कानपुर । घरेलू बिजली तीन रु० प्रति यूनिट करने, अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 तक बिजली बिल हाफ करने, केस्को के भ्रष्टाचार व स्मार्ट मीटर से हो रही जनता को परेशानियों के विरोध में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को राजपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया ।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आलोक तिवारी से मिला प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उ० प्र० में सबसे अधिक मंहगी बिजली के बोझ ने यूपी की जनता को दबा दिया यूपी में मार्च 2020 कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरो में बढ़ोत्तरी कर मध्यमवर्ग की कमर तोड़ दी थी घरेलू बिजली 3 रु० प्रति यूनिट करने के साथ मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक बिजली बिल हाफ कर बढ़ा जमा हुआ बिजली बिल आगे के बिलो में सम्मलित कर जनता को राहत दी जाए। केस्को बिजली के बिलो में गड़बड़ी लापरवाही में नं० एक है व उपभोक्ताओं को परेशान करने मे सबसे आगे रहता है केस्को के अधिकारी/कर्मचारी स्वयं बिजली बिल की रीडिंग में खेलकर सरकार को लाखो रु० का नुकसान पहुंचाकर पैसा अपनी जेबो में भर रहे है। स्मार्ट मीटरो में जबरदस्त गड़बड़ियां है बिजली बिल जमा होने के बाद बिजली काट दी जाती है स्मार्ट मीटर मोबाइलों से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को मोबाईल पर कोई जानकारी नही दी जाती, बिना उपभोक्ताओं को जानकारी दिये पोस्टपेड मीटरो को प्रीपेड किया जा रहा है आन लाइन बिजली का बिल जमा करने की केस्को की वेबसाइट खुलती नही 10 रु० से 100 रु० बैलेंस माइनस होने पर बिजली काट दी जाती है प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कम से कम 2 हज़ार माइनस होने पर ही कनेक्शन काटे उपभोक्ता तो प्रीपेड मीटर हटाने की बात कह रहा है या व्यवस्था में सुधार करे या पुराने मीटर ही वापस लगाए जाए, केस्को सब स्टेशनों पर दलालो का बोलबाला है मीटर लगवाने बिजली का बिल कम करने कनेक्शन कराने में मानक दलाल तय करता है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों की भ्रष्टाचार की जाँच कराकर उन पर कड़ी कार्यवाही हो उसी से सम्बंधित राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा अपर नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को आज ही राजभवन लखनऊ भेजने का भरोसा दिया।ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल, शफाआत हुसैन डब्बू, मोहम्मद अफज़ल, हसीना बेगम, मोहम्मद मुबश्शीर, रानी कश्यप, कौसर अंसारी, एजाज़ रशीद, सैफी खान आदि लोग मौजूद थे।
बढ़ती पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर यूथ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
कानपुर । लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि को फैजुर्रहमान उर्फ जीशान अली यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तर,ने उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पाण्डेय के निर्देश अनुसार परेड स्थित पी0पी0एन मार्केट पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया । यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर फैजुर्रहमान उर्फ जीशान अली ने कहा कि आए दिन पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमतों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है रोजमर्रा कमाने खाने वालों के लिए पेट की आग बुझाना तो मुश्किल ही था लेकिन बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों ने कमर ही तोड़ कर रख दी है अगर ऐसा ही रहा तो केवल पूंजीपति वाहन से चल पाएंगे गरीब आदमी पैदल ही चलेगा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले दूरदराज से अपनी नौकरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें जनता के पैसों को बर्बाद ना करें। हस्ताक्षर अभियान में सरफ़राज़,सरताज,खुशनूर,राजू,शहज़ाद,अन्ना, ज़की, फैज़ान,इज़हार,लाला,फैसल,अताओररहमान,फहीम,ज़फर,वैस,राजा आदि लोग रहे ।
15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सपा की बैठक
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए नगर संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों विधानसभा अध्यक्ष फ्रंटल अध्यक्षों की मासिक तैयारी बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने किया । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आगामी 15 जुलाई को भाजपा सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष युवा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में योगी सरकार के इशारे पर भाजपा के गुंडों व प्रशासन द्वारा जबरन गुंडई करने बढ़ती बेतहाशा महंगाई डीजल पेट्रोल घरेलू गैस सिलेंडर पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन करके जोरदार विरोध किया जाएगा । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि विगत 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने जनता से किए गए वादों से मुकर गए हैं पूरे प्रदेश का विकास ठप हो गया है प्रदेश में रोजमर्रा की जीवन उपयोगी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं बढ़ती बेतहाशा महंगाई के कारण जनता की कमर टूट गई है बैठक में आए सभी पदाधिकारियों सदस्यों विधानसभा अध्यक्ष फ्रंटल अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साथियों के साथ अपने-अपने झंडा बैनर लेकर व लाल टोपी लगाकर जलूस लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने का आव्हान किया। डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि भाजपा की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में साम-दाम-दंड-भेद सभी प्रकार के फार्मूले अपनाकर दोबारा सत्ता पर काबिज होना चाहती है हम लोगों को जमीनी स्तर पर जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बताकर सपा के पक्ष में माहौल बनाकर माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा नगर संगठन ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में पुनः द्वारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया । बैठक के अंत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रवीण सिंह बंटी यादव को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत होने के उपरांत प्रथम नगर कार्यालय आगमन पर नगर संगठन के पदाधिकारियों ने बंटी यादव को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू , अजय यादव अज्जू , राम कुमार एडवोकेट, निजाम कुरेशी, जमालुद्दीन जुनैदी, केके मिश्रा, निखिल यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, दीपक खोटे, संतोष यादव राहुल शुक्ला बार्शी, पुष्पेंद्र द्विवेदी, जीशान अहमद, यूनुस बदरे अक्षत श्रीवास्तव, संतोष यादव, अनिल पाल, शब्बीर अंसारी, दीपा यादव, अर्पित त्रिवेदी, चांद बारिश, शिबू खान, गोपाल ठाकुर, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद इकबाल, राशिद इदरीसी, शकील सिद्दीकी, राहुल यादव, के के मोहम्मद, अरशद दद्दा, अमित गुप्ता, मोहम्मद नसीम, पप्पू मिर्जा, सादिक अली, विशाल शर्मा, फहीमुद्दीन सिद्दीकी, सूरज प्रताप यादव, इंद्रजीत यादव, सौरभ कश्यप, शिबू खान, गोपाल यादव, आर के भारती आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
भाजपा, बसपा छोड़कर प्रसपा में हुए शामिल
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों पर एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर डॉक्टर दिवाकर प्रजापति भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एवं मनोज कुमार पाल बहुजन समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर अपने सैकड़ों साथियों सहित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मे शामिल हुए एवं दोनों लोगो को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्य ग्रहण करा कर जिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी यह समूचे जनमानस ने तय कर लिया है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे व्यापार सभा जिला अध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी सरोज प्रजापति शरद यादव आदि लोग मौजूद रहे।
बिल्हौर, घाटमपुर के न्याय क्षेत्र की नगर वापसी की मांग,ज्ञापन सौपा
कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे मांग की कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने के गजट का शीघ्र क्रियान्वन कराए।
आज अधिवक्ता गण बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र नगर वापसी गजट का क्रियान्वयन हो- क्रियान्वन हो मुख्यमंत्री जारी गजट लागू कराएं लागू कराए।बिल्हौर घाटमपुर की पत्रावलियां नगर में लाएं -नगर में लाएं आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसियेशन ने कहा कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु संघर्ष समिति वर्ष 2013 से निरंतर आंदोलनरत थी वर्षों चले आंदोलन पर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्र को वापस नगर में जोड़े जाने का गजट जारी हुए 2 वर्ष हो चुके हैं जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन होना चाहिए । संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि जुलाई 2013 में कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती कानपुर देहात भेज दिया गया था । क्षेत्राधिकार की नगर वापसी के लिए संघर्ष समिति के निरंतर 7 वर्षों तक चले संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट महामहिम राज्यपाल ने जारी कर दिया गया था किंतु जारी गजट का क्रियान्वयन ना होने से आज भी दोनों तहसीलों की वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की दरूह यात्रा करनी पड़ रही है । गजट का क्रियान्वन कराने के लिए हम निरंतर संघर्षरत है संघर्ष के क्रम में हमने मुख्यमंत्री को कई प्रतिवेदन दिए किंतु कुछ नहीं हुआ हां महामहिम राज्यपाल ने हमारे प्रतिवेदन पर प्रमुख सचिव न्याय को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजा था फिर भी अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ जो अत्यंत दुखद है हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन कराते हुए दोनों तहसीलों के मुकदमों की पत्रावलियों को शीघ्र माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर भिजवाने की व्यवस्था कर दोनों तहसीलों की जनता को राहत प्रदान करें ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि गुलाब सिंह ए सी एम सप्तम कानपुर नगर ने प्राप्त कर कहा तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से के पांडेय शेष कुमार बाजपेई रामाश्रय त्रिपाठी, पी के चतुर्वेदी, एस के सचान, फरोग आलम अविनाश बाजपेई, मो कादिर खा, मो तौहीद, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, विजय सागर, शिवम् अरोड़ा, अंकुर गोयल, अनिल सक्सेना, राकेश सिद्धार्थ, सतीश त्रिपाठी, मो जावेद, अरुण दीक्षित, शहीद जमाल, के के यादव आदि रहे ।
स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि मनाई गई
कानपुर । स्वतन्त्रता आन्दोलन से लेकर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने में अपना सारा जीवन न्योछावर करने वाले पुर अमन बगावत के अमर सेनानी प्रख्यात लोहियावादी विचारक स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया प्रतिमा स्थल, फूलबाग में वृक्षारोपण व गोष्ठी का आयोजन हुआ। डा० राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति, कानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल गुप्त व संचालन अम्बर त्रिवेदी ने किया । जिसमें सबसे पहले समिति की महिला सदस्यों सहित सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण किया ।
गोष्ठी में प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की स्वतन्त्रता आन्दोलन की भूमिका मुलाई नहीं जा सकती। अंग्रेजों के पुलिस के कपड़ों की गाठ जो मैसा ठेला से जाती थी, उसमें स्व० त्रिवेदी जी अंग्रेजों के समय डी०ए०वी० कालेज लैब से चोरी की गई । फासफोरस अपने मुख में रखते थे क्योंकि फासफोरस गीली रहने तक सही और सूखते ही आग पकड़ लेती थी। उसे मुख से निकाल कर कपड़ों की गाँठों में रगड़ देते थे जिसके सूखते ही अंग्रेजों के मंगाये गये कपड़े जलकर राख हो जाते थे और नये-नये तरीके निकाल कर अंग्रेजों को हर वक्त देश छोड़ने पर मजबूर करते थे। इसी क्रम में अंग्रेजों ने उन्हें कड़ी सजा के लिये उस समय की सबसे खतरनाक जेल चुनार के किले में 18 माह तक कैद रखा था ।सुरेश गुप्ता ने कहा कि स्व० रेखा शंकर त्रिवेदी जी ने स्वतन्त्रता समान के रास्ते पर चलते हुए डा कभी समझौता नहीं किया। लोहिया के विचारों को अपनाया सिद्धान्तों से कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भी प्यारे लाल गुप्ता, आम्बर त्रिवेदी (महामंत्री), अनुराग वर्मा, सुरेश गुप्ता, सतीश चन्द्र शुक्ला, सी०पी० ओमर, अनिल चौबे, मानू गुप्ता, विजय गुप्ता, बिल्लू माल्मीकि, रिकू केसरवानी, आदर्श शुक्ला, अनिल राठौर (भतीजे), विक्रम अवस्थी, पीयूष दीक्षित, शशी शर्मा, अनुराग अग्रवाल (ख) गोपी बाजपेई, अशोक गुप्ता (गुरु), आशीष त्रिवेदी (अनुज निगम, मो० ताहिर, राजू, खोपड़ी, राजेश शर्मा, बब्लू पाण्डे, बन्टी शर्मा, मुमताज मसूरी, राकेश दीक्षित, मनुज निगम, राजकुमार गुप्ता, श्याम तिवारी, राजू, योगेश साहू (सोनू) प्रभात सवाल के मिश्रा, अनूप हजारिया, चन्द्र प्रकाश ओझा, रवीन्द्र तिवारी, उमाकान्त तिवारी, मो० इमरान (प्यारे), नूर आलम, सन्तोष दीपा यादव, दीपिका मिश्र, नगर अध्यक्ष इमरानी अव भन्दा सवाल, कृपाशंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
कांग्रेस के फ्रंटल प्रकोष्ठों द्वारा बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल की बेलगाम कीमतों के विरोध में खड़खड़ा यात्रा कर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई , बेलगाम होते डीजल और पेट्रोल के दाम से त्रस्त आम जनता की आवाज उठाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ मध्य जोन ( कानपुर नगर ग्रामीण एव कानपुर उत्तर ) एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कानपुर ( उत्तर ) द्वारा खड़खडे एवं घोड़ा गाड़ी की यात्रा आहूत करके विरोध जताने एवं जन जन तक इस सन्देश को पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया गया ।विरोध यात्रा दोपहर डिप्टी का पड़ाव से शुरू होकर नगर के प्रमुख स्थानों में गुजरते हुए कानपुर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई । इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन में यह संदेश देना था कि केवल कांग्रेस ही एक आम भारतीय – एक मध्यम वर्गीय परिवार की पीड़ा, तकलीफ एवं जीवन की समस्याओं के प्रति सजग है और उन कष्टों के लिए हर स्तर पर – हर तरह से संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है ।व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा की आज महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार कैसे इस को वश में किया जाए नियंत्रण नहीं कर पा रही है हर चीज हर वस्तु घरेलू वस्तु दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु सबकुछ पूरे तरीके से बेलगाम मूल्य पर पहुंच चुकी है कांग्रेस नेतृत्व इस पीड़ा को समझती है और संकल्पित है कि जब तक सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रोजेक्ट नहीं होगी और एक आम भारतीय परिवार को राहत नहीं देगी तब तक सड़क संसद सोशल मीडिया आम आदमी के बीच अपनी लड़ाई और संघर्ष जारी रखेंगे ।इस अवसर पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि मोदी कभी घरेलू गैस सिलेंडर की जगह नाले से गैस बनाने के लिये कहते हैं , तो कभी पढ़े लिखे और मेहनत से डिग्री हासिल करने वाले भारतीय युवाओं को सड़क पर पकौड़े बेचने को कहते हैं और अब शायद उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बेलगाम बढ़ती कीमतों की तरफ से अपनी आंखें इसलिए मूंद ली है कि शायद आमजन वापस बैलगाड़ी और घोड़ा गाड़ी वाले भारत में चला जाए । एक आम भारतीय परिवार का मासिक खर्च पूरी तरीके से एक बजट से चलता है और आज जिस तरह से महंगाई आसमान पर पहुंच गई है और सरकार इसके प्रति पूरी तरीके से उदासीन है कांग्रेसी तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दिल्ली में बैठे नीति नियंता तक एक आम जन की पीड़ा नहीं पहुंचती वह इस विषय में मजबूत एवं राहत भरे कदम नहीं उठाते । मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव महेश मेघानी , दिनेश बाजपेई , अरविंद गुप्ता ,सुरेश गुप्ता , रमेश खन्ना , अब्दुल वहीद , साईं रक्षा जयसवाल , नगर महासचिव दिलीप सिंह नगर उपाध्यक्ष दिनेश महाराज आदि भारी संख्या में दोनो कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे! इस अवसर पर महिला कांग्रेस से शमीम अंसारी , ममता गुप्ता , गीता चौरसिया , स्नेह लता लाल , रिंकू मिश्रा , माया निषाद , शीला जसवाल नूतन सक्सेना आदि प्रमुख नेत्रि उपस्थित रही ।
बसपा के पूर्व प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा प्रसपा का दामन
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी पर आस्था प्रकट करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में बसपा से कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहे अब्दुल समी शाह वह किदवई नगर विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्याम गर्ग ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के समक्ष प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की अब्दुल समी साह वह श्याम गर्ग ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की हिम्मत सिर्फ और सिर्फ शिवपाल सिंह यादव जी के कुशल नेतृत्व में ही है जिन्होंने गैर भाजपा बाद का नारा देकर मौजूदा सरकार की नींव को हिला देने का कार्य किया है । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि 2022 की सरकार की चाबी शिवपाल सिंह यादव जी के पास है बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं । सदस्यता के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हाजी अयूब आलम ,हरि कुशवाह ,राकेश रावत, गुरु चरण सिंह , किशलय दीक्षित, पंकज बाथम, अभिषेक यादव ,राजेंद्र खरे, राजू खन्ना, सोहनलाल ,संदीप कनोजिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
पुस्तक प्रेगनेंसी बाइबल लांच के विरोध में ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड अध्यक्ष पादरी डायमंड यूसुफ ने पाठ्य पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन प्रेषित किया! कहां कि भारतीय फिल्म अदाकारा करीना कपूर ने अपने गर्भावस्था के अनुभव को अपने द्वारा लिखी गई प्रकाशित पुस्तक का नाम प्रेगनेंसी बाइबल रख कर उसे लांच किया जिसमें उन्होंने अपने गर्भावस्था के दौरान अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है की मेरी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को भारत के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने आधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है। इस घटना से मसीह समाज की भावनाओं को आहत किया गया है इससे पूर्व वसीम रिजवी ने भी पवित्र कुरान का अपमान किया था जिसके कारण मुस्लिम समुदाय की धारणा भी आहत हुई थी। क्या अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाएं सुरक्षित नहीं रह गई है किसी भी धार्मिक पुस्तक को इस तरह से अपमान करके अपने द्वारा लिखी पुस्तक में इस तरह से धार्मिक पवित्र नाम देना बिल्कुल ही असंवैधानिक है। इस प्रकार की टिप्पणियों पर रोक लगाने हेतु इनके विरुद्ध थाना कल्याणपुर कानपुर में एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश पारित करें । महान दया होगी!ज्ञापन के दौरान पादरी डायमंड युसूफ अध्यक्ष,हाजी सलीस, हाजी दिलशाद कुरैशी, मौलाना महमूद अहमद (काजी ए शहर) जमई, सरदार मान सिंह बग्गा महासचिव, राहुलन अंबेडकर बौद्ध रिलीजस कन्वीनर पादरी जानी,आदि लोग मौजूद रहे ।
सड़कों पर उतर कर संघर्ष करें : आदित्य यादव
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया यूथ ब्रिगेड की बैठक प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सभी सदस्यों को जमीनी स्तर पर लगना होगा। बूथ सें लेकर घर घर वोटर को पकड़ना होगा। जनता को बताना होगा कि उत्तर प्रदेश को अगर उत्तम प्रदेश कोई पार्टी बना सकती है तो वह पार्टी प्रसपा है। जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएं। जनता के हक की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़े। सड़कों पर उतर कर संघर्ष करें। प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है और उस संकल्प के लिए वह अपना खून पसीना बहाने के लिए तैयार है। नरेश सिंह चौहान ने कहा कि प्रगति समाजवादी पार्टी लोहिया यूथ ब्रिगेड 2022 विधानसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा। और भाजपा के विजय रथ को रोकने का काम करेगा। मुख्य रूप से उपस्थित दीपक मिश्रा कमर रजा शैलेंद्र राजेश गुप्ता नरेश सिंह चौहान अरविंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- …
- 330
- Next Page »