कानपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक अब्दुल कय्यूम अंसारी के 116वां जन्मदिन व वीर अब्दुल हमीद के 88वां जन्मदिन के अवसर पर चमनगंज में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता व मुस्लिम समाज को शिक्षा के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड ने अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको खिराज ए अकीदत पेश की वक्ताओं ने विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब्दुल कय्यूम अंसारी देशभक्त, साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, देश का विभाजन करने वाले जिन्ना के प्रबल विरोधी थे वो मुस्लिम लीडर होने के बावजूद मुस्लिम लीग के खिलाफ खड़े हुए देश की एकता अखंडता मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध थे। अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत के अमर सपूत थे देश की एकता अखंडता और समाज की प्रगति के लिए हमेशा चिंतित थे पसमांदा समाज के लिए उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए उन्हे फक्र ए कौम, बाबा ए कौम की उपाधि से नवाज़ा गया। देश के प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की स्थापना में उनकी अतुलनीय भूमिका रही। भारत के सर्वोच्च सेना सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में अपने साहस व शौर्य के बल पर जीप से पाकिस्तान के आठ अपराजेय पैटन टैंकों के परखच्चे उड़ाकर पाकिस्तान के होश ठिकाने लगा दिये थे उनके साहस और देशभक्ति प्रेरणादायक है। अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद के कार्यों से प्रेरणा लेकर ही देश व मुस्लिम समाज का उत्थान हो सकता है उसके लिए शिक्षा को मज़बूत करने के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के साथ कड़ी मेहनत करने का संदेश को फैलाना होगा। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद को उनके कार्यो के लिए सलाम किया संगोष्ठी का संचालन पार्षद मोहम्मद आमिर खान ने किया।
विचार गोष्ठी में इखलाक अहमद डेविड, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, अंसार हुसैन अंसारी, रिज़वान अंसारी, इसरार अहमद, आदिल सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, नौशाद अहमद, महफूज़ अंसारी, लवकेश, अमित गुप्ता, मोहम्मद ज़ुबैर, तरुन, मोहम्मद इस्माईल, शानू खान, मोईन खान, मोहम्मद रेहान, शादाब अहमद, मोनू खान, मेराज अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
महंगाई के विरोध में कांग्रेसी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया
कानपुर । महिला कांग्रेस दक्षिण की जिलाध्यक्ष शबनम आदिल के नेतृत्व में बड़े चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया ।
जिला अध्यक्ष शबनम आदिल ने कहा कि महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है महंगाई बढ़ जाने से घरों में लड़ाइयां हो रही घर का स्वामी व्यापार चौपट होने से रुपए नहीं जुटा पाता है ऊपर से बढ़ती हुई महंगाई जिसने घर का चूल्हा चौका औंधा के रख दिया है । इस देश को कृषि प्रधान देश कहते हैं और यही पर सरसो का तेल पर्याप्त मात्रा में होता है पर यह भी पेट्रोल की कीमत से दूनी कीमत यानी 100 रूपिये का दूना 200 रुपिया पार कर चुका है इस मौके पर कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी पूर्व विधायक सजीव दरियावादी, पवन गुप्ता, अवनीश सलूजा, दिनेश महाराज, रीता कठेरिया, छत्रीय आजाद, आसमा बेगम, महपारा बेगम, पूनम सचान, सैफी खान, मंजू मिश्रा, रानी कठेरिया, हसीना बेगम सावित्री पासवान, मिसवा बेगम, आदि महिलाएं उपस्थित रहे ।
कफ़नचोरों, कोरोना से हुई मौत का मुआवजा ना देने वाले, वैक्सिनेशन, दवाइयों, अस्पतालो में खेल खेलने वाले लोगो और मंहगाई के विरुद्ध खेला होई। – डॉ इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी बिगड़ी कानून व्यवस्था व्याप्त भ्रष्टाचार व दमनकारी नीतियों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहे पर आगामी 2022 में भाजपा सरकार के खिलाफ यूपी में भी अब खेला हुई के नारे के साथ विशाल धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया । जिस का संचालन नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने किया। धरने में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता,मोनू पिंटू ठाकुर सुभाष द्विवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव दीपक खोटे पार्षद अमित मल्होत्रा, उमर शरीफ, शिवराम वाल्मीकि, रमेश यादव के के मिश्रा, श्रेष्ठ गुप्ता, मो सरिया, निज़ाम कुरैशी, उदय द्विवेदी निखिल यादव, अनूप यादव, मोहम्मद अरशद दद्दा, रनवीर यादव, वसीम गाजी,अंकित यादव, डाली यादव, सरला शुक्ला अमित चौरसिया, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, अमित गुप्ता ,इशरत अली, सूरज प्रताप सिंह यादव, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद एहसास बॉबी रफीक अंसारी, साहबान अली, अशफाक माही सिंह अनामिका यादव, अनुराग पांडे, भानु प्रताप सिंह, आदर्श राशिद इदरीसी, हाजी यूनुस असद सिद्दीकी, फहीमुद्दीन सिद्दीकी, अमित मिश्रा, पूर्व पार्षद जाकिर अंसारी, नगर सचिव विवेक चौधरी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
नीतू सिंह को कानपुर प्रांत का संरक्षक, आशुतोष बाजपाई को प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीनदयाल शोध केंद्र में संपन्न
कानपुर । सक्षम कानपुर प्रांत का विस्तार छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीनदयाल शोध केंद्र में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन नीलिमा कटियार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री प्रोफेसर विनय पाठक कुलपति डॉक्टर जय शंकर पांडे संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं डॉक्टर बी एन त्रिपाठी द्वारा किया गया कानपुर प्रांत के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ शरद बाजपेई की घोषणा की गई नीतू सिंह प्रख्यात समाज सेविका को कानपुर प्रांत का संरक्षक बनाया गया आशुतोष बाजपाई को प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर आरती लालचंदानी को नगर अध्यक्ष डॉक्टर पल्लवी शुक्ला को दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ का जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा को जिला सचिव डॉ अंजलि दीक्षित को जिले का एडवोकेसी प्रमुख बनाया गया इस अवसर पर प्रोफेसर बी एन त्रिपाठी ने करो ना से बचने के लिए दिव्यांग बंधुओं को संक्रमण से बचाव के विषय में बताया डॉक्टर जय शंकर पांडे ने सक्षम द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार ने करोना महामारी से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वह दिव्यांग समाज हमें इनके समाज शिक्षा स्वावलंबन के साथ-साथ चिकित्सा पर भी ध्यान देना चाहिए इस मौके पर सक्षम से प्रशांत मिश्रा सचिन पांडे बृजेश कटिहार मनमोहन मिश्रा इमरान प्रवीण पासवान संजय चौधरी शुभम कुशवाहा आदि लोगों की उपस्थिति रही
जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के तहत सैकड़ों पौधे लगाये गये
कानपुर । हरे वृक्षों, पौधों की हिफाज़त और अधिकाधिक वृक्षारोपण कर मानवता और समस्त प्राणियों को लाभ पहंुचाने के लिये जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में प्रदेश के औद्योगिक नगर कानपुर में चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों, मुहल्लों, पार्काैं और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये, जिससे शहर के अवाम में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा हुई ।
नगर महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में बात करते हुए पत्रकारों से कहा कि वृक्षारोपण जमीअत उलमा की बराबर मुहिम रही है, वर्षों से पूरे देश में समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते रहे हैं। शहर कानपुर में भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाये जा चुके हैं, लेकिन जिस तरह की ज़रूरत है उस तरह अभी जागरूकता नहीं आयी है । अल्लाह के नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वृक्षों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है और इसको सद्क़ा ए जारिया कहा है। हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगायें और जहां वृक्ष मौजूद हैं उनकी हिफाज़त का इंतेज़ाम करें । इस तरह से सैंकड़ों पौधे जो इस मुहिम के दौरान लगाये गये वह भविष्य में वृक्ष का रूप धारण करने लग जायेंगे, यह मानवता की बेहतरीन सेवा होगी। मौलाना ने कहा कि शहर कानपुर के अलावा आस-पास के जिलों उन्नाव, हरदोई, फरूखाबाद, क़न्नौज, फतेहपुर, बांदा आदि से भी व्क्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने की खबरें प्राप्त हुईं हैं। मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने वाले मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी, क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी, मौलाना अंसार अहमद जामई, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मुहम्मद फारूक, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मुहम्मद फरीदुद्दीन क़ासमी, क़ारी मुहम्मद ग़ज़ाली खां, मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी, मौलाना मुहम्मद शुऐब मुबीन मजाज़िरी, हाफिज़ शारिक, मौलाना अमीर हमज़ा, मौलाना शरफे आलम साक़िबी, मौलाना मुहम्मद जावेद क़ासमी, मौलाना असग़र हक़्क़ानी, मौलाना अयाज़ साकिबी, मुफ्ती हारून क़ासमी, क़ारी मुहम्मद हुजैफ़ा नक्शबंदी, क़ारी बदरुज्ज़मां कुरैशी, का़री मुहम्मद तौफीक़ महमूदी, मौलाना मुहम्मद अनस क़ासमी, सादिक़ अमीनी, ऐजाजुल हसन, शारिक़ नवाब समेत तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया ।
जब से जीएसटी आई है व्यापारियों की शामत आई है
कानपुर । जीएसटी लागू होने के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आक्रोश दिवस मनाते हुए समाजवादी व्यापार सभा ने जीएसटी को विसंगतिपूर्ण व व्यापारी विरोधी बताते हुए आज मंडलायुक्त कार्यालय में काली पट्टी बांधकर भीख मांगो प्रदर्शन किया और फिर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप मंडलायुक्त श्री राजा राम (आईएएस)को दिया । सबने जब से जीएसटी आई है व्यापारियों की शामत आई है,भाजपा के जीएसटी राज में कटोरा आ गया हाथ में,जीएसटी के चार साल व्यापारियों के हाल बेहाल आदि नारे लगाए। नेतृत्व कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 4 साल में व्यापारी अपने अस्तिव के लिए भीख मांग रहा है इसलिए भीख मांगो प्रदर्शन कर व्यापारियों का दर्द दर्शाया गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी प्रणाली को लागू हुए 4 वर्ष हो चुके हैं, वन नेशन वन टैक्स, सरल टैक्स प्रणाली के नाम पर रात को 12 बजे जोर शोर से लागू की गई जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है। ठीक 4 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। परंतु व्यापारी पांच स्लैब वाली जटिल जीएसटी से बहुत परेशान एवं तनाव में है।जीएसटी कॉउंसिल द्वारा अभी तक 950 से ज़्यादा संशोधन किए जा चुके हैं । यह इस बात का ग्योतक है की सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लागू की।
नोटबंदी के बाद इस जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी लागू होने से कई प्रतिष्ठान बंदी के कगार पर पहुंच जाने के कारण करोड़ों नौजवान बेरोज़गार हो गए।
विश्व बैंक तक ने कहा है की भारत में लागू की गई जीएसटी दुनिया मे सबसे जटिल है।कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने,जीएसटी के तीन स्लैब बनाने,उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 4000 करोड़ से ज़्यादा फंसे जीएसटी रिफंड को वापस करने,जीएसटी के रिटर्न एवं आयकर तथा अन्य विभागों के रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने,जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी को कोरोना महामारी में कवर करते हुए 10 लाख रुपये का बीमा लाभ देने,जीएसटी पोर्टल पर होलसेलर व रिटेलर दोनों के लिए एक और कॉलम बनाने, जीएसटी पोर्टल पर निर्माता व ट्रेडर के लिए एक और कालम बनाने,जीएसटी एक्ट में जुर्माना और पेनाल्टी में से एक को समाप्त करने,बिना नोटिस कोई पेनाल्टी न लगाने,जीएसटी में गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने आदि की मांग की गई है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद जायसवाल,मनोज चौरसिया,शुभ महेश्वरी,बॉबी सिंह, अजय शुक्ला,राजेन्द्र कनौजिया,विवेक श्रीवास्तव दीपू, रियाज़ अहमद राजू,राम यादव गुड्डू,अमित पांडे बंटी,सागर साहू, प्रदीप तिवारी, रचित पाठक,अनुज अग्रवाल,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इरशाद ,आजाद खान ,सद्दाम हुसैन, शकील अहमद आदि थे।
सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण के बाद हो संग्रह अनुसेवकों प्रमोशन
अपर मुख्य सचिव राजस्व से मांगा वार्ता का समय
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवकों के समायोजन के बाद संग्रह अनुसेवकों का संग्रह अमीन पद प्रमोशन करने की मांग आज की है ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की संग्रह अनुसेवको का पदोन्नति प्रति वर्ष कर दिया जाता है । जबकि नियम सीजनल संग्रह अमीनो के विनियमितिकरण के साथ 15 प्रतिशत कोटा संग्रह अनुसेवकों का संग्रह अमीन पद पर पदोन्नति करने का है ।
लेकिन सीजनल संग्रह अमीनों का विनियमितिकरण लम्बे समय से लम्बित है और संग्रह अनुसेवकों का प्रमोशन बराबर किया जा रहा है । ये सीजनल संग्रह अमीनों के साथ अन्याय है|
वीरेन्द्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेजकर सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवको के विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता के लिये मुख्यमंत्री के आश्वासन को पुरा करने व सीजनल संग्रह अमीनों व अनुसेवको के विनियमितिकरण के साथ ही संग्रह अनुसेवकों का प्रमोशन करने की मांग की है ।
महाराज भामाशाह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी
कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग , अग्रसेन प्रतिमा पर वैश्य समाज के महानतम पूर्वज महादानी – परम प्रतापी- वैश्य शिरोमणि- महाराज भामाशाह की जयंती हर्षोल्लास के साथ करोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाया गयी । वक्ताओं ने कहा की आदि काल से दो पूर्वजों का नाम हमेशा किसी भी दानी और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से रत रहने वाले भारतीय को एक उपमा के स्वरुप मे दी जाती है । या तो उसको दानवीर कर्ण कहा जाता है या उसको समाज का भामाशाह कहा जाता है । भामाशाह की उपाधि सर्वस्व दान करने वाले महादानी प्रतापी और राष्ट्र को सर्वोच्च रखने वाले व्यक्ति के लिए उपमा बन गई है ।
महाराज भामाशाह ने सम्राट महाराणा प्रताप को उस समय मदद करी थी जब उनका राजपाट , उनका समस्त वैभव चला गया था और वह जंगलों में सपरिवार छुपे हुए थे । उस वक्त भामाशाह ने जो बेहद धनाढ्य पृष्ठभूमि से आते थे उन्होंने अपना सर्वस्व बेचकर महाराणा प्रताप को दे दिया जिससे राणा प्रताप के 25000 सैनिकों का 12 साल तक लालन पोषण किया गया और उसके बाद महाराणा प्रताप ने पुनः अपना राज्य और खोया हुआ वैभव प्राप्त किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने घोषणा करी कि अब वैश्य महासंगठन हर साल दिवंगत संदीप गुप्ता जो वैश्य महा संगठन के प्रमुख स्तंभ थे की याद में हर साल भामाशाह सम्मान समाज के किसी ऐसे व्यक्ति को देगा जिसने समाज के लिए एक सीमा से बाहर जाकर सेवाभाव का प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कई दान वीरों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं और करोना प्रोटोकोल हटते ही बेहद विराट और वैभवशाली ढंग से यह सम्मान दिया जाएगा ।प्रमुख बनिया नेता पवन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 500 साल में भारत में जब किसी व्यक्ति ने दान पुण्य और राष्ट्र के लिए सर्वस्व दान किया तो उस व्यक्ति को महाराज भामाशाह जी की उपाधि दी जाती है ।
वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह जी आज के युग में एक प्रतीक बन चुके हैं दान के , सेवा के और राष्ट्रप्रेम के और सबसे आवाहन करते हैं हर बनियों को अपील करते हैं कि कभी भी अपने अंदर इस इस महान दानी पूर्वज की भावना को अपने अंदर समाप्त ना होने दें ।यह आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , सुनील अग्रवाल ,जोयेश किशोर अग्रवाल , अरविंद गुप्ता , सुरेश गुप्ता , सत्य कुमार गुप्ता ,नवीन गुप्ता , विजय गुप्ता , नीरज अग्रहरि , मुकुल साहू , अंकुर गुप्ता , सुशील कुमार गुप्ता ,जय नारायण गुप्ता आदि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
अजय कुमार महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष हुए मनोनीत
कानपुर । विधानसभा महाराजपुर समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण का विस्तार किया गया । मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा अजय कुमार को मनोनयन पत्र देकर और माल पहनकर स्वागत किया और विधानसभा महाराजपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और उनको जिम्मेदारी दी गयी कि जल्द से जल्द अपनी कोर कमेटी बना ले क्यों कि2022 में अब चुनाव में समय नहीं बचा है और हर काम युद्ध स्तर पर होने है और अखिलेश मुख्यमंत्री बनाना समाजवादी सरकार लाना है साथ मे फ़तेह बहादुर गिल,इमामुद्दीन, शेषनाथ यादव, और अजय आदि रहे।
राष्ट्रपति क़े लखनऊ जाते वक़्त जैतीपुर रेलवे क्रासिंग क़े बीचो बीच फसा ट्रक, पुलिस अधिकारियों क़े फूले हाथ पैर
पुलिस रेल कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने दम ख़म लगा कर फंसे ट्रक क़ो रेल पटरी से हटाया-सभी ने ली राहत की सांस
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस उन्नाव के जैतीपुर रेलवे क्राॅसिंग पर पहुंचने से करीब 30 मिनट पहले ट्रक फंसने से अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने धक्का देकर ट्रैक्टर खींच कर ट्रैक खाली कराया।
लखनऊ । पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय हुआ कुछ यूं जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ जा रही थी ! कुछ ही देर पहले एक ट्रक जैतीपुर रेलवे क्रासिंग पर बीचो-बीच आकर फंस गया ! यह देख कर पुलिस सहित रेल प्रशासन की सांसें थम गई ! अजगैन पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्थानीय लोगो के सहयोग से “जोर लगा के हईशा ” कहते हुए पूरे दमखम के साथ ट्रक को पीछे किया ! और गेट मैन ने फाटक बंद किया ! फाटक बंद होते ही उन्नाव प्रशासन ने राहत की सांस ली ! जिस वजह से प्रेसिडेंशियल ट्रैन कुछ देर के लिए लेट हो गई !
- « Previous Page
- 1
- …
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- …
- 330
- Next Page »