेखर सिंह आदि लोग मौजूद रहे!
- « Previous Page
- 1
- …
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- …
- 329
- Next Page »