कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान एवं कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता टिल्लू जयसवाल द्वारा कोरोना महामारी से शहर की जनता की सुरक्षा के लिए आज कानपुर कैंट विधानसभा के बाकरगंज चौराहे पर मास्क सैनिटाइजर एवं भाप लेने वाली वेपराइजर मशीन जनता को निशुल्क वितरण की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान व नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी अभी कोरोना वायरस महामारी समाप्त नहीं हुई है कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें दिन में कई बार निरंतर साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है उक्त दोनों नेताओं ने आगे बताया कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने पर एवं गले में खराश आदि होने पर वेपराइजर मशीन द्वारा भाप लेने पर मरीज को बहुत राहत मिलती है । मास्क लगाकर ही घर से बहुत जरूरी काम हो तो निकले और बाहर से जब घर वापस आए तो साबुन से हाथ धो कर कपड़ों को गर्म पानी से अवश्य धोना चाहिए इसके बाद हाथों मे सेनीटाइजर लगाना चाहिए इससे कोरोना वायरस से शरीर में इंफेक्शन नहीं होता है । शहर की जनता से अपील कर कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए हर व्यक्ति को प्रातः जल्दी उठ कर टहलना कपाल भारती अलोम विलोम योगासन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है शहर के हर व्यक्ति को प्रतिदिन गिलोय दालचीनी काली मिर्च तुलसी के काढ़े का सेवन करने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है । नेताओं ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस की जांचें सेंपलिंग ठप होने से वर्तमान समय में करोना पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है सरकार की गलत आंकड़े बाजी के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस को काबू करने का दावा करके अपने हाथों से अपनी पीठ दबा कर वाहवाही लूट कर जनता को बेवकूफ बना रही है जबकि सरकार के पास कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए कोई कारगर दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है । उत्तर प्रदेश की जनता सिर्फ अब भगवान के भरोसे रह गई है साथ मे रहे नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अजय यादव अज्जु, गोपाल अग्रवाल, दीपक खोटे, टिल्लू जायसवाल, पुष्पेंद्र द्विवेदी रणवीर यादव, अरशद दद्दा जीशान, इशरत इराकी, रियाज बबलू ,मुन्ना बरकाती, अक्षत श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
स्वर्गीय श्याम बिहारी गुट छोड़ संदीप बंशल गुट में शामिल हुए व्यापारी
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल में आज विनय सिन्हा जी ने आस्था जताते हुए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सत्येंद्र पांडेय के कर कमलों द्वारा माला धारण कर और मनोनयन पत्र लेकर संगठन की मुख्य धारा में शामिल हुए ।
विनय सिन्हा जी श्याम बिहारी गुट के ग्रामीण इकाई संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे उन्होंने संगठन की निष्क्रियता और कार्यप्रणाली को देखते हुए श्याम बिहारी गुट को छोड़कर संदीप बंसल ग्रुप में अपनी आस्था जताते हुए आज कार्यालय में आकर सदस्यता ली और पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही एक ऐसा व्यापार मंडल है जो समस्त भारत के व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है और उनकी चिंता रखता है तथा हर उस विषय पर जिससे व्यापारियों को हानि हो रही हो उसके लिए संघर्ष करता है तथा लाभ की बात कर या पारियों को लाभ दिलाने का कार्य करता है । ग्रामीण जिला स्तर पर भी संगठन या गरीबों की मदद और नित नए कार्यक्रम आयोजित कर समाज को लाभान्वित करने का कार्य करता है और आशा है कि आप भी इस संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे इस अवसर पर बोलते हुए विनय सिन्हा ने कहा कि आप लोगों के द्वारा जो प्यार मिला है जो मान सम्मान मिला है उसको मैं अपना भाग्य समझूंगा तथा अपने कार्यों के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा एवं जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं व्यापारी हित के लिए संघर्ष करूंगा । इस अवसर पर व्यापारी नेता पीयूष त्रिपाठी, सौरव मिश्रा, मनोज कलवानी, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, अनु रोहित यादव, सूबेदार ओम सिंह भदोरिया, जागृत मिश्रा, रमन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे आप को कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया ।
स्वर्गीय पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की 87 वी जयंती मनाई गई
कानपुर । श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान द्वारा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा, जिनको श्याम गुरु भी कहते थे, आज उनकी 87 वीं जयंती के अवसर पर सर्वदलीय नेताओं ने धनकुट्टी चौराहे स्थित श्याम मिश्रा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । गोष्ठी में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि श्याम मिश्रा जी का संथिया कांड आज भी पूरे देश- प्रदेश में याद किया जाता है और इस कांड की धूम बीबीसी न्यूज़ चैनल तक में उस समय मची थी, जब कानपुर नगर के हर चौराहे-चौराहे खाकी वर्दी पहने पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर मारी जा रही थी क्योंकि एक अबला के साथ बलात्कार किया था पुलिस वालों ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि श्याम गुरु राजनीति की पाठशाला थे, जिससे बहुत सारे नेता सीखकर देश-प्रदेश में राजनीति के शिखर पर स्थित है । वरिष्ठ समाजसेवी धनीराम पैंथर ने कहा कि श्याम गुरु जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते थे और गरीबों के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रहते थे उनके निधन से राजनीति खाली खाली सी लगती है
कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला ने कहा कि उनके ना रहने से हमारा धनकुट्टी मोहल्ला अनाथ सा हो गया है ।
गोष्ठी में बीच-बीच में कार्यकर्ता श्याम मिश्रा अमर रहे, अमर रहे-अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-श्याम गुरु का नाम रहेगा आदि नारे भी लगा रहे थे ।
गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, धनीराम पैंथर, नरेंद्र सिंह चंदेल (पुती), लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, जनता दल अध्यक्ष प्रदीप यादव, कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला, बबलू गुप्ता, बाबा गुप्ता, प्रेम यादव, मुन्ना ठेकेदार, गोपाल मिश्रा, पप्पू शुक्ला, ओमी शुक्ला, राज बाबू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .।
गोष्ठी का संचालन संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने किया ।
हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर में आनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजित, 33 छात्रों का चयन
कानपुर । मदरसों से फारिग हुए उलमा का अंग्रेजी साहित्य और आधुनिक शिक्षा से लैस करने वाली संस्था हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंग्लिश लैग्वेज एण्ड लिटरेचर कोर्स के लिये प्रत्येक वर्ष इस्लामिक महीने शव्वाल में नये बैच के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है । इस वर्ष भी हक़ एजुकेशन में नये बैच के लिय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई जिसके बाद 30 छात्रों का चयन किया गया । हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी और नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संक्रामक रोग कोरोना के कारण चूंकि शैक्षिक संस्थान बन्द है जिसकी वजह से आफलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभाव नहीं था इसलिये संस्थान ने आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की । वाट्सएप और ईमेल के द्वारा फार्म मंगवाये गये। एक-एक परीक्षार्थी की परीक्षा वीडिया काल के द्वारा ली गयी । परीक्षा में कुछ किताबों के अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये । आनलाइन की मजबूरियों के कारण पूरी परीक्षा मौखिक रूप से ली गई। जिसके बाद मेरिट के आधार पर 33 छात्रों का चयन किया गया ।
चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के लिये आनलाइन तरीक़े से प्रवेश परीक्षा का आयोजन हमारे लिये बिल्कुल नया अनुभव था, लेकिन यहां के शिक्षकों की मेहनत, लगन और हौसले के कारण यह परीक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ।
नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जल्द ही विधिवत रूप से शिक्षणकार्य आनलाइन तरीके से शुरू किये जायेंगे और जब तक शासन की तरफ से स्कूल व कालेज खोलने के सिलसिले में कोई अनुमति नहीं मिलती तबतक इसी प्रकार आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा ।
भारतीय दलित पैंथर ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । पैंथर धनीराम बौद्ध अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा कहां की आजादी के 74 वर्षों के बाद आज भी जातिवाद, भेदभाव, समन्तवादी प्रथा आज भी कायम है जिसका उदाहरण हाल ही में घटित महोवा की घटना से उजगार होता है कि जनपद महोवा के ग्राम माधौगंज में अनुसूचित जाति के अलखराम अहिरवार पुत्र गयादीन जिनका विवाह 18 जून 2021 को होना सुनिश्चत है वह घोड़ी पर चढकर दुल्हन के घर बारात लेकर जाना चाहते हैं परन्तु सामन्ती प्रथा व दूषित मानसिकता के चलते उन्हें यह आंशका है कि यदि घोड़ी पर चढकर बारात लेकर जायेगें तो कुछ अराजक तत्व विवाह में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं इसलिये उन्होने जिले के आला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय से बारात मे सुरक्षा व्यवस्था व बारात की अनुमति मांगी है ।दूसरी घटना भी जनपद महोवा से हैं जहां पर अनुसूचित जाति के नव निर्वाचित महिला प्रधान सविता देवी जो पंचायत नथूपुरा की प्रधान हैं जिला मुख्यालय से सी०डी०ओ० व मुख्य विकास अधिकारी डी०पी०आर०ओ और • वी०डी०ओ० के साथ ब्लाक करबई में बैठक के लिये बुलाया गया था, जहां पर रामू राजपूत ने नव र्निवाचित ग्राम प्रधान सविता देवी अहिरवार को कुर्सी पर से जबरन उठा दिया और उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके साथ अभद्रता की ।
तीसरी घटना जनपद सुल्तानपुर से है, जहां पर बाबूलाल कोरी उम्र 70 वर्ष अपनी पुत्री के विवाह के निमन्तत्रण कार्ड मे बाबा साहब भीम रॉव अम्बेडकर का चित्र व उनकी 22 प्रतिज्ञायें छपवाकर अपने नाते रिश्तेदारों व ईष्ट मित्रों में बटवाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया भारतीय दलित पैंथर उ०प्र० संगठन उपरोक्त तीनो घटनाओं की घोर निन्दा करता हैयहकि अलखराम अहिरवार पुत्र गयादीन निवासी ग्राम माधौगंज, अन्तर्गत थाना महोवा कन्ठ का विवाह दिनांक 18 / जून / 2021 को है, उपरोक्त निवास स्थान से विवाह स्थल तक घोड़ी पर चढकर बारात ले जाने की अनुमति प्रदान करने का प्रभावी आदेश पारित किया जाये ।
सनी गुप्ता बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री
कानपुर । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर इकाई में भारत ए टू जेड समाचार के पत्रकार सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान की संस्तुति पर संस्था के जिलाध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया ।
विदित हो कि पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाली इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है ।
संस्था में सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान ने सनी गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा युवा पत्रकार सनी गुप्ता पत्रकारों के हित के लिए कभी पीछे नहीं रहेंगे ।
संस्था के संरक्षक अश्विनी दीक्षित ने युवा पत्रकार सनी गुप्ता को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों अमित त्रिवेदी,असलम अंसारी,अमन खान,दुष्यंत सिंह,इरशाद सिद्दीकी,ज़ीशान खान,रोशन क़ुरैशी,मो0 शमीम खान,उमर खान,दिलशाद खान,मोहित वर्मा,राकेश टंडन, ऋषि,अनिल अग्रवाल आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया ।
शराबबंदी संयुक्त मोर्चा ने दिया ज्ञापन
कानपुर । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा । शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि राज्य शराबबंदी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में 6 लोगों की गरीबी नकली शराब पीने से मृत्यु हो जाने की ओर आकर्षित करना चाहते हैं जिसमें निम्न मांगे शराब पीने से मित्र परिवार को ₹10 – 10 लाख मुआवजा दिया जाए, आबकारी विभाग अलीगढ़ के अधिकारियों के वेतन से एक आबकारी विभाग से मित्र परिवार को उपरोक्त धनराशि दिलाई जाए, जहरीली शराब बेचने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए, उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए, गैलरी शराब नकली शराब बेचने वालों को आबकारी अधिकारियों व पुलिस से गठजोड़ के कारण कठोर कार्यवाही नहीं हो पाती है जिसके कारण माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं हिंदी पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए विभागीय कार्रवाई करने मित्र परिवार को न्याय दिया जाए । ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी, सोनेलाल पटेल केसी शर्मा, सुभाषिनी चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आदि लोग मौजूद रहे ।
थाना प्रभारी हरवंश मोहाल सत्यदेव शर्मा व हेड कांस्टेबल सुधीर यादव ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया
★ तेल क़े टैंकर(मालगाड़ी) मे आग लगने की सूचना पर
अविलंब घटना स्थल पर टीम लेकर पहुंचे
★ सम्बन्धित अधिकारी क़ो सूचना कर कटवाई एचO टीO
लाइन
★ एचO टीO लाइन कटने क़े बाद आग लगे डिब्बे पर ख़ुद
चड़ गीला बोरा डाल बुझाई आग
★ क्षेत्री लोगो ने भी की भरपूर मदद
कानपुर । थाना हरवंशमोहाल पुलिस टीम द्वारा ट्रेन मालगाड़ी तेल टैंकर में लगी आग को बुझाया दिनांक 06.06.2021 को समय शाम 18:15 बजे आकर्षण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 64/213 गड़रिया मोहाल थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गई कि एक तेल से भरी ट्रेन (मालगाड़ी) कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की तरफ जा रही थी । लखनऊ फाटक पार करते ही उसके तेल के टैंकर मे आग की लपट दिखाई देने लगी । इसकी सूचना पर प्र0 नि0 हरवंश मोहाल मय पुलिस टीम के साथ बिना बिलम्ब किये कन्ट्रोल रुम व अपने उच्च अधिकारियो को अवगत कराया तथा एच0 टी लाइन को कटवाया अदम साहस एवं सूझ बूझ का परिचय देते हुये गीले बोरो एवं पानी लेकर अपने सहयोगियो के साथ आग लगी टैकंर के ऊपर चढ़ कर आग निकलने वाले स्थान को गीले बोरो से ढ़क कर आग बुझाने का प्रयास किया जिससे आग बिकराल रुप नहीं ले पाई इसी बीच फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी अपने उपकरणो सहित पहुचं गये । जिससे सम्पूर्ण आग बुझा कर स्थिति को नियन्त्रित कर लिया गया जिससे बड़े हादसे को रोका गया मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना प्रभा शंकर सिंह मौजूद रहे । इसके पश्चात गाडी को रेलवे के अधिकारियो से सम्पर्क कर गन्तव्य की ओर रवाना कराया गया एवं ट्रैक खाली कराई गई समस्त पुलिस टीम व सूचना कर्ता आकर्षण गुप्ता की मौके पर उपस्थित जनता ने भूरि – भूरि सरहना किया ।
समाजवादियों ने कोरोना काल में हुई मृत्यु को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाए पौधे
कानपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज महानगर सचिव मोहम्मद आसिफ कादरी ने कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान साहब के आदेशानुसार अपने क्षेत्र ईदगाह कॉलोनी में पौधारोपण किया ।
और शपथ ली उसकी देखभाल करने की आए दिन कानपुर शहर में पेड़ों का कटना बहुत ही निराशाजनक बात है जिससे आमजन की जिंदगी और भी खतरनाक होती जा रही है । हमें चाहिए कि हर हिन्दुस्तानी भाइयों कम से कम 1 पेड़ जरूर लगाएं । जिस तरह से माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने अपने शासनकाल में 1 दिन के अंदर 5 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम किया था ।
पौधारोपण में उपस्थित मोनू ख़ान,रफ़ीक अहमद, नदीम सिद्दीकी, अंसारी,मो वसी,शिवा सोनकर, मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, इरफान बरकाती, सलमान,दीपक,हमारी बेटी आतिका,आलिमा,अलिना,भतीजी जैनब मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
मानव सेवा के कार्य का हौसला कायम रहे-इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । देश में जब भी कोई आपदा संकट आया उसमें मानवता के कार्यों में सदैव देश व मानवता की सेवा करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्था का नेतृत्व करने वाले मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कोरोना काल के संकट में कानपुर में ज़रुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडरों, मरीज़ों को दवाएं, गरीबों को राशन व भूखों को भोजन का वितरण किया । कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र कर्नलगंज, ग्वालटोली, फेथफुलगंज, चमनगंज, बेगमपुरवा, सुजातगंज, मछरिया, जूही लाल कालोनी, कुली बाज़ार, बाँसमण्डी, मूलगंज, सीसामऊ, शिवाला, बादशाहीनाका, बेकनगंज, दलेलपुरवा, डिप्टी पड़ाव, ओम पुरवा, जाजमऊ, जरीब चौकी, रावतपुर आदि क्षेत्रों में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने मानवता के कार्यों में हिस्सा लिया । इखलाक अहमद डेविड ने कहा बहुत खुशनसीब हूँ अल्लाह ने मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम को मुल्क इंसानियत की खिदमात का मौका दिया ऐसी हिम्मत हौसला जज़्बा हमेशा कायम रहे व अल्लाह से पूरे आलम से कोरोना वायरस का खात्मा करने की दुआ की । मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब आलम, गुफरान मजीद, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद शाबान, नईमुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, अबरार अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ वारसी, शाह आलम, कासिम मंसूरी, एहसान खान, मोहम्मद अकील, शाहिद अखतर, शाहबुद्दीन खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, रिज़वान खान मुख्य रुप से मानवता के कार्यों में लगे है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- …
- 330
- Next Page »