कानपुर । यजीद ज़ालिम,जाबिर एवं आतंकवादी था इमाम हुसैन ने यजीद के आतंक का डट कर मुकाबला किया | यज़ीदियत आतंक का दूसरा नाम है | यजीदी कोख से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है | इमाम हुसैन की याद से अमनो शांति का पवित्र माहौल बनता है | समाज को यजीदी आतंकवाद से बचाने के लिए हुसैनी किरदार अपनाना होगा | इमाम हुसैन ने अपनी शहादत से न्याय और इन्साफ का परचम लहराया | इमाम हुसैन की याद मनाना यज़ीदी आतंक का विरोध है | उक्त विचारों को आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित शोहदा ए करबला अशरा के अंतिम प्रोग्राम को संबोधित करते हुए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना की सरपरस्ती में मौलन मो. कासिम अशरफी ने अक्सा जामा मस्जिद गद्दियाना में व्यक्त किये | मौलाना ने कहा कि इमामे हुसैन अमन एव इन्साफ के लिए शहीद हुए उन्होंने अन्याय एवं अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की | उन की यह सीख जितनी उस समय महत्वपूर्ण थी आज उस से जियादा अहम है | इमामे हुसैन के विचारों एवं संदेशों को जियादा से ज़ियादा आम करने की आवश्यकता है इस के बाद सब लोगों ने मिलकर दुआ-ए-आशूरा का विर्द किया | इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ने किया | संचालन हाफिज़ व कारी मो. अरशद अशरफ़ी ने किया | शायरे इस्लाम कारी मो.अहमद अशरफ़ी, मौलाना मसूद रज़ा ने नात व मन्क़बत के नजराने पेश किये | प्रमुख रूप से मौलाना महमूद हस्सन अख्तर, मो.शफीक़,मो.रफीक मुंशी, वल्ली,बरकत,चुन्ना,मुन्ना,अकील हसन,अरबी हसन,सनाउल्लाह,मो.इस्माईल,मुमताज़ अली,डाक्टर सलीम आदि उपस्तिथ रहे |
मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में खीर वितरण
कानपुर । मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने शुक्रवार को खीर वितरण किया । उजमा इकबाल
सोलंकी ने छावनी विधानसभा विभिन्न क्षेत्र बाबू पुरवा सुजातगंज, अजीतगंज, बेगम पुरवा तथा जाजमऊ समेत विभिन्न इलाकों में अपने समर्थकों के साथ लोगों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज से 14 सौ साल पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत इराक के मैदान ए कर्बला में 72 लोगों को यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था । वह भूखे प्यासे शहीदाने ए करबला में इस्लाम का परचम बुलंद रखा। इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी,कवल जीत सिंह मानूं, ऐजाज शाह, अयाज खान ऋषि पाल इरफान खान, राज,सिम्पल सिंह, आदि लोग रहे।
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 75 वां जन्मदिन
कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी का 75 वां जनम दिवस मनाया गया तथा उनके द्वारा किये गए देश के विकास के लिए किये गए कामों को याद किया गया। कार्यक्रम वार्ड78 सिविल लाइन के अध्यक्ष अब्दुल तारिक की अध्यक्षता में हुआ। जन्म दिवस पर संजीव साईलस, स्टेट कोर्डिनेटर ने पुष्प अर्पित किया तथा बच्चों ने केक काटकर राष्ट्रगान समर्पित किया । उनके जन्मदिवस् पर पूरे देश भर में सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है ।
स्वर्गीय राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश मे कंप्यूटर क्रांति लायी थी तथा देश को नई ऊचांईयो पर पहुचाया था।
कार्यक्रम मे प्रभारी अमिताभ दत्त मिश्रा प्रभारी वार्ड 78, संजय सिंह बबलू, विविध त्रिपाठी,मनोज सिंह, हरीश कनौजिया, राज ठाकुर, भूरे बाबा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रमेश नाथ पांडे को बनाया गया आईरा प्रेस क्लब का प्रदेश महासचिव
कानपुर । पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले सबसे बड़े संगठन आईरा प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने के लिए आईरा प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा रमेश नाथ पांडे को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया तो वही जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मोहित पांडे को मनोनित किया गया । संगठन के सभी सदस्यों ने रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशा की की दोनो पदाधिकारी संगठन के प्रति दी गई जिम्मेदारियों पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे । रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को जिला अध्यक्ष एसपी विनायक व जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई दी । प्रदेश महासचिव का पद ग्रहण करने के बाद रमेश नाथ पांडे ने सर्वप्रथम स्वर्गीय पुनीत निगम को नमन किया और कोर कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो संगठन के लिये पूर्णरूप से समर्पित रहेंगे और संगठन के विस्तार के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे । और साथ ही रमेश पांडे ने बताया कभी भी पत्रकार के किसी भी मामले में किसी भी व्यक्ति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने के लिए जिस स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े वह सदैव तत्पर रहेंगे । वही कार्यकारिणी सदस्य मोहित पांडे ने विश्वास दिलाया कि वो पत्रकारों के हितों के लिये हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे ।
संगठन की कोर कमेटी के सदस्य फैसल हयात ने रमेश नाथ पांडे और मोहित पांडे को दी गई जिमेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश नाथ पांडे से निवेदन किया कि रमेश नाथ पांडे के द्वारा आगे चलकर संगठन का विस्तार किया जाएगा और साथ ही पत्रकारिता के लिए हमेशा संघर्ष किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष के द्वारा दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी गई ।
रिटायर्ड सेना के प्लाट पर दबंगो का कब्जा
पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र मे कुछ दबंग व्यक्ति ने रिटायर्ड सेना के प्लाट पर कब्जा कर लिया,पीड़ित सेना परिवार ने आज एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जानकारी दे कर अपनी समस्या से अवगत कराया ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,पीड़ित परिवार कुसुम शर्मा ने आज पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
पीड़ित कुसुम शर्मा ने बताया कि 150 वर्ग गज का प्लाट सन 2006 मे नेकराम व जगदीश से खरीदा था । उस प्लाट पर राज टेन्ट हाउस वाले राजेश कुमार ने कब्जा कर लिया है ,जिसकी सूचना चकेरी थानाध्यक्ष, तहसील दिवस पर दिया ,कोई सुनवाई नही हुई थी । एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सेना से रिटायर्ड महेश चन्द्र शर्मा व गणेश यादव के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
कमिश्नर असीम अरूण ने मामले को गंभीरता से समझा व चकेरी थानाध्यक्ष व लेखपाल से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया ।
थाना नर्वल में बढ़ते अन्याय व अत्याचार को पुलिस रोक पाने में असमर्थ – सोने लाल गौतम
कानपुर । भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सहयोजक सोने लाल गौतम व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने दिनांक 14.08.2021 को थाना नर्वल के अन्तर्गत ग्राम करबिगवां में कुछ अपराधिक अभियुक्त की सह पर मिश्रीलाल ने राम बहादुर का हाथ तोड़ दिया तथा सन्दीप पुत्र मिश्रीलाल व उसका दामाद बीरेन्द्र अन्य चार अज्ञात व्यक्ति ने इस कदर लाठी डण्डे, कुल्हाड़ी से प्रहार किया कि रामबहादुर का पुत्र वेद प्रकाश को मत्थे पर कुल्हाड़ी मार दिया जिससे गम्भीर घाव हो गया परन्तु थाना नर्वल की पुलिस ने जिस पर कुल्हाड़ी से वार हुआ उसका नाम रिपोर्ट दर्ज करते वक्त रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया और मुल्जिमानों का सहयोग करने का कार्य किया जबकि चोटहिल पक्ष वेद प्रकाश अपना स्वयं का घटना घटित हुई, मत्थे में लगी कुल्हाड़ी का हलफनामा जरिये डाक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर को भेजकर नाम बढ़ाये जाने व अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए प्रेषित करेगा। सोने लाल गौतम ने कहा आज उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है व गुण्डों का राज चल रहा है इस बात से खिन्न होकर भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संयुक्त रूप से हो रहे प्रदेश में व्याप्त अन्याय व अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द धरना प्रदर्शन करेगा व राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।
ग्रीन पार्क क्रीडा उपनिदेशिका का आंतक, छात्रों की जिलाधिकारी से निलम्बित करने की मांग
जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । क्षेत्रीय कार्यालय की उपनिदेशिका आराजकताओं और तानाशाही, अभ्रदता व क्रीडा संकुल में मनमानी के खिलाफ खेलकूद छात्रों ने जिलाधिकारी पर धरना प्रदर्शन किया । अपनी मांगों को लेकर कहा कि खिलाड़ियों के साथ उपनिदेशिका द्वारा अत्यन्त शर्मिदगी वाला दुर्वव्यहार हो रहा है । खिलाड़ियों को खेल से पलायन करने के लिए मजबूर, महिला व पुरुष खिलाड़ियों की तलाशी लेना, अभ्रद शब्दों का प्रयोग, तलाशी में मोबाइल आदि जमा करा लेना । महिला खिलाड़ियों के शारीरिक स्वरूप पर गन्दी टिप्पणी करना । लड़के व लड़की सभी खिलाड़ियों से गाली देकर अभद्र भाषा में बात करना। खेलों को सुचारू रूप से ना चलाना, बल्कि खेलों को बंद करना। किसी बात पर खिलाड़ियों द्वारा निवेदन करने पर बिना सुने गाली देकर भगा देना । खेल के लिए खेल सामग्री आदि न उपलब्ध कराना।. राष्ट्रीय स्तर व पदक विजेताओं को खेल परिर्वतन के लिए दबाव बनाना। खिलाड़ियों के अभिभावकों के सम्पर्क करने पर दुर्वव्यवहार करना। अभद्रता कर भगा देना । गरीब खिलाड़ियों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करना। खिलाड़ियों को अपने नेताओं व अधिकारियों से सम्पर्क है उसकी धमकी देना। कोई भी खिलाड़ी किसी को भी मेरी शिकायत करेगा उसका कैरियर खराब कर दूंगी ऐसी धमकी देना। खिलाड़ी अत्यन्त आहात है और खेल को छोड़ने के लिए विवश है। करबद्ध निवेदन है कि खेल हित में उपरोक्त बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर उपनिदेशिका को निलम्बित कर जाँच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करें ।
विधायक के ऊपर झूठे मुकदमे के विरोध में अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी अधिवक्ता सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष मधु कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर नगर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के ऊपर झूठे मुकदमे लिखे जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया ।एन0एच0ए0आई के अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि बिना सूचना दिए बिल्डिंग पर तोड़फोड़ कर दी मुआवजा दिया नहीं केंद्र और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार तुगलकी फरमान जारी करके देश के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है । मधु कुमार यादव ने बताया कि बुल्डोजर वाली सरकार सविधान विरोधी सरकार है । हम समाजवादी लोग है ऐसे झूठे मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं है समाजवादी अधिवक्ता सभा, समावादी कार्यकताओं की हर सम्भव मदद के लिये आगे खड़ी है । विधायक के साथ की गई यह प्रक्रिया लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या है जल्द से जल्द विधायक के ऊपर से झूठे मुकदमे हटा लिये जाये और एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये । जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के महासचिव आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रवक्ता शहरूख खान, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह सेगर, सचिव अरविन्द वर्मा, मो० फैजान, वासित परवेज, सुमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीणों ने की समीक्षा बैठक,सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक आकस्मिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । कई बिंदुओं पर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई । विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के किसी भी पदाधिकारी की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी निष्क्रिय पदाधिकारी स्वयं पद छोड़ दें अन्यथा उसे पद मुक्त कर दिया जाएगा । प्रसपा का हर पदाधिकारी का एक ही लक्ष्य है कि 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है हमारी पार्टी सेक्टर बूथ तक पहुंचकर संगठन गठन का काम कर रही है । पूर्व में भी कई निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त किया जा चुका है समीक्षा के दौरान घाटमपुर विधानसभा अध्यक्ष रामरक्षा यादव के स्थान पर राजेश यादव को अध्यक्ष विधानसभा घाटमपुर का मनोनीत किया गया ।मलखान कुरील को जिला सचिव बशीर आलम को जिला सचिव रामरक्षा यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । मनोनीत सभी पदाधिकारियों को जिला पार्टी कार्यालय पर जिला संगठन के पदाधिकारियों ने मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे जयवीर सिंह, सरोज प्रजापति, रणजीत यादव, महेश अवस्थी, राम नरेश यादव, श्रवण कुरील शिव सिंह यादव आदि ।
ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही हैं अवैध वसूली – विधायक अमिताभ बाजपेई
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी गयी। सदन की मीटिंग के दौरान बिना नोटिस, बिना सूचना के भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया किया गया । उसको लेकर के जिलाधिकारी को विशेषाधिकार हनन नोटिस विधानसभा द्वारा भेजा गया है एक सप्ताह में जवाब देना है । सदन में नियम 301 में ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज करा करके व्यावहारिक टेस्ट ट्रैक बनवाये जाने की मांग की है । पूर्व में नियम- 51 के तहत धनकुट्टी अस्पताल की पुनर्निर्माण की मांग करी थी । उसमें सरकार का जवाब आया है कि यह पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का सूचना पत्र जारी कर दिया गया है । बहुत जल्द इस पर अस्पताल निर्माण किया जाना वित्तीय संसाधनों पर उपलब्ध रहेगा। मैंने वादा किया है अगर वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे, तो विधायक निधि से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करूंगा ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- …
- 329
- Next Page »