कानपुर । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आर्य नगर विधानसभा की दशा और दिशा बदलने में लगे हुए है । इसी क्रम में आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा धनकुट्टी स्थित धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया । धनकुट्टी अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है इसको गिरा के नया भवन बनना है । इस अस्पताल को बनाने की मांग यहां की जनता के लिए दिल से जुड़ा मुद्दा है। इसको बनाने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया । अनेक प्रकार के अथक प्रयास के बाद मेहनत रंग लायी। आज कार्य का श्री गणेश हो गया । एन एच एम के डाक्टर भी निरीक्षण कर चुके। भगवान चाहेगा जल्दी ही सारे कार्य पूर्ण होकर अस्पताल का शुभारंभ हो जायेगा। साथ में अशोक केसरवानी, नन्दलाल जायसवाल, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव,दिनेश शुक्ला, सुशील तिवारी पूर्व पार्षद, राजेश शुक्ला, सुरेश गुप्ता, प्रभाकर शुक्ला ओमी,अनूप यादव, राहुल सोनकर, अमित चौरसिया, अमित गुप्ता, कन्हैया शुक्ला, करन गुप्ता, विशू यादव आदि मौजूद रहे ।
भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की कानपुर कार्यकारिणी का हुआ गठन
कानपुर । गत दिवस भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की कानपुर कार्यकारिणी का गठन किदवई नगर स्थित बिज़नस प्रचार संस्थान पर संपन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष के रूप में अखिलेश कुमार वर्मा, सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष के रूप में रवि कठेरिया ने पदभार संभाला नवीन पदाधिकारियों की सूची में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अनुराग चतुर्वेदी सहसचिव के रूप में धर्मेंद्र पाल व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमित कुमार श्रीवास्तव व रिशेष पाल ने कार्यभार संभाला । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने नवनिर्वाचित सभी संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति संघ के दायित्वों को बताया साथ ही संघ द्वारा आगामी भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी संघ पदाधिकारियों के समक्ष रखी। नवीन कार्यकारिणी गठन उपरांत नवनिर्वाचित सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार इस वर्ष संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय खेल प्रसिद्ध प्रतिस्पर्धाओं व ओलंपिक में राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है खेल के क्षेत्र में यह उपलब्धि या दिन प्रतिदिन भारतीयों के लिए बढ़ती जाएंगे नरेंद्र ने यह भी कहा कि जिस प्रकार फाउंडेशन के साथ खेल के प्रति चलाई जा रही इस रचनात्मक पहल में शहर के आर फिटनेस, बिजनेस प्रचार व ईवेंटों इंडिया जैसे प्रतिष्ठान जुड़कर काम कर रहे हैं, निसंदेह भविष्य में जिले एवं राज्य के खेलों की नवीन तस्वीर देखने को मिलेगी। समारोह में मुख्य रूप से फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब अख्तर सहसचिव सुधीर कुमार पाण्डेय फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सूरज सिंह व बिजनेस प्रचार संस्थान से प्रियंका नेगी आदि भी उपस्थित रहीं ।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सुपर स्टार लीडर अवार्ड से सम्मानित किया
पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड से सम्मानित किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के संरक्षक मनोज सेगर,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सह संगठन मंत्री ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड, पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व युग देहदान संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेगर ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से मनोज सेगर, जग महेंद्र अगवाल, राम सुख यादव, पियूष सिंह, जितेन्द्र वर्मा, ओम द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, मनीष अवस्थी, राकेश ओझा,सनी जायसवाल, अतुल कुमार, मीना सिंह यादव, स्वाती यादव,ममता मिश्रा,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा सचिन शर्मा पत्रकार,आदि लोग मौजूद रहे ।
16 डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे नए प्राचार्य
कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के संबद्ध 16 महाविद्यालयों में नए प्रचार्यो के हाथों में कालेज की कमान होगी । शासन की ओर से जल्द ही स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी । जिले के 23 अनुदानित महाविद्यालयों में पिछले कई वर्षों से वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक प्राचार्य जिम्मेदारी निभा रहे हैं 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी । डी.बी.एस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विपिन कौशिक 13 वी रैंक प्राप्त कर अव्वल रहे डीएवी कॉलेज की बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 गीतांजलि मौर्य 26 वीं रैंक के साथ महिला कोटेदारी में अव्वल है जबकी जुहारी देवी डिग्री पीजी कॉलेज की डॉ सुरभि मिश्रा महिला कोटेदरी में चौथे स्थान पर रही । वी.एन.डी कॉलेज के डॉ बीके कटिहार, डॉ अरविंद पांडे, डॉ महेश सिंह, डॉ अनोखेलाल पाठक, डॉ एसी पांडे डीएवी कॉलेज के डॉ अमर श्रीवास्तव, डॉ सपना वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ अनूप सिंह व डॉ अनिल मिश्रा का चयन हुआ डीबीएस कॉलेज की डॉ प्रीति राठौर ज्वाला देवी कॉलेज की डॉक्टर पूनम विज वीएसएसडी कॉलेज के डॉ आनंद शुक्ला, डॉ, अरुण दीक्षित का चयन हुआ इसी माह के अन्त तक इन सभी को कॉलेज अलॉट कर दिया जाएगा।
भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा का बंधन
कानपुर । बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया शहर की विभिन्न बाजारों में राशियों की दुकानें सजी रही भाइयों की कलाई पर खूबसूरत से खूबसूरत राखी बांधने के लिए बहनों की राखी दुकानों पर भीड़ लगी रही । राखी बांधने के साथ बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई भाइयों ने उन्हें कृपया और उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आनंद शुक्ला ने ग्राम टिकरा जाकर बहन रेशू त्रिपाठी ने हाथों में राखी बांधी और समाज को भाई बहन के रिश्ते का संदेश दिया ।
फेसबुक पर लड़कियों से लड़की बनकर करता था दोस्ती
उसके बाद प्यार फ़िर ब्लैक मेलिंग क़ा खेल
अगर आप भी चलाते/चलाती है फ़ेसबुक तो रहें सावधान-जाने किस तरह फसाता था अपने जाल मे-पढ़े👇
शावेज़ आलम✍️✍️
अश्लील वीडियो से लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस क़े हत्थे
कल्याणपुर में लिखे गये मुकदमें में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कारवाई
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नामों से बना रखी है आइडी -दोस्ती होने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर करता था चैटिंग -चैटिंग के दौरान कई लड़कियों के बनाए अश्लील वीडियो –
कई लड़कियों से शारीरिक संबध बनाकर बना लिए वीडियो -👇👇
वीडियो वायरल करने के नाम पर करता था शारीरिक शोषण -रोजाना डेढ़ से दो सौ लड़कियों को करता था मैसेज मोबाइल से 65 लड़कियों के न्यूड वीडियो हुए बरामद -कई वीडियो में वह खुद तो कई लड़कियों द्वारा खुद बनाए गए
कानपुर : फेसबुक , इंस्टाग्राम पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट फिर चाहे वह लड़की की हो या लड़के की आए तो सावधान हो जाए । यह किसी शातिर द्वारा आपको फंसाने के लिए फेंका गया जाल हो सकता है । क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे ही शातिर को पकड़ा गया है । यह शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था फिर उनसे दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मैल करता था । पुलिस को अभियुक्त के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं ।
ऐसे खुला मामला शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में सात अगस्त को एक एफआइआर लिखाई । उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं । अब यह ब्लैकमेल कर रहा है। घर पर पति को भी सब पता चल गया है।
शाहजहांपुर का है अभियुक्त क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जाच करते हुए शाहजहापुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गये । उसके पास से करीब 65 लडकियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं । इसके साथ ही सैकडो लडकियों के साथ चैटिंग और उनके काटेक्ट नंबर भी मिला रोजाना 200 को करता है मैसेज शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है । उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता , आयुष अग्रवाल , अंकुर ओमर , नेहा अग्रवाल , सौम्या ओमर आदि के नाम से आईडी बना रखी है । अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है । अंकुर शेखर का निक नेम है ।
कई राज्यों की लडकियों को दिया झांसा कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है । सौरभ ने इसके अलावा आगरा , शाहजहापुर , लखनऊ , बरेली , मुरादाबाद , प्रयागराज के साथ ही दिल्ली , मुबई , झारखंड , उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से यह रोजाना चैट करके उन्हें अपने झासे में ले रहा था । संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक है सैकड़ो लड़कियों को अपने झासे में फंसा चुका शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है । उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला । शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता । चार भाई और एक बहन में शेखर तीसरे नंबर का है । पुलिस खंगालेगी रिकार्ड शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीडिताओं से संपर्क करने का प्रयास करेगी । इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउट भी खंगाले जाएंगे । जो भी पीड़िता इसका शिकार बनी होगी और आगे आकर एफआइआर करवाएंगी उनकी भी शिकायत को कारवाई में शामिल किया जाएगा ।
कल्याण निधि का तोहफा मिलने पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा आभार पत्र
कानपुर । मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के वर्षों चले संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5,00,000 किए जाने की खुशी में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक आहूत हुई । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि बीते 3 दशक से हजारों अधिवक्ता उक्त कल्याण निधि राशि को बढ़ाये जाने के लिए संघर्षरत थे। अधिवक्ताओं के संघर्ष व हितों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अपने वादे के अनुसार अधिवक्ता कल्याण निधि किं राशि 3 गुना से अधिक बढ़ाए जाने (डेढ़ लाख से पांच लाख)की मांग पर सहमति की मोहर लगा दी। सरकार के इस सराहनीय कदम से हजारों अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । इस अवसर पर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को आभार पत्र प्रेषित किया गया है । कार्यक्रम संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि आभार पत्र के साथ अपनी अन्य मांगो अधिवक्ता पेंशन योजना, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना ,अधिवक्ताओं को पांच लाख के स्वास्थ बीमा कवर प्रदान किए हेतु भी पत्र भेजा है ।
प्रमुख रूप से .रामाश्रय त्रिपाठी अश्वनी आनंद राज कुमार त्रिपाठी अनूप शुक्ला ( दोनों पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन )अजय प्रताप सिंह (पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन) संगीता द्विवेदी विक्रम सिंह मो इम्तियाज इफ्तिखार जमशेद राममिलन पाल अरविंद मिश्रा संजीत गुप्ता संजीव कपूर अंकुर गोयल के के यादव आदि उपस्थित रहे ।
सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर किया सम्मान, स्वागत
कानपुर । शहर की गंदगी को साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों को वार्ड 52 गीता नगर पर दलित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाई सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को माला पहनाकर स्वागतम एवं सम्मानित किया गया । सुनील बाल्मीकि ने कहा की पूरे जहां को साफ रखने वाला सफाई कर्मी का महत्व जिंदगी में बहुत है यदि सफाई कर्मी ना हो शहर में गंदगी चरम सीमा पर होगी, लेकिन लोग सफाई कर्मियों बुरी नजर से देखते है, इनसे दूर रहते हैं । कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं यह भी इंसान हैं इनको सम्मान चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 52 पार्षद लकी कुशवाहा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज शर्मा दलित कांग्रेस के जिला महासचिव राजा पासवान छोटे व दिनेश दीक्षित, मुकेश पांडे अन्य सभी कांग्रेसी नेता गण मौजूद रहे ।
सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया दुनियां में लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का
कानपुर । 20 अगस्त मोहर्रम की 10 तारीख को नात-मनकबत व नज़र ए इमाम हुसैन व रौज़ा ए इमाम हुसैन की ज़िरायत गुल पोशी हुई उसके बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर शर्बत का वितरण किया गया।
सुबह 10 बजे खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर कुरानख्वानी हुई। नात-मनकबत में मिट्टी में मिल गया इरादा यज़ीद का लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का, दरिया हुसैन का है समुन्दर हुसैन का प्यासों के वास्ते है लंगर हुसैन का, है आरज़ू वहाँ भी मिले दर हुसैन का, जन्नत मे बनके जाऊ मैं नौकर हुसैन का, सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया, नेज़े पे जब बुलंद हुआ सर हुसैन का।
खानकाहे हुसैनी साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती हुसैनी ने कहा कि यज़ीद चाहता था कि नमाज़ शराबी हरामखोर, जिनाकारी करने वाले, सूदखोर पढ़ाये, शराब को पीना जायज़ कर दिया औरतों बच्चों बुज़ुर्गों पर अपनी ताकत दिखाता था इन सभी बातों से राज़ी होकर हज़रत इमाम हुसैन यज़ीद के साथ हाथ में हाथ मिलाये। इस पर हज़रत इमाम हुसैन ने जवाब दिया कि मैं अपनी सर कटा सकता हूँ लेकिन यज़ीद से हाथ नहीं मिला सकता। इसी बात से खफा होकर यज़ीद ने जंग शुरु कर दिया और क़र्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन के साथ 71 लोग शहीद हुए। आज हज़रत इमाम हुसैन की क़ुर्बानियों की वजह से नेक, परहेज़गार और अल्लाह और उसके रसूल को मानने वालों के लिए इस्लाम ज़िंदा है।
इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने दुआ की ऐ अल्लाह रसूलल्लाह, हसनैन के सदके मुल्क में खुशहाली, अमनों-अमान कायम रहने, मुल्क दहशतगर्द का खात्मा करने, हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस का खात्म कर, कोरोना मरीज़ों को शिफा दे, हम सबको बुराइयों से बचाने, नमाज़ की पाबंदी करने, बेटो-बेटियों को इल्म दिलाने की दुआ की।
प्रोग्राम में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शाहिद चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान, अबरार अहमद, मोहम्मद हफीज़, आफताब अहमद, परवेज़ आलम वारसी, ज़ुबैर इदरीसी, निज़ाम हुसैन वारसी, परवेज़ सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद मोहसिन, शाह आलम, मोहम्मद ताशिफ, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहनवाज़ अज़हरी, मोहम्मद अरशद खान, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
तुम्हारे सजदे को काबा सलाम कहता है हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है
उरई । हर साल तिलक नगर पीरो वाली मस्जिद का मैदान बरकाती ग्राउंड में मुहर्रम माह में होने वाला दस दिवसीय प्रोग्राम पैगामे शहीदे आज़म कोविड गाइडलाइन्स की वजह से बरकाती ग्राउंड में प्रोग्राम करने की इजाज़त नहीं मिली तो कमेटी मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अल्हाज मुहम्मद शारिक बेग ने इस प्रोग्राम को अपने बज़रिया स्थित निवास पर करवाया I
प्रोग्राम का संचालन डॉ नासिर बेग ने किया और प्रोग्राम का आग़ाज़ नीलबरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ फज़ले अज़ीम रहमानी साहब ने किया I
कानपुर से आये शायरे इस्लाम हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अदनान बरकाती, आदिल कादरी और उरई के अशरफ बेग बरकाती ने इमाम हुसैन की शान में मनकबत शरीफ पढ़ी जिसे सुनकर अकीदतमंदो ने या हुसैन या हुसैन के गगनभेदी नारे लगाये I
शहादत नामा ब्यान करने के लिए बांदा से आये खुसूसी मेहमान मौलाना सैय्यद आमिर मसऊद रब्बानी ने तकरीर की और अकीदतमंदो को वाक्याते कर्बला सुनाया जिसे सुनकर सभी अकीदतमंद गमगीन हो गये I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन शांति भाईचारा बने रहने की दुआ की गई I प्रोग्राम में मुख्य रुप से वासिक बेग, आकिल बेग, अब्दुल वहाब, कामरेड रज़्ज़ाक, इबाद, आसिफ, कामिल, तालिब, रिज़वान, जावेद, शारिफ, अज़हर, आदिल, शीबू, अर्शी, दानिश, कामरान, जीशान, फरज़ान, अरसल, बिलाल, अमान, हस्सान आदि लोग मौजूद रहे I
- « Previous Page
- 1
- …
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- …
- 329
- Next Page »