कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में किदवई नगर व गोविंद नगर विधानसभा में सदस्यता वह जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जगह जगह बैठके कर क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि जन समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर निस्तारण कराया जाएगा । मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस त्रस्त हैं आम जनमानस की ओर से 2022 के चुनाव में मौजूदा सरकार की विदाई तय है मौजूदा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है किसान नौजवान व्यापारी सभी नोटबंदी और जीएसटी के बाद से परेशान हैं । लगातार प्रसपा का बढ़ रहा जनाधार 2022 के चुनाव का संकेत है बिना प्रसपा के नहीं बनेगी 2022 में किसी की भी सरकार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव भट्ट, संदीप कनोजिया, गुड्डू यादव ,अनिल मिश्रा, विनीता यादव, गुड्डू सेगर, विनोद शर्मा, भूरा यादव ,बच्चा त्रिवेदी, मोहम्मद शमीम अंसारी ,इशरत अली, राधे, गौरव शुक्ला ,अंकुर गोयल एडवोकेट, कुलदीप, हरि कुशवाहा, राकेश रावत, ऋषि दुबे ,दीपू पांडे, अभिषेक यादव , किसलय दीक्षित, राजू खन्ना, ऋषभ बाजपेई, सोहनलाल, मोनू श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
जेई संघ के अध्यक्ष कर रहे अवैध निर्माणकर्ता से अवैध वसूली-केडीए सदस्य
कानपुर । कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन के अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में होने के 5 माह बाद पुन:प्रवर्तन में करने पर विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत ने आपत्ति जताई है । उन्होंने उपाध्यक्ष केडीए को ज्ञापन दे कर भृष्ट अवर अभियंताओ के ऊपर कार्यवाही की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन विभाग में अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण 25.09.2020 को अन्य विभागो में कर दिया गया था तथा कुछ अभियन्ताओं के क्षेत्र बदल दिये गये थे किन्तु 5 माह बाद पुन: इन अवर अभियन्ताओं को प्रवर्तन विभाग में 02.03:2021 को पदस्थ कर दिया गया ।
इस संबंध में केडीए सदस्य राम लखन रावत ने कहा,पूरे शहर में आराजियों की जमीन पर बिना नक्शे के अवैध प्लाटिंग हो रही है तथा अवैध बिल्डिंगों के निर्माण से सचिव तथा जे०ई० संघ के अध्यक्ष के द्वारा पूरे शहर से वसूली की जा रही है ।उन्होंने कहा इसकी लिखित शिकायत भी मेरे द्वारा की गई है,उसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी अवैध कमाई की खातिर आंखें बंद किये बैठे हैं ।
उन्होंने सचिव पर अवर अभियंताओ से मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा केडीए उपाध्यक्ष ने अवैध उगाही कर रहे अवर अभियंताओ की रिपोर्ट सचिव से मांगी थी लेकिन केडीए सचिव ने आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही की,जिसके चलते इन अभियन्ताओं का अभी तक कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने उपाध्यक्ष से जांच की मांग कर प्रवर्तन के अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में करने तथा प्रवर्तन का चार्ज किसी अन्य को दें जिससे प्राधिकरण का हितलाभ हो सके जिससे शहर के बिल्डरों पर लगाम लग सके । अन्यथा की सूरत में आगामी बोर्ड बैठक के बहिष्कार करने की धमकी दी है ।
आयु सीमा शिथिलता व विनियमितीकरण की मांग को लेकर मंत्री के आवास तक मार्च निकाला
मंत्री सतीश महाना की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज हरजेन्दर नगर चौराहा से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास तक शान्ति मार्च निकाला । उसके बाद मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता व विनियमितिकरण ना होने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है ।
राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 अगस्त 2019 को सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता के लिये पत्रावली शासन के राजस्व विभाग में लम्बित है । भ्रष्टाचार के चलते आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रही है । वही जनपद कानपुर नगर में पद रिक्त होने के बावजूद सीजनल संग्रह अनुसेवको का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है । जिससे सीजनल संग्रह अमीनों का भविष्य खराब हो रहा है वीरेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के विपरीत शासन व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । आज की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, रामचंद्र शर्मा,सुरेन्द्र मिश्रा, तिलक सिंह, राम रिख साह, पाल, कमलेश कुमार अमर चन्द बाजपेई, विश्वनाथ, कृष्ण स्वरूप, आदि शामील थे ।
सपा,बसपा,भाजपा, छोड़कर प्रसपा में शामिल हुए
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियों ने विधानसभा बिठूर के अंतर्गत जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कई गांव में चौपाल बैठके की । बैठक के माध्यम से सेक्टर एवं बुथो का गठन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर कई समाजसेवी नेता अन्य दलों से क्रमशः सुरेश सिंह यादव रमेश चौधरी, सुषमा सिंह, अनवर सिंह यादव, विनोद सिंह चंदेल, कैलाश यादव, अशोक गौतम, जयंत यादव स.पा., भा.ज.पा. व बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । कानपुर नगर सहित समूचे उत्तर प्रदेश की जनमानस निश्चय कर लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.शिवपाल सिंह यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है तभी इस उत्तर प्रदेश में खुशहाली अमन-चैन आएगी, बेरोजगारी समाप्त होगी किसानों में खुशहाली आएगी, समूचे प्रदेश में विकास होगा हक अधिकार सुरक्षित होंगे भ्रष्टाचार समाप्त होगा सभी को न्याय मिलेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे सुरेश कुरील महेश अवस्थी आकाश प्रजापति सरवन कुरील, राम बहादुर पासवान, रोहित शास्त्री, कमलेश सैनी, नंदकिशोर प्रजापति, अरविंद सैनी आदि रहे ।
प्रथम ओलंपिक पदक जीतने पर कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मिठाई वितरण
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की होनहार बेटी मीराबाई चानू के लिए आमजन में मिठाई वितरण किया गया । इस अवसर पर जय हिंद का गगनभेदी जयघोष किया गया । ओलंपिक खेलों में भारत द्वारा प्रथम मेडल जीतने पर देश में खुशी और हर्ष का माहौल है और समस्त देशवासी आशा करते हैं कि अभी बहुत सारे पदक भारतीय वहां से जीतकर लाएंगे और देश का सम्मान और गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर चेयरमैन पवन गुप्ता , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , महासचिव दिनेश बाजपेयी , अब्दुल वाहिद , रत्नेश चौधरी , हसन अब्बास , मयंक शर्मा , सुभाष तिवारी , राकेश योगी , विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद और स्व बाल गंगाधर तिलक की जयंती को गर्व दिवस के रूप में मनाया गया
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की जयंती को गर्व दिवस के रूप मे मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव दिनेश बाजपेई ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता थे । श्रद्धांजलि के उपरोक्त उपरांत मुख्य अतिथि पवन गुप्ता ने कहा की बाल गंगाधर तिलक ने प्रथम बार कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है । यह कहकर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने का कार्य किया । स्वाधीनता नहीं हमको स्वराज्य चाहिए । स्वराज्य यानी स्वयं का लोकतंत्र । उन्होने कहा कि चंद्र शेखर आजाद स्वाधीनता के क्रांतिकारियों के सबसे बड़े नेता थे । इनके नेतृत्व में अंग्रेज सरकार की नींद हराम कर दी गई थी जिससे अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिल गई थी ।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद के नेत्रत्व मे भगत सिंह , राजगुरु ने असेंबली में बम फोड़कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम किया था । जैसा कि उन्होंने कहा था कि कभी भी अंग्रेज सरकार मुझे जिंदा नहीं गिरफ्तार कर सकती । उन्होंने अपने शब्दों को साकार रूप देते हुए जब वह चारों ओर से घिर गए थे तो उन्होंने स्वयं को गोली मारकर अपनी बात को पूर्ण किया ।मुख्य रूप से कानपुर नगर उत्तर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , प्रदेश महासचिव अरविंद गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष दिनेश महाराज , दिलीप सिंह , रमेश खन्ना ,कोषाध्यक्ष साईं रक्षा जयसवाल, विजय त्रिवेदी , सुरेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
मुफ्त स्वास्थ्य कैंप को लेकर वार्ता का आयोजन
कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं KHIMS Multispeciality अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनाँक 25 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया गया है | यह शिविर KHIMS अस्पताल में बड़ा चौराहा Z SQUARE Mall के बगल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के सामने में किया गया है इस चिकित्सा शिविर मे हृदय रोग, साँस रोग, बाल रोग, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, गुर्दा रोग, पेट रोग, समान्य रोग, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी! शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी. जी. की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होंगी। अन्य जांचों जैसे सी. टी. स्कैन, अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे, ईको, टी. एम. टी. एवं अन्य जांचों पर 25% की छूट दी जाएगी! इस अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था है जिसमें 2D ईको, टी. एम.टी. Angiography, Angioplasty तथा हार्ट से संबंधित अन्य रोगों का इलाज सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा किया जाता है अस्पताल में भर्ती, इमरजेंसी फार्मेसी, एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, एम्बुलेंस ऑपरेशन की सुविधा 24×7 उपलब्ध है मरीजों की देखभाल अनुभवी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा की जाती है इस अस्पताल मे आई. सी. यू, एन.आई.सी.यू. पी.आई.सी.यू. के अलावा अति गम्भीर दिल के मरीजों के लिए अलग से कार्डिएक केयर यूनिट है जहाँ पर केवल दिल रोग से संबंधित मरीज भर्ती किए जाते हैं! कैम्प में आए मरीजों द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने पर 15% की छूट दी जाएगी | कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद मरीजों को सीने में दर्द, साँस की तकलीफ, पेट दस्त की शिकायत हो जाती है । इन मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी इस कैंप में की गयी है ऐसे मरीजों की निशुल्क इलाज की व्यवस्था इस कैंप में की जाएगी | शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा जैसे मास्क पहनना डिस्टैन्सिंग, हैंड वाश सुविधा इत्यादि ।
सरकार बनी तो वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, बनेगी सेवा नियमावली तथा ट्रेजरी से होगा भुगतान
पुरानी पेंशन बहाल होगी
कानपुर । समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस में अपनी बात रखते हुए यादव ने बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जुलाई 2021 को शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी पाण्डेय की अध्यक्षता में लखनऊ में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाए जाने एवं उनकी सेवा नियमावली बनाते हुए मानदेय का भुगतान ट्रेजरी से कराने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा 1 अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया उक्त दोनों प्रस्ताव को पारित कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में बनने वाले घोषणा पत्र में दोनों महत्वपूर्ण मांगों को रखा जाएगा तथा सरकार बनने पर प्राथमिकता में दोनों मांगों पर पूरा किया जाएगा बैठक में अन्य तमाम शिक्षकों की समस्याओं जिनमें शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का दर्जा दिए जाने वाले पूर्व की सपा सरकार मे लिए गए निर्णय के तहत उनको सहायक अध्यापक का दर्जा दिया जाएगा, इसी प्रकार अन्य मानदेय शिक्षको आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्य कर रहे इसी संकल्प के साथ सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई रंजीत सिंह प्रभाकर सिंह रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी विजय तिवारी चंद्रभान कटियार महेश बाबू अरविंद यादव नरेंद्र यादव नितिन गुप्ता कलीम अहमद शफीकउर रहमान जसजीत कौर आदि लोग मौजूद रहे प्रेस वार्ता में कुलदीप यादव ने सरकार द्वारा भारत समाचार एवं भास्कर समूह पर द्वेष बस कार्रवाई कर अपने तथाकथित तोतों के द्वारा छापेमारी कराई जा रही उसकी निंदा की और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है सच कहना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सरकार सच को दबा रही है यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपना तोता बनाने की कोशिश में लगी है लेकिन सच की लेखनी और जुबान कभी रुकती नहीं है कभी बंद नहीं होती।
बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई
कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती का आयोजन नाना राव पार्क में किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 165 वीं जयंती का आयोजन नानाराव पार्क बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा स्थल पर आयोजन किया गया। आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक का आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल गंगाधर तिलक के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आए हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। और मोहम्मद उस्मान ने वर्तमान में सत्ता में बैठी सरकार के लिए कहा कि मीडिया के ऊपर जिस प्रकार से प्रहार किया जा रहा है। जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है वह गलत है और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, केके पांडे, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, मोहम्मद शारिक खान, श्याम देव सिंह, दीनानाथ द्विवेदी, अतहर नईम, विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया
कानपुर । आकाश इंस्टीट्यूट-कानपुर के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर श्रद्धा के साथ प्रार्थना और अनुष्ठान के माध्यम से अपने शिक्षकों को सम्मानित किया । गुरु पूर्णिमा के दिन भारतीय परंपरा के तहत, छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते है, गुरु पूर्णिमा हिंदू कैलेंडर में आषाढ़ माह (जो इस वर्ष 24 जुलाई को पड़ती है) की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है । 33 वर्षो से अधिक समय से शिक्षा के छेत्र में होने के कारण, आकाश इंस्टीट्यूट ने हजारों योग्य शिक्षक और संरक्षक तैयार किए हैं, जो देश और विदेश के छात्रों की पूरक शैक्षिक और परीक्षा की तैयारी की जरूरतों को पूरा करते हैं । आकाश इंस्टीट्यूट छात्रों को अपने शिक्षकों के साथ उनके विशेष संबंधों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करने के लिए हर साल गुरु पूर्णिमा का आयोजन करता है । गुरु पूर्णिमा समारोह के बारे में बोलते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने कहा: “कई समाजों और संस्कृतियों में शिक्षकों को सर्वोच्च सम्मान मिलता है और उन्हें माता-पिता के समान स्थान पर रखा जाता है। लेकिन भारतीय परंपरा में शिक्षक माता-पिता से ऊपर के पदानुक्रम में आते हैं, और मानव रूप में भगवान के रूप में पूजनीय हैं । हमने अपने छात्रों के लिए गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया है ताकि उनके शिक्षकों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने उनकी अकादमिक उत्कृष्टता और पेशेवर सफलता में अमूल्य योगदान दिया है । उन्होंने बताया कि जब शैक्षणिक संस्थान छात्रों के के पहुंच से बाहर हैं, तब भी, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, शिक्षकों ने मोबाइल फोन, ऐप्स, मैसेजिंग सेवाएं, ईमेल और ऑनलाइन मीटिंग जैसे अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके खुद को छात्रों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध कराया है। “महामारी उनकी शिक्षा और परीक्षण की तैयारियों के रास्ते में न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए उनका निस्वार्थ प्रयास सराहनीय और हृदयस्पर्शी है। उन्होंने बहुत ही कम समय में खुद को उन्नत किया तथा ऑनलाइन कक्षाओं के अनुरूप अपनी जीवन शैली और शिक्षण शैली को अपनाया । वे न केवल छात्रों की शंकाओं को पढ़ाते और स्पष्ट करते हैं, बल्कि तनावपूर्ण और अनिश्चित समय के दौरान छात्रों द्वारा अनुभव की जाने वाली चिंता को शांत करने के लिए परामर्शदाताओं के रूप में भी काम करते हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- …
- 330
- Next Page »