कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे को स्वरूप नगर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ घर पर ही किया नजरबंद वही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने एसीपी महेंद्र सिंह को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम का दीया जिसमें यह मांग की गई कि इस करोना महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी उनके परिवार की जीविका के लिए मुआवजा राशि दी जाए । साथ ही इस महामारी में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर कार्रवाई की जाए और इस आपदा में कफन चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाए । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इस महामारी में अधिकांश परिवारों के जीविका चलाने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु दुखदाई है ऐसे परिवार जनों के सामने जीविका का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है अतः इस महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी मुआवजा राशि दी जाए । कार्यालय में नजरबंद किए जाने में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, राकेश रावत, ऋषि दुबे, हरि कुशवाह, दीपू पांडे मौजूद रहे ।
शहर काजी के अपमान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश,कोरोना उल्लंघन में मुकदमा दर्ज
कानपुर । शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस का जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए अपमानजनक बयान से नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया । इसी के साथ नगर के कुरैशी समाज ने हाजी दिलशाद का सामाजिक बहिष्कार कर उनको कमेटी से बाहर कर दिया । इस संबंध में आज नगर के कुली बाजार क्षेत्र में काफी तादाद में मुसलमानों ने निकलकर हाजी दिलशाद व हाजी सलीस मुर्दाबाद के नारे लगाए,और शहर काजी से माफी मांगने की मांग की ।
इसी के साथ जिला प्रशासन ने भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं क्षेत्रीय जनता पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में हाफिज अब्दुल क़ुददूस के साथ 10 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा लिख कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी ।
विदित हो कि ईद के बाद हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस को सोशल मीडिया पर अपमानित किया गया था,जिसको लेकर नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था । इस संबंध में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों संग सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने बैठक कर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों का समझौता करा दिया था,समझौते में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने हाजी दिलशाद से शहर क़ाज़ी से माफी मांगने की मांग रखी,जिसको हाजी सलीस ने ठुकरा दिया,इस पर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने समझौता रद्द कर दिया ।
इसी के बाद क्षेत्रीय मुसलमानों ने कुली बाजार स्थित मदरसा जामियातुल राइन में पहुंचकर शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी के समर्थन में वह हाजी दिलशाद और हाजी सलीस के विरोध में नारेबाजी की,भीड़ बढ़ती देख जिला प्रशासन ने भी जवाबी कार्रवाई कर 10 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का मुकदमा लिख दिया ।
इस संबंध में कुरैशी समाज के लोगों ने कहा हाजी दिलशाद और उसके साथ जुड़े लोग गोश्त के कारोबार पर एकक्षत्र राज करना चाहते हैं जिससे क़ुरैशी समाज उनकी गुलामी करता रहे, जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया हाजी दिलशाद कहते हैं हम समाज सेवा कर रहे हैं,जबकि वह कोई समाज सेवा नहीं कर रहे वह तो व्यापार कर रहे हैं,नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के मुनाफे में वह और उनके सभी साथी बराबर का हिस्सा लेते हैं,जबकि हक़ीक़त में शहर काजी तो सिर्फ समाज सेवा ही कर रहे हैं।अब प्रश्न यह उठता है कि इस व्यवसायिक लड़ाई को हाजी दिलशाद और उसके किन साथियों ने धार्मिक लड़ाई बनाया,और इससे किन सियासी लोगों को भविष्य में फायदा पहुंचने की उम्मीद है!
मुंडन करा कर जताया विरोध,कोरोना मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सीएम के आने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई नजरबंद….
जमीनी हकीकत नहीं, चापलूसी सुनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से पहले प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को उनके घरों में ही जिला प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया है । नेताओं के घरों के बाहर संबंधित थानों की फोर्स तैनात कर दी गई और कहा गया कि आप लोग घरों में ही रहें । काकादेव, आरएस पुरम स्थित विधायक अमिताभ बाजपेई के निवास पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया । कई बड़े अधिकारियों ने विधायक से मुलाकात कर उनसे कहा कि आप घर पर ही रहें । विधायक ने यहां पहुंचे पत्रकारों को बताया कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है । जनता की जन समस्याएं और दर्द इन्हें नहीं दिख रहा है । जनमानस की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को शहर की जमीनी हकीकत हमें बताना है, लेकिन चापलूसी के सिवा सीएम कुछ नहीं सुनना चाहते हैं । जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं, इसके लिए हम लोग ज्ञापन देकर उनसे मिल सकते हैं और अपनी बात बताने का अधिकार है । विधायक श्बाजपेई ने कहा कि हमें जनता ने चुना है, हम किसी के रहमो-करम पर विधायक नहीं बने हैं । तीन बजे केडीए सभागार में समीक्षा बैठक होनी है । तय समय पर हम वहां पहुंचेगे और अपनी बात रखेंगे । तय समय के अनुसार जब 3:00 बजे विधायक निकले तो उनके निवास पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया विधायक ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण हम आप लोगों से उलझना नहीं चाहते लेकिन हम अपना विरोध प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से करेंगे विधायक ने कहा कि ज्ञापन देने से पहले हम मुंडन करा कर सीएम के आगमन का विरोध प्रकट कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर शहर इसके अतिरिक्त चूंकि इस आत्ममुग्ध सरकार में आपसे मिलकर जनता की मांगे और समस्याएं रख पाना संभव नहीं है अतः आज हम अपना मुंडन करवा के लचर व्यवस्तथाओं से हुए मृतक आत्मायों को श्रद्धांजलि देते हैं एवं सरकार के कुप्रबंधन का विरोध करते हैं
इस मौके पर नीरज सिंह, आफताब आलम भोलू, वीरेंदर त्रिपाठी, करुणेश श्रीवास्तव, नसीम अहमद, चेतन पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, सौरभ गुप्ता, शांतनु सिंह, कृष्णा शर्मा आदि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मौजूद रहे ।
लाक डाउन मे लगातार गरीब असहाय लोगो कि भूक मिटा रहे राजेश्वरी वृद्धा सेवा सीमिति के पदाधिकारी
★ महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह अपनी टीम के साथ कर रही पूरा सहयोग
★ स्नेह लता सिंह ख़ुद सड़क पर उतर अपने हाथो से गरीबों क़ो बाँट रही ख़ाना
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । कोरोना कि दूसरी लहर मे आम आदमी के साथ साथ ख़ास आदमी क़ा जीवन भी अस्त व्यस्त कर दिया है ।किसी क़ो इलाज नही मिल रहा तो किसी परिजन क़ो अंतिम संस्कार नही मिला तमाम ऐसी ख़बरे देखने और सुनने क़ो मिली । इस बीच कोई अच्छी ख़बर मिलती है तो वो आप लोगों के बीच जरूर साझा करता हू ऐसा ही एक मामला आज घंटा घर चौराहे पर देखने क़ो मिला जानकारी करने पर पता चला य़े संस्था और महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह य़े काम लगातार काफी दिनो से कर रही है ।
सरकार द्वारा लाक डाउन लगाया गया है जिससे कोरोना कि चैन टूट सके इसमे सरकार कुछ हद तक सफ़ल भी हुई है पर इस लाक डाउन मे सबसे ज्यादा परेशान रोड पर रहने वाले गरीब मजदूर है जिनको रोज कमाना ख़ाना रहता है
राजेश्वरी वृद्धा सेवा समिति एनजीओ पुलिस मित्र के माध्यम से 12 वे दिन घंटाघर चौराहे पर बेरोजगार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिदिन महिला थाना अध्यक्ष स्नेह लता सिंह कर रही हैं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा प्रचारक धीरू सविता गौ सेवक अनूप जायसवाल वीके मिश्रा नीरज बाथम सभी लोग मौजूद रहे ।
मंडलायुक्त से विधायक अमिताभ बाजपेई ने की मुलाकात
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई मंडलायुक्त कानपुर नगर से मिलकर अपनी विधानसभा स्थित ए.एच.एम. एवं डफरिन चिकित्सालय के अंदर जो बच्चों हेतु 20 शैय्या का एन.आई.सी.यू.अपने अनेक प्रयास से पास कराया था जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन धीरे कार्य के वजह से जनता को परेशानी ना उठानी पड़े। उसे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने को कहा। क्योंकि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है ।
के.पी.एम. अस्पताल में आई.सी.यू. की मांग काफी समय से की है जो शासन स्तर पर लंबित है उसको आगे बढ़ाया जाये जिससे उसका कार्य जल्द हो ।
उर्सला के आक्सीजन जनरेटर की देरी से शुरू होने जैसी घटना की पुनरावृति ना हो इस हेतु डफरिन के एन.आई.सी.यू को अभी से उच्च स्तर पर देखे जाने की मांग की ।
मंडलायुक्त ने सभी मुद्दों का संज्ञान लिया एवं तत्काल डायरेक्टर हेल्थ से बात की तथा जिलाधिकारी महोदय से आख्या मांगी एवं जल्द मीटिंग कर उस जगह का निरीक्षण कर कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया।साथ में महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू मौजूद ।
कोरोना से बच्चों की सुरक्षा सुनश्चित करे सरकार-समाजवादी व्यापार सभा
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित कानपुर दौरे से एक दिन पहले आज समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया और तीसरी लहर में बच्चों के बचाव,टीके व इलाज की उचित व मज़बूत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,कानपुर ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन,रचित पाठक समेत समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे और सबने अपने बच्चों के लिए सुरक्षा व इलाज व्यवस्था की मांग रखी । प्रदर्शन के बाद ज्ञापन अतिरिक्त मंडलायुक्त राजाराम (आईएएस) ने लिया ।ज्ञापन में कहा गया की हम सब व्यापारी तीसरी लहर और उसमें बच्चोँ पर पड़ने वाले असर की खबरों से भयंकर चिंता व तनाव में हैं । साथ ही दूसरी लहर में श्मशान घाट से लेकर अस्पतालों में दिखे भयानक मंजरों ने तो हर पल भारी बना दिया है । हम व्यापारी हैं,और हर किसी की तरह हम भी अपने परिवार विशेषकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए काम करते हैं,इतने टैक्स देते हैं । कोविड ने देश को बर्बाद कर दिया है 18 वर्ष से ऊपर का टीकाकरण का कार्यक्रम अव्यवस्थित है और हर कोई अपने आने वाले भविष्य के लिए चिंतित है और ऐसे में सबसे ज़्यादा चिंता तीसरी लहर(थर्ड वेव)में बच्चों के लिए हो रही है क्योंकि लगातार समाचार मिल रहे हैं की तीसरी लहर बच्चों के लिये बहुत घातक होगी । उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा पीड़ा व नुकसान व्यापारियों को ही हुआ है । किसी न किसी अपने को खोया है या उसको मौत के दरवाजे से वापस लेकर आए हैं कमाई ठप्प हो गई और जो हालात दूसरी लहर विशेषकर 20 अप्रैल से 15 मई तक देखने को मिले चाहे अस्पताल,ऑक्सीजन,दवा,शमशान,गंगा,शमशान घाट में लूट उससे सबकी रूह कांप उठती है । आज बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं दिख रहा न वैक्सीन शुरू हुए और न ही बच्चों के लिए इलाज की सभी तैयारियों के साथ अस्पताल शुरू हो सके । निजी हॉस्पिटल तो आज भी लूट रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से मोदी व योगी से मांग रखी गई की बच्चों के लिए तत्काल कानपुर समेत हर शहर में 10 हज़ार आइसोलेटेड बेड व 5000 आईसीयू बेड वाले कोविड हॉस्पिटलों की व्यवस्था की जाए जिसमें बच्चों के अनुकूल माहौल व वातावरण हो और साथ ही माता व पिता में से किसी एक के भी रुकने या ठहरने की व्यवस्था हो ताकि बच्चे माता या पिता से मिलते रहे साथ ही बच्चों को लिए भी तत्काल टीकेकरण के शुरुआत की मांग रखी गई ।बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक हर उपकरण, दवा,टीके की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित करने की मांग रखी गई ।
जौहर एसोसिएशन ने किया हैलट का पुनः सर्वेक्षण, मरीजों से जाना हाल
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के निर्देश एवं नेतृत्व में आज पुनः इंसानियत हेल्पलाईन के पदाधिकारियों ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय परिसर में बाल रोग विभाग, कोविड-वार्डो, आपातकालीन विभाग सहित अन्य वार्डों का सर्वेक्षण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया ।
सर्वेक्षण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।
कुछ मरीजों ने जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समस्याएं बताई जिसके बाद हैलट सीएमएस और जिलाधिकारी से फोन पर बात की और समस्याओं को हल कराने को कहा जिस अधिकारीयों ने जौहर एसोसिएशन की बात को गम्भीरता से सुनने के बाद निराकरण का आश्वासन दिया ।
हाशमी ने बताया कि अस्पतालों में अब हलात बेहतर है कोविड-19 के मरीजों में कमी आई है और निरन्तर स्वास्थ्य होकर घरो को जा रहे हैं ।
सर्वेक्षण करने वाली टीमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के साथ नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, शारिक इकबाल, साकिब मिर्जा, यूसुफ़ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, मेहराब अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
प्र0 स0 पा0 ग्रामीण ने कल्याणपुर,महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक आकस्मिक आवश्यक बैठक कोरोना नियम का पालन करते हुए जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बायीपास चौराहा कानपुर नगर पर आयोजित की गई । जिसमें जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कानपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद पर व्याप्त जन समस्याओं पर चर्चा की गई एवं जिला संगठन फ्रंटलो के संगठन सभी विधानसभाओ के संगठन पर समीक्षा की गई । जिसमें विधानसभा कल्याणपुर अध्यक्ष राम नरेश यादव के स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष सौरभ कुमार शुक्ल को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया । विधानसभा महाराजपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के स्थान पर शिवेंद्र प्रताप सिंह यादव को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है विधनू ब्लॉक अध्यक्ष जहान सिंह यादव को मनोनीत किया गया है एवं श्री राम नरेश सिंह यादव व विनोद कुमार यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है मनोनीत सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर जिला संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया मनोनीत अध्यक्ष अपनी अपनी कमेटी का गठन कर के 15 दिन के अंदर जिला कार्यालय पर जमा कर देंगे ।
कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान शहीद हुए पदाधिकारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद बिठूर विधानसभा उपाध्यक्ष हरीश चंद्र प्रजापति व बीरन खेड़ा जिला पंचायत प्रत्याशी देवेश यादव की आत्मा शांति के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण रखकर शोक सभा व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव राम प्रकाश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह जिला सचिव आकाश प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव व्यापार सभा जिलाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति विवेक सविता महेश अवस्थी मनोज प्रजापति सुरेश कुरील आदि लोग मौजूद रहे ।
जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां
जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां
हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं
जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा-अफ़ज़ाल कुरैशी
कानपुर । जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस के संबंध में दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है । जिसको लेकर जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ नगर के क़ुरैशी समाज ने नाला रोड खलवा स्तिथ अपने कैम्प कार्यालय में बैठक कर हाजी दिलशाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया,और साथ ही हाजी दिलशाद को चेतावनी दी गई कि वह हाफिज अब्दुल क़ुददूस से लिखित माफी मांगे अन्यथा की हालत में कोर कमेटी उनको अध्यक्ष पद से हटाकर दूसरे अध्यक्ष का चुनाव करेगी ।
विदित हो कि 2 दिन पूर्व जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद और उनके साथ सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने सोशल मीडिया के द्वारा उन्नाव गोश्त कंपनियों से आने वाले गोश्त को लेकर शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस पर गंभीर आरोप लगाए थे,जिसके संबंध में नगर का क़ुरैशी समाज हाजी दिलशाद के विरोध में खड़ा हो गया और कहा हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं जिससे वह नगर कांग्रेस कमेटी में अपनी पैठ मजबूत कर सके ।
बैठक में जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के संरक्षक काले मिया क़ुरैशी ने हाजी दिलशाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा हाजी दिलशाद ने जिस तरह शहर काजी की शान में गुस्ताखी की है नगर का कुरैशी समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा,अगर दिलशाद ने शहर क़ाज़ी से माफी नहीं मांगी तो उनको अध्यक्ष पद से भी हटा दिया जाएगा ।
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय महासचिव हाजी अफजाल कुरैशी ने नगर अध्यक्ष की कड़ी आलोचना की और कहा जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा ।
हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी ने तो हाजी दिलशाद को जल्लाद की संज्ञा दी,और कहा हाजी दिलशाद तो हमेशा मरे हुए जानवरों का काम करता रहा है, उसका हलाल गोश्त से कभी कोई वास्ता नहीं रहा,वह आज क़ुरैशी समाज का अध्यक्ष कैसे बन गया । हाजी दिलशाद ने अपने नाम के आगे क़ुरैशी लिखकर कुरैशी बिरादरी के हक पर डाका डाला है ।तो वही हाजी अतीक कुरैशी ने कहा गोश्त बंदी में बेरोजगार हुए क़ुरैशी समाज के लोगों के लिए कमेटी का गठन किया गया था और कंपनी से आने वाले गोश्त के मुनाफे में उन बेरोजगारों को जोड़कर उनके जीविकोपार्जन की बात की गई थी,लेकिन जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष ने कभी उन गरीबों की कोई सुध नहीं ली बल्कि वह खुद अपनी जेब भरने में लग गए ।
अब प्रश्न यह उठता है कि नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त की कमाई ही कहीं इस विवाद का कारण तो नहीं जिस पर माफिया पहले ही से नजर गड़ाए बैठे हैं अगर यह विवाद लंबा खिंचता है तो नगर की मांसाहारी जनता को एक बार फिर गोश्त खाने से वंचित होना पड़ सकता है ।
बैठक में प्रमुख रूप से काले मियां जी कुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी,नफीस कुरैशी अतीक क़ुरैशी,हाजी अफजाल क़ुरैशी,गुलाब कुरैशी,अरशद क़ुरैशी,हाजी मुक़ीम अहमद कुरैशी,वासिफ क़ुरैशी,आफताब क़ुरैशी,रोशन क़ुरैशी,शकील क़ुरैशी,आसिफ क़ुरैशी के साथ नगर का समस्त क़ुरैशी समाज मौजूद रहा ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किया हवन
कोरोना से दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति व के के दीक्षित के दीर्घायु के लिए ईश्वर से की गयी प्रार्थना
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सोलहवें स्थापना दिवस व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी में दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति व राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित की दीर्घायु के लिये हवन पुजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी और खीर पुड़ी का प्रसाद वितरण शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में हमने अपने कई अजीज व्यक्तियों को खो दिया है । हमें इस महामारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की आज पार्टी का स्थापना दिवस भी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के के दीक्षित का जन्म दिवस भी लेकिन हम इन कार्यक्रमों को सादगी पूर्वक ईश्वर की अराधना करके मना रहे हैं । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस आपातकाल की स्थिति में हमें गरीब व मजबूर व्यक्तियों की मदद करना चाहिए । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने राशन बैंक की स्थापना की है उसमें ज्यादा से ज्यादा दान कर गरीबों व मजबूरों की आप सब मदद करें आज हवन पुजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 85
- 86
- 87
- 88
- 89
- …
- 330
- Next Page »