प्रत्याशीयों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय
7 जून को विकलांग उत्पीडन के विरोध में पुलिस आयुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसके लिए बूथ लेबल कमेटी तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पुरी हो चुकी है जल्द ही प्रत्याशीयों की घोषणा की जायेगी ये निर्णय राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लिया गया । राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा की विकलांग, विधवा, किन्नर, वृद्ध, महिला, युवाओं को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुरे दम खम से अपने प्रत्याशी उतारेगी ।
बैठक में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने विकलांग उत्पीडन के मामलों में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने का मामला उठाया गया । जिस पर 7 जून को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की विकलांग, विधवा, वृद्ध, महिला, युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिये आन्दोलन शुरू किया जायेगा । बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, दिनेश यादव, बंगाली शर्मा, राजकुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, रामकुमार गुप्ता,गंगा सागर आदि शामील थे ।