कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली कार्यकर्ता के यहां निर्धन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे एवं लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला के कार्यालय भी पहुंचे । प्रदेश कार्यालय पर आयोजित लोहिया वाहिनी की प्रदेश कार्य समिति एवं जिला महानगर की समीक्षा बैठक को लेकर चर्चा की गई ।प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा कि आगामी 2022 को लेकर कमरकस लीजिए कुछ ही दिन बाकी हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें एवं प्रदेश में सरकार बनाएगी । लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कानपुर नगर से नितिन कोहली को आश्वासन दिया कि जनता में जनसंपर्क कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तन मन से मजबूती देने का कार्य करूंगा! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला, दीपू पांडे, ऋषि दुबे, राजेश रावत आदि लोग मौजूद रहे ।
अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास व उनकी टीम ने किया अच्छा कार्य
★ जनता व व्यापारियो का दिल जीता
★ व्यापारियो ने कोरोना वारियर्स के लिए किया सम्मान
शावेज आलम
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त इंटेलिजेंस राहुल मिठास का आज भव्य सम्मान समारोह कर सम्मानित किया इस मौके पर उन्हें शॉल उड़ाकर प्रतीक स्मृतिचिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर हौसला फजाई की। कोरोना काल में राहुल मिठास व उनकी टीम के अफसरों द्वारा व्यापारी के परिवारों की बहुत मदद की बीमारों को होम कोरेना टाइम में मदद तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए अस्पतालों में भर्ती कराने में मदद की। निर्धन असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने मे प्रशंसनीय सहयोग किया इन्ही सराहनीय कार्यों के लिए आज अपर पुलिस उपायुक्त को कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष संजय टण्डन के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे व्यापारियो द्वारा सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संजय टण्डन, पुष्पेन्द्र जायसबाल कपिल सब्बरवाल, सरबजीत सिंह, हरजीत सिह, रोमी, इंदर पाल सिंह, महेन्द्र सिंह खनूजा, महेश केसवानी, दर्शन सिंह, गौरव बजाज, संजीव दीक्षित प्रदीप सिंह अमरपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बुंदेलखंड जोन की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न
- बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव बने विजय यादव
- कांग्रेस सेवादल के नए पदाधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारिया
कानपुर । राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का खाका तैयार करने तथा संगठन की मूल्यांकन करने तथा कांग्रेस सेवादल को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रभारियों ने बुंदेलखंड कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के कार्यकारिणी की बैठक में मंथन और विमर्श किया गया। साथ कानपुर के विजय यादव को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल का प्रदेश महासचिव (बुंदेलखंड जोन) मनोनित किया गया। प्रदेश प्रभारी के रूप में ब्रजकिशोर शर्मा तथा महिला प्रभारी दीप्ति पांडे आई, प्रभारियों ने सेवादल की बूथों पर स्थितियों का आकलन किया तथा बेहतर करने की दिशा में मंथन किया तथा भविष्य के चुनाव में पूरी तरह दूरस्थ हो कर मैदान में उतरने का संकल्प लिया । कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष अतिथियों के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ बैठक में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कांग्रेस सेवा दल को कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बताया पूर्व सांसद ने कहा कांग्रेस सेवा दल का सिपाही सड़क पर लड़ सकता है और कड़ी मेहनत के साथ 2022 में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में ला सकता है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उत्तरी नौशाद आलम, नगर ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे उपस्थित रहे साथ ही अपने विचारों से सेवादल के महत्व को समझाया सेवा दल के सदस्यों को मजबूत होकर बूथों पर लड़ने वाला सच्चा कांग्रेसी बताया कार्यक्रम में कानपुर नगर जिला अध्यक्ष मोहित दीक्षित, मोहम्मद तारिक ,शोभा सिंह, रामेंद्र कटियार, धीरेंद्र शुक्ला ,हाजी शमसुद्दीन, सरवर अली ,अनिल कुमार, असलम लाला, कैलाश नाथ बाजपेई, रमेश चंद्र साहू ,चुनाब प्रसाद ,विनोद कुमार कटियार,अजीत कुमार शुक्ला, रोहित त्रिवेदी ,आशीष शर्मा ,विकास गुप्ता ,शिवम यादव, विजय यादव,वीरेश मिश्रा, सौरभ वर्मा ,गौरव कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी छात्रसभा द्वारा रसोई गैस और पेट्रोल और डीज़ल के बड़ते दामों का विरोध में काला अक्षर भैस बराबर प्रदर्शन किया
कानपुर । समाजवादी छात्रसभा के नि. नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामो में रोज़ हो रही वृद्धि के विरोध में और देश में कई जगह पेट्रोल और डीज़ल 100 रुपए तक पहुँच जाने विरोध में काला अक्षर भैंस बराबर विरोध दर्ज कराया गया । लोगो ने नारा लगाया “हे भारत माता इनको सरकार चलाना नही आता” सिराज हुसैन और मोहम्मद काशिफ ने कहा की पुराने लोग सही मिसाल कहते थे काला अक्षर भैंस बराबर इस सरकार के लिए महँगाई और बेरोज़गारी काला अक्षर हैं रोज़ रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के रेट बड़ने से ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बड़ जाता हैं जिससे सारा ज़रूरी समान समान एक स्थान से दूसरे स्थान आने पर महंगा हो जाता है आम आदमी का बजट फेल हो गया है महँगाई बड़ती चली जा रही हैं। जब भाजपा विपक्ष में थी तो 1 रुपए बड़ने पर धरना प्रदर्शन करती थी और आज की मुल्य वृद्धि को देश हित में बताती हैं जबकि आम जनता को परेशान करके कोई देश हित नही होता सरकार 34 रुपए का पेट्रोल 90 से लेकर 100 रुपये तक बेच रही हैं सरकार को तुरंत रसोई गैस सिलेंडर के रेट कम करना चाहिए और एक्ससाइज डयूटी को 25 रुपये घटा देना चाहिए।
संचालन महामंत्री देवेन्द्र सिंह मोहित ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ, देवेंद्र सिंह मोहित, आशीष त्रिपाठी, रमन यादव, पवन गुप्ता, रिंकू सेंगर, काज़ी नियाज़, वीरू पासवान, धर्मेंद्र आज़ाद, अब्दुल रहमान, सुनील यादव, मुकेश गुप्ता, उदय दृवेदी, अहमद खान, फिरोज़ खान, विनय शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।
एहतियात के तौर पर कोरोना वैक्सीन ज़रूर लगवायें
कानपुर । कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी की तरफ से कोरोना वैक्सीन के औचित्य के फतवे के बाद जमीअत उलमा शहर कानपुर के महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने समस्त देशवासियों विशेष कर मुसलमानों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अब जबकि वरिष्ठ डाक्टरों ने वैक्सीन को ज़रूरी क़रार दे दिया है और देश के विश्वसनीय उलमा, मुफ्तियान व महत्वपूर्ण दारुलइफ्ताओं जैसे दारूल उलूम देवबन्द आदि इसके औचित्य का फतवा दे चुके हैं, इसके बाद अब कोई कारण नहीं रह जाता कि इसमें और ज़्याद देर की जाये। मौलाना ने जुमा की नमाज़ से पूर्व अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि वैक्सीन के हवाले से अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि हर क्षेत्र में उसके विशेषज्ञ की बात पर विश्वास करें। मौलाना ने कहा कि अगर माहिर तुजुर्बेकार डाक्टर हज़रात यह बात कह रहे हैं कि हम सबको वैक्सीन लगाना ज़रूरी है तो अब सबको वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये।
इसी के साथ मौलाना ने नमाज़ियों से कहा कि बिना जांचे सोशल मीडिया पर कोई बात शेयर करना मुनासिब नहीं है। अगर कोई खिलाफे वाक़िया बात हम फारवर्ड या शेयर कर दें और दूसरा उसको दुरुस्त मान ले तो खियानत के वर्ग में आयेगा जो एक मुसलमान के लिये कतई मुनासिब नहीं है। चुनांचे बिना सच्चाई जाने किसी बात को आगे बढ़ाने से एहतियात करना चाहिये ।
मलिन बस्तियों में बच्चों को शिक्षण सामग्री बांट मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
कानपुर । समाजवादी शिक्षक सभा ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव का जन्मदिन मलिन बस्तियों में रह रहे छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटकर मनाया प्रेस को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने बताया कि आज अगर प्रदेश व देश में कोई भी गरीबों मजदूरों किसानों नौजवानों महिलाओं का हित चिंतक है तो वह केवल और केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव है गरीब किसान मजदूर उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है क्योंकि 2012 से 2017 जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो प्रदेश में गरीबों मजदूरों और किसानों के पक्ष में निर्णय लिए गए लेकिन आज पूरे प्रदेश व देश में गरीबी चरम पर है मजदूर के पास काम नहीं है नौजवान के पास रोजगार नहीं है व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया कर्मचारी परेशान है महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्याएं जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन सत्ता की कुर्सी पर बैठी भाजपा की सरकार के मुखिया के आंख नाक और कान तीनों बंद है अब जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में इस जुल्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेग और माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार को प्रदेश में सत्तारूढ़ करेंगे और सत्ता की कुर्सी पर माननीय अखिलेश यादव जी को बैठाकर जो विकास पूर्व में किया है उसी तरह विकास की गंगा बहा जाएगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, रणजीत सिंह रमाकांत कटियार, अजय श्रीवास्तव, राकेश निषाद, अरविंद यादव, मुकेश यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, अशोक त्रिपाठी, महेश बाबू, जसजीत कौर आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट ने किया डॉक्टरो व चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान
कानपुर । कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन व रोटरी क्लब न्यू कानपुर के सहयोग से डाक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कोरोना कॉल की विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए अपनी जान गवाने वाले डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कोरोना वायरस से डरे बगैर अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा की तथा वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के उल्लेखनीय योगदान पर उनका भी आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह में डॉ0 वी सी रस्तोगी,डॉ0 अमित कुमार,डॉ0 आर के वर्मा,डॉ0 वी के कपूर,डॉ0 नेहा सिंह,डॉ0 प्रतिभा अग्रवाल सहित 30 से अधिक डाक्टरों व पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह अग्रहरि ने कहा यह मौका खुशी का तो नहीं है पर जब हमारे साढ़े सौ से अधिक डॉक्टरों ने कोरोना वायरस में जनमानस की सेवा करते हुए अपनी जान गवा दी,तो वही देश और दुनिया के सभी डॉक्टरों ने अपने फर्ज की खातिर अपनी जान की परवाह ना करते हुए आम जनमानस की जान बचाई,उनका धन्यवाद देने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा डॉक्टरों के कारण ही आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सोमचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि चंद्र ऋषि रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन के अध्यक्ष व सचिव रो0 प्रमोद कुमार गुप्ता रो0 अमित अग्रवाल रोटरी क्लब न्यू कानपुर के अध्यक्ष व सचिव रो0 राधा गुप्ता,रो0 रोनाली गुप्ता, व डॉ0 दीपक गुप्ता,डॉ0 उमेश उरैयया,डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता,डॉ राहुल कपूर,डॉ चित्रा त्रिपाठी,डॉ नितेश सिंह के साथ समस्त डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे।
सपा ग्रामीण व्यापार सभा ने बच्चों के साथ अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव का जन्मदिन बिल्लौर विधानसभा की अलग-अलग 11 जगहों पर समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया । जिनमें से मुख्य रूप से चौबेपुर के विद्यालय में बच्चों के साथ टाटियागंज के गढ़वा गांव में उत्तरीपुरा बिल्लौर के दादिखा मकनपुर मजार विषधन में फौजी गेस्ट हाउस ककवन आदि जगह पर अलग-अलग केक काटकर वह गरीब 51 महिलाओं को साड़ी वितरण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए दुआएं मांगी और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की साथी 2022 विधानसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में 351 सीट लाने का संकल्प भी लिया और उनको उत्तर प्रदेश का पुणे मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन किया गया अब तक के सबसे दूरदर्शी राजनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और जीवन के सभी पहलुओं में बड़े पैमाने पर वृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं । जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अखिलेश यादव के अगले जन्मदिन से पहले आप दोबारा मुख्यमंत्री बने यही कामना है साथ मे मौजूद ! इस अवसर पर इमामुद्दीन दीपक मिंटू विजयवीर फौजी मोहल्लिम छोटे करन सिंह, आदि लोग रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के 48वें जन्म दिवस पर सपाइयों का रक्तदान
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा हृदय सम्राट माननीय अखिलेश यादव जी के 48 वे जन्म दिवस के अवसर पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में नगर संगठन के पदाधिकारियों ने आई एम ए हाल परेड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष और नगर संगठन के पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता क्योंकि एक बूंद खून की किसी का जीवन बचा कर नया जीवन दे सकती है समाजवादी पार्टी के युवा हृदय सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता हूं नौजवानों को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए हर नौजवान को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी भी समय-समय पर नौजवानों को रक्तदान करने के लिए आवाहन करते रहते हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर से अच्छा और कोई तोहफा नहीं हो सकता क्योंकि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है किसी का जीवन बचा ना मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा और कोई धर्म नहीं है।
रक्तदान करने वालों में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू जमालुद्दीन जुनैदी पंकज गुप्ता आसिफ कादरी आदि लोगों ने रक्तदान किया।
भवदीय
डॉ इमरान
महानगर अध्यक्ष
समाजवादी व्यापार सभा ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा ने संकल्प दिवस के रूप में अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते हुए शिवाला बाजार में कोविड से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम व मिष्ठान बांटा। सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । सभी ने अखिलेश यादव के स्वस्थ जीवन व लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर महानगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में शिवाला में दवा व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,शुभ महेश्वरी,बॉबी सिंह,रियाज़ अहमद राजू,राजेन्द्र कनौजिया,सागर साहू,अजय शुक्ला,अनुज अग्रवाल,रचित पाठक,महेश सिंह आदि थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- …
- 330
- Next Page »