कानपुर । समाजवादी अधिवक्ता सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष मधु कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर नगर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के ऊपर झूठे मुकदमे लिखे जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया ।एन0एच0ए0आई के अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि बिना सूचना दिए बिल्डिंग पर तोड़फोड़ कर दी मुआवजा दिया नहीं केंद्र और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार तुगलकी फरमान जारी करके देश के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है । मधु कुमार यादव ने बताया कि बुल्डोजर वाली सरकार सविधान विरोधी सरकार है । हम समाजवादी लोग है ऐसे झूठे मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं है समाजवादी अधिवक्ता सभा, समावादी कार्यकताओं की हर सम्भव मदद के लिये आगे खड़ी है । विधायक के साथ की गई यह प्रक्रिया लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या है जल्द से जल्द विधायक के ऊपर से झूठे मुकदमे हटा लिये जाये और एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये । जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के महासचिव आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रवक्ता शहरूख खान, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह सेगर, सचिव अरविन्द वर्मा, मो० फैजान, वासित परवेज, सुमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीणों ने की समीक्षा बैठक,सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक आकस्मिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । कई बिंदुओं पर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई । विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के किसी भी पदाधिकारी की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी निष्क्रिय पदाधिकारी स्वयं पद छोड़ दें अन्यथा उसे पद मुक्त कर दिया जाएगा । प्रसपा का हर पदाधिकारी का एक ही लक्ष्य है कि 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है हमारी पार्टी सेक्टर बूथ तक पहुंचकर संगठन गठन का काम कर रही है । पूर्व में भी कई निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त किया जा चुका है समीक्षा के दौरान घाटमपुर विधानसभा अध्यक्ष रामरक्षा यादव के स्थान पर राजेश यादव को अध्यक्ष विधानसभा घाटमपुर का मनोनीत किया गया ।मलखान कुरील को जिला सचिव बशीर आलम को जिला सचिव रामरक्षा यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । मनोनीत सभी पदाधिकारियों को जिला पार्टी कार्यालय पर जिला संगठन के पदाधिकारियों ने मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे जयवीर सिंह, सरोज प्रजापति, रणजीत यादव, महेश अवस्थी, राम नरेश यादव, श्रवण कुरील शिव सिंह यादव आदि ।
ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही हैं अवैध वसूली – विधायक अमिताभ बाजपेई
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी गयी। सदन की मीटिंग के दौरान बिना नोटिस, बिना सूचना के भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया किया गया । उसको लेकर के जिलाधिकारी को विशेषाधिकार हनन नोटिस विधानसभा द्वारा भेजा गया है एक सप्ताह में जवाब देना है । सदन में नियम 301 में ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज करा करके व्यावहारिक टेस्ट ट्रैक बनवाये जाने की मांग की है । पूर्व में नियम- 51 के तहत धनकुट्टी अस्पताल की पुनर्निर्माण की मांग करी थी । उसमें सरकार का जवाब आया है कि यह पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का सूचना पत्र जारी कर दिया गया है । बहुत जल्द इस पर अस्पताल निर्माण किया जाना वित्तीय संसाधनों पर उपलब्ध रहेगा। मैंने वादा किया है अगर वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे, तो विधायक निधि से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करूंगा ।
मोहर्रम की 7 तारीख को शाहिदान-ए-कर्बला याद में जगह-जगह लंगर का आयोजन
कानपुर । मोहर्रम की 7 तारीख को शहीदान- ए-कर्बला की याद में जगह-जगह मजलिस ए मातम का आयोजन किया गया और इलायची दानों में नजर ए नियाज़ कराई गई बाद में इनका वितरण किया गया हजरत कासिम की याद में मेहंदी सजाई गई । इस अवसर पर अजीतगंज बाबू पुरवा में उज़मा सोलंकी प्रदेश सचिव महिला सभा ने बडे बुजुर्गो, नन्हे मुन्ने बच्चों को शरबत वितरण किया । उज़मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मोहर्रम का महीना कर्बला हक की लड़ाई में प्यासे शहीद कर दिए गए हसन हुसैन उनकी याद में मोहर्रम का महीना अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है । गरीबों को पानी देना गरीब की मदद करना चाहिए । शरबत वितरण में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी, एहसन सोलंकी, आयाज शाह, आसिफ, हाजी मुन्ना अलतमस सोलंकी, शकील अंसारी ऋषि पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
अंतराष्ट्रीय मोबाईल चोर गैंग चढ़ा क्राइम ब्रांच क़े हत्थे 9 शातिर चोर गिरफ्तार
डी. सी. पी. क्राइम ने किया ख़ुलासा-500ग्राम चरस व 22मोबाईल बरामद
5 साल से कर रहें है चोरी क़रीब 10 हजार मोबाईल चोरी करने की बात कबूली इस गैंग ने
उत्तरप्रदेश क़े प्रमुख मेलों में चोरी का खेल करने वाला अंतर्राष्ट्रीय गैंग-इस गैंग क़े सदस्य पहले भी पकड़े जा चुके है
शावेज़ आलम✍️✍️
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को बनाते थे अपना शिकार -अंतर्राष्ट्रीय चोर गैंग के 9 सदस्य क्राइम ब्रांच ने दबोचे -मोबाइल चुराने के बाद आइएमआइ नंबर बदलकर बेचते थे -बहराइच के रास्ते नेपाल में खपाए जाते थे चोरी के मोबाइल -प्रदेशभर में घूम – घूमकर करते थे मोबाइल चोरी की वारदातें -नौबस्ता थाना क्षेत्र में जमा हुए थे सभी शातिर चोर
कानपुर : मेले , बाजार , मंडी व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी होने वाले मोबाइल व पर्स के पीछे चोरो का एक अतर्राष्ट्रीय गैंग काम कर रहा था शातिर चोरों के इस गैग को पुलिस कमिश्रनरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है । पकड़े गये गॉग के 9 सदस्यों के पास से चोरी के 22 मोबाइल बरामद हुए हैं । मोबाइल चुराकर इन्हें एजेंट के माध्यम से नेपाल में खपाया जा रहा था । नगर समेत प्रदेश के कई जनपदों के हैं चोर थाना नौबस्ता के बजरंग चौराहे से बीती रात दबोचे गये शातिरों में कानपुर नगर समेत प्रदेश के अलग – अलग जनपदों के चोर शामिल हैं ।
अभियुक्तों की पहचान
थाना नौबस्ता के मछरिया निवासी मो . शानू , शाहगंज जनपद जौनपुर का गौतम उपाध्याय , ललित मोहन , प्रदीप , दिलीप जनपद आजमगढ़ का शहजादे , बाबुपुरवा कानपुर नगर का राजा , जुनैद और जावेद , जनपद उन्नाव का परवेज के रूप में हुई । इनके पास से चोरी के 22 नोबाइल फोन व 500 ग्राम चरस बरामद हुई है । इसमें मोहम्मद शानू गैंग का लीडर है
इन मेलों में कर चुके वारदात शातिर चोरो का गैंग
अब तक बिल्हौर में लगने वाले मकनपुर मेले , बाराबंकी के देवा शरीफ मेला , अबेडकर नगर के कचौसे का मेला , मौदाह सरीफ मेला , बागरमऊ के संडीला का मेला , बरेली के आला हजरत के मेले , बदायूं का मेला , मारेरा का मेला , उन्नाव में सफीपुर का मेला , बिल्हौर के नौहजापीर का मेला , कानपुर नगर मे जाजमऊ के मेले में चोरी की वारदातों का खेल कर चुके हैं ।
नेपाल में होती थी सप्लाई
पकड़े गये गैंग ने बताया कि मेलों से मोबाइल चुराकर यह गैंग बहराइच सीमा में रहने वाले स्माइल नाम के व्यक्ति को रोडवेज बस में पार्सल के रूम में भेजता था । बस का नबर यह गैंग स्माइल को वाट्सअप कर था । पार्सल लेने के बाद स्माइल इन मोबाइल को नेपाल के रहने वाले राजू नेपाली को दे देता था । राजू इन मोबाइल फोन की आइएमआइ नंबर बदलकर नेपाल में बेच देता था । नये मोबाइल की 40 प्रतिशत कीमत गैंग को ट्रांसफर की जाती थी ।
विधानसभा चुनाव में लहराएगा प्रसपा का परचम बिना प्रसपा के नहीं बनेगी किसी की भी सरकार
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के कैंट विधानसभा के बाबा कुटी किदवई नगर चौराहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार राष्ट्रहित के नाम पर राष्ट्रद्रोह कर रही ना किसानों की आय दुगनी हुई ना दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली ना रोजगार मिला अगर कुछ मिला तो सिर्फ और सिर्फ कमरतोड़ महंगाई अगर कुछ दोगुना हुआ तो देश का कर्जा दोगुना हुआ ।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अगर भाजपा की नियत साफ होती तो गंगा और यमुना जरूर साफ होती है नमामि गंगे योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पूरे प्रदेश में जन विरोधी सरकार के खिलाफ माहौल बन चुका है उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन की ओर बढ़ चली है आगामी 2022 के चुनाव में शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में लहराएगा प्रसपा का परचम बिना प्रसपा के नहीं बनेगी उत्तर प्रदेश में किसी की भी सरकार साथ ही कैंट विधानसभा के द्वितीय कार्यालय का उद्घाटन भी महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे द्वारा किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल शमी शाह ,मोहम्मद ईशा मुन्ना, मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद गुलाम शाह, मुमताज अली ,हाजी मगरूर, मोहम्मद हसन ,राकेश रावत ,राजू खन्ना, गुरुचरण सिंह ,मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद आलम ,मोहम्मद तनवीर हसन ,रमजान अली ,प्रभात गहरवार , संजय कुमार, विमल राज सुरेंद्र महतो ,रुपेश रघुवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
इमाम हुसैन ने दुनियां में मानवता प्रेम का संदेश दिया
कानपुर । मोहर्रम की सात तारीख को हर साल की तरह इस साल भी खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह कर्नलगंज, ऊँची सड़क में परचम ए पंजतन पाक गुलज़ार कर गुलपोशी सलातो सलाम के बाद दुआ हुई ।
पंजतन पाक की गुलपोशी के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर साहिबे सज्जादा व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती परचम ए पंजतन पाक को लेकर आए सोशल डिस्टेसिंग व शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए हुसैन के चाहने वाले परचम ए पंजतन पाक पर फूल, इत्र, संदल पेशकर हक हुसैन, मौला हुसैन, नारे हैदरी या अली या अली दीन की पनाह हुसैन है मेरा बादशाह हुसैन है की नारों की सदाओं से खानकाह गूँज गयी । प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरानपाक से हाफिज़ मोहम्मद जाहिद ने की उसके बाद नात व मनकबत हुई जिसमें एक आमना का लाल, एक फातिमा का लाल नाना भी बेमिसाल नवासा भी बेमिसाल। इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा हज़रत इमाम हुसैन ने दुनियां में मानवता, सदभाव, प्रेम, भाईचारा, अहिंसा का संदेश दिया।
दुआ में खानकाह के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह से अपने हबीब, मौला अली, हसनैन के सदके में हमारे मुल्क सूबे शहर में अमनों अमन कायम व खुशहाली तरक्की देने, कोरोना वायरस से निजात देने, गुनाहों की माफी, कुदरत के कहर से बचाने, मस्जिदों में जमात के साथ नमाज़ अदा करने, दहशतगर्द का खात्मा करने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने की दुआ की सलातो सलाम पेशकर परचम ए पंजतन खानकाहे हुसैनी मे गुलज़ार किया गया ।
खानकाहे हुसैनी मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शाहनवाज़ कादरी, हाफिज़ मोहम्मद ज़ाहिद, हाजी मोहम्मद अज़हर, हाफिज़ मुशीर अहमद, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद हफीज़, जुबैर इदरीसी, मोहम्मद मोहसिन, परवेज़ आलम वारसी, एजाज़ रशीद, लारैब रब्बानी, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व वोटर आईडी कैम्प का आयोजन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के वरिष्ठ सदस्य, नमो सेना के प्रदेश मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सनी जायसवाल के नेतृत्व मे आज राजीव नगर मे नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व वोटर आईडी कैम्प का आयोजन किया गया ।
जिसमे डाक्टर अरूण कुमार ने शिरकत किया । उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि लोगो के जीवन मे आख का विशेष महत्व होता है,हमे साल मे कम से कम एक बार आखो की जांच जरूर करानी चाहिए ।
सनी जायसवाल ने बताया कि आज निशुल्क नेत्र शिविर के साथ साथ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आक्सीजन लेवल चेक कराने की व्यवस्था की गई 116 मरीज़ो ने अपनी जाच कराई ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल यादव, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप मिश्रा, निमिषा शुक्ला, पीयूष सिंह, विपिन कुमार,सरवेंद्र सराफ, शिव प्रताप सोनी, विनोद राय, घनश्याम तिवारी रहें ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज नगर आयुक्त के बुलावे पर उनके कार्यालय में मिला तथा नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं की समस्याओं के समाधान करने हेतु वार्ता की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने वार्ता के बाद एक विज्ञप्ति में दी है। वार्ता में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्यो / प्रधानाचार्योंओं को ग्रेड पे देने, एल०टी० वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नतियाँ करने, वित्तविहीन विद्यालयों की 13 शिक्षिकाओं को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन निर्धारण करने, नियमित पदों पर नियुक्त 10 शिक्षिकाओं को स्थायीकरण करने, नगर निगम माध्यमिक विद्यालय जूही, कानपुर में प्रधानाचार्या की नियुक्ति करने तथा इन चारों विद्यालयों की प्रधानाचार्योंओं को प्रधानाचार्या पद का वेतन देने की पेशकश वार्ता में की गयी।वार्ता में प्रमुख रूप से महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित, उपाध्यक्ष अफजाल अहमद, कुछ मुन्नी देवी शुक्ला, मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, राजाराम, राजेन्द्र विक्रम सिंह, दुर्गेश नन्दिनी, छाया सिंह आदि मौजूद थे।
आईरा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी के आवास पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता का हुआ जोरदार स्वागत
कानपुर । चुनावी मौसम के दौरान प्रदेश में जिस तरह की उत्पीड़न बर्बरता, और फिरका परस्ती तेजी से रफ्तार पकड़ रही है यह चिंता का विषय है हम समाजवादी पार्टी के लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं और ऐसी घटनाओं का भरपूर विरोध करते हैं । भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला है । बेटियों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है और आश्चर्य की बात यह है कि सब कुछ पुलिस की निगाहों के सामने होता है और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रहती है। वह चाहे कानपुर की अफसार अली की घटना हो या दिल्ली के जंतर मंतर की जहां सरेआम मुसलमानों को गालियां दी गई उन्हें काटने की बात कही गई और उसके कुछ दिन बाद ही कानपुर में अफसार अली को मारते पीटते जबरन जय श्रीराम कहलाया गया और यह सब पुलिस के मौजूदगी में होता रहा।
यह बात समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा जो कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी है ने कानपुर प्रवास के दौरान कहीं। कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत मंगला विहार प्रथम में रहने वाले वार्ड 29 के पार्षद पद प्रत्याशी एवं आईरा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष तलहा हाशमी के आवास पर स्वागत समारोह के दौरान जब उनसे पूछा गया की आप प्रदेश वासियों और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं देश प्रदेश वासी सभी धर्म और मजहब, व संप्रदाय के मानने वाले लोगों से अपील करती हूं की मौजूदा सरकार मैं जिस तरह जनता का उत्पीड़न बर्बरता और छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ी है यह दुर्भाग्य पूर्ण है इसलिए हम सब का फर्ज है कि ऐसी संप्रदायिक ताकतों से डटकर मुकाबला करें और आने वाले चुनाव में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं सुमैया राणा ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ती महंगाई और रसोई गैस के दामों में जिस तरह वृद्धि हुई है ऐसा आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ। अब यह सरकार हर स्तर पर फेल हो चुकी है इसलिए इसे उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने कहा कानपुर के बर्रा में मामूली घटना को जिस तरह संप्रदायिक रूप देने की कोशिश की गई वह निंदनीय है।
सुमैया राना ने बताया के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर मैं कानपुर आई थी बर्रा में दोनों पक्षों के परिवार से मिली और उनको न्याय का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा इस संबंध में मैं स्थानीय डीसीपी रवीना त्यागी से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि आप कानून के तहत ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच चल रही है कार्यवाही होगी ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- …
- 329
- Next Page »