कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व दूध वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । आज ब्रेड,दूध व भोजन वितरित करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा,ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
पुलिसकर्मियों को मार्क्स,खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । कोविड-19 से बचाव के लिए पुलिसकर्मी अपनी पूरी ड्यूटी दिन-रात निभा रहे हैं बीच-बीच में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस की मेहनत को देखते हुए समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी के नेतृत्व में कानपुर नगर के सभी चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को मार्क्स, खाद्य सामग्री वितरण की गई । उजमा सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते दिन रात पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर दूसरों की परिवारों की सुरक्षा कर रहे हैं यह सराहनीय कार्य है ईश्वर से प्रार्थना करती हूं पुलिसकर्मी स्वस्थ ठीक रहे । कैंट, छावनी चौराहा, रेल बाजार चौराहा चौराहा थाना चकेरी फूलबाग बड़ा चौराहा परेड चौराहा चंद्रिका देवी चौराहे, सीसामऊ चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल संगीता की चौराहा अभी चौराहों पर मार्क्स एवं खाद सामग्री वितरण किया गया । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह, कमलजीत सिंह मानू आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने गरीबों को वितरित किया राशन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने राशन बैंक में जमा कराया राशन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा स्थापित राशन बैंक ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में गरीब विकलांग व्यक्तियों को राशन का वितरण किया । राशन बैंक अब तक 1400 से अधिक व्यक्तियों को राशन वितरण कर चुका है ।
आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने राशन बैंक में 3 कुन्तल आटा, 1 कुन्तल चावल , 30 किलो दाल, 20 किलो तेल, नमक, मसाला, सब्जी दान किया । जिसे गरीब, विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को दान किया गया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है इसमे आटा, चावल, दाल, तेल , मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जाती है ।
समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग, मजबूर व्यक्तियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में राशन दान देकर मदद करें जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके ।
मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आज राशन वितरण में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रोफेसर वी एन पाल, राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, गौरव शामिल थे ।
व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर कानपुर को पत्र लिखकर कुछ प्रमुख जरूरत की दुकानों को खोले जाने की मांग
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पुलिस कमिश्नर कानपुर को पत्र लिखकर कुछ प्रमुख जरूरत की दुकानों को खोले जाने की मांग की जिनमें प्रमुख रूप से कहा गया कि आपके द्वारा शहर के कुछ बाजारों को राहत देते हुए कुछ समय के लिए बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है।
इससे व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता में राहत की लहर दौड़ गई है आगे कुछ और बाजारों को यदि आप ट्रेड वाइस एवं ऑड इवन करके खोल सके तो जनता में काफी राहत हो जाएगी और व्यापारी वर्ग जो बेरोजगार बैठा हुआ है उसकी रोजी रोटी भी चलने लगेगी तथा इतने दिनों से जो उसकी दुकानें बंद पड़ी हैं तो उसका माल भी खराब होने लगा है जिससे व्यापारी डबल नुकसान झेल रहा है एक तो वह किराया देने पर मजबूर है दुकान के कर्मचारियों का खर्चा भी देना ही है उसके साथ साथ जो उसका माल विगत 1 माह से बंद है वह भी सड़ने की कगार पर है यदि कपड़े की दुकान है तो कपड़ों में नमी आ गई है और बदबू भी आने लगेगी कुछ दिनों में वही फंगस कपड़ों में लग जाएगी और कपड़े सड़ने लगेंगे यही हाल जूते चप्पल कास्मेटि तथा अन्य चीजों का है मोबाइल आज आउटडेटेड हो जाएंगे ऑनलाइन कंपनियां इसका फायदा उठाते हुए बाजार में वापस आ रही हैं और जब दुकानदारों के मोबाइल आउट डेट हो जाएंगे तो उन्हें कोई नहीं खरीदेगा जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा तथा मोबाइल कुछ लोगों के टूट गए हैं जिससे उनको घरों में दिक्कतें आ रही हैं लोग बात नहीं कर पा रहे हैं एक दूसरे को मैसेज नहीं दे पा रहे हैं तथा आजकल ऑनलाइन बैंकिंग का जमाना है कैशलेस की ओर सरकार का भी रुझान है तो जब मोबाइल खराब है उनकी स्क्रीन खराब है आम आदमी मोबाइल चला नहीं पा रहा है तो उसे इस कैशलेस मनी को आदान प्रदान करने में भी दिक्कतें आ रही हैं ।
लोगों की मोटरसाइकिल खराब है उनकी रिपेयरिंग नहीं हो पा रही है तथा कुछ लोगों को अपने अपने बिल पेमेंट कराने होते हैं अस्पतालों में भी सरकारी जगहों में भी तो उनकी फोटो कॉपी नहीं हो पा रही है ।
नाई की दुकानें बंद होने से भी बहुत दिक्कतें हैं बैटरी की दुकानें बन्द होने से यदि कार खड़ी हो गई है तो बिना बैटरी के वह चल नहीं पा रही है ।
लोगो के इंवर्टर आदि खराब हो गए है कूलर आदि की दुकानों को न खुलने से कूलर की रिपेयरिंग नहीं हो पा रही जिससे घरों में लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं गर्मी की वजह से
गैस चूल्हा की रिपेयरिंग ना होने से जिनके चूल्हे खराब हो गए हैं उनके घरों में भोजन नहीं बन पा रहा है लोग दर-दर भटक रहे हैं चूल्हे से काम चला रहे हैं ।
भैंस गाय भी इधर-उधर मारी मारी घूम रही हैं इनको भूषा और चारा नहीं मिल रहा है जिससे कि स्थितियां बड़ी खराब है अतः आपसे निवेदन है कि आप इन सब दुकानों को भले चाहे दो 2 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करें लेकिन अनुमति मिल जाने से जनता को बहुत ही राहत मिलेगी ।
पत्र लिखने वालों में राहुल साहू मनोज कलवानी रोहित यादव पीयूष त्रिपाठी जितेंद्र सिंह नीरज सिंह लकी वर्मा, मिथलेश गुप्ता आदि लोग रहे ।
समाजवादियों का जारी है भोजन बाटना
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एक्प्रेस रोड व घंटाघर में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व दूध वितरित किया ।वितरण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शुभ गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव शामिल रहे ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । आज ब्रेड,दूध व भोजन वितरित करते हुए कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा, ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
फिलीस्तीन की हिफाज़त एव कोरोना से निजात के लिए दुआ की गई
कानपुर । फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध मे मुस्लिम बेक़सूरो की मौते हो रहीं हैं । इज़राइल फिलस्तीन पर बमो व रॉकेट से बराबर हमला कर रहा है जिस में मासूम बच्चे,औरतें बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बाद नमाज़ ए जौहर मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम हाता छोटे मियां कर्नलगंज मे फिलीस्तीन पर हो रहे इज़राइली जुल्म ओ सितम से एव कोरोना से निजात के लिए आयतें करीमा का विरद किया गया और दुआ की गयी ।
दुआ में मुल्क में फैली महामारी से निजात के लिए द्आ की गयी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो का खास ख्याल रखा गया ।
इस मौके पर खास तौर से कारी क्ययुम ओवैसी साहब, कारी शरीफ ओवैसी मिडिया इनचार्ज अजीज अहमद चिश्ती
और दीगर तलबा मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय लोक दल ने स्व0 पूर्व केंद्रीय मंत्री की आत्म शांति के लिए हवन व श्रद्धांजलि का आयोजन
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की मृत्यु 6 अप्रैल 2021 को हो गई थी । उनकी आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने संपूर्ण प्रदेश में हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया उसी क्रम में कार्यालय सब्जी मंडी बादशाही नाका में हवन पुष्पांजलि कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई कोविड-19 का पालन करते हुए यह कार्यक्रम किया गया ।
अमिताभ बाजपेयी विधायक ने चौधरी अजित सिंह को किसानों का सच्चा हमदर्द बताया कहा कि जीवन भर वह किसानों गरीबों के लिए कार्य करते रहे सहकारिता क्षेत्र को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराया और चौधरी चौधरी अजीत सिंह ने मंत्रिमंडल में रहते हुए भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का भरपूर विरोध किया और उनके बात ना मानी गई तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश से कहा कि चौधरी साहब मंत्री पद पर रहते हुए भी किसानों के हित के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करते थे किसान के साथ होने वाले भेदभाव का वाह निर्भीक सार्वजनिक रूप से विरोध करते थे । उन्होंने किसान आंदोलन के संबंध में भी किसानों को संगठित करने का कार्य किया और वह सराहनीय है । नरेंद्र यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने कौमी एकता पर बल दिया और अनेक शहरों कस्बों में कौमी एकता सम्मेलनों का आयोजन किया तत्पश्चात 24 मार्च 2005 को संसद में कौमी एकता का मसौदा प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने की संचालन शाकिर अली कार्यक्रम अमिताभ बाजपेयी विधायक, सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता, नरेंद्र यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष ,मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष, शाकिर अली नगर महामंत्री, अश्वनी द्विवेदी नगर महामंत्री पून्यजैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
समाजवादियों ने बांटा भोजन
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का मज़दूरों को भोजन पहुंचाने का अभियान जारी है । आज माल रोड में भोजन पहुंचाया गया योगी सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ता पर वर्तमान हालात में रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने के प्रयास को सरकार की क्रूरता व अमानवीयता बताते हुए विरोध स्वरूप समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने लॉकडाउन की वजह से खाली बैठे मज़दूरों को आज हाथों पर काली पट्टी बांधकर भोजन व ब्रेड आदि वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने माल रोड जगह पर ब्रेड,भोजन वितरित करते हुए कहा की योगी सरकार किसी भी बहाने आम जनता से ज़्यादा से ज़्यादा पैसा वसूलना चाहती है । अखिलेश यादव की सरकार ने रेगुलेटरी सरचार्ज को उदय योजना के तहत खत्म कर दिया था पर जनता को किसी भी सूरत में राहत न दे पाने वाली योगी सरकार कोई मौका नहीं छोड़ रही आम जनता को बर्बाद करने में । रेगुलेटरी चार्ज बढ़ा तो लगभग 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ेंगी बिजली की कीमतें । इस वक़्त जब कमाई निल है,बचत खर्च हो गई उस वक़्त बिजली कीमतें बढ़ाना प्रदेश की 26 करोड़ जनता के साथ क्रूरता व अपराध ही माना जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे अपनी मदद पहुचाने के फ़र्ज़ से पीछे नहीं हटेंगे और लगातार मदद पहुचाएंगे चाहे सरकार मदद करे या प्रताड़ित इसलिए आज काली पट्टी बांधकर मज़दूर भाइयों को मदद पहुँचाई ताकि बिजली कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले का हमारा विरोध सरकार तक ज़ाये ।
सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी मुसलमानों के समर्थन पर भारत सरकार के शुक्रगुज़ार – एम.एस.ओ.
कानपुर । एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फिलिस्तीनी मुसलमानों को अत्याचार के बल पर अपनी ही जमीन से बेदखल करने पर जुटा इस्राइल पिछले एक सप्ताह से फिलिस्तीनीयों पर बमबारी और गोलीबारी कर रहा है। जिसमे 192 लोग शहीद हो चुके है । शहीद होने वालों में 58 बच्चे और 34 महिलाएं भी है । ग्रेटर इस्राइल के नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए इस्राइल की नजर मस्जिद अल-अक्सा के करीब की ज़मीनों पर है। वह आसपास की ज़मीनों को फिलिस्तीनों से छीन रहा है। शेख जर्राह पर काबिज होने के लिए उसने ये खूनी खेल खेला है। लेकिन मानवाधिकार के ठेकेदार मुल्क इस्राइल के इस नरसंहार को सेल्फ डिफेंस का नाम दे रहे है ।
बरकाती ने आगे कहा कि दुनिया के तमाम न्याय और शांतिप्रिय राष्ट्र फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है । दुनिया के कई देशों की अवाम सड़कों पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है । सयुंक्त राष्ट्र में भी भारत की ओर से इस्राइल की जालिमाना कार्रवाई की आलोचना की गई । सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के समर्थन से भारत को पूरी दुनिया में गर्व की नजरों से देखा गया । फिलिस्तीनी मुसलमानों के अधिकारों के समर्थन में दिया गया भारत का बयान बड़ी अहमियत रखता है । भारतीय मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन करने को लेकर भारत सरकार के शुक्रगुजार है और साथ ही उम्मीद करते है कि फिलिस्तीन के समर्थन का सिलसिला 1948 से लेकर उसके आजाद होने तक जारी रहेगा।
इस दौरान उन्होने सऊदी अरब सहित अरबों मुल्कों की इस्राइल के साथ रिश्तों को लेकर भी आलोचना की । उन्होने कहा कि इस्राइल और अमेरिका के पीछे भागकर अरब मुल्क मुस्लिम अवाम की नजर में न गि रे। उम्मते मुस्लिमा शदीद नफरत का इजहार कर रही है।
जनता से कोरोना नियम पालन करने की अपील-अजय यादव अज्जू
कानपुर । देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय यादव उर्फ अज्जू ने जनता से कोरोना नियम पालन करने की अपील की है ।
अजय यादव अज्जू ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने करोना से लड़ने की कोई तैयारी नहीं की थी जिस कारण आज प्रदेश में हर तरफ लाशों का ढेर लगा है तो वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिससे पता चलता है योगी सरकार ने कोरोना से लड़ने की कोई तैयारी नही की थी जिसका खामयाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है ।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा यह पार्टी मात्र वोटों की राजनीति करती है इसको जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं यह सिर्फ सत्ता के लिए जनता की जान से खिलवाड़ करती रहती है ।
इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महानगर अध्यक्ष अजय यादव अज्जू यादव नगर उपाध्यक्ष वरिष्ठ नगर सचिव टिल्लू जयसवाल, अन्नू गुप्ता, आसिफ कादरी, बंटी वाल्मीकि, मालू गुप्ता, कुणाल जयसवाल, निजाम कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 86
- 87
- 88
- 89
- 90
- …
- 330
- Next Page »