कानपुर । करोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों को स्वास्थ की समस्या हो रही वाह उन्हें आर्थिक मदद की भी आवश्यकता पड़ रही है । बताते हुए ग्लानि हो रही है कि जो कार्य जनता के लिए सरकार को करना चाहिए वो कार्य कानपुर क्वीेर फाउंडेशन जैसी संस्था कर रही हैं ये संस्था लोगों को 1500 रूपए देकर उनकी आर्थिक स्थति में सहायता प्रदान कर रही हैं जिससे जनता के सामने प्रतिपल आने वाली समस्याओं का निवारण भी हो रहा है और कानपुर क्वीर फाउंडेशन जैसे संस्था लोगों की मदद करने में भी सक्षम हो रही है । इस संस्था के संस्थापक अनुज पांडेय और को सह संयोजक अहसन अंसारी है इन्होंने बताया कि इस कठिन समय में जहां लोगों को स्वास्थ्य की समस्या हो रही है वहा उन्हें धनराशि की भी आवश्यकता पड़ रही है लोगों का रोजगार छूट जाने के कारण उनकी जमा पूजी ही वो इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उन्हें आर्थिक तंगी जैसे संकटों से भी सामना करना पड़ रहा है । इसीलिए हम लोगों ने मिलकर ये विचार किया कि जनता को 1500 रूपए की धनराशि वितरित कर उनकी मदद कर सके और उनकी स्वास्थ जैसी समस्याओं का भी निवारण हमारी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है । जिससे लोगों को उचित एवं व्यवस्थित ढंग से इलाज मिल रहा है और लोग ठीक भी ही रहे हैं सब का स्वास्थ सब का साथ यहीं कानपुर क्वीर फाउंडेशन का कहना हैं ।
संपर्क सूत्र
अनुज पाण्डेय 8707317467
मोहम्मद शान 7007832729
तराबीह मुक्म्मल होने के बाद मुल्क में वबा के खात्मे,खुशहाली की दुआ हुई
कानपुर । रमज़ान का चांद निकलते ही उसी रात से तराबीह (विशेष नमाज़) शुरू होती है । अल्लाह की मुकद्दस किताब कुरआन शरीफ रमज़ान में नाज़िल हुई । ईशा की नमाज़ के बाद 20 रकआत तराबीह की नमाज़ अदा होती है । जिसे रमज़ान में अदा की जाती है । पूरे रमज़ान चलने वाली तराबीह में हाफिज़ पूरा कुरआन शरीफ सुनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस वबा की वज़ह से शासन प्रशासन का धर्म स्थलों में 05 लोग से ज़्यादा प्रवेश करने की अनुमति नही थी तो मस्जिद के पेश इमामों व ज़िम्मेदार ही जा सकते थे। इसलिए तराबीह मस्जिद में हुई लेकिन उसमे चंद लोग ही शामिल हुई घड़ी वाली मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ माज़ हसन सलामी ने कुरआन पाक के 30 पारे सुनाए । शुक्रवार की रात तरावीह मुकम्मल होने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से रमज़ानुल मुबारक महीने की बरकत से मुल्क से खौफनाक वबा के खात्मे व खुशहाली की दुआ की ।
तराबीह में शामिल होने वालों में हाफिज़ माज़ हसन सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, मोहम्मद शाज़ेब, एजाज़ रशीद मौजूद थे।
मजदूर दिवस को मजबूर दिवस बना दिया सरकार ने – वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज मजदूर दिवस पर भूख, बेरोजगारी से शहीद हुये मजदूरों को विष्णुपुरी में श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में भूखमरी, बेरोजगारी के कारण देश का मजदूर घुट घुट कर मर रहा है सरकार केवल कागजी सहायता देकर दिलासा दे रही है| मजदूरों के बच्चे भूख से बिल बिला रहे है देश के मजदूर रोटी कपड़ा मकान से दुर होते जा रहे हैं सरकार केवल बयान बाजी कर रही है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की यही भारत देश है जिसमें नेता छोटी बडी घटनाओं को लेकर अपने पद से त्याग पत्र दे देते थे । आज के नेता बड़ी से बड़ी घटनाओं पर कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार ने मजदूर दिवस को मजबूर दिवस बना दिया है ।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे ।
सरकार के उदासीन रवैय्ये के कारण कोरोना ने लिया विकराल रूप:हेमलता शुक्ला
कानपुर । कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण कर लेने से प्रदेश की विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर हमलावर हो गई हैं । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महानगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी से निबटने में पूरी तरह विफल रही है । योगी सरकार के उदासीन रवैय्ये के कारण ही प्रदेश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है,जिसके कारण प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोगों को काल के गाल में समाना पड़ रहा है ।
हेमलता शुक्ला ने कहा अगर योगी सरकार जागरूक होती और समय पर कोरोना से निपटने का उपाय कर लिया होता तो आज आम नागरिकों को असमय मौत का सामना नहीं करना पड़ता,और उनकी जान बचाई जा सकती थी।
उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ झूठ बोलकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वह कह रहे हैं प्रदेश सरकार ने कोरोना से लड़ने का पूरा इंतजाम किया हुआ है,जबकि प्रदेश से मिल रहा समाचार उसके विपरीत है,उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने महामारी से निपटने की तैयारी करने से ज्यादा अन्य प्रदेशों में हो रहे चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जिसके कारण आज प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है ।
जागरूकता ही कोरोना से लड़ने का हथियार है-पादरी जितेंद्र सिंह
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह ने कोरोना से जंग में जागरूकता को ही कोरोना से लड़ने का हथियार बताया । उन्होंने कहा जागरूकता से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है ।
जितेंद्र सिंह ने जनता से अपील की और कहा कोरोना महामारी ने पिछले साल से ज्यादा खतरनाक तरीके से देश के साथ हमारे शहर में पांव पसार लिया है,जिसके कारण रोजाना काफी मौतें हो रही हैं,जनता को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील की और कहा प्रार्थना भी चर्च के बजाय अपने घरों में ही करना चाहिए ।
सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आक्सीजन आवश्यकता को देखते हुये आत्म निर्भर बनाने हेतु एक कदम
कानपुर । एक माह से कानपुर नगर में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरुप आक्सीजन की खपत सामान्य दिनों की अपेक्षा वर्तमाना में तीन से चार गुना ज्यादा हो गयी है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा आक्सीजन की बढ़ी हुयी मांग को देखते हुये कोविड अस्पतालों, नान-कोविड अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध हो रहे लिक्वड आक्सीजन स्थानीय स्तर पर उत्पाद किये जा रहे मात्रा को समेकित करते हुये बिना आपूर्ति बाधित हुये आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ।
वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामले ज्यादा है तथा होम आइसोलेशन में हजारों की संख्या में मरीज है। नये चिन्हित 13 अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित किये जाने हेतु तैयार किया गया है जिसमें 400 से 500 बेडों की उपलब्धता है, जिनमें से 150 आइसोलशन बेड एवं 100 आईसीयू बेड उपलब्ध है, लेकिन आक्सीजन की वर्तमान मांग अनुसार आपूर्ति में कठिनाई होने से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में स्थानीय स्तर पर अपने को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऐसे 100 से ज्यादा बेडों की क्षमता वाले समस्त अस्पतालों में लगभग 200 प्रतिदिन जम्बो सिलेण्डर भरने की क्षमता वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है और अन्य आवश्यक संसाधन जुटाने के प्रयास किये जा रहे है ।
इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज जो सबसे बड़े कोविड अस्पताल के रुप में संचालित है वहाॅ वर्तमान में 1000 ली0 क्षमता का लिण्डे कम्पनी का आॅक्सीजन टैंक स्थापित है जो वर्तमान मांग के अनुरुप पर्याप्त नही है। उसी को 2000 लीटर क्षमता के स्टोरेज टैंक में लिण्डे कम्पनी द्वारा परिवर्तित किये जाने हेतु जगह चिन्हित किया गया है और उक्त कम्पनी से लगातार बात कर अनुश्रवण किया जा रहा हैं ।
इसी प्रकार से जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज में उपरोक्त के अतिरिक्त 03 आक्सीजन जनरेशन प्लांट, जिनसे प्रत्येक दिन 200 से 220 जम्बो सिलेण्डर भरे जा सकते है, उनको लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया हैं ।
तीसरे दिन “मास्क दा लंगर” का आयोजन
कानपुर । कोविड-19 की महामारी सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को जागरूक करने का काम कर रही वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी के चलते समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू लगातार मार्क्स वितरण किया जा रहा है संगीता के चौराहे पर तीसरे दिन “मास्क दा लंगर” का आयोजन किया गया । मोर्चा के अध्य्क्ष कवलजीत सिंह मानू ने बताया आज 1000 मास्क वितरित किए गए कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाना आवश्यक है अगर 80/90 पर्सेंट लोग भी मास्क लगाना शुरू कर दें कोरोना महामारी से बचा जा सकता है । इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए आज संगीत टॉकीज चौराहे पर राहगीरों,आम जनमानस, रिक्शा, ऑटो चालक को मास्क वितरित कर अपील की गई कि मास्क अवश्य पहने आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले सावधानी बरतें खुद सुरक्षित रहे लोगों को सुरक्षित करें ।
विकलांग एसोसिएशन ने स्थगित किया सामूहिक विवाह समारोह
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने 7 मई को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये स्थगित कर दिया है । आज सामूहिक विवाह आयोजन समिति की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के हालात सामान्य होने के बाद सामूहिक विवाह आयोजन करने का निर्णय लिया जायेगा ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए समाजिक दुरी बना कर रखें, मास्क व सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष अल्पना कुमारी, महासचिव अरविन्द सिंह, आनन्द तिवारी, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।
ओईएफ कानपुर मजदूर संघ ने विधायक सुरेश मैथानी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कोविड-19 के कारणों से ओईएफ कानपुर मजदूर संघ द्वारा, गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय आकर,एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से,कर्मचारियों के हित में,वर्तमान कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के अनुसार,आयुध निर्माणी अंतर्गत 15000 कर्मचारियों से संख्या को घटाकर 25% संख्या से ही फैक्ट्री को चलाने की अपेक्षा की गई है ।
इस संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एवं मौखिक रूप से वार्ता कर अपेक्षा की है कि,चूँकि इस महामारी में,उक्त विषय पर, जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं जिलाधिकारी जबलपुर के द्वारा ऐसा आदेश किया गया है, जिसके अंतर्गत 25% कर्मचारियों से ही संस्थान को चलाया जाए।उसी आधार पर कानपुर में भी इस प्रकार के आदेश की,आपसे जनहित में अपेक्षा है।
विधायक ने कहा कि जबलपुर और गाजियाबाद से,कोरोना संक्रमण कि ज्यादा विकट परिस्थिति कानपुर में है। जिसके कारण से,हमारे आयुध निर्माणी में कार्य करने वाले कर्मचारी गणों एवं उनके परिवारी जनों में नित्य कोई ना कोई दुर्घटनाओं की खबर इस संक्रमण को लेकर प्राप्त हो रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है । अतः उक्त 25% कर्मचारियों के कार्यरत वाले आदेश से,हमारे आयुध निर्माणी परिवारों में काफी राहत प्रदान हो जाएगी ।
स्व0 हाजी मुस्ताक सोलंकी कब्रिस्तान जनता को समर्पित
कानपुर । अशरफाबाद यू०पी० लाईन जाजमऊ में स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी की याद पन्द्रह (15) वर्ष पहले बना कब्रिस्तान जो स्व० मुश्ताक सोलंकी के सहयोगियों तथा मौलाना स्व० मतीनउल हक ओसामा कासमी की सरपरस्ती से लिया गया था । वह इस महामारी में मृत्यु दर बढ़ने की वजह से मुस्लिम आवाम को समर्पित कर दिया गया है । इस आपदा में शमशान घाटों के साथ-साथ कब्रिस्तानों में भी दफनाने वालों की संख्या बराबर बढ़ रही है जहां पहले चार-पांच जनाजे दफन होते थे औसतन अब संख्या 15 जनाजे दफनाये जा रहे हैं इस हालात को देखते हुए आज से स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी के नाम से जो कब्रिस्तान था वह खोल दिया गया है और आज भी चार लोगों को दफन किया गया है इस मौके पर हाजी इरफान सोलंकी, मौलाना अब्दुल्ला ओसामा, मौलाना फरीद, मो० फारूक खॉ,पप्पू मिर्जा,जावेद इकबाल, साजिद रईस आदि लोग उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 92
- 93
- 94
- 95
- 96
- …
- 330
- Next Page »