कानपुर । व्यापारी ग्रुप व अ0भा0उ 0व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में कोरोना से निधन हुए शांतिनगर ,छावनी के जतिन शुक्ला की पत्नी छाया को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की, को नौकरी व एकलौते बेटे के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास किया जाएगा आज कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के ग्रुप संचालक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में ग्रुप के प्रमुख सदस्य व सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व प्रदेश महामंत्री नवीन डरोलिया ,टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह ,छावनी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू व महामंत्री आलोक बाजपेई ,युवा व्यापारी प्रखर श्रीवास्तव आदि के साथ में आये छावनी परिषद के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद लखन ओमर ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में तीसरे क्रम में शांतिनगर ,छावनी में कोरोना संक्रमण से निधन हुए प्राइवेट नौकरी करने वाले जतिन शुक्ला की पत्नी छाया व 12 वर्षीय इकलौते बेटे अंश को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की। छाया को नौकरी व एकलौते बेटे अंश के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास का आश्वाशन भी दिया । कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के संचालक व अ भा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिलाओं को तीन माह का राशन व समुचित आर्थिक मदद की जा रही है ,आज इसी कड़ी में तीसरे परिवार की मदद की गई है अब जैसे जैसे इस तरह के परिवारों की जानकारी आती जाएगी हम लोग मदद करते जाएंगे ।
मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
कानपुर । कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्सा/ई-रिक्सा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार ₹1000.00 की धनराशि फिलहाल एक माह के लिये दिये जाने के सरकार के निर्णय के क्रम में प्रगति मण्डलायुक्त द्वारा अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल के साथ बैठक कर समीक्ष की गयी । संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल, कानुपर द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के खाद्यान्न वितरण योजना अन्तर्गत माह जून, जुलाई व अगस्त, 2021 के लिये अन्त्योदय प्रति कार्ड धारक को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहू व 15 किग्रा0 चावल) व पात्र गृहस्थी कार्ड प्रति यूनिट 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहू व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरण किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है । माह जून, 2021 का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण दिनांक 20.06.2021 से दिनांक 31.06.2021 तक किया जायेगा, इसी प्रकार माह जुलाई व अगस्त, 2021 का वितरण सम्बन्धित माह की निर्धारित तिथियों में उपरोक्तानुसार किया जायेगा । मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल को निर्देशित किया गया कि मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की रैण्डम आधार पर सत्यापन कराया जाय ।
कांग्रेस महिला सभा का पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष शबनम के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल कीमतों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया । शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित के साथ बढ़ती हुई पेट्रोल के दाम के विरोध में पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, प्रदेश प्रभारी, अंसु तिवारी और मेहपरा बेगम, रजनी सेंगर, काजल शर्मा, नीलम चोरसिया, नवाब भाई अवनीश सलूजा, दिनेश भदौरिया, जब्बार भाई निसार अहमद आफताब अहमद ,नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।
पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक कार्यालय पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की मांग
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जनहित में पुलिस कमिश्नरेट के भिन्न-भिन्न न्यायिक कार्यालयों को पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थानांतरित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को भेजा प्रतिवेदन ।
आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामाश्रय त्रिपाठी ने कहा कि कमिश्नरेट में न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण स्थल काफी दूरी पर होना वादकारियों का शोषण है संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यायिक कार्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थापित है जहां तारीखों पर जाने आने और अपने अधिवक्ता को ले जाने में वादकारियो को अत्यधिक व्यय करना पड़ रहा है जो कि उनका आर्थिक शोषण है तारीखों पर लंबी दूरी तय करने से शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी है जोकि वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के प्रतिकूल है ।
मुख्यमंत्री से मांग है कि जनहित में पुलिस कमिश्नरेट के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थापित न्यायिक कार्यालयों को कोषागार के बगल में पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (जहां पर डीएम एडीएम आदि बैठते थे) जो कि रिक्त है में स्थानांतरित कर जन सामान्य को राहत प्रदान करें । जिला अधिकारी की प्रतिनिधि रिजवाना शाहिद अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा आपका प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से एस के सचान मो0 कादिर खा अनूप शुक्ला शंभू मिश्रा डी0 एन0 द्विवेदी, विजय कुमार, नीरज त्रिपाठी जितेंद्र सिंह, शिवम् अरोड़ा, उपेन्द्र सिंह, तुषार शर्मा, फिरोज आलम, कमलेश गौतम, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला राकेश सिद्धार्थ, के के यादव आदि रहे ।
प्रसिद्ध समाज सेवी हयात ज़फर का कार्य अति सरहानीय – हाजी इकबाल अहमद
प्रदेश गौरव हयात ज़फर हाशमी का हुआ सम्मान
कानपुर । आफाक फांउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हाजी इकबाल अहमद के नेतृत्व में मछरिया स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में प्रदेश के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी देश व प्रदेश की हर आपदा मे बढ़चढ़ कर सबसे पहले आगे आने वाले कानपुर की शान हयात ज़फर हाशमी का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर हाजी इकबाल अहमद ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि कानपुर की धरती पर नफरत को मुंह तोड़ जवाब देने वाले इंसानियत की मिसाल युवा गौरव हयात ज़फर हाशमी कानपुर से हैं । आफाक फांउडेशन ने फूल मालाओं से स्वागत किया और शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अल्लाह ने हम सबको इंसान बनाकर दुनिया में भेजा है हमारा फर्ज़ बनता है कि हम इन्सानियत के अपनी जिन्दगी गुज़ारे मानव जाति मदद करने के लिए हमे उसके धर्म जाति से मतलब नही होना चाहिए जब हम निस्वार्थ भाव से बिना कुछ सोचे किसी की मदद करते हैं तो अल्लाह खुश होता है और हमेशा सिर्फ अल्लाह ही उसका सिला देने वाला है ।
जिसकी मदद की जाए उससे बदले की उम्मीद नही रखनी चाहिए और इंसानियत को फर्ज़ समझकर पूरी ईमानदारी के साथ अपना इंसनी अखलाक और किरदार निभाना ही हमारी जिन्दगी का मकसद है ।
स्वागत करने वाले वालो हाजी इकबाल, मोहम्मद शकील, मोहम्मद इसहाक,हाजी बहादुर खान, मोहम्मद एजाज़, फैसल मंसूरी, शहनावाज़ अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, अफज़ल खान आदि थे ।
सपा महिला अध्यक्ष ने किया भोजन वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महिला महानगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने राहगीरों को भोजन वितरण कराया । जिला अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि समाजवादी पार्टी महिला सभा निरंतर गरीबों की मदद कर रही हैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते व्यापार चौपट हो गया है रिक्शा चालक, ठेला लगाने वाले, रोज कमाने खाने वालों का जीना दूभर हो गया है इन्हीं सब बिगड़ी व्यवस्थाओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी गरीबों की मदद कर रही है जो आगे भी मदद करती रहेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है जो कि सराहनीय कार्य है ।
बार एसोसिएशन में अधिवक्ता प्रशांत का हुआ सम्मान
कानपुर । युवा अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा जिनके तर्कों और विधि व्यवस्था के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को जमानत देते हुए विवेचना करने वाले एसीपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया, का सार्वजनिक अभिनंदन बार एसोसिएशन में किया गया । सर्व प्रथम प्रशांत मिश्रा का माल्यार्पण करते हुए राकेश तिवारी महामंत्री बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ता के विधिक ज्ञान की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । मधु यादव उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने प्रशांत मिश्रा के विधिक ज्ञान की तारीफ करते हुए नवागंतुक अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा ले अधिकाधिक कानून की जानकारी प्राप्त करने की बात कही । पं रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि प्रशांत मिश्रा के तर्कों और दलीलों एवं विधि व्यवस्था को विधि सम्मत मानते हुए विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट ने कमिश्नर प्रणाली के ए सी पी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के लिए फटकार लगाई और आरोपी को जमानत देते हुए पुलिस कमिश्नर से विवेचक एसीपी के विरुद्ध कार्रवाई कर कृत कार्यवाही से एक माह में न्यायालय को अवगत कराने हेतु आदेश की प्रति पुलिस कमिश्नर को भेजी । ये हमारे युवा अधिवक्ता के विधिक प्रयासों का फल है जिसके लिए हम सब ने आज उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया है । प्रशांत मिश्रा को सम्मानित किए जाने से युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह विधिक जानकारी की ओर अग्रसर होंगे ।प्रमुख रूप से आशीष दीवान संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन अवध किशोर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई, देवेंद्र ढंग सचिव किटबा मो0 तौहीद, विनय मिश्रा राहुल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, संजीव कपूर, अंकुर गोयल आदित्य जायसवाल, पुनीत शर्मा, फिरोज आलम, राकेश सिद्धार्थ, मोहित शुक्ला आदि रहे ।
सचेंडी हादसे में प्रसपा ग्रामीण ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सभी को सांत्वना दी
कानपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधि मंडल ईश्वरी गंज एवं लालहेपुर गांव पहुंचा जहां पर दिनांक 8 जून 2021 की शाम को सचेंडी किसान नगर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक्सीडेंट से किसान परिवार के 18 लोगों की दर्दनाक मौतें हुई है प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर सभी को सांत्वना दी एवं घटना की समुचित रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी जिसके आधार पर पीड़ित परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार से 25 -25 लाख रुपए एवं 5 -5 लाख रूपये मुआवजा राशि राहत कोष से दिलाने की मांग की जाएगी ।
मौके की जानकारी के अनुसार यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उदासीनता के कारण हुई है जबकि क्षेत्रीय सांसद भोले सिंह द्वारा वर्ष 2019 में शिलान्यास किया जा चुका है इसके बावजूद आज दिन तक कार्य नहीं हुआ है मौके की स्थिति के अनुसार सचेंडी के ठीक सामने ओवर ब्रीज शीघ्र नहीं बनाया गया तो इस तरह की घटनाएं पुनः हो सकती है केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि घटनाओं को रोकने हेतु ओवर ब्रिज शीघ्र बनाया जाए ।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला महासचिव रजनीश यादव, आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे, अरूण यादव, लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष श्रवण कुरील डॉक्टर विजय पासवान, महेश अवस्थी, रजनीश यादव, कैलाश यादव, डॉ आनंद यादव, राजकुमार तिवारी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल क़े इस पदाधिकारी क़ा सराहनीय कार्य अपना जन्मदिन अनाथालय क़े बच्चों संग मनाया
9 जून सेवा संकल्प दिवस
जाने कौन है वो शक्स
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस पर पिछले 22 वर्षों से निरंतर 09 जून को सेवा संकल्प दिवस मानाता रहा है ।
आज अनाथालय लाटूश रोड में रह रहे अनाथ बच्चों को फल,जूस,मास्क,सेनेटाइजर व गिफ्ट हैम्पर आदि का वितरण A C P अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान की उपस्थिति में किया गया ।
और सादगी के साथ नगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से सुरेंद्र सनेजा अमरनाथ शुक्ला,नवीन शर्मा,असद इमरान,आशू शर्मा,चंद्राकर दीक्षित मनीष सलोने, रामजी तिवारी,नारायण दीक्षित ऋषि मल्होत्रा,अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की टीम के द्वारा जीआरपी प्रभारी को उनके स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई
कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अंतर्गत संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय का स्थानांतरण होने पर उन्हें माला पहनाकर व बुके देकर उन्हें विदाई दी गई । इस विदाई समारोह के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान द्वारा बताया गया कि जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय का रेलवे चाइल्ड लाइन को उनका संपूर्ण सहयोग हमेशा मिलता रहा है । वह बच्चों के मामलों को बहुत ही गहनता से देखते थे ताकि किसी बच्चे के साथ कुछ गलत ना हो और उन्होंने हमेशा रेलवे चाइल्ड लाइन की गतिविधियों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और कार्य करने में सही गलत की पहचान बताई है रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर उनका हमेशा आभारी रहेगा इस विदाई समारोह में रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी सीओ माननीय कमरुल हसन आरपीएफ प्रभारी प्रद्युम्न कुमार ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे, उमाशंकर प्रदीप पाठक, अमिता तिवारी, दिनेश सिंह, रीता सचान, संगीता सचान, अनामिका मिश्रा, विनीता वर्मा व समस्त जीआरपी आरपीएफ स्टाफ आदि लोग रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- …
- 330
- Next Page »