कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज महानगर अध्यक्ष डाo इमरान के नेतृत्व में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के युवा ईकाइयों में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू व उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डाo इमरान ने कहा कि युवा ईकाइयों से जो भी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मनोनीत किए गए हैं । वो ये याद रखे कि ये संघर्ष का समय है और हमारी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिए है वर्तमान सरकार में प्रदेश में चारों ओर लूट खसोट भुखमरी और आतंक का माहौल है इसलिए हम युवाओं को आगे आकर इस सरकार को ये बताना होगा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर है और जनता की प्रत्येक समस्या पर वो सड़कों पर उतरेगी । इस अवसर पर उपस्थित भाई (अविनाश गुप्ता विभु) को (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी) मनोनीत किये जाने पर महानगर अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं अपनी शुभकामनाएं अर्पित कर संघर्ष हेतु तत्पर रहने को निर्देशित किया गया । मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल, सुनील यामहा, प्रसून राज, आनंद सनी पासवान मोनू यादव, सार्थक द्विवेदी, पौरुष सोनकर, अभिषेक गुप्ता, संजय नायक, अमित कुमार, राहुल पासवान आदि उपस्थित थे ।
अनवरगंज थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज कर रहे है मेरी संपत्ति पर अवैध निर्माण– दीपक अग्रवाल
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मुझे मेरी संपत्ति का किराया भी नही देती है – दीपक अग्रवाल
कानपुर । कानपुर के अनवरगंज थाने से सम्बन्धित पुलिस चौकी बांसमंडी में चल रहा निर्माण कार्य अब विवादों के बीच घिरता दिखाई दे रहा है । खुद को पुलिस चौकी की संपत्ति का मालिकाना हक से सम्बन्धित कागज़ात दिखाने एव बताने वाले दीपक अग्रवाल का दावा है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी बनी है वो संपत्ति उनकी अपनी पुश्तैनी संपत्ति है। मगर पुलिस कई दशको से न तो किराया दे रही है। न ही संपत्ति को खाली कर रही है। उन्होंने खाकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि और तो और बिना हमारी अनुमति के पुलिस चौकी में निर्माण भी करवाया जाता रहा है जो पूरी तरह से अवैध है।
दीपक अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस चौकी बॉसमंडी पहले थाना अनवरगंज हुआ करता था। वर्ष 1927 से लेकर वर्ष 1948 तक ये थाना था जो कागजातों में भी दर्ज है। इसके बाद यह पुलिस चौकी बॉसमंडी हो गई और थाना अन्यंत्र स्थानातरित हो गया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस थाने के स्थानांतरित होने के बाद से इस संपत्ति का किराया भी कानपुर पुलिस नहीं देती है ।
आरोप लगाते हुए दीपक अग्रवाल ने कहा कि सपत्ति पर बिना हमारी अनुमति से निर्माण कार्य होता रहता है जो अवैध है। पहले क्वाटर्स बन गये और हमारी अनुमति नही लिया गया। इसके बाद से इस संपत्ति पर अब मंदिर अन्दर बनवाया जा रहा है और फिर हमारी अनुमति नही लिया गया है। हम इस सम्बन्ध में अदालत का अब सहारा लेकर नोटिस सम्बंधित को जारी करवायेगे।
श्रोत – आदिल अहमद PNN 24
शहर में “जल आपूर्ति स्काडा (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण)” की एक नई परियोजना हुई शुरू
कानपुर । स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन कानपुर ने कानपुर शहर में “जल आपूर्ति स्काडा (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण)” की एक नई परियोजना शुरू की है । आज आयुक्त ने जल संस्थान (वाटर फिल्ट्रेशन बेड) में जल आपूर्ति स्काडा परियोजना के स्थल और जल संस्थान के कार्यालय का भी दौरा किया जहां नया कमान और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है ।
यात्रा की महत्वपूर्ण बिंदु और परियोजना के तथ्य इस प्रकार हैं यह परियोजना उत्तर प्रदेश का अनोखा परियोजना है।
पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (SCADA) एक नियंत्रण प्रणाली वास्तुकला है जिसमें उच्च स्तरीय प्रक्रिया पर्यवेक्षी प्रबंधन के लिए कंप्यूटर, नेटवर्क डेटा संचार और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) शामिल हैं। यह स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई एक विशेष परियोजना है जो कानपुर शहर को निम्नलिखित सुनिश्चित करने में मदद करेगी बड़ी मात्रा में पेयजल संरक्षण और बचत बिजली की खपत में काफी हद तक कमी पेयजल की बेहतर और निर्बाध आपूर्ति प्रभावी और कुशल संचालन और जल आपूर्ति प्रणाली का बेहतर रखरखाव
डेटा संग्रह, विश्लेषण और प्रणाली में सुधार। लगभग 21 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत। यह पूरी तरह से स्मार्ट सिटी कानपुर द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी जल निगम और जल संस्थान है।डेवलपर योकोगावा कंपनी है जो परियोजना को 15 महीनों में लागू करेगी और परियोजना के पूरा होने के बाद 5 साल तक सिस्टम का रख रखाव भी करेगी।जल SCADA परियोजना कार्यान्वयन के लिए IIT कानपुर मुख्य सलाहकार / पर्यवेक्षण है। आयुक्त ने एजेंसी को चरण 1 और 2 के काम को नवंबर 2021 तक पूरा करने के लिए कहा है। अब तक लगभग 37% की भौतिक प्रगति।
आयुक्त ने स्मार्ट सिटी, जल निगम, जल संस्थान, आईआईटी कानपुर टीम के नोडल अधिकारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को साप्ताहिक आधार पर एक साथ बैठने और कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की एक टीम (नोडल अधिकारी, जल निगम, जल संस्थान, कार्य एजेंसी, और आईआईटी सलाहकार) को 15 अगस्त तक जयपुर का दौरा करने और वहां लागू वाटर स्काडा कार्य का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया ।
पैगंबर ए इस्लाम ने कहा जिसका मैं मौला उसका अली मौला
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम जशन ए ताजे विलायत मौला अली व शहादत उस्मान गनी खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अकीदत एहतिराम व सादगी के साथ मनाया गया । ज़ोहर की नमाज़ के बाद जशन ए ताजे विलायत मौला अली व शहादत उस्मान गनी का आगाज़ हाफिज़ रेहान अहमद ने कुरान पाक की तिलावत से शुरु किया। शोरा ए कराम ने नात मनकबत पढ़ी “बस अली का साथ हमको दो जहां से प्यारा है वो है तो सब हमारा है, मुनाफिक और मोमिन में अगर पहचान करनी हो लगाओ मिलकर सब नारा अली मौला अली मौला, पुकारु मैं अली मौला, तुझे क्यों दर्द उठता है नबी ने खुद पुकारा है अली मौला अली मौला” नात मनकबत सुनकर सभी सुबहान अल्लाह सुबहान अल्लाह नारे हैदरी या अली या अली की सदाएं बुलंद हुई।
जशने ताजे विलायत को खिताब करते हुए उलेमा ए दीन ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम, हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जब हिज्जातुल विदा से वापस मदीने शरीफ जा रहे थे तो रास्ते मे एक मुकाम आया जिसे गदीर ए खुम कहा जाता है हुज़ूर ने अपने सहाबियों से पड़ाव डालने का हुक्म फरमाया ज़ोहर की नमाज़ के बाद रसूले खुदा ने खिताब फरमाया व हज़रत अली का हाथ उठाकर कहा जिस जिस का मै मौला उनका अली मौला यह बात हज़ारो सहाबियों की मौजूदगी मे हुज़ूर ने कही। उलेमा ए दीन ने ईदे गदीर ए खुम की पूरे आलम के मुसलमानों को मुबारकबाद दी।
खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) फरमाते है खुदा मेरा मौला है, मै हर मोमीन का मौला हूँ मनकुंतो मौला जिसका मै मौला हूँ उसका अली मौला है व हज़रत उस्मान ग़नी रज़ि अल्लाह तआला अन्हु को खिराज ए अकीदत पेश कर कहा कि ज़माना ए खिलाफत में बैत उल माल से मोअज़्ज़िन के लिए तनख्वाह मुकर्रर की गई, ईदैन की नमाज़ से क़ब्ल खुतबा का आगाज़ हुआ ।
जशन ताजे विलायत मे खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, मोहम्मद हफीज़, एजाज़ रशीद, आफताब वारसी, शादाब अहमद, मोहम्मद मोहसिन, परवेज़ सिद्दीकी,अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
विश्व प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे
कानपुर । विश्व प्राकृति पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के अंदर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और डॉ हेमन्त मोहन ने अपने साथियों के साथ पौधारोपण किया । गुरुवार को आरोग्य धाम द्वारा सीएसए में पौधारोपण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में पौधारोपण व उनके रखरखाव जलवायु पर्यावरण संतुलन का विशेष महत्व बताया । हमारी धरती मां की रक्षा में संसाधनों के संरक्षण की अहम भूमिका है. प्रकृति के विभिन्न घटकों – जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, वनस्पति, खनिज, जीव-जंतुओं आदि को संरक्षित करके पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता में संतुलन बनाए रखा जा सकता है. प्रसिद्ध रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉयउद्धृत करने के लिए, “खुशी की पहली शर्तों में से एक यह है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच की कड़ी को नहीं तोड़ा जाना चाहिए । विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मानता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और उत्पादक समाज की नींव है और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए, हम सभी को अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, संरक्षण और स्थायी प्रबंधन के लिए भाग लेना चाहिए।डॉ हेमंत मोहन ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का महत्व बताते हुए कहा संरक्षण दिवस इस बात के लिए जागरूक करता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और स्वस्थ मानव समाज की नींव है । यह हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है,विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उन जानवरों और पेड़ों का संरक्षण करना है जो पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण से विलुप्त होने के कगार पर हैं।इस मौके पर शरद त्रिपाठी, संजीव चौहान, शिवम दीवान आदि ने पौधारोपण किया।
मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम बांसमंडी में यौमे हजरत उस्मान गनी मनाया गया
कानपुर । मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम बांसमंडी में आज यौमे हजरत उस्मान गनी मनाया गया । जलसे की सदारत मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही काजी शहर कानपुर ने की। जलसे में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने हजरत उस्मान गनी की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बताया कि आपने किस तरह से राह ए हक पर चलते हुए अपनी जिंदगी गुजार दी अल्लाह ने आपको इतना नवाजा था कि आपने अल्लाह की राह पर खिदमते खल्क में अपना सब कुछ दे दिया उन्होंने बताया कि आपने जंगे बद्र में 100, 200 और फिर 300 ऊंट में साजो सामान के गुजारा करने के लिए भेजे आज के दौर में हमें और कौम के माल ए हैसियत लोगों को सीख लेकर मदद करनी चाहिए। मुफ्ती हनीफ बरकाती ने हजरत उस्मान गनी की पूरी जिंदगी के बारे में तफ्सील से बताया जलसे का आगाज तिलावत ए कुरान शरीफ के साथ हुआ जोकि हाफिज मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की इसके बाद जलसे की सदारत कर रहे काजी शहर कानपुर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने बताया कि हजरत उस्मान गनी ने किस तरह दीन के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी राहे हक पर चलकर खुदा के लिए जिंदगी भर खिदमत ए खल्क करते रहे आखिर में मरहूम मोहम्मद शाह आजम बरकाती की मगफिरत के लिए दुआ की गई । हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची ने बताया कि किस तरह से मोहम्मद शाह आजम बरकाती साहब कौम की खिदमत के लिए लगे रहते थे जलसे की निजामत शब्बीर कानपुरी ने की जलसे में नात शरीफ मौलाना हसीब उर रहमान हाफिज मोहम्मद असद हाफिज मोहम्मद सैफ ने पढ़ी इस मौके पर हाफिज अब्दुर्रहीम बहराइची मौलाना फिरोज हाफिज खुर्शीद, अब्दुल कलाम, इजहार अहमद, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद रोमान, मोहम्मद आसिफ, रईस, हाफिज महमूद आलम आदि लोग शामिल थे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सपा छात्र सभा प्रदेश महासचिव को किया नज़र बंद, पुलिस से धक्का-मुक्की
कानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर नगर आगमन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्रसभा सिराज हुसैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की लेकिन छात्रों व अविभावको की आवाज़ को उठाते हुए निर्णय लिया कि योगी से मिल कर स्कूल फीस करने व सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात को रखेंगे पर प्रशासन ने रात 10 बजे से ही मेरे घर और मेरे गेस्ट हाउस में पुलिस लगा दी और आज ज्ञापन देने जाने से रोक लिया । जब स्कूल बंद हैं तो पूरी फीस क्यों ली जा रही हैं क्या स्कूल का बिजली का बिल पूरा आता हैं नही आता क्योंकि कॉन्वेंट स्कूल में हर क्लास में ऐसी लगा है जो अब नही चलता । प्रदेश में कोरोना काल में बहुत से छोटे दुकानदार छोटे व्यापारी और रोजमर्रा के कमाने खाने वालों के कारोबार में बहुत असर हुआ और उनकी आमदनी कम हो गयी जिससे वो अपने बच्चो की स्कूल की फीस भी नही जमा कर पा रहे और स्कूल वाले भी पूरी फीस वसूल कर रहे हैं जबकि कोरोना काल से अब तक सारे स्कूल बंद हैं उसके बाद भी स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं जबकि बच्चों के स्कूल न जाने से स्कूल के बहुत से खर्चे कम हो जाते है जैसे बिजली के बिल, स्पोर्ट से संबंधित खर्चे, स्कूल बस और वैन आदि खर्चे कम होना चाहये । स्कूल वालो को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश देने की कृपा करे जिससे आम आदमी अपने बच्चो को पड़ा सके जब बच्चे स्कूल नही जाते तो स्पोर्ट भी नही होते तो क्यों स्पोर्ट फीस क्यों मेंटिनेंस फीस क्यों वैन और स्कूल बस की फीस सिर्फ ट्यूशन फीस लेना चाहिए स्कूल वालो को इसी मांग को लेकर आज कानपुर आये मुख्यमंत्री जी के पास ज्ञापन देने जा रहे थे रास्ते मे ही घर के पास रोक लिया । छात्र सभा के ने कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की! नो स्कूल, नो पीस कहकर ज्ञापन बजरिया इंस्पेक्टर को दिया गया ।
ज्ञापन के दौरान काशिफ नक्वी, फरहान लारी मोहम्मद अहमद गुड्डू , नसीम भाई ,जावेद पटेल आदि लोग रहे ।
राज्यपाल मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर नजरबंद किया गया विपक्ष
कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं को उनके घरों में ही कैद कर दिया तो कुछ ने पुलिस को धता बताकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश की जिसके कारण उनकी पुलिस से झड़प हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामग्री वितरण करने के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
जिसको लेकर प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार अज्जू ने सरकार की नीतियों के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नगर आगमन पर विरोध प्रदर्शन करना था,जिसकी भनक जिला प्रशासन को लगने पर जिला प्रशासन ने उनको उनके ही निवास पर नज़र बंद कर दिया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया । आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 6 पदाधिकारी मनोनीत किए गए वहीं अरती श्रीवास्तव को महिला मोर्चा का जिला महासचिव, वैभव दीक्षित को जिला सह सचिव, मनमोहन कुमार को जिला संगठन सचिव, संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द नगर, सीमा बाजपेयी को वार्ड 32 रायपुरवा का अध्यक्ष, साबिरा खातुन को वार्ड 87 महिला शिविर में बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म,विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह पंजिकरण के फार्म भरे गये । सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी । वहीं अरती श्रीवास्तव को महिला मोर्चा का जिला महासचिव, वैभव दीक्षित को जिला सह सचिव, मनमोहन कुमार को जिला संगठन सचिव, संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द नगर, सीमा बाजपेयी को वार्ड 32 रायपुरवा का अध्यक्ष, साबिरा खातुन को वार्ड 87 महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । मोबाईल नम्बर 9838111506 व 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । इन नम्बरों पर वाट्सअप करके भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है |
आज के शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, सीमा बाजपेई, सन्तोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, शाबिरा खातुन आदि शामिल थे।
सपा युवजन सभा को ज्ञापन देने जाने से पुलिस ने रोका
कानपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आने पर समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,महिलाओ पर बढ़ते अपराध को लेकर ज्ञापन देने जाने के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए रात से ही पुलिस समाजवादियों को घर से निकलने नही दिया गया ।मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जा रहे समाजवादी लोगो को रास्ते मे जूही पुलिस द्वारा रोका गया जिसके दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई व इससे ये भी पता चला कि सरकार समाजवादियों से कितना डरती है । इस मौके पर मौजूद साथी, अंकित सचान,शरद यादव, सूर्यन त्रिवेदी,मिहिर मिश्रा, प्रखर श्रीवास्तव, लखन शुक्ला, अभिषेक यादव,अनुराग कनौजिया, सौरभ कनौजिया,आलोक यादव,पवन यादव इत्यादि साथी मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- …
- 330
- Next Page »