कानपुर । वैश्विक महामारी को लेकर जहां दवाई, आईसीयू, वेंटीलेटर की मांग को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार द्वारा कानपुर में शराब की दुकान खोलकर वायरस को फैलाने का मौका दे दिया है । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सरकार से प्रश्न किया कि क्या कोरोना का वायरस शराब की दुकान पर नहीं जाएगा । संघ के सदस्यों द्वारा मांगी गई कि सरकार निजी विद्यालयों से बच्चों की फीस, दुकानो का बिजली का बिल, मकान व दुकान का किराया, बैंक का ब्याज माफ करें । राकेश मिश्रा द्वारा आगे कहां गया की जिसके सरकार का पेट पलता है वह शराब की दुकानें तो खोल दी गई परंतु जिससे परिवार का पेट पलता है वह दुकानें बंद है, यह अत्यंत ही शर्मनाक है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा राकेश
अमित जायसवाल,सोहन वर्मा ,विमल जायसवाल,बबलू सोनकर ,द्वारका प्रसाद जायसवाल, आकाश जायसवाल, बच्चा अग्रहरि, सचिन जायसवाल,संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा,निशिश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
दुःखो की इस वक़्त में हमारे आसपास ना जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़कर चले गए – डॉक्टर इमरान
कानपुर । शदीद गर्मी मे ईद की नमाज़ के बाद कब्रिस्तानों पर अपने बिछड़े लोगो से मिलने आये हम आपके गम को बांट तो नही सकते लेकिन आपके साथ खड़े है । मैं अपने साथियों का शुक्रिया कहना चाहता हु की उन्होंने कब्रिस्तानों पर आने वाले लोगो की प्यास का ख्याल रखकर उनके पानी की व्यवस्था की ।
ये कार्य बड़ी कब्रिस्तान बकरमण्डी, कानपुर कैंट की बाबूपुरवा बगाही, जाजमऊ कब्रिस्तान, अशरफाबाद कब्रिस्तान में किया गया । साथ मे रहे निज़ाम कुरैशी, आसिफ क़ादरी, मुनाफुद्दीन, ज़फरुल, अरशद दद्दा, अक्षत श्रीवास्तव, इशरत इराकी, आबिद हसन, नदीम, वसीम, आमिर, नौशाद, आदि लोग मौजूद रहे ।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने दलित रसोई का शुभारंभ किया
कानपुर । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा 15 मई से दलित रसोई का शुभारंभ किया जो कि निरंतर एक सप्ताह तक चलाई जाएगी आज इस दलित रसोई द्वारा शनि देव मंदिर चुन्नीगंज सिविल लाइंस, परमट हैलट अस्पताल, मूलगंज चौराहा आदि स्थानों पर भोजन वितरण किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया । विभिन्न स्थानों रावतपुर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, एकता चौराहा, विजयनगर चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, घंटाघर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बाल्मीकियों के द्वारा भोजन कराया जाएगा । कार्यक्रम जिस अवसर पर दिनेश दीक्षित, अमित पांडे, आदित्य चौबे, राहुल कैथल, रामू गौतम, आशीष अमरनाथ, चंदन राजू, अर्जुन बंसीलाल, मनीष, छोटे आदि लोग मौजूद रहे ।
लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के करोड़ों व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं-विनय कुमार
कानपुर । कोरोना के इस वीभत्स काल में व्यापारियों को राहत सुविधाएँ देने के सम्बंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के निर्देश पर मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने दिया गया ज्ञापन । जिसमे निम्नलिखित व्यपारी हितों की मांगों का उल्लेख किया गया और कहा गया कि व्यपारियों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का काम करे सरकार ।
कोविड 19 की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के करोड़ों व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । आज हर व्यापारी को विकट कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । शायद ही कोई व्यापारी होगा जिसका परिवार इस दूसरी लहर में कोरोना से बचा होगा । व्यापार बन्द है और इलाज का अभाव है नोटबन्दी और जीएसटी से परेशान व्यापारी अभी तक सम्भला ही नहीं था कि 1 वर्ष में दो बार लॉकडाउन ने तो व्यापारी की कमर ही तोड़ दी है । प्रदेश के करोड़ों बड़े, मध्यमवर्गीय व छोटे-लघु व्यापारियों को हो रही समस्याओं व उनके जीवन यापन में कठिनाइयों को देखते हुए समाजवादी व्यापार सभा सरकार से तत्काल व्यापारियों के लिए
निम्नलिखित राहतों की मांग करती है, शासन प्रदेश के सभी दुकानदारों के अप्रैल व मई 2021 माह के बिजली बिल माफ करे । उद्योगों की कॉमर्शियल बिजली मीटर पर फिक्स्ड दर (मिनिमम चार्जेस) की जगह असल में हुई बिजली खपत का बिल ही वसूले सरकार । जी०एस०टी० पंजीकृत, मंडी शुल्क देने वाले, रेहड़ी-ठेले में पंजीकृत सभी व्यापारियों,दुकानदारों, आदि को मुफ्त मेडिक्लेम बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये । कोरोना की वजह से मृत्यु होने पर जीएसटी, मंडी परिषद या किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी सरकार साथ ही साथ अपंजीकृत व्यापारी जैसे कि ठेले वाले,पटरी वाले व रेहड़ी वालों की भी मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये । मजदूरों व कमजोर वर्ग की तरह ठेले,पटरी,रेहड़ी वालों को भी शासन मुफ्त राशन की व्यवस्था करे । दुकान खुली मिलने पर पुलिस द्वारा व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं । सरकार सुनिश्चित करे की किसी भी व्यापारी व आमजन के साथ भी अमानवीय व्यवहार न हो । लॉकडाउन में व्यापारी को हफ्ते में दो दिन दुकान की सफाई व जरूरी कागजात निकालने की अनुमति दी जाए । सभी विभागों के रिटर्न्स दाखिल करने की अवधि बढाई जाए। प्रदेश सरकार एनपीए की अवधि 90 दिन की जगह 180 दिन तथा व्यापारिक ऋण पर अप्रैल व मई माह का ब्याज माफ करने तथा बैंकों की किश्त पर मोराटोरियम की सुविधा देने का केंद्र सरकार से आग्रह करे।समाजवादी व्यापार सभा की मांगों पर सहानूभूतिपूर्वक विचार करते हुए,व्यापारियों के हित में उचित निर्णय लेकर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों को राहत देने की कृपा करें।कोरोना महामारी के दौरान आज योगी सरकार में गंगा में लाशें तैर रही हैं,गंगा किनारे सैकड़ों की तादाद में लाशें दफनाई जा रही हैं,सरकार छवि बचाने के लिए झूठे आंकड़े दे रही है,लोगों की टेस्टिंग नहीं हो रही,वैक्सीन नहीं लग रही,इलाज और शमशान घाट तक पे भयंकर लूट हो रही है।इन सब के विरोध में हम समाजवादी कड़ी निंदा करते हैं और योगी सरकार से यह भी मांग रखते है की तत्काल इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए साथ मे महासचिव इमामुद्दीन और सचिव नीरज कुमार रहे ।
तेरा कर्म बना तेरी पहचान,तेरा धर्म बना तेरा सम्मान-राकेश मिश्रा
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सोनू सूद के विषय में कहा कि वह निश्चित ही पवन देवता बनकर उभरे हैं । सोनू के संबंध में उन्होंने एक शेर कहा कि
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है । बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ।
दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने भगवान को देखा हो, फिर भी लोग की आस्था इतनी प्रगाढ़ है की प्रतिदिन वो ईश्वर की आराधना करते है । ऐसे में कुछ लोग इस धरती पर फरिस्ता बनकर आते है, उस फरिस्ते में एक है सोनू ।
देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है । हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं । इस संकट के समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन कमी की खबरें आई थीं । ऐसे में सोनू ने भारतीयों की परेशानी को कम करने का बीड़ा उठाया है । उन्होंने हाल में ही जारी अपने एक बयान में कहा था कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की । सोनू अपनी हस्ताक्षर रहित शैली में अपना काम करते हैं।
उनके इस सराहनीय कदम को देखते हुए कानपुर में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा व उनकी टीम के सदस्यों ने फोटो लगाकर पूजा अर्चना की राकेश मिश्रा ने कहा कि सोनू हम सभी के लिए कलियुग के राम है उन्होंने आगे कहा कि हमारी नज़र में वो इंसान बड़ा नहीं है जो करोड़ो रुपये कमाता है ,बल्कि वो बड़ा है जो करोड़ो व्यक्तियों का दिल जीतता है अगर हर हीरो, उद्योगपति व व्यक्ति इस प्रकार की सहायता करेगा तो जल्द ही हम सबको इस महामारी से राहत मिल सकती है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा .राकेश मिश्रा,सोहन वर्मा बबलू सोनकर द्वारका प्रसाद जायसवाल अमित जायसवाल आकाश जायसवाल संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा, आयुष पाठक, नौशाद इदरीसी,बॉबी यादव,सौरभ बाजपेई,परमानंद जी, गौरी शंकर,राजा पांडे, राजू तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे ।
कानपुर शहर में कोरोनावायरस महामारी से होने वाली मृत्यु कफन चोर गिरोह सक्रिय-डॉक्टर इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में एक 4 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने आज कानपुर नगर के मंडलायुक्त के आवास पर जाकर मंडलायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कानपुर शहर में कोरोना वायरस महामारी से होने वाली मृत्यु कफन चोर गिरोह सक्रिय होने की जानकारी दी । आज के समाचार पेपर के प्रथम पेज पर छपी खबर से मंडला आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि कि कोरोना महामारी से हो रही मौतों से श्मशान घाटों पर कफन चोर गिरोह सक्रिय है वह लाशों से उतरने वाले कफन रामनामी पट्टिका शॉल आदि सामान चुराकर सामान को दोबारा साफ करके बाजारों में आधे दामों पर बेच कर इंसानियत को बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं । इस कार्य में क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही एवं नाकामी के कारण कफन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है । डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस तरह की घटना से चोरों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है । इनके ऊपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है शहर के शमशान घाट से हो रहे इस कारोबार के लिए बाकायदा कफन चोर तंत्र बना हुआ है या कफन चोर गिरोह कोरोना वायरस महामारी में असुर शक्ति सक्रिय है कोई ऑक्सीजन के के नाम पर कोई बेड दिलवाने के नाम पर कोई है अस्पतालों में भर्ती करवाने के नाम पर कोई दवाइयां दिलवाने के नाम पर जनता को लूट रहे हैं अस्पतालों के बाहर शवों को ले जाने वाली एंबुलेंस चालक भी मनमाने तरीके से शोकाकुल परिवारों से एंबुलेंस के किराए के नाम पर लूट मचा रखी है । जबकि सरकार द्वारा एंबुलेंस का रेट किलोमीटर के आधार पर निश्चित कर दिया गया है लेकिन एंबुलेंस चालकों के ऊपर सरकार के आदेश का कोई असर नहीं है वह जनता को दोनों हाथ से लूट रहे हैं उत्तर प्रदेश की योगीकी भाजपा सरकार एवं कानपुर शहर का प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो गया है ।
डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस तरह के कफन चोर गिरोह कफन राम नामी पटका कलावा साल अर्थी के बॉस को दोबारा बाजारों में आधे दामों में बेचकर इंसानियत व मानवता को शर्मसार कर रहे हैं ऐसे इंसानियत व मानवता के दुश्मनों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए तथा जांच कराकर दोषी लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर जेल भेजा जाए इससे इंसानियत और मानवता शर्मसार होने से बच जाए ।
प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, पिंटू ठाकुर, टिल्लू जायसवाल, पंकज गुप्ता, श्रेष्ठ गुप्ता, मुन्ना बरकाती, राजू आदि लोग उपस्थित रहे ।
एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई
कानपुर । वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे । ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था । इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है । यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा । योगी जी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,द्वारिका प्रसाद जायसवाल, बच्चा अग्रहरि ,आकाश जायसवाल, विमल जायसवाल, सचिन जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, आयुष पाठक इत्यादि।
कोविड-19 धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है- मंडलायुक्त
कानपुर । इस तथ्य को देखते हुए कि कोविड-19 धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है, यूपी सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधारने और मजबूती प्रदान करने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के रूप में लिया है । मुख्यमंत्री ने सभी मंडलयुक्तों और डीएम को निर्देश दिया है कि वे L1 सुविधा के रूप में प्रत्येक जनपद में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को, प्रत्येक में 50 ऑक्सीजन बेड के सुविधा के साथ विकसित करें ताकि शहर के अस्पतालों और L2 & L3 सुविधाओं पर दबाव कुछ हद तक कम हो सके । कानपुर मंडल में भी हर जिले में 2 सीएचसी की पहचान की गई है और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनमें 50 ऑक्सीजन बेड शीघ्र सुनिश्चित किए जा सके ।इन चिन्हित सीएचसी में बेड,ऑक्सीजन की आपूर्ति (ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स या जंबो सिलिंडर), डॉक्टर्स,नर्स, आवश्यक दवाएं और परीक्षण सुविधाएं जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं । आयुक्त ने आज सीएचसी बिल्हौर का निरीक्षण किया और जमीनी स्थिति का आकलन किया और तदनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई ।
यह निरीक्षण में एडी हेल्थ और एमओआईसी सीएचसी बिल्हौर के साथ थी ।
महत्वपूर्ण तथ्य और दिए गए निर्देश हैं:
इस CHC में वर्तमान में कुल 30 बेड की जगह उपलब्ध है। और 20 बिस्तरों के लिए अतिरिक्त स्थान चिन्हित किया जाना है ।
अगले 2 दिनों में CHC में किए जाने वाले कार्यों , आवश्यक अतिरिक्त आवश्यक दवाओं, उपकरणों और अन्य सामग्रियों की आवश्यकताओं का आँकलन कर CMO से माँग करे। अगले 15 दिनों में इस सीएचसी को सीएसआर के तहत 20 ऑक्सीजन सांद्रता यन्त्र ( ऑक्सिजन concentrator) उपलब्ध कराई जाएगी।वार्ड, बाथरूम आदि की आवश्यक मरम्मत अगले एक सप्ताह में किया जाय । डीएम और सीएमओ नियमित रूप से कार्य प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि समय पर इन सीएचसी में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया ।
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)। कानपुर शहर की ऐसी सखिशयत जिन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए समाज में फैली इस वैश्विक महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में भी मानवता का जीता जागता चेहरा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) है ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) के पास जो भी जरूरतमंद पहुंचा अपनेपन के साथ उसकी हर संभव मदद की गई हॉस्पिटल में भर्ती कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दवा कच्चा राशन थोड़ी बहुत पैसों की मदद भी की अपनी टीम के साथ की और कई उपकरण आदि की पूरी व्यवस्था स्वयं बाहर निकलकर की उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की हॉस्पिटल में स्वयं जाने के कारण वह भी स्वयं की सुरक्षा नहीं कर पाई और थोड़ा स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह घर से निकल नहीं रही फिर भी उन्होंने फोन से और मैसेज व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की अभी तक कई परिवारों को इस महामारी के दौरान में भी राहत पहुंचाई है लगातार मरीजों के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सलाह एवं उपचार की जानकारी भी लेती रही ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके उनका कहना है कि ओम जन सेवा संस्थान समाज के हर गरीब व जरूरतमंदों के परिवार के साथ हैं हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसीलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूरी है इसीलिए हमारी एवम् हमारी टीम की तरफ से आप सभी से निवेदन है की मार्क्स जरूर लगाएं और हो सके तो घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले वरना घर पर हैं सुरक्षित रहें
आपदा के दौरान चलाये जा रहे अभियान “कोई भी भूखा न रहे”-कॉग्रेस
कानपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा आपदा के दौरान चलाये जा रहे अभियान “कोई भी भूखा न रहे” के अंतर्गत आज वरिष्ठ नेताओं ने उर्सला इमरजेंसी में मरीज़ों औऱ तिमारदारो के बीच भोजन के 250 थाल वितरित किये ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव श्री निजामुद्दीन खाँ के नेतृत्व मे एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की पहल पर आपदा के दौरान निरंतर चलाये जा रहे अभियान का आज तीसरा दिन था । आज भोजन के थाल में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ा दी गई ।
पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजन में चल रहे इस अभियान के अन्तर्गत मरीज और तिमारदारों के साथ साथ ड्युटी पर तैनात अस्पताल के मेडिकल स्टाफ़ के बीच भी भोजन थाल वितरित किये गए ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आपदा के दौरान मरीज और तिमारदारों के लिये भोजन का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा ।
इस अवसर पर निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी अंकित धानविक,रामनारायण जैस, अमिताभ मिश्रा, मो० रईस, रामजी दुबे,सजल तिवारी अरमान तिवारी, शिवांशु त्रिवेदी आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 87
- 88
- 89
- 90
- 91
- …
- 330
- Next Page »