कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 34 वी पुण्यतिथि पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई।गोष्टी में सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया चौधरी साहब कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलीयानो से होकर निकलता है जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि किसान ही हमारे देश का अन्नदाता है चौधरी चरण सिंह की नीतियों को लागू किए बगैर देश का किसान खुशहाल नहीं हो सकता ।चौधरी साहब ने अपना पूरा जीवन किसानों के न्याय दिलाने एवं अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जु, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, वरिष्ठ समाजवादी वीरेंद्र शर्मा, रनवीर यादव, ज़ीशान, अर्पित त्रिवेदी, सचिव अजय श्रीवास्तव, अनुराग, सनी, अंकित, सचिन, मुन्ना बरकाती, राजू रहे ।
हाजी सलीस लड़ा रहे हैं कुरैशी समाज को-इम्तियाज रसूल क़ुरैशी
शहर काजी से माफी मांगने पर ही होगा समझौता-अतीक क़ुरैशी
कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग से हो रही लाखों रुपए की अवैध कमाई
स्लाटर से जुड़े लोगों को गोश्त सप्लाई से नहीं मिली राहत
नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली मोटी कमाई है विवाद का कारण
कानपुर । नगर में गोश्त बिक्री के कथित कमीशन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,इस संबंध में पूर्व में जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद की दी गई कथित धमकी पर कुरैशी समाज के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।कुरैशी समाज के लोगों ने हाजी दिलशाद द्वारा उठाये गए मुद्दे(क़ुरैशी समाज के नाम पर हुए गबन की बात)का समर्थन किया तो वही क़ुरैशी समाज में झगड़े की जड़ हाजी सलीस को बताया ।
इस संबंध में पत्र से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश कानपुर इकाई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी इम्तियाज रसूल कुरैशी ने हाजी दिलशाद का समर्थन करते हुए कहा दिलशाद ने जो मुद्दा उठाया है वह काबिले तारीफ है,बकर मंडी स्थित तकिया क़ुरैशयान में लगने वाली होर्डिंग का रुपया कौन लेता है ? नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली आमदनी से कितने लोगों को फायदा हो रहा है ?और जितने लोगों को फायदा हो रहा है क्या वह पूर्व में नगर के स्लाटर से जुड़े थे अथवा नहीं ?इसकी जांच होनी चाहिये ।
कुरैशी ने आगे कहा 2017 में भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर में आधुनिक स्लाटर ना होने के कारण उसके आधुनिकरण होने तक नगर निगम का स्लाटर बंद कर उन्नाव के आधुनिक स्लाटर से नगर में(वैकल्पिक व्यवस्था के तहत)गोश्त सप्लाई का ऑर्डर दिया था,ताकि उस सप्लाई से होने वाली आमदनी से नगर के स्लाटर से जुड़े लोग अपना जीविकोपार्जन कर सकें परंतु ऐसा नहीं हुआ ।
उन्होंने आगे कहा क़ुरैशी समाज के चन्द दबंगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के कमीशन पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया, इसी कड़ी में सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीम ने हाजी दिलशाद को गुमराह कर कुरैशी समाज को लडाना शुरू कर दिया ।
तो वही जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के कथित सदस्य अतीक क़ुरैशी ने समझौते को सिरे से नकारते हुए कहा कि हाजी सलीस समाज को गुमराह कर रहे हैं,हमारा हाजी दिलशाद से कोई समझौता नहीं हुआ है,उन्होंने आगे कहा हाँ समझौते की बात चल रही है लेकिन जब तक हाजी दिलशाद शहर काजी से माफी नहीं मांगेंगे कोई समझौता नहीं होगा ।
उन्होंने कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग की कमाई से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा वह इस कमेटी का मामला नहीं है ।
लक्षद्वीप के प्रशासक का फैसला सरासर गैर लोकतांत्रिक-वासिक बेग
कानपुर । हाल ही में लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा लिये गए फैसलों की मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (एम.एस.ओ.) कानपुर यूनिट ने आलोचना की है । एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी वासिक बेग बरकाती ने लक्षद्वीप के प्रशासक के फैसलों को ग़ैरलोकतांत्रिक क़रार दिया है । बरकाती ने एक बयान जारी कर कहा है कि लक्षद्वीप में 96 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, वहां पर बीफ पर प्रतिबंध नहीं था, लेकिन शराब पर प्रतिबंध था, लेकिन अब लक्षद्वीप के प्रशासक ने बीफ को प्रतिबंधित करते हुए शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है । यह लक्षद्वीप की संस्कृति और संघीय ढ़ांचे को चुनौती देने वाला अलोकतांत्रिक क़दम है ।
एम.एस.ओ. ने प्रफुल पटेल की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है । वासिक बेग ने बताया कि प्रफुल पटेल पहले मोदी सरकार में मंत्री थे, उसके बाद उन्हें प्रशासक बनाया गया । उन्होंने कहा कि प्रफुल पटेल की छवि विवादित रही है, उन पर इस साल की शुरुआत में, दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज हुआ था । सांसद मोहन डेलकर ने अपने 15 पन्नों के सुसाइड नोट में पटेल का नाम लिखा था । 22 जनवरी को डेलकर अपने होटल के कमरे में लटके पाए गए थे ।
बरकाती ने आगे कहा कि प्रफुल पटेल लक्षद्वीप के प्रशासक हैं, लेकिन उनके द्वारा लिये गए फैसले भाजपा की सियासत से प्रेरित हैं । उत्तर भारत में बीफ के नाम पर जिस तरह नफ़रत की सियासत परवान चढ़ी है वह सबके सामने है, अब ग़ैर हिंदी भाषी राज्यों में भी भाजपा इसी ऐजेंडा को बढ़ाने में लग गई है । उन्होंने कहा कि जानवरों के संरक्षण के नाम पर प्रफुल पटेल द्वारा लक्षद्वीप की जनता पर थोपे जा रहे अलोकतांत्रिक और जनविरोधी नियम, लोगों की जिंदगी और पसंद के खाने की आजादी के खिलाफ है, इन अलोकतांत्रिक नियमों के चलते लक्षद्वीप में लोगों की आजीविका ख़तरे में पड़ जाएगी ।
वासिक बेग बरकाती ने कहा कि लक्षद्वीप में बीफ बैन करने और शराब से प्रतिबंध हटाने की मांग कभी नहीं उठी लेकिन इसके बावजूद लक्षद्वीप के मौजूदा प्रशासक ने ऐसा अलोकतांत्रिक फैसला लिया है जिससे राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक नष्ट हो जाएगी । उन्होंने कहा लक्षद्वीप में भाजपा का ऐजेंडा लागू करने वाले प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा लिये गए फैसले आपसी सद्धभाव के लिये भी ख़तरा हैं ।
निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने वाले पत्रकारो को आर्थिक मदद की मांग
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर टीम ने करोना वायरस से पत्रकारो को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है । जिस कारण से आज जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल लाइन,कानपुर नगर मे एक ज्ञापन दिया गया । जिसे अपर नगर मजिस्ट्रेट आर पी वर्मा ने लिया । जिसमे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े होने के बावजूद अपनी समस्या किसी से कह नही पाते है । आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करते है आथिर्क रूप से मदद या चिकित्सा सुविधा कराने की कोई ठोस रणनीति बनाने की मांग करती है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करता आ रहा है, केन्द्र सरकार को पत्रकार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए वह समाज का महत्वपूर्ण अंग है ।
विनय मिश्रा ने कहा की कम से कुछ रुपए प्रधानमंत्री जनधन खातों में भत्ते के रूप में देने की मांग की है ।
वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करके समाज को नयी दिशा देता है
केन्द्र सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए ।
इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से जग महेंद्र अगवाल, आदित्य सिंह यादव, कमल सिह यादव, सनी जायसवाल, वीरेन्द्र त्रिपाठी, मोहित श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, प्रशांत बाजपाई आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाइयों ने काली पट्टी,राम नामी पट्टा कफ़न ओढ़ कर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज कोरोना वायरस मैं जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके लिए सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में राम नामी पट्टा कफ़न ओढ़ कर काली पट्टी बांधकर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर इमरान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों व उदासीनता के कारण कोरोनावायरस ने शहर के हजारों लोगों को मौत का निवाला बना दिया है । कोरोना की शुरूआत के समय यदि सरकार ने कोविड-19 एवं नान कोविड-19 अस्पतालों में पहले से ठोस तैयारी कर अस्पतालों को ऑक्सीजन बेड वेंटीलेटर कोरोनावायरस संबंधित दवाइयां इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए होते तो शायद कानपुर शहर में मौतों का आंकड़ा हजारों की संख्या को पार नहीं कर पाता ।
इस महामारी मैं हुई मौतों के जिम्मेदार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जनता को बचाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन टीकाकरण समय से पहले कराया होता तो शायद शहर के अस्पतालों में स्थिति इतनी भयावह ना होती उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का टोटल काम कागजों पर कराकर खाना पूर्ति की जाती है सरकार की जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस योजना धरातल पर काम नहीं कर रही है । जनता को गुमराह करने के लिए कोरोनावायरस की जांचें व सेंपलिंग पूरी तरह से ठप करके कोरोनावायरस काबू करने का सरकार ढिंढोरा पीट कर अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रही है । शहर के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने चश्मे से जो योगी जी को दिखाते हैं वही योगी जी देखते हैं योगी जी ने कभी जमीनी हकीकत व सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की ।
इस महामारी में जिन लोगों ने अपने किसी प्रिय नाते रिश्तेदारों को खोया है सपा उनके हर सुख दुख में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी । श्रद्धांजलि सभा में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जु, टिल्लू जायसवाल, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, ज़ीशान अहमद, श्रेष्ठ गुप्ता, कुणाल जयसवाल, डॉली यादव, सूरज प्रताप यादव, मुन्ना बरकाती राजू विकास मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों को भोजन वितरण किया गया
कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते गरीब बस्तियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को खिचड़ी भोजन कराया समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा सुजातगंज चंदरी निवरा गांव मैं नन्हे-मुन्ने बच्चों बड़े बुजुर्गों को भोजन वितरण किया । उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से व्यापार चौपट हो गया है गरीब भुखमरी की कगार पर आ गया है भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार केवल झूठे वादे करती है सच्चाई यह है कि गरीब भूखा मर रहा है भाजपा सरकार के नेता अपने एसी कमरों में विराजमान है लेकिन गरीब की पेट की आग बुझाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा सरकार केवल झूठे वादे कर रही है समाजवादी पार्टी के लोग समाज को साथ लेकर चलते हैं गरीबों का दर्द समझते हैं । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत मानू हाजी हसन सोलंकी, लल्लू, मुमताज मंसूरी, तारिक वसीम वसीम लल्लू इब्राहिम सेठ, यूनुस मंसूरी,अयाज खान आदि लोग मौजूद रहे ।
दलित रसोई के द्वारा भोजन वितरण
कानपुर । जिला कॉंग्रेस कमेंटी ग्रामीण कानपुर अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि वा सुनील बाल्मीकि सेना के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के आवाहन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार व दलित कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के सुस्तकृति से कोविड -19 महामारी की लहर में निर्धन , गरीब व जरूरत मंद तीमारदार लोगो को पंद्रहवें दिन (15) दलित रसोई के द्वारा हैलेट अस्पताल, ऊर्सला हॉस्पिटल, मूलगंज चौराहा, घटाघर, एक्सप्रेस रोड, माल रोड, पर भोजन वितरण किया । ओर शहर से ग्रामीण क्षेत्रो पर किसी को भूखा नही सोने दिया जाएगा ।
सेवा ही धर्म है । भोजन तैयार करते हुए प्रमुख रूप से दिनेश दीक्षित,मुकेश पाण्डेय,छोटे बाल्मीकि आदित्य चौबे,राकेश धीरज ताम्बे,अमरनाथ भाई,रामू गौतम,राहुल कैथेल,विक्की,धीरज ताम्बे,अनिकेत त्रिवेणी, विक्की,रिषभ, अंटू वाल्मीकि,धर्मेंद्र भाई,अभिषेक,सचिन,पाना देवी,चंदा देवी,मीनाक्षी, राजू भाई, मौजूद रहे ।
स्वतंत्रता सेनानी स्व० बाबू जग नारायण सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कानपुर । 1915 में जन्मे बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व शहर के कांग्रेस कमेटी के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्वर्गी बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर विजय नगर स्थित मूर्ति पर धूप,पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शैलेंद्र दीक्षित ने बाबू साहब के परिजनों के साथ मिलकर सर्वप्रथम स्वर्गीय बाबू साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और धूप, दीप जलाकर स्वर्गीय बाबू साहब को याद किया और उनके बारे में लोगों को बताया । कि किस तरह 1915 में बिहार के छपरा जिले में जन्म लेने वाले बाबू साहब ने किस तरह संघर्ष किया और देश के स्वतंत्रता सेनानी बने । 1932 में महात्मा गांधी के आवाहन पर स्व० बाबू साहब 20 माह के लिए पहली बार जेल गए और जेल से रिहा होने के बाद बाबू साहब अपने बड़े भाई सतनारायण सिंह के यहां कानपुर रहने आए । जोकि ऑडनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे । जिसके बाद बाबू साहब ने अर्मापुर शॉपकीपर्स एसोसिएशन का गठन किया और 1950 में अर्मापुर से उजड़े हुए दुकानदारों के लिए रामलला ट्रस्ट से जमीन लेकर कैलाश नगर की स्थापना की । साथ ही यह भी बताया कि बाबू साहब कानपुर दक्षिण के भारत सेवक समाज के पूर्व संयोजक भी रहे । स्व० बाबू साहब के द्वारा किए गए ऐसे कई सराहनीय कार्यों के बारे में लोगों को बताया और आगे उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की बात भी कही ।
इस मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र दिक्षित,हर्षित सिंह (अरमापुर कार्यवाहक अध्यक्ष),कुनाल सिंह,अतीक अहमद (अरमापुर प्रभारी),हरीकृष्ण भारती,एस०एस० गुप्ता,अयोध्या नाथ मिश्रा,आसिफ खान, रितिक,छेदीलाल,इमरान व कई अन्य साथियों ने मिलकर स्वर्गीय बाबू साहब को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मरियम हलीम हॉस्पिटल को सोई हुई कौम के ठेकेदारों ने उठाया किराए पर
फैसल हयात
कानपुर । वो कौन हैं ? जो स्व. हलीम साहब की दी प्रॉपर्टी की हिफ़ाज़त नहीं करते,सुनते हैं जो कौम से मोहब्बत नहीं करते स्व. हलीम साहब द्वारा कौम की भलाई के लिए दी गई लगभग 17 एकड़ जमीन जो कौम की भलाई के लिए कम उस की हिफाज़त के जिम्मेदाराननो के ज्यादा काम आ रही है । हलीम साहब द्वारा दी गई जमीन पर कौम की भलाई दिखा कर काम शुरू किया जाता है और कुछ समय बाद कौम को फायदा कम इस को संचालित करने वाली एसोशिएशन के कुछ पदाधिकारियों को ज्यादा हो जाता है ।
ऐसे ही कुछ साल पहले कौम का दर्द दिखा कर सियासत रोड भन्नानपुरवा पर स्व. हलीम की पत्नी के नाम से मरियम हलीम चेरिटेबिल अस्पताल खोला गया । खोलने से पहले एसोशिएशन के महामंत्री ने खूब प्रचार किया कि इस हॉस्पिटल में कौम के लोगों को हर सुविधा दी जायेगी । एक्सरे,अल्ट्रा साउंड और खून की जांचे भी बहुत सस्ते दामो में की जायेगीं डाइलिसिस की दो मशीनें अभी चालू ही नही हो पाई वैसे ही पैक रख्खी हैं । लगभग 150ग़ज़ पर बने इस अस्पताल को कानपुर के तीनों शाहरकाज़ियों (अब तीनो मरहूम) ने फीता काट कर शुरू किया था । कुछ समय तो कौम के लोगों को इस अस्पताल का फायदा मिला लेकिन कुछ ही समय बाद इस अस्पताल को एव हलीम साहब की प्रॉपर्टी को अपनी प्रॉपर्टी समझने वालों ने कौम का दर्द भूल कर जो उन में कभी था ही नही इस अस्पताल को 5साल के एग्रीमेंट पर लगभग 50000₹ महीने के हिसाब से डॉक्टर सेवेंद्र पांडेय को किराए पर दे दिया सूत्रों की माने तो इन डॉक्टर साहब का रामादेवी में खुद का एक अस्पताल है कोविड19 कि दूसरी लहर में मरियम अस्पताल को डॉक्टर साहब ने इस लिए बंद कर दिया क्योंकि यहां के निवासी बदतमीज़ हैं और बात करनी नही आती सूत्रों की माने तो इस अस्पताल की बेड आदि सामान डॉक्टर ने अपने रामदेवी वाले महादेवा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है । डॉक्टर साहब से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोविड19 की लहर कम होने के बाद इस को फिर से चालू कर देगें । अब सवाल ये उठता है कि इस अस्पताल को जिस मक़सद से बनाया गया था जब इस मकसद में काम न आये तो ऐसे अस्पताल से क्या फायदा ? डॉक्टर साहब की जब कौम और क्षेत्र के लोगों की ज़रूरत है तब वो अस्पताल में ताला डालकर रामदेवी में बैठें हैं ।
एसोशिएशन का इस अस्पताल को बनाने का जो मक़सद था वो शायद उन के लिए कामयाब हो गया क्योंकि 50000₹ महीने के हिसाब से अब तक 3 साल का किराया जोड़ा जाए तो 36×50000=1800000₹ ये रकम किसे के खाते में गई और इस से क्या काम लिया गया । हलीम साहब की प्रॉपर्टी के साथ साथ अब उन की मरहूम पत्नी के नाम के साथ भी अब खिलवाड़ (धोखा) किया जा रहा है ।
प्रसपा की महिला नगर अध्यक्ष ने जरुरतमंदों को किया दूध और ब्रेड का वितरण
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला की अध्यक्षता में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय जनता को दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी का कहर जिस प्रकार से कानपुर की जनता पर बरसा है वह सभी के सामने हैं वही लॉक डाउन से जूझ रहे आम जनमानस को राह दिलाने के लिए दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । एक तरफ हर आदमी अपनी जिंदगी को बचाने के लिए घर में बैठा है । दूसरी तरफ लॉक डाउन लगने से रोजी रोटी का भी संकट गहराया है । दिन की शुरुआत दूध और ब्रेड से होती है वह भी आम जनमानस लाने में सोच रहा है कि कैसे लाएं क्योंकि जेब में पैसा नहीं है । इसीलिए दूध और ब्रेड का वितरण बाबू पुरवा क्षेत्र में किया गया । जहां सरकार को आम जनमानस का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार भी कुंभकरण की नींद में सो रही है । गरीब आदमी तो मांग कर जी ले रहा है । वही मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत बद से बदतर है । सड़क पर मांग कर खा नहीं सकता है की लोग क्या कहेंगे । और उधार कब तक और कैसे लेगा कब यह भी समस्या है । अब इस महामारी में ना तो सत्ता में बैठी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता और ना अंधभक्त किसी अस्पताल के सामने ना कहीं सड़कों पर ना जरुरतमंदों की मदद करते हुए दिख रहे हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- …
- 330
- Next Page »