कानपुर । नगर में गोश्त चालू कराने के विवाद में शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस और जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब धमकियों तक पहुंच चुकी है ।
विदित हो कि गत दिनों नगर में गोश्त बिकने के श्रेय को लेकर हाजी दिलशाद ने शहर काजी पर विवादित टिप्पणी की थी,जिससे क़ुरैशी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया था । इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप को लेकर क़ुरैशी समाज के जिम्मेदारानो काले मियां जी,अतीक क़ुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी, नफीस कुरेशी,अरशद क़ुरैशी आदि ने बैठक कर हाजी दिलशाद से माफी मांगने की मांग रखी थी, माफी ना मांगने की सूरत में हाजी दिलशाद को कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने की धमकी दे डाली थी । इसी के साथ हाजी दिलशाद ने भी पलटवार करते हुए उपरोक्त सदस्यों को कमेटी में शामिल ना करने की धमकी दे डाली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर नगर निगम के अवैध स्लाटर बंद कर दिए गए थे । उसके स्थान पर योगी सरकार ने कुरैशी समाज की समस्याओं को देखते हुए उन्हें उन्नाव के आधुनिक स्लाटर हाउस से गोश्त लाकर बेचने की अनुमति दी थी ।
तो यहीं से शुरू हो गया कुरैशी समाज के हक पर डकैती डालने का काम । नगर के क़ुरैशी समाज को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने उतरी जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के पदाधिकारियों ने नगर में गोश्त सप्लाई का काम शुरू कर गोश्त सप्लाई से होने वाली लाखों रुपए रोज की कमाई पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया,जबकि नगर का क़ुरैशी समाज आज भी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहा है ।
सूत्रों के अनुसार कुरैशी समाज के नाम पर हो रही लाखों रुपए रोज की कमाई ही इस विवाद का असली कारण है इसीलिए जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं है,इसी के साथ कमेटी के अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों को धमकी दे डाली है कि अगर उनको अध्यक्ष पद से हटाया गया तो वह कुरैशी समाज के नाम पर कर रहे गबन का पर्दाफाश कर देंगे,जिसमें बकर मंडी स्थित कुरैशी समाज के कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग का अवैध ढंग से लिया जा रहा पैसा भी शामिल है ।
अब प्रश्न यह उठता है कि वह कौन से राज हैं जिनकी धमकी मिलने पर सभी जिम्मेदार एकदम से मौन हो गए हैं?
एक एक घर सैनिटाइजर किया जाएगा-अवनीश सलूजा
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते सीसामऊ विधानसभा में यूपीसीसी सदस्य अवनीश सलूजा के नेतृत्व में सैनिटाइजर अभियान चलाया गया । 13 दिनों से लगातार सैनिटाइजर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें गली, गूदड़ बस्ती, अपार्टमेंट, झुग्गी झोपड़ियों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है । सेनिटाइजर कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम चौरसिया पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार केदारनाथ गुप्ता शकील अहमद आदित्य मिश्रा प्रमोद पांडे किरण गुप्ता गुलाम साबरी लालू आदि लोग मौजूद रहे ।
लालटोपी वालों की समाजवादी सेवा निरंतर जारी
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व मास्क वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमा के खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है ।आज ब्रेड व भोजन वितरित करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने बिजली बिल वसूली को भी स्थगित करने मांग करी ताकि व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल सके।सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा,ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
फैसल के लिये मैदान में उतरी एम.एस.ओ
कानपुर । मुस्लिम स्टूडेंट ओगनाइज़ेशन एम.एस.ओ. कानपुर और एम.एस.ओ. उन्नाव का प्रतिनिधिमंडल काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही के साथ बांगरमऊ में पुलिस हिरासत में जान से मार दिए जाने वाले फैसल के घर गए और फैसल के घर वाले वाले से मुलाकात की । काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब ने फैसल के घर वालो को आश्वासन दिया की उनके बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करेंगे और दोषियों को सजा जरूर दिलवायेंगे ।
आप को बताते चलें कि विगत दिनों सब्ज़ी बेचने वाले फैसल को बांगरमऊ पॉलिसी हिरासत में मौत हो गई थी जिस पर तीन पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी तीसरा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
वासिक बेग बरकाती ने कहा की अब बहुत हो गया अब ज़ुल्म बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ज़लिमो को उनके अंजाम तक पंहुचाने में हर मुमकिन कोशिश की जाएगी, इस मौके पर काज़ी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब, मौलाना शोएब मिस्बाही, वासिक बेग बरकाती, अदनान बरकाती, सुहैल कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों को मोहिया करवा रहा है भोजन वा अन्य जरूरत की सामग्री
कानपुर । शहर में कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोंगो को भोजन वितरण किया जा रहा है,ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से बुखार,खांसी,जुकाम,ऐसी छोटी मोटी रोजमर्रा की बीमारियों की दवाइयों को भी प्रतिदिन भोजन वितरण की मुहिम के ही साथ साथ इसको भी चलाया जा रहा है कोरोना जैसी महामारी के चलते वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना व समझाना और साथ ही साथ उनके फोन नंबरों को लेना वह अपने ग्रुप के सदस्यों के नंबर उनको दे कहा जरूरत होने पर नंबर अवश्य मिलाएं और अपनी समस्याएं बताएं कोरोना हेल्प ग्रुप के द्वारा मुफ्त ऑक्सीजन गैस, सैनिटाइजर का छिड़काव,मास्क वितरण आदि चीज़ों का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है । कोरोना हेल्प ग्रुप की ये मुहिम चलाई जा रही है और निरंतर आगे भी चलाई जाएगी मुख्य व्यवस्थापक काकादेव निवासी संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता (सोनू) ग्रुप के सदस्य सहयोगी प्रिंस निगम, अनिल कटियार, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष कठेरिया, राजू, सुनील शर्मा, बाबू खान,रितेश पांडेय,मनोज दिवाकर,अमित दिवाकर, आनंद पत्रकार सहयोगी गढ़ ।
कोविड-19 महामारी में जनता को भोजन वितरण
कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भूखी जनता को भोजन पहुंचाने का कार्य समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी कर रही है अनाथालय, राहगीर, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भूख से लड़ रहे लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कोई ना भूखा रहने पाए कोई ना भूखा सोने पाए समाजवादी रसोई के द्वारा किया जा रहा है । जहां एक तरफ पूरा देश मे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल आश्वासन दे रही है स्वास्थ्य सेवाएं ठीक ना होने की वजह से जनता को कहीं दवाइयां ऑक्सीजन उपचार की और आसुविधाएं हो रही है लेकिन दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों का पेट भरने का कार्य कर रही हैं । उज़मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि अगर किसी इंसान का पेट भर दिया जाए तो उसे ईश्वर खुश होता है समाजवादी पार्टी समाज को जोड़कर चलने वाली पार्टी है जो केवल अपने कार्यों पर विश्वास रखती है ।
इस अवसर पर महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, हांजी ऐहसन सोलंकी, मुमताज मंसूरी अयाज खान, मो0 तारिक़, आसिफ शाह,एजाज़ शाह,जावेद इंनोवा,आदि लोग उपस्थित रहे ।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने बांगरमऊ जाकर फैसल के परिवार से मुलाकात की
कानपुर । उन्नाव विधानसभा बांगरमऊ में विगत दिनों पुलिस द्वारा पिटाई से मृत हुए सब्जी विक्रेता नौजवान मरहूम फैसल के घर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर के निर्देश पर आगरा से मुस्लिम लीग की युवा विंग मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ रहबर व उन्नाव से मुस्लिम लीग के प्रदेश सचिव/ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 24 मई को बांगरमऊ कस्बे में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर तरह की मदद करने का यकीन दिलाया और कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर लोकसभा सांसद ई, टी, मोहम्मद बशीर साहब को अवगत कराया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल होने वाले पदाधिकारी फिरोजाबाद से मुस्लिम लीग प्रदेश कोषाध्यक्ष हाजी राहत अफरोज, कानपुर से मुस्लिम लीग के प्रदेश सह सचिव मोहम्मद अतीक, मुस्लिम लीग कानपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, मुस्लिम यूथ लीग जिला अध्यक्ष कानपुर मोहम्मद रिजवान,उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला सचिव नफीस अहमद,ज़हीर अब्बास,उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद, उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला महासचिव मोहम्मद आसिफ उन्नाव मुस्लिम स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन/नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाबिर प्रतिनिधि मंडल में शामिल होंगे ।
सपा व्यापार सभा द्वारा भोजन व मास्क वितरण
कानपुर । नर सेवा नारायण सेवा की सोच पर चलते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा लगातार भोजन वितरण का कार्य कर रही है । आज प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,महानगर सचिव रचित पाठक ने सरसैया घाट,नानाराव पार्क,भगवददास घाट आदि स्थानों पर कई दिनों से बंदी की वजह से खाली बैठे मज़दूरों,श्रमिकों,उनके परिजनों,बच्चों आदि को भोजन वितरित किया । साथ ही कोविड से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किया । सभी से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की बच्चों व बुजुर्गों की अलग अलग लाइन बनवाकर मास्क व भोजन का वितरण किया गया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार ज़रूरतमंदों को मदद पहुँचाई जा रही है । जितेंद्र जायसवाल ने मांग रखी की सरकार तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की भोजन बैंक स्थापित करके मदद करे ।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे हयात समेत पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ के नगर आगमन पर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। सुबह 6 बजे से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी को उनके आवास पर नज़रबन्द कर दिया गया था ।
पुलिस को चमका देकर निकले जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी समेत सभी पदाधिकारियों को थाना चमनगंज समेत अन्य थाने के फोर्स ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया । डीसीपी और एसीपी ने फोन पर हयात से बात कर ज्ञापन देने की अपील की बड़ी मशक्कत के बाद जौहर एसोसिएशन ने प्रदेश मे अस्पतालों का निर्माण कराए जाने, प्रत्येक जिलों में 500 बेड का 50 आईसीयू बेड का अस्पताल बनाने, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्था करने हेतु बाल रोग विशेषज्ञों को अन्य प्रदेशों से हायर करने, बाराबंकी मे तानाशाही कर मस्जिद शहीद किये जाने की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने,मस्जिद के पुन: निर्माण के आदेश करने पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए मृतक शिक्षक / शिक्षकाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दिये जाने की मांगो का ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बलराम मिश्रा को दिया गया ।
ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हम प्रदेश के अमन के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और मस्जिद शहीद को लेकर लोगों में जो गुस्सा है मस्जिद के पुनर्निर्माण का आदेश हो दोषियों पर कार्रवाई हो ताकि वो शांत हो सके यदि ऐसा नही होता है तो उससे साफ हो जाएगा कि प्रदेश के मुख्या प्रदेश को लेकर कोई फिक्र नही रखते ।
गिरफ्तारी देने वालों मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, रईस अन्सारी राजू, आमिर जावेद, मोहम्मद राहिल, शारिक इकबाल, मोहम्मद इलियास गोपी, फैसल मंसूरी,मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद आकिब, सलमान वारसी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस के केसेस का सफ़ल ऑपरेशन
कानपुर । हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस के केसेस का सफ़ल ऑपरेशन हैलट अस्पताल में भर्ती दो (Mucormycosis) ब्लैक फंगस के मरीज़ों का सफल ऑपरेशन ई एन टी तथा नेत्र विभाग की डॉक्टरो की टीम द्वारा किया गया । डॉक्टर आर बी कमल, प्रिंसिपल सी0इस0जे0एम0 मेडिकल कॉलेज ने बताया कि एक मरीज़ जिसकी की आँख में और साइनस में फंगल इन्फेक्शन बहुत ज़्यादा फैल गया था उसका डॉक्टरों की टीम ने दोनों स्थानों से पूरी तरह से सफ़ाई कर दी और दूसरी मरीज़ जिसकी आँख में कम संक्रमण फैला हुआ था और नाक में संक्रमण उसका सफ़ाई करके इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन भी लगा दिया गया है ।
नेत्र विभाग के डॉक्टरों की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर शालिनी मोहन, डॉक्टर नम्रता पटेल तथा डॉक्टर प्रियेश रहे और उन्होंने बताया कि यदि शुरुआती दौर में ही काली फंगस का इलाज कर दिया जाए तो वह आँख में या मस्तिष्क में नहीं जाता है और इससे फिर और बीमारी बढ़ने का ख़तरा नहीं रहता है ।
नाक कान गला विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर एस0 के0 कनौजिया, डॉक्टर निशान सक्सेना और डॉक्टर अमृत श्रीवास्तव रही और उन लोगों ने उन्होंने बताया कि सभी मरीज़ों को कोविड या जिसमें डायबिटीज़ कंट्रोल में न रहे ऐसी स्थिति में अपनी नाक का जाँच ज़रूर करा लें जिससे कि यदि फंगस शुरुआती दौर में ही डायग्नोसिस किया जा सके जा सके और इलाज़ जल्दी हो सके।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी, एस ई सी डॉक्टर ज्योति सक्सैना तथा अन्य लोग रहे हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 84
- 85
- 86
- 87
- 88
- …
- 330
- Next Page »