कानपुर । पुलिस महकमें में सुधार के लाख दावे किए जाए लेकिन कोई न कोई पुलिस कर्मी ख़ाकी को बार-बार दागदार कर देता है । ताज़ा मामला शहर के फीलखाना थाने का है । जहाँ चौकी इंचार्ज निशा यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने सपा पार्षद के साथ साठ-गांठ करके पीड़ित को डकैती में जेल भेजने की धमकी देकर जबरन दुकान पर कब्जा करवा दिया बल्कि पीड़ित हाई कोर्ट का स्टे दिखाता रहा, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक भी न सुनी और अब पीड़ित इंसाफ़ के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों की परिक्रमा करता घूम रहा है । अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर फीलखाना थाना क्षेत्र के मनीराम बगिया इलाके में रहने वाले राहुल जैन ने बताया कि उनके पुस्तैनी मकान संख्या 32/89 मनीराम बगिया पर विवाद चल हर है । मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और इस पूरे मकान पर हाईकोर्ट की ओर स्टे मिला है । यानि की न तो कोई सम्पति क्रय हो सकती और न ही कोई सम्पति विक्रय हो सकती है । लेकिन बीते एक जून को फीलखाना की चौकी इंचार्ज निशा यादव ने उनके मकान पर पहुंचकर जमकर अभद्रता की और विवादित दुकान जिस पर हाईकोर्ट से यथास्थिति बना रखने का निर्देश है उसपर दूसरे पक्ष आंनद वर्मा को जबरन दुकान पर कब्जा करवा दिया, पीडित पक्ष ने बताया कि जब मामला हाईकोर्ट में चल रहा है तो पुलिस उसपर कैसे हस्तक्षेप कर सकती है । इसपर चौकी इंचार्ज ने काफी गलत शब्द प्रयोग करते हुए थाना पहुंचने की धमकी दी । राहुल जैन ने बताया कि थाना पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि एसीपी कोतवाली ने उसपर डकैती का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जल्दी दुकान की चाभी लाओ नही तो जेल भेज देंगे, वहीं दूसरा पक्ष आनंद वर्मा है वह थाने के बाहर काफी संख्या में अराजकतत्वों और सपा पार्षद को बुला रखा था। पुलिस ने जबरन दुकान की चाभी लेकर आनंद वर्मा को कब्जा करवा दिया। राहुल जैन का आरोप है कि चौकी इंचार्ज निशा यादव ने न्यायालय की अवेहलना की है। स्टे के आदेश के बाद भी स्वयं को जज कहते हुए जबरन दुकान की चाभी दूसरे पक्ष को सौंप दी । वहीं इस संबंध में जब एसीपी कोतवाली को बताया गया तो उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की ।
राहुल जैन ने बताया कि पत्नी कोरोना पाजिटिव है और एक महीने से मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती है । उसके लंग्स 88 प्रतिशत डमैज है और काफी गंभीर स्थिति में है । राहुल ने पत्नी के भर्ती होने की जानकारी भी दी उसके बाद भी पुलिस उसे प्रताडित करती रही । हाईकोर्ट स्टे के आदेश ऊपर हैं अफसर, राहुल जैन ने कहा कि जब उक्त दुकान पर हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है तो अफसर कैसे उसे किसी को सौंप सकते हैं । हाईकोर्ट के आदेश के ऊपर हैं यह अफसर जो अपनी मनमानी कर रहे हैं । आनंद वर्मा को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने किया है डिबार राहुल जैन ने बताया कि अधिवक्ता आनंद वर्मा क्षेत्र में गलत गतिविधियां चला रहा था । जिसकी शिकायत के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने आनंद वर्मा को 5 साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण
कानपुर । प्राकृतिक आपदा किसी एक पर नहीं आती । इस वक्त पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है । यह वास्तविक खतरा है । विश्व पर्यावरण दिवस हमें हर साल एक रिमाइंडर देता है कि यह लड़ाई एक दिन की नहीं बल्कि रोज सुबह उठकर लड़नी है । जरूरत से ज्यादा गर्मी,ठंड,बरसात इशारा है कि पर्यावरण के साथ सब सही नहीं है । आज इसकी देखभाल करेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी एंजॉय कर सकेगी अन्यथा मास्क से पीछा कभी नहीं छूटेगा शायद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमने की नौबत आ जाए । इसलिए आज से ही शुरुआत करें देर नहीं हुई है प्लास्टिक का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के जीवन में कम करें पानी बर्बाद ना करें । यह बहुत छोटी चीजें लेकिन हमारी आबादी बढ़ी है इसलिए बदलाव बड़ा ही होगा । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व दिवस पर अपने पुत्र हृदयांश चाणक्य के साथ पौधा रोप कर शुरुआत की एवं सभी को पर्यावरण दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।
अभिभावक महासंघ के सदस्य नवीन अग्रवाल,बरखा आहूजा, अमित जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति हमें प्रतिदिन सजग रहने की जरूरत है युवा पीढ़ी पर्यावरण के महत्व को समझ चुकी है वह जानती है कि आपके पास कितना भी पैसा हो, वह प्रकृति की जगह नहीं ले सकता सिर्फ इंटरनेट पर हैशटैग चलाने से कुछ नहीं होगा । अपने ग्रह को बचाने के लिए हमें कदम उठाने की जरूरत है ।
मायरा फाउंडेशन के शबाब हुसैन ने कहा कि जन्मदिन पर महंगे उपहार देने के बजाय उसके नाम से पौधे लगाए जाएं ।
कोरोना महामारी में डॉ प्रशांक गोयल मरीज लिए बने देवदूत
कानपुर । जब पूरा देश कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अपने अपने घरों में कैद था,तब देश के डॉक्टर अपने मरीजों को बचाने में दिन और रात एक किए हुए थे,शायद इसीलिए डॉक्टरों को धरती के भगवान के रूप में पूजा की जाती है यह कहावत फिर एक बार सच साबित हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल को मौदहा (हमीरपुर)निवासी अजय कुमार का कानपुर आते वक्त एक्सीडेंट हो गया था । एक्सीडेंट का कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आई,कोरोना महामारी के कारण उनके परिजन उन्हें बड़े-बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने हेतु चक्कर लगाते रहे,लेकिन अस्पतालों में जगह की कमी के कारण उनको किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया,ऐसे समय में कानपुर नगर के हैलट अस्पताल के सामने क्लीनिक चलाने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रशांक गोयल देवदूत की तरह मरीज के परिजनो के सम्पर्क में आए ।
डॉ प्रशाकं ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया तथा समय रहते उस मरीज के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी । इस संदर्भ में मरीज के परिजनों ने डॉ प्रशांक की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कोरोना महामारी के इस कठिन समय में डॉ प्रशांक हमारे लिए भगवान के दूत बनकर आए और अपने चिकित्सा धर्म का पालन कर अजय कुमार की जान बचा ली ।
न्यू कानपुर मेरठ रोड लाइन ट्रांसपोर्ट ने लाटूस रोड क़े दुकानदार से 2.25 लाख कि धोखा धड़ी का आरोप
2.25लाख क़ा माल हड़प कर बोलता रहा झूट
अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल क़े मंत्री ऋषि मल्होत्रा ने थाना बाबू पुरवा मे दी तहरीर
कानपुर । आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के मंत्री ऋषि मल्होत्रा जिनकी दुकान लाटूश रोड पर यूनिवर्सल मेटल मार्ट वरदान कॉम्प्लेक्स पर है ।
उनके साथ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2.25 लाख की धोखा धडी करी जिसे पकड़ कर आज बाबूपुरवा थाने में एक FIR दर्ज कराई गई ।
हमारे व्यापारी ऋषि मेलहोत्रा ने 20/04/2021 को मेरठ के व्यापारी को कानपुर से मेरठ के लिए 2.25 लाख का माल न्यू कानपुर मेरठ रोड लाइन 133/118 ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर के द्वारा बिल्टी no 602 DT 20/04/2021से मेरठ के लिए बुक किया ।
मेरठ के व्यापारी को जब 1 महीने में माल नहीं मिला तो कानपुर पता किया गया।पहले तो *ट्रांसपोर्टर कमल कुमार* ने झूठ बोला कि आप का माल *कन्नौज में लूट लिया गया है और जब FIR ki कॉपी मांगी गई तो उसने कहा* कि आप का माल 30000/- रुपए में मेने कबाड़ी को बेच दिया है ।
आज सुबह जानकारी प्राप्त हुई की ट्रांसपोर्टर अपना सारा सामान समेट कर भाग रहा है तब ऋषि मल्होत्रा ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारीयो को सूचित किया ।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर *नगर इकाई* के कुछ साथी और पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसको जबरन पकड़ा और तुरंत बाबूपुरवा थाने में पुलिस को सूचित किया उसे पकड़वाया और FIR की तहरीर दी ।
आज उपस्थित लोगों में मुख रूप से नवीन शर्मा राम जी तिवारी, अमरनाथ शुक्ला, असद इमरान, आशू शर्मा, चंद्राकर दीक्षित,नारायण दीक्षित,जलज द्विवेदी जयदीप गुप्ता और ऋषि मल्होत्रा थे ।
कोरोना काल मे जनता कि सेवा करने पर हुलागँज व्यापार मण्डल ने थाना प्रभारी हरबंस मोहाल व उनकी टीम क़ो किया सम्मानित
हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र मे अच्छी कानून व्यवस्था से क्षेत्री जनता ने ख़ुश होकर अपने अपने घरों से थाना प्रभारी व उनकी टीम पर कि फूलो कि बारिश
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
मेरा यार हँस रहा है बारिश कि जाय य़े गाने क़े बोल आजकल अधिकतर नव युवकों क़े जुबा पर सुनने क़ो मिल जाएगा लेकिन आज इसी गाने से मिलता जुलता नजारा देखने क़ो थाना हरबंस मोहाल क़े हुलागँज क्षेत्र मे मिला कि मेरा क्षेत्र हँस रहा है कानून क़े रखवालों पर फूलों कि बारिश कि जाय ।
कानपुर । वैसे तो अक्सर यह देखा जाता है कि जिले का आम आदमी हो या फिर व्यापारी वर्ग पुलिसिया कार्यशैली से लोग खुश न होकर बल्कि उनकी खामियां निकालते रहते हैं । मगर कानपुर में नजारा कुछ अलग था, यहां पर कमिश्नरी लागू होने के बाद बदली पुलिसिया कार्यशैली से लोग इतना सन्तुष्ट हुए कि जिस पुलिस विभाग के बारे में वह बुरा भला कहते थे, उन्हीं का आज सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया । आप को बता दे कि सुपर कॉप कहे जाने वाले हरबंस मोहाल इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा का हूला गंज व्यापार मंडल ने कोरोना कर्फ़्यू के दौरान जनता की सेवा करने पर उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया। व्यापारियों ने उनको फूल माला पहनाकर घरो के ऊपर से फूलों की वर्षा की। जिसमे इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए जनता से अपील की बिना मास्क के कोई बेवजहा सड़को पर मत घूमे बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और बिना मास्क के कोई भी दुकानदार, किसी को कोई सामान नही देगा और दो गज की दूरी बना कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा ।
महँगाई ने कमर तोड़ दी,फिर भी कहें सब चंगा सी
कानपुर । 2 जून महँगाई,बेरोज़गारी,बंदी और डूबती अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए व्यापारियों ने आज कैंट में रोटी और खाली थाली प्रदर्शन कर सरकार तक आवाज़ पहुँचाने का काम किया । नारे लगे की आज २ जून को २ बार की रोटी के लाले हैँ इसलिए आज हाथों मे खाली थाली व रोटियां लेकर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से दूरी व मास्क के साथ सरकार तक जनता के दर्द को पहुँचाने का काम किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा सरकार मे पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों,सब्ज़ी व खाने के तेल की आसमान चढ़ती कीमतों, बेरोज़गारी,व्यापारिक बंदी,डूबती अर्थव्यवस्था की वजह से व्यापारी,किसान,युवा सब परेशान हैँ और सबके घर खाने के लाले पड़े हैँ । सुना है 30 दिनों में 16 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं । लगता है ‘सेंट्रल विस्टा’ के प्रधान-निवास, कार्यालय, महाविमान व भाजपाई चुनाव ख़र्च का बोझ जनता के टैक्स के कंधों पर आ गया है । शुभ गुप्ता ने कहा की २ जून की रोटी कहावत है जिसका की असली में जून से कोई मतलब नहीं है पर कहावत अनुसार आज २ जून को सरकार के कानों तक आवाज़ पहुँचाने के लिए विरोध कर रहे हैँ । भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई,रोज़गार व विकास के नाम पर आज तक सिर्फ धोखा ही दिया है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,अरुण सविता,बृजेन्द्र पाल,अनिल सिंह आदि थे ।
शहर काजी ने की थी नगर में गोश्त लाने की शुरुआत-अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी
कमीशनखोरी के चलते आसमान छू रही गोश्त की कीमतें
सार्वजनिक की जाए उन्नाव से लाकर शहर में बिकने वाले गोश्त की कीमतें व फैक्ट्री मूल्य
जनता उठाये आवाज नहीं तो बढते रहेंगे दाम-हाजी अतहर
कल तक शहर क़ाज़ी के साथ रहने वाले ही अब सोशल मीडिया पर कर रहे उन्हें बदनाम
कानपुर । शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस व जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद के बीच नगर में गोश्त सप्लाई को लेकर छिड़ी जंग में अब मुस्लिम राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी मुखर होने लगे हैं।किसी ने शहर काजी का समर्थन किया तो किसी ने गोश्त से मिलने वाले मोटे कमीशन को विवाद का कारण बताया।
इस संबंध में मंसूरी नेशनल कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी ने कहा शहर काजी का जिस तरह सोशल मीडिया पर अपमान किया गया है वह निंदनीय है,उन्होंने कहा शहर काजी बिना किसी फायदे के समाज सेवा करते रहते हैं,शहर काजी ने 2017 में बंद हुए स्लॉटर हाउस के लिए मुहिम चलाकर नगर में गोश्त सप्लाई का काम किया था,आज वही लोग जो शहर काजी पर निर्भर थे अपने कमीशन के लिए उनके विरोध पर आमादा है।कमीशनखोरी की इस रस्साकशी में गोश्त कारोबारी और मुस्लिम समाज के लोग बुरी तरह पिस रहे हैं।उन्होंने कहा कि कमीशनखोरो ने सस्ती लोकप्रियता व अपनी सियासत चमकाने के लिए एक अलग से संगठन बना रखा है,हालांकि क़ुरैशी समाज का राष्ट्र स्तरीय आल इण्डिया जमीयतुल क़ुरैश संगठन पहले से ही काम कर रहा है,इस संगठन में कमीशन खोरो को कभी शामिल नही किया गया,जिसका परिणाम समानांतर संगठन के रूप में नजर आने लगा है।
कमीशनखोरो पर निशाना साधते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी ने कहा नगर का स्लाटर बंद होने से सब का चरित्र सामने आ गया है।
उन्होंने गोश्त को लेकर विवाद कर रहे लोगों को सलाह देते हुए कहा,लिल्लाह आपसी विवाद पैदा ना करें मतभेदों से बचें और कौम व समाज को बदनाम होने से भी बचाएं।
इसी के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने कहा कमीशन खोरी के कारण ही आज नगर में गोश्त की कीमतें आसमान छू रही है,उन्होंने सरकार से मांग की उन्नाव से आने वाले और कानपुर के छोटे मझोले दुकानदारों को दिए जाने वाले गोश्त की कीमत को सार्वजनिक करे,जिससे नगर की जनता को भी मालूम हो सके कि गोश्त माफिया कितना कमीशन खा रहे हैं,उन्होंने कहा कि इन्हीं गोश्त माफियाओं की कमीशन खोरी के कारण क़ुरैशी समाज बदहाली की जिंदगी गुजारने को मजबूर है।उन्होंने यह भी कहा उन्नाव से गोश्त लाने वाले दलालो के कारण ही गोश्त कारोबारियों को भी उनका मुनासिब मुनाफा नहीं मिल रहा पा रहा है,साथ ही गोश्त की लज्जत की खातिर आम लोगों को भी अपनी जेबे अधिक ढीली करनी पड़ रही है,उन्होने मुस्लिम समुदाय को जागरूक करते हुए कहा अगर समय रहते मुस्लिम समाज में चेतना ना आई तो गोश्त की कीमतें बढ़ती ही जाएगी,इस पर विराम लगना बेहद जरूरी है और यह तभी संभव हो सकेगा जब मुस्लिम समाज कमीशनखोरो के विरुद्ध आवाज उठाएगा।
चाइल्डलाइन से 440 लोगों ने मांगी मदद, 358 बच्चों सहित 134 परिवारों की मिटाई भूख, साथ ही बच्चों को आश्रय व घर वापसी में की मदद
कानपुर । कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे बच्चों की निरन्तर मदद की जा रही है जिस क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 265 कालें आईं जिसमें 195 बच्चों सहित 52 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 03 बच्चे घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी की मदद की गई जिसके साथ ही रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 175 कालें आईं जिसमें 163 बच्चों सहित 82 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 14 बच्चों को टिकट की मदद पहुचाकर घर वापसी का प्रबंध किया गया । 09 बच्चे जो घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी व 02 बच्चों को आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई । जिसके साथ ही कुल चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 440 कालें आईं जिसमें 358 बच्चों सहित 134 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ उनकी घर वापसी व आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा कई मामलों मे बच्चों व उनके परिजनों को टिकट सहायता भी दिलवाई गईं ।
जो कि चाइल्डलाइन इण्डिया फाउडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्डलाइन सलाकार बोर्ड के दिशा निर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान में चाइल्डलाइन कानपुर के उमाशंकर, प्रदीप पाठक, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी, विनीता, रामानन्द पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ।
गरीबों के मसीहा एवं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी
कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं आर्य नगर विधानसभा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिस का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जु ने किया ।
श्रद्धांजलि सभा में नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वर प्रथम मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी कानपुर शहर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे एवं गरीबों के मसीहा थे उन्होंने बेसहारा समाज के कमजोर वर्ग को न्याय दिलवाने के लिए अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया वह गरीबों के बारे में हमेशा सोचा करते थे । मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी को पार्टी कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव था जब भी किसी कार्यकर्ता का फोन आता था वह जाति धर्म से से हटकर उस कार्यकर्ता की मदद के लिए तुरंत पहुंचे थे और उसकी समस्या को अवश्य हल करवाते थे वो कानपुर शहर के हर वर्ग के लिए 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी हर साल नए साल के उपलक्ष में माल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गरीबों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन भी करते थे । वह गरीबों के लिए पार्टी में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनवाते थे तथा अपने हाथों से गरीबों को खाना परोस कर उनकी सेवा करते थे उनकी रग रग में गरीब दीन दुखियों की सेवा करने का जज्बा रचा और बसा था मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी शादी का पूरा सामान देकर शादी करवाते थे वह प्रतिदिन चमड़ा मंडी वाले पुराने घर से गरीबों को राशन वितरण भी करते थे 2 जून 2006 को जब कानपुर शहर की आवाम को पता चला कि हाजी मुस्ताक सोलंकी का इंतकाल हो गया तो पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई लाखों की संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा उनके दर से कोई भी गरीब खाली हाथ और निराश होकर नहीं गया । श्रद्धांजलि सभा में विचार गोष्ठी में नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जु, सैफ चिश्तिया, जमालुद्दीन जुनैदी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, उदय द्विवेदी, शरद पांडे, राहुल वारसी, राशिद इदरीसी, शकील सिद्दीकी, जकी उद्दीन, अक्षत श्रीवास्तव, आर के भारती, चांद वारिस, प्रमोद यादव अंकित यादव, जीशान अहमद शानू समाजवादी, विशाल शर्मा, यूनुस अरशद सिद्दीकी, बलवंत सिंह, प्रीतम सिंह, बख्शी पुष्पेंद्र द्विवेदी, शिबू खान, राजू भाटिया, शिवा सोनकर, मोहम्मद सारियां, एहसास बॉबी, मोहम्मद नसीम, प्रशांत मिश्रा, अनुराग मिश्रा, आसिफ कादरी, नंद किशोर यादव, मोहम्मद आलम अंसारी, रईस अंसारी, अनिल चौब आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति साहस वीरता एवं न्याय की अनोखी मिसाल था-डॉ इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 396 वी जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी संपन्न हुई गोष्ठी का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया । गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वर प्रथम मराठा साम्राज्य की महारानी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के चौड़ी नामक गांव में हुआ था अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति साहस वीरता एवं न्याय की अनोखी मिसाल थी उन्होंने महेश्वर को राजधानी बना कर 30 साल तक लगातार शासन किया वाह मराठा साम्राज्य की महारानी थी 31 मई 17 से 25 से 13 अगस्त 1795 तक मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास के प्रसिद्ध सूबेदार मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी थी । अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर संपूर्ण भारत के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मंदिर बनवाए घाट बनवाएं को का निर्माण करवाया मार्ग बनवाए एवं सुधर बाय भूखों के लिए अन्य सत्र खोले प्या सो लिए प्याऊ लगवाए पिथलाई मंदिरों में विद्वानों के लिए नियुक्ति शास्त्रों को मनन चिंतन और प्रवचन हेतु की 10 से 12 वर्ष की आयु में उनका विवाह हुआ 29 साल की उम्र में वह विधवा हो गई और 43 वर्ष की उम्र में उनके पुत्र मालेगांव का देहांत हो गया था । अहिल्याबाई को दार्शनिक रानी के रूप में भी जाना जाता था
गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जू, वरिष्ठ सचिव टिल्लू जायसवाल उदय द्विवेदी राजू पहलवान, अक्षत श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव, शानू समाजवादी यूनुस बदरे, अमित मिश्रा, अंकित यादव, सचिन यादव, शुभम यादव, सनी निगम, कुणाल जयसवाल, मोहम्मद नसीम, अनुराग मिश्रा, पप्पू साहू पीतम सिंह, बक्शी आर के भारती आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- …
- 330
- Next Page »