कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी द्वारा 09 अप्रैल को शुरू की गई इंसानियत हेल्पलाइन पिछले 32 दिनों से दिन रात लाइनों मे लगकर जरूरतमंदों व घरो मे इलाज करा रहे लोगों को आक्सीजन, आईसीयू बेड़, वेंटिलेटर बेड, रेमडिसिवर इंजेक्शन, मुहैया करा रही है । जिसमे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही जौहर चैरिटेबल क्लीनिक का मेडिकल स्टाफ भी निशुल्क सेवा देकर मानवता के दायित्व को निभा रहा है अब तक 1746 से ज्यादा लोगों को आक्सीजन दी जा चुकी है ।
पिछले 01 मई शनिवार से लगे लाॅकडाउन से जौहर एसोसिएशन ने अपनी एक अन्य टीम को इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से भोजन वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सौंपी, हाशमी ने बताया कि डेली बेसेस मजदूरों, रिक्शा चालकों, असहायों, सड़क पर रहने वाले जो ढाबे, होटलों पर निर्भर होते लाॅकडाउन की वजह से उन्हें खाना नही मिल पाएगा इस लिए जौहर एसोसिएशन 1 मई से निरंतर खाना बांटने का काम कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के घर पर खाना तैयार किया जाता है जिसको भोजन वितरण टीम के कोआर्डिनेटर आमिर जावेद अन्सारी, अजीज़ अहमद चिश्ती, फैज़ बेग, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी द्वारा मूलगंज, एक्सप्रेस रोड़, कोपरगंज, घंटाघर, जरीब चौकी, गुमटी, जीटी रोड़, गोल चौराहा, अफीमकोठी आदि क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है ।
वहीं आक्सीजन टीम में साकिब मिर्जा, शारिक इकबाल, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जीशान अली, युसुफ मंसूरी, मेहराब अन्सारी, जौहर अली आदि को रखा गया है।
हाशमी ने बताया कि हमारी हेल्पलाइन नंबरों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में काॅल आती है सारी काॅल्स रिसिव की जाती है और सबको संतोषजनक उत्तर दिया जाता है सैकड़ों लोगों को कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, रायबरेली, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, ग्वालियर आदि मे अस्पताल मुहैया कराया गया है ।
जरुरतमंदों के लिए जौहर एसोसिएशन की हेल्पलाइन नंबर 7985755219 को जारी रखा गया है जरूरतमंद आक्सीजन, भोजन के साथ ही मेडिकल परामर्श से सम्बंधित जानकारी हेल्पलाइन से प्राप्त कर सकते हैं ।
फलस्तीन पर इज़राइली हमले का किया विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फलस्तीन पर इज़राइल द्वारा आतंकी कार्यवाही को मानवता व इंसानियत के विरुद्ध बताते हुए आज विरोध स्वरूप इज़राइल के झंडे जलाए ।
व्यापार मंडल ने भारत सरकार से इज़राइल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करते हुए हुए इज़राइल को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग की । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता व मो शाहरुख खलीफा के नेतृत्व में इज़राइल का झंडा जलाते हुए मस्जिदे अक्सा पर आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कदम बताते हुए भारत सरकार से इसका विरोध करने की मांग रखी ।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि फलस्तीन में निहत्थे निर्दोष महिलाओं बच्चों को बमों से मारा जा रहा है,जिसका हर धर्म हर सम्प्रदाय के लोग इसकी निंदा करते हैं ।
मो शाहरुख खलीफा ने कहा की युध्द की ताकत निहत्थों को नहीं दिखाई जाती । शाहरुख खलीफा ने कहा की मस्जिदे अक्सा पर हमला व कब्जे की कोशिश ने इज़राइल के साम्राज्यवादी चेहरे को उजागर किया । दुनिया का हर मुसलमान आज फिलस्तीन में शांति चाहता है । उन्होंने भारत सरकार से मांग की के भारत सरकार इज़राइल सरकार का विरोध कर वहां मौजूद मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,मेराज बाबू,फ़राज़ लारी,मो नादिर आदि लोग मौजूद रहे ।
लगातार समाजवादी समर्पित हैं सेवा भाव मे -विनय कुमार
कानपुर । जहाँ एक ओर सरकार शराब की दुकानें खोल कर राजस्व वसूल कर रही हैं वहीँ दुसरी ओर स्वस्थ संसाधनों की कमी के चलते कॅरोना मरीजों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सरकार के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं वही दूसरी तरफ समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण के महासचिव इमामुद्दीन भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के निर्देश पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार के साथ कंधे से कन्धा मिलते हुए बेहिचक मदद पहुचाने का काम कर रहे हैं । इमामुद्दीन ने कहा कि जब तक लोग मदद मांगते रहे गें तब तक हम ऐसे ही बिना भेदभाव के सभी लोगो को हर तरीके से मदद करते रहे गे चाहें खाने को लेकर या दवाओं और ऑक्सीजन को लेकर किसी भी तरह की सेवा होगी हम करते रहेंगे । वहीँ पर समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि हमारी ओर से लगातार मदद जारी रहेगी क्यों कि वर्तमान सरकार बहुत ही दयनीय स्थिति में है यह सरकार किसी की हितैसी नहीं है खास कर व्यपारी ,किसान और नौजवानों का तो इसने बेड़ागर्क कर के रखा हुआ है व्यपारियो की दुकानें बंद करा कर सरकार शराब की दुकानें खुलवा दी तो इससे बुरा व्यपारियों के लिए क्या हो सकता है । अब तो खुल के भी आने लगा है कि वर्तमान सरकार के नुमाइंदे भी सरकार की कमियों को उजागर कर रहे हैं । क्योंकि जब उनको ही स्वस्थ संबंधित सुविधा नहीं मिल पा रही हैं तो आम जनमानस को कैसे मिलेगी । इसी लिये प्रदेश की जनता ने अब ठान लिया है कि 2022 में समाजवादी सरकार ही बनायेगे और माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगे ।
प्रोफेसर डाक्टर वी एन पाल ने राशन बैंक में जमा कराया राशन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा स्थापित राशन बैंक ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में गरीब विकलांग व्यक्तियों को राशन का वितरण किया । राशन बैंक से सौ व्यक्तियों को राशन वितरण किया गया । पार्टी ने लाक डाउन में गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए राशन बैंक की स्थापना किया है ।
राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करवा रहा है ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है । इसमे आटा,चावल,दाल,तेल,मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जायेगी ।
समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग साथियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में आटा, चावल, दाल, तेल मसाला, सब्जी आदि दान देकर मदद करें जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके ।
मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आज राशन बैंक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रोफेसर वी एन पाल, राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार ने राशन बैंक में राशन दान किया जो गरीब विकलांग व्यक्तियों को वितरित किया गया ।
खुली शराब की दुकानें, बड़ा कोरोना का खतरा
कानपुर । मंगलवार सरकार ने शराब की दुकानों को करोना काल में एक बार फिर से खोल दिया है दुकान खुलते ही नशे ब़ाज़ो में खुशी की लहर दौड़ गई । वहीं आम आदमी ने इस पर चिंता व्यक्त की है इन लोगों का मानना है कि शराब की दुकानें खोलने से करोना संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है सरकार को ऐसी स्थिति में शराब, देसी ठेके, अंग्रेजी बियर की दुकानों नहीं खोलनी चाहिए । इस पर विपक्ष पार्टी सपा युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह मोनू ने विरोध जताया सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कहा कि कॅरोना की पहली लहर में शराब की दुकानें खोल दी थी सरकार का यह तर्क था कि शराब से करोना हारेगा किंतु करोना नहीं हारा शराब पीकर कुछ लोग मर जरूर गए और कारोना दूसरी खतरनाक लहर में जा पहुंचा ।
उ0प्र 0सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था तो संभाल ली जनता को छोड़ा भगवान भरोसे” समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने बताया करोना लॉकडाउन का सरकार पालन करवा रही है । वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानें खुलने से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक ऊपर एक चढ़कर दारू खरीदते नजर आए व्यापारी परेशान है दुकान का किराया देना, बिजली का बिल देना है, स्कूल की फीस देनी है, त्यौहार के लिए किया गया स्टॉक बेचने में दिक्कत हो रही है । व्यपारी द्वारा लिया लोन पर ब्याज पड़ रहा है सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को संभालते हुए देसी शराब, भांग और अंग्रेजी ठेके खोलने का आदेश को मध्यम व निम्न वर्ग पर “कोढ़ में खाज” का काम किया है । शराब की दुकानें बंद रहने से ग्रहणी जहां खुश थी पर शराब की दुकानें खुलने से उनका घरेलू बजट बिगड़ जाएगा सरकार से विनती है कि आम आदमी का ध्यान रखते हुए प्रत्येक तरह की दुकानों को दिन में कुछ समय के लिए खोलने की इजाजत दी जाए सरकार को शराब के ठेके बंद कर देनी चाहिए ।
कांग्रेसियों ने उर्सला में मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण की
कानपुर । पी0सी0सी0 सदस्य शरद मिश्रा के संयोजन एवँ पूर्व अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा इस गंभीर आपदा के दौरान निरंतर चलाये जा रहे “मरीज हो या तिमारदार, कोई भी भूखा न रहे” अभियान के अंतर्गत आज उर्सला अस्पताल भोजन के थाल लेकर पहुंचे वरिष्ट नेताओ का यहाँ के डाक्टर्स, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ़ के साथ साथ मरीज औऱ तिमारदादारो ने भी मुक्त कंठ से सराहना की ।
कांग्रेस द्वारा वितरित किये गए भोजन के थाल में दाल, सब्जी, पनीर, चावल, रोटी, सलाद, आचार के साथ मीठा भी शामिल था । इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि किसी मरीज और तिमारदार को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा और वरिष्ठ नेताओं द्वारा शुरु किया गया यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।इस अवसर पर इक़बाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, इंजी अंकित धानविक, संतोष पाठक, स्नेहलता लाल, रामनारायण जैस, चंद्र मणि मिश्रा, बृज भान, अरमान तिवारी, जफ़र शाकिर, अमित मिश्रा, शुधांशू त्रिवेदीआदि मौजूद थे ।
शराब की दुकाने खोले जाने के विरोध में सभी व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार विरोध किया
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के द्वारा शराब की दुकाने खोले जाने के विरोध में सभी व्यापारियों से यह आवाहन किया गया कि वह लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही रहें और अपने सर एवं हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार के इस नियम का विरोध करें जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने अपने सर पर काली पट्टी बांधी तथा उनके आवाहन पर कानपुर नगर ग्रामीण के सैकड़ों व्यापारियों ने अपने सर पर काली पट्टी बांधकर अपनी फोटो सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि में डालकर मुख्यमंत्री की इस नीति का विरोध जताया
इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग लॉकडाउन में सरकार के द्वारा तय बनाये गए नियमों का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद किए हुए हैं तथा ना जाने किस प्रकार अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं दुकानों का किराया दे रहे हैं । लेकिन सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देकर हम लोगों के साथ विश्वासघात किया है हम लोगों की पीठ पर छुरा मारने का कार्य इस सरकार ने किया है और यह नीति बिल्कुल गलत नीति है लोग शराब की दुकानें खुलते ही भीड़ लगाने लगे हैं लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी हैं लोग बिना मास्क के ही एक दूसरे से सट कर खड़े होकर शराब खरीदने में व्यस्त हो गए है ।
इससे कोरोना में कितनी वृद्धि होगी और कितनी जाने जाएंगी इन सब का लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं होगा लेकिन इन इस नीति के कारण मरने वाले जो लोग होंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी जिस तरीके से इन्होंने यह अमानवीय कृत्य किया है उसे जनता में बहुत भारी आक्रोश है इस आक्रोश का सामना आगे आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार को झेलना पड़ेगा ।
काली पट्टी बांधने वालों में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी, लक्की वर्मा, प्रशांत मौर्य, नीरज सिंह, पीयूष त्रिपाठी, पृथ्वी राजेश दुबे, सत्येंद्र पांडे, रमन द्विवेदी, अंकुर तिवारी, जितेन सिंह, पवन बाजपेई, ओमी शुक्ला, श्रीकांत सविता, आकाश गौतम आदि लोग रहे ।
समाजवादियों ने किया भोजन वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज रेल बाजार,मीरपुर,गोलाघाट,नया पुल समेत कई स्थानों पर लॉकडाउन की वजह से खाली बैठे मज़दूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोजन वितरित किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगभग 11 दिन से खाली बैठे मज़दूरों, रिक्शावालों व ठेले वालों को भोजन वितरित किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद पहुंचाई जा रही है । अभिमन्यु ने कहा की लॉकडाउन हमेशा छोटे व्यापारियों,पटरी ठेले वालों व मज़दूरों के लिए सबसे ज़्यादा तबाही लाता है क्योंकि ये दिन भर काम करके शाम तक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ कमा पाते हैं । इस बार 1 मई से अभी तक की बंदी से ही मज़दूरों की हालत पस्त है क्योंकि काम न मिलने की वजह से भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही । इसलिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों को आज एक टाइम का पका भोजन पहुंचाया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन, दवा व ऑक्सीजन की मदद पहुंचवा रहे हैं । वरिष्ठ सपा नेता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने कहा की सरकार को लॉकडाउन के वक़्त मज़दूरों का भी ध्यान रखना चाहिए । शुभ गुप्ता ने बताया की वितरण वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी से कर रहे हैं और भीड़ नहीं लगने दे रहे । साथ ही मज़दूरों से अपील की जा रही है की वे मास्क या कपड़ा बांधे रहें । शुभ ने बताया की व्यापार मज़दूर की मदद से चलता है और इसलिए इस विपदा में मज़दूरों को मदद पहुँचाना व्यापारियों का कर्तव्य है । भोजन पाकर मज़दूर बोले की अगर ऐसे ही लॉकडाउन रहा तो कोरोना बाद में मारेगा भुखमरी पहले मारेगी ।
नौबस्ता गल्ला मंडी में मज़दूरों,पल्लेदारों व दलालों को लंच पैकेट,मास्क व भांप मशीन वितरण
कानपुर । नौबस्ता गल्ला मंडी में मज़दूरों,पल्लेदारों व दलालों को लंच पैकेट,मास्क व भांप मशीन बांटी गई,कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहने रहने के प्रति जागरूक करते हुए दिन में दो बार भांप लेने के लिए प्रेरित भी किया गया । मंडी में पल्लेदारों के भाँप लेने के लिए दस अढतियों की दुकान पर भांप मशीन भी रखी गई कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ नौबस्ता गल्ला मंडी में मज़दूरों, पल्लेदारों व दलालों को 200 लंच पैकेट,100 मास्क व 50 भांप मशीन बांटी गई । मंडी में माइक से भी कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा था । मज़दूरों, पल्लेदारों व दलाल भाइयो को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहने रहने के प्रति जागरूक करते हुए दिन में दो बार भांप लेने के लिए प्रेरित भी किया गया । मंडी में दस अढतियों की दुकान पर भांप मशीन रखवा भी गई और इन दुकानों से मंडी में रहने वाले पल्लेदार भांप ले सकते है।कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र ने इस मौके पर कहा कि मंडी में कई आढ़ती व व्यापारी कोरोना से प्रभावित हुए है और कुछ अढतियों के कोरोना से संक्रमित होने से देहावसान भी हुआ है और कई लोग अभी भी प्रभावित है यहां तक कि मंडी समिति के एक कर्मचारी की कोरोना से म्रत्यु के अलावा कुछ कर्मचारी भी कोरोना से अभी भी प्रभावित है और कुछ पल्लेदार भी बुखार से भी पीड़ित थे इसलिए हम सबको अपना बचाव करते हुए काम करना है और सभी को दिन में दो बार भांप भी लेना है ।
संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेयी ने कहा कि मंडी के पल्लेदारों व मज़दूरों के कच्चे राशन व पके खाने की व्यवस्था मंडी के आढतियों द्वारा लगातार की जाएगी ।
वितरण में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, गोपाल शुक्ला, चकरपुर मंडी से पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य और विनोद गुप्ता छाने, राजेंद्र मिश्र,राजेंद्र गुप्ता, जय कुमार शर्मा,आशीष त्रिपाठी, विकास गुप्ता,विनीत गुप्ता,शिव कुमार साहू आदि थे ।
मोहम्मदिया अस्पताल कौम के लिए अब काम न आएगा तो कब ? ये अस्पताल कौम के लिए बना हाथी का दाँत
फैसल हयात
शहाबुद्दीन और उन की टीम की बेहतरीन कोशिश को नकार कर कौम को मायूसी और बेबसी के कुएं में धकेलने की कोशिश की हैं
अस्पताल कमेटी की इजाज़त कौम के कुछ लोगों की बचा सकती है जान !
अब कौम के लोगों को आगे आना चाहिए और इस कमेटी से पूछना चाहिए कि ये सफेद हाथी किस काम का जब हमारे काम न आये
कानपुर । कोविड19 सक्रमण से जहां पूरा देश जूझ रहा हैं वहीं अपने शहर कानपुर की भी स्तिथि बाद से बदतर हैं । न अस्पतालों में लोगों को बेड मिल रहा हैं न ऑक्सीजन सिलेंडर जिस कारण लोगों की म्रत्यु हो रही हैं लोग अपनो को खो रहे हैं उन की बेबसी मायूसी लफ्जों में बयां नही की जा सकती हैं । लोगो की इस तरह बिना इलाज मरते हुए तथा लोगों को सही इलाज पहुचाने के उद्देश्य से समाजसेवी और संभ्रात लोग कोशिश कर रहे हैं ऐसी ही एक कोशिश हलीम कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री शहाबुद्दीन और उन की टीम ने की लेकिन कुछ इंसानियत के दुश्मन व अपने को कौम का हमदर्द का दिखावा करने वालों ने इस टीम की बेहतरीन कोशिश को नकार कर कौम को मायूसी और बेबसी के कुएं में धकेलने की कोशिश की हैं ।
आप को बताते चलें कि मुस्लिम क्षेत्र में स्थित मुस्लिमों के लिए बनाया गया चेरिटेबिल मोहम्मदिया अस्पताल जो 4500 गज पर 120 बेड़ो का ये अस्पताल चंद मरीजो का इलाज कर रहा है । इस अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन,एम्बुलेंस एव अन्य अस्पताल से सम्बंधित सारी चीजें मुहैय्या हैं । फिर भी ये अस्पताल कौम के लिए हाथी के दांत बना हुआ है दिखाने का कुछ,खाने का कुछ ।
शाहबुद्दीन और उन की टीम ने इस अस्पताल को वक़्ती तौर पर कौम की ज़रूरत को देखते हुए इस अस्पताल को कौम के लिए चालू कराने की कोशिश करने लगे इस टीम के अनुसार जिस का सारा खर्चा भी ये टीम एव संभ्रात लोग उठाने को तैयार थे तथा डॉक्टरों से भी बात कर ली थी । सिर्फ इस अस्पताल के जिम्मेदारों से परमिशन लेनी थी । इस अस्पताल को संचालित करने वाली कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी मिस्बाह एव अन्य पदाधिकारियों ने कौम को राहत पहुचाने वाले इस कार्य के लिए अस्पताल को अपनी जायदाद समझते हुए देने से मना कर दिया । इस अस्पताल में मुस्लिमो द्वारा दी जाने वाली ज़कात,फितरा भी खूब आता था । अब सवाल ये उठता हैं कि ऐसे भयानक सक्रमण के समय ये अस्पताल अपने कौम के काम नही आएगा तो कब काम आएगा । इस टीम ने अपनी पूरी कोशिश कौम को इस सक्रमण से कुछ हद तक बचाने की कोशिश की । जिस में उन को अस्पताल कमेटी न उन की कोशिशों को रोक दिया । अब कौम के लोगों को आगे आना चाहिए और इस कमेटी से पूछना चाहिए कि ये सफेद हाथी किस काम का जब हमारे काम न आये । अस्पताल कमेटी की इजाज़त कौम के कुछ लोगों की बचा सकती है जान !
अस्पताल कमेटी ने अपने कुछ मफाद के लिए कौम को मरने, मायूस और बेबस होने के लिए छोड़ दिया है ।
जब इस सम्बंध में यूएन्टी के स्वंददाता अस्पताल की कमेटी से मिलने की कोशिश की तो किसी ज़िम्मेदार से भेंट न हो पाई ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 88
- 89
- 90
- 91
- 92
- …
- 330
- Next Page »