कानपुर । पत्रकारिता जगत की महान हस्ती पुनीत निगम कल बैकुण्ड धाम में लीन हो गए । लघु समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल तथा पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने वाले आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम का इस तरह से आकस्मिक निधन से पत्रकारों को झकझोर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन से हाई बी पी की शिकायत थी कल रात लगभग 3 बजे हार्टअटैक से उन की मृत्यु हो गई । पत्रकार जगत की ये क्षति कभी पूर्ति नही की जा सकती ।
अपना सारा जीवन पत्रकारिता हित मे लगाने वाले पुनीत निगम ने 5मार्च 2015 को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की स्थापना की जो वर्तमान में 25राज्यों में कार्य कर रही है तथा 45000 हज़ार सदस्यों के साथ उन की आवाज़ बन कर उन के लिए सघर्ष कर रहे थे । पब्लिक स्टेटमेंट, खबरदार शहरी,खुल्लासा द विजन समाचार पत्रों के सम्पादक एव पेशे से अधिवक्ता थे । पत्रकारों के लिए 24 घंटें मदद को तैयार रहते थे । लगभग 48 साल की उम्र में इस तरह से इस दुनिया से चला जाना पत्रकारों के लिए पीड़ादायक है ।
कानपुर का अमन बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कानपुर नगर का खुशगवार माहौल खराब करने वाले अमन के दुश्मनों पर कार्यवाही की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण करते हुए कहा कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से भारत के करोड़ो लोगो की आस्था आहत हुई थी जिसको लेकर कानपुर नगर में धरना-प्रदर्शनों, अनशन व ज्ञापनों के द्वारा नरसिंहानंद पर कार्यवाही की मांग हो रही थी । उसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने हलीम कालेज चौराहा पर आपत्तिजनक-भड़काऊ पोस्टर लगाकर कानपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया था जिसे कानपुर नगर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लिया व पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया चमनगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी आरम्भ कर दी है । उसी बीच 13 व 14 अप्रैल 2021 को बजरंग दल व हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने चमनगंज थाना में बड़ी तादाद में पहुंचकर कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व धारा 144 को तोड़ा साथ ही चमनगंज थानाध्यक्ष से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उनको धमकाने का प्रयास किया व हलीम कालेज चौराहा पर पहुंचकर हुड़दंग किया । आपत्तिजनक पोस्टर प्रकरण पर थानाध्यक्ष पर दोबारा मुकदमा लिखने का दबाव बनाने के साथ वहा मौजूद पत्रकार-छायाकार बंधुओं से अभ्रद व्यवहार के साथ धक्का-मुक्की की । सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हलीम कालेज चौराहा पर धरना-प्रदर्शन की पोस्ट सेंडकर कानपुर नगर के खुशगवार माहौल खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी । इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा डासना मंदिर के महंत जिसने भारत के करोड़ो लोगो की आस्था को आहत किया भारत की एकता-अखंडता को तोड़ने वाला बयान दिया उसी नरसिंहानंद का बजरंग दल हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आकर आपत्तिजनक नारे व भाषा का प्रयोग कर नरसिंहानंद का समर्थन गुणगान कर मुस्लिमों को भड़काने का कार्य कर रहे है । रमज़ानुल मुबारक माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में कई-कई गाड़ियों से आकर जिसमें एक गाड़ी उ०प्र० शासन की थी जिसका नं० UP78 FR 7000 था गाड़ी पर बड़ा भगवा झंडा लगा था और मुसलमानों को सबसे अधिक भड़काने वाला कार्य गाड़ियों पर पोस्टर लगे थे जिस पर नरसिंहानंद की फोटो के लिखा था मै भी नरसिंहानंद वही नरसिंहानंद जिस पर कार्यवाही की मांग मुस्लिम व अमनपसंद कर रहे है उसको मुस्लिम क्षेत्र में हीरो दिखाना मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने के साथ हिंदू सनातन धर्म का भी अपमान है जो किसी भी धर्म के पेशवा के अपमान की इजाज़त नही देता लेकिन अमन के दुश्मनों को धर्म से क्या मतलब उनको तो अमन बिगाड़ना है बस । अमन के दुश्मन लगातार हमारे कानपुर नगर के खुशगवार माहौल को बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है उनकी गाड़ियों को चिह्नित कर त्वरित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए व जिसने भी हलीम कालेज चौराहा पर भड़काऊ पोस्टर लगाये थे उन पर भी कार्यवाही लाज़मी है । अमन के दुशमनों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश देने की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण से की व इसी से सम्बंधित मांग पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व टिवीटर के माध्यम से भी भेजा है ।
स्कूल द्वारा फीस वृद्धि पर योगी सरकार की चुप्पी क्रूरता
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने महामारी और कर्फ्यू के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि के विरोध में मंडलायुक्त कार्यालय में विरोध दर्ज करवाते हुए संविधान के अनुच्छेद 14 का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही मंडलायुक्त से भी हस्तक्षेप कर स्कूलों को इस वक़्त ऐसा अमानवीय रवैया न अपनाने का निर्देश देने की भी मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए समान अवसर व समान्य परिस्तिथि की बात कहते हुए स्कूलों द्वारा ऐसे असमान्य वक़्त पर फीस बढ़ाने को गलत कहते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल निर्देश जारी करने की मांग रखी ।
ज्ञापन में कहा गया की उत्तर प्रदेश में कोविड की स्तिथि भयावह हो चुकी है । सीबीएसई बोर्ड ने तो परीक्षाएं तक रद कर दी हैं । पिछले 1 साल से 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चे गंभीरता से ऑनलाइन क्लासेज मोबाइल कंप्यूटर पर करने को मजबूर हैं । जो स्कूल कभी शिक्षा देते थे कि बच्चों को मोबाइल टीवी कंप्यूटर से दूर रखों उससे आंखों पर असर पड़ता है,आज वही स्कूल ऑनलाइन क्लास करवाने में कहीं पीछे नहीं हैं । घरों में अभिभावकों को स्कूल बनाने पड़े क्योंकि स्कूल के लिए आवश्यक हर संसाधन व सामग्री अब घर में ही जुटानी पड़ रही है । अपने आप में स्कूल जैसा माहौल व संसाधन देना अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी मार है ।
व्यापार की स्तिथि आप जानते ही हैं । बद से बदतर है व्यापार की स्तिथि बस कैसे भी प्रदेश का छोटा मध्यमवर्गीय व्यापारी जीवनयापन कर अपने परिवार को चला रहे हैं ।आमदनी घटती जा रही है और खर्चे वैसे ही खड़े हैं और महंगाई भी बढ़ गई है ।
पर शिक्षा से फिर भी अभिभावक कोई समझौता नहीं कर रहे क्योंकि हर माता पिता अपने बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य देखना चाहता है पर बेहद दुखद है की इस महामारी,कर्फ्यू व मौत के वक़्त भी आपकी सरकार में कुछ निजी स्कूल अपनी फीस बढ़ा कर मानवता के सबसे बदसूरत,संवेदनशील और स्वार्थी चेहरे का परिचय दे रहे हैं ।अब ऐसा लगता है की ये स्कूल नहीं ,लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले वसूली केंद्र ही रह गए हैं । जब टीचरों को सैलरी आधी दी जा रही हो और बच्चे 1 साल से स्कूल न गए हों और ऑनलाइन के नाम पर आंखों को यातना दी जा रही हो,अभिभावक घर पर ही स्कूल बनाने को मजबूर हों, तो उस वक़्त भी कुछ स्कूलों की मुनाफा कमाने की भूख अकल्पनीय है । आज अभिभावक घरों में स्कूल चलाने को मजबूर हैं,घर में ही स्कूल के हिसाब से व्यवस्था करने को मजबूर हुए,लैपटॉप,प्रिंटर,वाईफाई,मोबाइल सब खरीदा और उस वक़्त भी स्कूलों ने फीस माफ करने की जगह फीस बढ़ा कर साबित कर दिया की आज स्कूल शिक्षा के मंदिर नहीं रह गए । इससे सबसे ज़्यादा पीड़ित छोटा, मध्यमवर्गीय व्यापारी और नौकरीपेशा ही है।इस वक़्त स्कूलों द्वारा किसी भी फीस वृद्धि का हम विरोध करते हैं।कुछ स्कूल 2018 के स्कूल फ़ीस अधिनियम का हवाला दे रहे हैं । कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए और सबकी समान अवसर मिलना चाहिए । जब सामान्य रुप से जीवन चले तभी कानून का लाभ ले कर कोई स्कूल अपनी फीस बढाए । जब सामान्य जीवन ही नहीं चल रहा तो स्कूल फीस बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है,और यह समान अवसर के आदर्श के विरुद्ध है । ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई की वे संविधान की धारा 14 के तहत मिले समान अवसर के मौलिक अधिकार के तहत तत्काल हस्तक्षेप करके निर्देश देने की कृपा करें की किसी भी कानून के तहत प्रदेश के किसी भी निजी स्कूल को फ़ीस मूल्यवृद्धि का अधिकार अभी नहीं होगा । पूर्ण रूप से सामान्य परिस्तिथि वापस आने तक ऐसे किसी भी मूल्यवृद्धि को रोका जाए । कानून सामान्य परिस्तिथि को देखते हुए बनाया गया है,इसलिए असामान्य स्तिथि में इसको रोका जाना न्यायोचित होगा।ज्ञापन में यह भी कहा गया की इस अति संवेदनशील मामले में सरकार की चुप्पी किसी क्रूरता से कम नहीं होगी । प्रदेश सरकार से अभिभावकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने की भी मांग रखी गई।प्रदेश के करोड़ों छोटे मध्यम व्यापारियों,नौकरीपेशा व मध्यमवर्गीय परिवारों की परेशानी को देखते हुए उचित निर्णय लेने की मांग रखी गई । साथ ही मंडलायुक्त कानपुर से भी स्कूल फीस अधिनियम के प्रमुख के नाते मामले में हस्तक्षेप करके स्कूलों को ऐसा कार्य करने से रोकने के लिए लिखने की भी मांग की गई । ज्ञापन देने वालों में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता, शेषनाथ यादव, राजेन्द्र कनौजिया,रचित पाठक मुख्य थे ।
जनता से कोरोना नियम पालन करने की अपील – हेमलता शुक्ला
कानपुर । देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महानगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने जनता से कोरोना नियम पालन करने की अपील की है । महिला महानगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि ने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने करोना है लड़ने की कोई तैयारी नहीं की थी जिस कारण आज प्रदेश में हर तरफ लाशों का ढेर लगा है तो वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है जिससे पता चलता है योगी सरकार ने कोरोना से लड़ने की कोई तैयारी नही की थी जिसका खामयाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है ।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा यह पार्टी मात्र वोटों की राजनीति करती है इसको जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं यह सिर्फ सत्ता के लिए जनता की जान से खिलवाड़ करती रहती है ।
जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी,नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर तथा ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में जनपद में स्थापित मेडिकल स्टोरों में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे । जिसका मूल्य 1100 रुपए से अधिक ना हो यह प्रदर्शित भी कराया जाए । उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े फ्लेक्स पर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध है जिसका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये है यह लिखवाया इससे अधिक मूल बेचने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलेट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में होम में छापेमारी की गई । यहां होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नही मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए कि सभी को नोटिस दिया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मेडिकल स्टोर में होम आईसोलेशन किट उपलब्ध रहे तथा जिन मेडिकल स्टोर में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध हो वहां पर बड़े फ्लेक्स बोर्ड में साफ साफ मूल्य व उपलब्धता लिखवाई जाए । जिनका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये भी लिखवाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उक्त नियम का पालन न करने के निर्देश दिए पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम की अध्यक्षता में केक काटकर संगीत टॉकीज भन्नान पुरवा मैं मनाया गया ।संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी में सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम ने अपने पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सरवन गौतम ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू इंदौर मध्य प्रदेश के एक महार परिवार में हुआ था । इनका पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर था इनके पिता का नाम मालोजी सकपाल था । इनकी माता का नाम भीम बाई था 5 साल की उम्र में इन की माता का निधन हो गया था । बाबा साहेब ने दलितों और अछूतों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था वह एक राजनीतिक नेता कानून विद मानव विज्ञानी शिक्षक एवं महान अर्थशास्त्री थे । 14 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है उन्हें लोग प्यार से बाबा साहेब के नाम से बुलाते थे वह एक महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे उन्होंने छुआछूत के साथ साथ जाति प्रथा को समाप्त करने मैं अपना अहम योगदान दिया था । भारत में उनके सर्वोच्च उपलब्धियों के लिए 1990 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रामबाबू रामअवतार बबलू सोनकर छोटू गौतम सुरेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण ने बिल्हौर क्षेत्र मे एक चौपाल बैठक की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण बिषधन कस्बा विधानसभा बिल्हौर क्षेत्र मे एक चौपाल बैठक संगठन के विस्तार के संबंध में आयोजित की गई । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवकुमार कुमार बेरिया की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया के निर्देशन पर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई एवं उनकी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की तरह समाजवादी पार्टी का संगठन भी भ्रष्टाचार में शामिल हो गया है जो टिकट के नाम पर लाखों रुपए वसूले गए हैं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह समाजवादी पार्टी में नहीं बची है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मान वह भागीदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी सदैव किसान, मजदूर व्यापारी, दलित, पिछड़े, अगड़े वंचित लोगों के सदैव हितैषी रहे हैं । उन्हीं के पद चिन्हों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं संगठन के लोग काम कर रहे हैं और हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बिना किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह यादव प्रेम प्रकाश दुबे लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, अमित यादव, राकेश प्रजापति, अनिल कटियार, नरेंद्र सिंह यादव, उमाकांत दुबे, सियाराम, कमल, पिंटू यादव, दिलीप सिंह, नरेश त्रिवेदी, बलबीर सिंह, रूपलाल बाथम, राजेश तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं”
कानपुर । रोज़े के सम्बन्ध में अल्लाह तआला का क़ानून समस्त इबादतों से अलग क्योंकि समस्त इबादतों का सवाब फरिश्तों के द्वारा 10 से 700 गुना तक दिलवाया जायेगा। लेकिन रोज़ा ही एक ऐसी इबादत है जिसके बारे में अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं” फरिश्तों का वास्ता नहीं होगा। इन विचारों को व्यक्त करते हुए मुहकमा ए शरिया व दारुल क़ज़ा कानपुर के क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी ने करते हुए कहा कि रोज़ेदारों के लिये इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि वह अपनी इबादातों का बदला अपने मालिक और रब के मुबारक हाथों से पायेंगे, किसी ग़ैर का इसमें दखल तक ना होगा ।
मौलाना ने कहा कि रोज़े से अख्लाक़(नैतिकता) और रूहानियत की कुव्वतें(शक्तियां) पैदा होती हैं, दिल व दिमाग़ रौशन हो जाते हैं, भूख व प्यास की तकलीफ गुनाहों का कफ्फारा हो जाती हैं और इंसान ज़ब्ते नफ्स (इंद्रियों पर का़बू) के ऐतबार से पूरा इंसान बन जाता है। रोज़े से मिज़ाज में विनम्रता आ जाती है। भूख की मुसीबत और तकलीफ का अंदाज़ा होता है और इस वजह से दूसरे लोगों की तकलीफ और मुसीबत का अंदाज़ा करके मदद करने का जज़्बा पैदा होता है ।
उन्होंने बताया कि रोज़ेदार हर वक़्त अल्लाह की इबादत में शामिल होता है, क्योंकि जब रोज़ेदार को भूख लगती है, उसका नफ्स(इंद्रिया) खाने व पीने का तक़ाज़ करता है तो उसका दिल बराबर शाम तक यही कहता है नहीं अभी अल्लाह की तरफ से इजाज़त नहीं है। उसका दिल हिम्मत के साथ अल्लाह की तरफ आकर्षित रहता है और दिल का अल्लाह की तरफ आकर्षित होना यही सब इबादतों की जान है ।
मंधना में व्यपारियों ने जिलापंचायत प्रत्याशी के लिए लगाई चौपाल
कानपुर । समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने जिला पंचायत पद के उम्मीदवार राजू दिवाकर के समर्थन में मंधना में चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिठूर विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय मुनीन्द्र शुक्ला रहे साथ मे विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण की मौजूदगी भी रही । विनय कुमार ने कहा की आज योगी सरकार में व्यापारियों ,किसानों नौजवानों के प्रति तानाशाही रवैये से त्राहि त्राहि है । समाजवादी व्यापार सभा उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त करेगी । आज कानपुर समेत पूरा प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और व्यापारी ,नौजवान और किसान सबसे ज़्यादा भुक्तभोगी हुआ है । इसी लिये आप सभी बड़े बुजुर्गों अम्मा,दादी,भाभी,बहनों का आशीर्वाद बनाये रखिये और युवाओं और नौजवानों के साथ सहित सहित सभी ग्रामीण की जनता से अपील करते है कि समाजवादी प्रत्याशी को पंचायत चुनाव में जीत कर के लाये क्योंकि इस चुनाव को आप सभी लोग 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलिए व्यापारी किसान नौजवान समाजवादी पार्टी का साथ देकर भाजपा को सबक सिखाएगा । व्यापारी किसान नौजवान अखिलेश यादव जी के प्रति आकर्षित है । 2022 में भाजपा से मुक्ति चाहता है साथ मे समर्थकों के साथ गाँव मे घूम घूम कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मागे और बड़े बुजुर्गों के चरणस्पर्श करते हुए आशीर्वाद लिया और लोगो से आग्रह किया कि वर्तमान सरकार से व्यपारी, किसान ,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं साथ मे ही मास्क चेकिंग के नाम उत्पीड़न बन्द किया जाए और प्रदेश में व्यापरियों,नौजवानों और किसानों को सम्मान से जीने का अवसर दिया जाए । यदि ऐसे न हुआ तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी । इसमें जिला पंचायत ,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का वादा भी करे । साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी, आज़ाद खान छोटे अली,मनोज ,प्रेम कुमार ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,जिलापंचायत एवं प्रधान पद के उम्मीदवार व अन्य ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे ।
समता आधारित समाज के चिंतक प्रवर्तक और युगदृष्टा थे भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा संविधान रचयिता,भारत रत्न, डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लायर्स एसोसियेशन लान में मनाया गया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महामंत्री लायर्स एसोसियेशन राघवेंद्र प्रताप सिंह कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है । संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रवर्तक एवम् समता पर आधारित समाज के महान चिंतक और युगदृष्टा थे निर्धनों दलितों कमजोरों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में समुचित स्थान और सम्मान मिले इसके लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके । हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समता पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लेते है । इसके साथ ही मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मांग करते हैं कि संविधान निर्माता के जन्मदिवस 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में भी अवकाश रखा जाए । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वेद उत्तम मो कादिर खा, विजय सागर, मो तौहीद, संगीता द्विवेदी, विजय कुमार, कुलदीप सोनकर, अनिल चौधरी, एस जी हसन, दिनेश राम, पंकज गौतम, राज कुमार त्रिपाठी, आंनद गौतम राजेश कुमार, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल, शाहिद जमाल, संजीव कपूर, के के यादव आदि रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 95
- 96
- 97
- 98
- 99
- …
- 330
- Next Page »