कानपुर, आज उत्तर प्रदेश सिद्दीकी जमात (रo) यू0पी0एस0जे शाख़ कानपुर नगर कमेटी की एक अहम बैठक गरीब नवाज़ गेस्ट हाउस बांस मंडी में रखी गई, जिसमे मुख्य अतिथि के स्टेट जनरल सेक्रेटरी,रियाज़ अहमद सिद्दीकी थे, बैठक की अध्यक्षता शाख़ कानपुर के अध्यक्ष तौसीफ़ अहमद सिद्दीकी ने की,यू0 पी0 एस0 जे मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मरकज़ के तयशुदा प्रोग्राम डाटा कलेकशन (मर्दुमशुमारी) को यू0पी0एस0जे के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कानपुर में शुरू कर दिया गया है । जिसका शुभारंभ स्टेट जनरल सेक्रेटरी जनाब रियाज़ अहमद सिद्दीकी साहब ने अपने परिवार के 6 फार्म भर कर और नगर कमेटी को आज ही सौंप कर कर दिया है, कानपुर मे फार्म वितरण केन्द्र नगर व केंद्रीय पदाधिकारियों के निवास या व्यवसायिक स्थलों को कर दिया जायगा, जिसकी सूचना बाद मे दे दी जायेगी,
साथ ही मर्कज़ी दफ्तर को खोलने पर सहमति बन गई है, और फिलहाल अस्थायी रूप से कानपुर शाख़ को भी अपने काम के लिये उनके अनुरोध पर कुछ जगह दिये जाने पर एडवाइजरी बोर्ड के साथ मशवरा करने का आस्वाशन रियाज़ भाई ने दिया है, जिसके बाद कानपुर शाख़ का भी काम मर्कज़ी दफ्तर मूलगंज से होने लगेगा । साथ ही यू0 पी0 एस0 जे0 के कौम की भलाई, मदद और फलाह व बहबूदी के एजेंडे को रफ़्तार दी जायेगी, बैठक का संचालन ख़ालिद सफवी सिद्दीकी साहब ने की । मीटिंग में प्रमुख रूप से रियाज़ अहमद सिद्दीकी हनीफ़ फ़ैज सिद्दीकी साहब, शाहिद हबीब सिद्दीक, हाजी जमील सिद्दीकी, हाजी चाँद मोहम्मद चंदू , इमरान ज़रदारी एडवोकेट, अब्दुल हामिद सिद्दीकी, ख़ालिद सफवी सिद्दीकी, नफीसुललाह सिद्दीकी, मोहम्मद फ़ैज सिद्दीकी (फ़ैजू भाई), सलामतउल्ला सिद्दीकी मौज़ूद रहे ।
परिषद के जिला अध्यक्ष को मातृ शोक रोडवेज कर्मचारियों में शोक की लहर
फाइलफ़ोटो
कानपुर । परिषद के जिला अध्यक्ष को मातृ शोक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुरील की माता सुभद्रा देवी (शांती देवी)का दिनांक 25 जून 2021को देर रात्रि को निधन हो गया । तीन पुत्र दो केंद्रीय कर्मचारी तथा एक राज्य कर्मचारी एक नातिन पी सी एस पूरा शिक्षित व खुशहाल परिवार छोड़ कर गईं अंतिम संस्कार आज दिनांक 26/6/21 को भैरोघाट कानपुर में किया गया जिसमे केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों , यूनियनो के पपदाधिकारियों सहित तमाम अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग कोविड 19 के नियमों निर्देशों का पालन करते हुए सम्मिलित हुए ।अरविंद कुरील जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त कानपुर नगर ।
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाना समय की आवश्यकता: मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी
कानपुर । जमीअत उलमा कानपुर द्वारा नगर अध्यक्ष डा0 हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत मदरसा फैजुल उलूम ऊंचा टीला जाजमऊ में पौधे लगाये ।
मदरसा फै़जुल उलूम ऊंचा टीला जाजमऊ में वृक्षारोपण करते हुए मदरसे के उस्ताद मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी ने कहा कि शहर कानपुर में पर्यावरण की स्वच्छता के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान को सफल करने के लिये लोगों को सच्चे दिल , ईमानदारी और दानिशमंदी(बुद्धिमत्ता) से काम लेने की ज़रूरत है। यक़ीनन यह एक बड़ा अभियान है जिसका फायदा के केवल इंसानों को नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी को होगा।
पौधरोपण के अवसर पर मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी के साथ क़ारी बदरूज्ज़मां कुरैशी, मौलाना मुहम्मद शुऐब मुबीन मज़ाहिरी, मुफ्ती मुहम्मद हारून क़ासमी, क़ारी मुहम्मद तौफीक़ महमूदी, मौलवी मुहम्मद शुऐब महमूदी, इंसाफ आलम, मुहम्मद यूसुफ, वहीदुज्ज़मां के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
एक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने पौधे लगा कर हरियाली मुहिम का किया आगाज़
कानपुर । एक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने आज दरजनों पौधे लगा कर हरियाली मुहिम का आगाज़ कर दिया है । हरबंश मोहाल थाना में पहला पौध रोपण करते हुुुए एक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने ये सनदेेेश दिया कि दरख़्त इंसानों के लिए एक अनमोल तोहफा हैं जो न सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि पर्दूषण को भी ख़त्म करते है जिस की वजह से हमे किस्म किस्म की जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं । खुली हवा,साफ़ वातावरण इंसानों के लिए बहुत ज़रूरी है लाक डाउन में फिजा साफ़ हो चुकी थी मगर अनलाक वन से पर्दूषण बढ़ने लगा मुकम्मल अनलाक होते ही फिजा फिर से आलूदा हो जाएगी इस लिए ज़रूरी है कि हम पेड़ पौधे लगा कर वातावरण को साफ सुथरा और खुशगवार बनाएं तबरेज़ खान ने पौध रोपण की अहमियत व ज़रुरत को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना सदक़ा-ए-जरिया है पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फलदार और सायादार दरख्त काटने से मना फ़रमाया है उन्होंने तेज़ी से गिरते हुए वाटर लेबल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाटर लेबल तेज़ी से कम हो रहा है पेड़ वाटर लेबल को कंट्रोल करता है इस लिए हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में एक पेड़ ज़रूर लगाये और आस पास के पेड़ पौधों की देख भाल करे shakeel khan ने अपील की कि हर घर का ज़िम्मेदार छोटे छोटे बच्चों की सेहत,सफाई,सलामती का ख़ास ख़याल रखे ताकि कोरोना की तीसरी लहर को नाकाम बनाया जा सके लिहाज़ा कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन पर अमल करें ताकि कोरोना से लड़ने में हर हाल में कामयाब हों कोरोना के खात्मे की दुआ कराई और लोगो से कहा खूब सदक़ा करें कि सदक़ा बलाओं को ख़तम करता है और इस से गरीबों का भी भला है ।
अगर आप सोमवार सुबह ट्रेन से यात्रा करने जा रहे है तो य़े ख़बर आपके लिए महत्पूर्ण है
कानपुर सेंट्रल क़ा प्लेटफार्म नम्बर एक सोमवार क़ो डेढ़ घंटे पूरी तरह रहेगा बन्द
महामहिम राष्ट्रपति कल विशेष ट्रेन से कानपुर से लखनऊ जा रहे है
जाने किस रूट से आप आसानी से स्टेशन मे प्रवेश कर अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । कल डेढ घंटे बंद रहेगा कानपुर सेंट्रल का प्लेटफार्म नंबर एक सुबह 9 से 10:30 बजे तक आमजन के लिए रहेगा मार्ग परिवर्तन कैंट साइड से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर नहीं होगी एंट्री अगर आप सोमवार कि सुबह ट्रेन से यात्रा करने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन जा रहे हैं , तो आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है । माननीय राष्ट्रपति की सुरक्षा और आपकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा डेढ़ घंटे का रूट डायवर्जन किया गया है । डायवर्जन करने में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि किसी भी आम जन को इससे कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े । माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद सोमवार को अपनी विशेष ट्रेन से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे । इसके मद्देनजर प्लेटफार्म नबर 1 को आमजन के लिए रविवार देर रात 12.30 से ही प्रतिबंधित कर दिया गया है । इसके साथ ही कैंट साइट से रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते को भी बंद किया जाएगा । रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर कैंट साइड से किसी भी यात्री का रविवार देर रात से सुबह 10.30 बजे तक आवागमन नहीं हो सकेगा । इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों को कैंट साइट की बजाए सिटी साइड घंटाघर की ओर से जाना होगा । सोमवार सुबह नौ बजे के बाद नरोना चौराहे से मरे कंपनी पुल होते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की ओर जाने वाले सभी यात्री नरौना चौराहे से घटाघर की ओर जाकर सिटी साइड रेलवे स्टेशन जा सकेंगे । इसी प्रकार जीटी रोड से प्लेटफार्म नंबर एक कैंट साइड की ओर आने वाले यात्री टाटमिल चौराहा से सीधे घंटाघर होते हुए सिटी साइट रेलवे स्टेशन जा सकेंगे । यदि किसी यात्री को किसी ट्रेन अथवा उसके प्लेटफार्म के परिवर्तन आदि के संबंध में किसी भी प्रकार का भ्रम हो अथवा उन्हें कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 0512232 6826 पर संपर्क कर सकते हैं । माननीय राष्ट्रपति की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक मार्ग परिवर्तन किया गया है । यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है । बीबीजीटीएस मूर्ती पुलिस उपायुक्त यातयात , कानपुर नगर ..
ओम जन संस्थान ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प
कानपुर | ओम जन सेवा संस्थान एवं लक्ष्य सेवा समिति के तत्वाधान मे आज न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल ओम पुरवा लाल बंगला मे ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया गया |जिसका उद्घाटन उपसभापति कैलाश पाण्डेय ने किया।उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि ब्लड डोनेट करके आप 1 लोगो का जीवन बचा सकते है,आज कोविड के चलते ब्लड की काफी कमी पड गई है ,जिससे लोगो की जान बचाना मुशिकल हो रहा है,संस्था के द्वारा किये जाने कार्य बहुत सराहनीय है,ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियो से बचा जा सकता है । हर स्वस्थ व्यक्ति को साल मे 4 बार ब्लड दे सकता है। ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे मे ही उतना ब्लड बन जाता है संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबो असहाय व जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा काम करती है, लाक डाउन के दौरान गरीब को भोजन ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना व अस्पताल मे भर्ती कराने का कार्य किया है डोनेशन से खून पतला हो जाता है ,जिससे हार्ट अटैक का खतरा नही होता है। संस्था के अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा ने पहले खुद ब्लड डोनेट किया और हर स्वस्थ व्यक्ति को साल मे कम से कम 2 बार ब्लड जरूर देना चाहिए। डॉक्टरों की टीम डॉ अमर सिंह श्रीमती प्रीति बाजपेई वसीम सिद्धदिकी राहुल सिंह शैलेंद्र कुमार गोपाल गुप्ता सत्येंद्र त्रिपाठी प्रदीप कुमार बृजेश कुमार आज संस्था ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने 25 लोगो ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहहरि (सीमा) पार्षद कैलाश पाण्डेय धर्मेंद्र गुप्ता विवेक गुप्ता अखिलेश सरोज अग्रवाल शुभम मिश्रा अमन अग्रवाल त्रिलोक चंद अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे |
महामहिम ने जताया दुखः-महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की मौत पर कमिश्नर ने मांगी माफ़ी
★ महामहिम राष्ट्रपति क़े कानपुर आगमन पर रोके गए ट्राफिक मे फंस कर बीमार महिला की हुई थी मौत
★ एक सब इंस्पेक्टर व तीन सिपाहियों क़ो निलंबित कर कमिश्नर ने दिया जाँच क़े आदेश
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
बता दें कि राष्ट्रपति के कानपुर आगमन के दौरान गोविंदपुरी पुल पर रोके गए ट्रैफिक में करीब 45 मिनट महिला उद्यमी वंदना मिश्रा फंसी रहीं। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई। जाम खुला तो करीब सवा घंटे देरी से अस्पताल पहुंच सकीं। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों क़ा य़े भी कहना था की 10मिनट पहले आ जाती तो शायद बच जाती जान अब इस मामलें में कार्रवाई हुई है । इस मामले में पुलिस आयुक्त ने एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है । यही नहीं, पुलिस कमिश्नर और डीएम महिला उद्यमी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में शामिल हुए और राष्ट्रपति का संदेश भी पहुंचाया ।जब राष्ट्रपति को इस बात की खबर लगी थी, तो काफी दुखी हुए थे और उन्होंने दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को उनकी शोक सवेंदना परिवार तक पहुंचाने को कहा था । जिसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने माफी मांगी थी और जिलाधिकारी आलोक तिवारी महिला उद्यमी के परिजनों से भी मिले थे. पुलिस ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी बात कही थी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर की तरफ से मातहतों को सख्त निर्देश दिए गए हैं
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिक्कत न हो, मेडिकल आपात स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं. व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हो । इस बीच निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार व तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. जांच की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी साउथ को सौंपी गई है. यही नहीं, राष्ट्रपति के आदेश के बाद डीएम और पुलिस कमिश्नर महिला उद्यमी के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में शामिल हुए । यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के संदेश को भी पीड़ित परिवार तक पहुंचाया ।
मानवता की मिसाल पेश करने वाले अधिवक्ता पी के पांडे का हुआ अभिनंदन
कानपुर । बार एसोसिएशन हाल में कोरोना बीमारी के कारण माता पिता के दिवंगत होने से बेसहारा हुए नाबालिग बच्चों का सहारा बनकर उनको पालने वाले अधिवक्ता पी के पांडे का अभिनंदन किया गया।
सर्वप्रथम अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने माला पहनाकर पांडे जी का स्वागत करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा सहृदयता की मिसाल पेश करता रहा है और उसी को आगे बढ़ाते हुए प्रेम कुमार पांडे ने कोरोनावायरस से माता पिता के दिवंगत हो जाने से उनके बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बनकर सहृदयता की मिसाल पेश की है । प्रेम कुमार पांडे ने बताया कि हमारे किराएदार राजेश मिश्रा व गीता मिश्रा दोनों की कोरोना से हैलट में मृत्यु हो गई थी । सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कहा कि मानवता की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले प्रेम कुमार ने अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनकर समाज को मानवता की नई दिशा देने का कार्य किया है उनके सम्मान से लोगों को बेसहारों का सहारा बनने की प्रेरणा मिलेगी। बेसहारों का सहारा बनकर उभरे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार पांडे के कार्य से संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि प्रेम कुमार का सम्मान सभी सच्चे समाजसेवियों का सम्मान है और अभिनंदन समारोह में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से राम आश्रय त्रिपाठी, नमन गुप्ता पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन अवध किशोर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन संजीव कपूर दानिश कुरैशी, राहुल गुप्ता मो इम्तियाज, सतीश त्रिपाठी, शाहिद जमाल, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल आदि रहे
विरोध प्रदर्शन कर कहा पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के बढ़े हुए दाम वापस लो
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में बड़ा चौराहा स्थित भारत माता के सामने बढ़ती महंगाई के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। धरने का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 7 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। राष्ट्रपति से प्रार्थना की है कि हस्तक्षेप करके किसानों का धरना समाप्त कराएं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की तो बात करते हैं लेकिन देश के काम की बात कभी नहीं करते हैं। इस समय देश मंगाई की समस्या से जूझ रहा है लेकिन महंगाई कम होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। कोरोना महामारी से देश में ना जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। कोरोना महामारी से ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं आई है सरकार बिजली के बिल बराबर भेज रही है। जब देश आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। तो उसको कुछ सरकार द्वारा राहत मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। निजी स्कूल मनमानी तरीके से बच्चों की फीस बढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकार निजी स्कूलों पर कोई अंकुश नहीं लगा रही है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, पिंटू ठाकुर, प्रदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का राजू दिवाकर ने कराया नामांकन
कानपुर । उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार राजू दिवाकर वंदना से अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर पहुंचकर कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष का पर्चा दाखिल किया । समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की राजू दिवाकर ने कहा कि भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सदस्य मेरे साथ हैं जीत मुझे हासिल होगी सुबह से ही वरिष्ठ नेताओं की बाढ़ सी आ गई पूर्व सांसद लाल सिंह तोमर पूर्व विधायक मुनिर शुक्ला,पूर्व गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र सिंह कटिहार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मुमताज अहमद, ऋषि विश्कर्मा अध्यक्ष आशा सिंह अपनी महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए।
- « Previous Page
- 1
- …
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- …
- 330
- Next Page »