कानपुर । धूमधाम से मनाया गया वैसाखी पर्व लोगों की सेवा करना, गरीब के काम आना, असहाय की मदद करना सिख धर्म में बताया गया है । जिस पर पूरा समाज अमल करता है ऐसा ही नजारा वैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारा लेबर कॉलोनी में देखने को मिला जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में लंगर लेकर पग्गत में बैठे सिख समाज के लोगों को लंगर छका रहे थे । इसी दौरान आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कवंरदीप सिंह (चिंटू फौजी) को वैसाखी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह,गुरदीप सिंह एवं जसवीर सिंह ने सम्मानीत किया ।
सम्मानीत सभा में मुख्य रूप से मनिन्दर सिंह (ज़िला सचिव), सिमरजीत कौर, हरमिंदर सिंह, हर्षवीर सिंह कवलजीत सिंह जस्प्रीत सिंह एवं संगत के रूप में सैकडों लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने मास्क व सैन्टाइज़र वितरित कर शपथ दिलवाई
कानपुर । कोरोना संक्रमण की भयवः स्तिथि को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा द्वारा मास्क व सैनीटाइजर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है इसलिए भक्तों को कोरोना से बचाव के लिए समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ने आज तपेश्वरी देवी मंदिर के बाहर मास्क व सैनीटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । हज़ारों की तादाद में मास्क व सैनीटाइजर के पाउच दिए गए । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित वितरण में भक्तों को माता के नाम पर महामारी के दौरान मास्क पहनने की शपथ भी दिलवाई । पुलिस ने भी समाजवादियों की सेवा भावना देख कर साथ में मास्क वितरित किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सब यदि मास्क पहनते रहेंगे तो इस भयावह स्तिथि से बहुत हद तक निपटा जा सकता है । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस से मास्क चेकिंग के नाम पर आमजन व व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार न करने की अपील करते हुए चेकिंग के दौरान मास्क स्वयं देने की बात कही । अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों व ठेले वालों से बिना मास्क सामान न बेचने की अपील भी की । ई रिक्शा वालों से मास्क के बिना ग्राहक न बैठाने की अपील की कानपुर महानगर अध्यक्ष व्यापार सभा जितेंद्र जायसवाल ने केंद्र सरकार से मांग रखी की कोरोना से बचाव के लिए मास्क,सैनीटाइजर,वैक्सीन,ऑक्सिमीटरवेंटिलेटर, दवा को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी । नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने चुनावी सभा को पूर्ण रूप से स्थगित करने की मांग रखी की । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हिमांशु पेशवानी,मनोज चौरसिया,अमित पांडेय बंटी,राजेन्द्र कनौजिया,रचित पाठक आदि थे ।
वार्ड नंबर82 बर्रा के पार्षद संतोष साहू कर रहे भेदभाव भरा विकास
कानपुर । भयंकर कॅरोना की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी कई बार अवगत कराने पर भी कानपुर बर्रा क्षेत्र के वार्ड नंबर82 के सभासद संतोष साहू क्षेत्र मे भेदभाव के साथ कार्य कर रहे है क्षेत्र गलियो में सर्वप्रथम नालियों की ब्यवस्था करवानी चाहिए वही चहेतों की गलियां बनवाई जा रही है और वास्तव में जहाँ विकास होना चाहिए वहाँ कोई ध्यान नही दे रहे । उक्त वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार घरों की नालियों का गंदा पानी भरा है कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय भाजपा सभासद संतोष साहू ध्यान नही दे रहे । अब ऐसे में क्या मास्क लगाने के बाद भी महामारी से बचा जा सकता है । नाला रोड रुचि लॉन के सामने बनी इस गली का ये हाल पिछले3माहीनो से है अभी कुछ दिन पहले पीछे गली का निर्माण कराया गया पर मुख्य गली पर कोई ध्यान नही दिया गया अब ऐसे में कुछ माह बाद जब बरसात होगी तब यहाँ क्या स्थिति होगी ये बताने की आवश्कता नही ।
मोहम्मद इमरान अंसारी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष बने
कानपुर । अखिलेश यादव के निर्देश से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा की संस्तुति से मछरिया निवासी मोहम्मद इमरान अंसारी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष नसीम अहमद के द्वारा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महाराजपुर विधानसभा इकाई का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।इस अवसर पर बधाई देने वालों में विक्रम सिंह परिहार ,पवन हिंदुस्तानी, राघवेंद्र सिंह यादव ,संतोष यादव, अब्दुल लतीफ मंसूरी, डा इमरान साहब, अजमेरी सिद्दीकी ,शाहनवाज हुसैन, नितिन यादव, वैष्णव प्रताप सिंह यादव, रजत निगम, सूरज त्रिवेदी अभि त्रिपाठी सहित कई लोगों ने बधाइयां दी ।
कोविड-19 से बचाव के लिए सपाइयों ने मार्क्स एवं सेनीटाइजर वितरण
2 गज दूरी मार्क्स जरूरी-सपा नगर अध्यक्ष
कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी बचाव के लिए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में बड़ा चौराहा स्थित माता प्रतिमा के पास राहगीरों को सैनिटाइजर एवं मार्क्स वितरण किए गए। नगर अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी दोबारा अपने पैर पसार रही है हम सब को इससे बचना चाहिए मार्क्स एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए दूरी बनाकर चलें साफ सफाई रखें कोविड-19 का बचाव अपने हाथों में है।शहर में कोरोना मरीज की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक हो कर बहुत तेजी से अपने पैर पसार कर जनता को अपनी चपेट में लेती जा रही है उन्होंने शहर की जनता से अपील की कि आप लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले। कल शहर में 600 केस निकले, जोकि एक साल का रिकार्ड टूट गया। सरकार ने जनता की चिंता छोड़ दी है और भाजपाई नेताओ का कार्य बंगाल में चुनाव लड़ाना, स्वयं मुख्यमंत्री पिछले कोरोना काल के अपने पिता की मृत्यु पर नही गए लेकिन आज घनघोर कोरोना काल के बंगाल में चुनावी जनसभाएं कर रहे। सिर्फ कानपुर में सरकार में 10 को जगह मात्र 3 सेंटर पर ही टीकाकरण करवाया और 45 लाख की आबादी के कानपुर शहर में मात्र 1072 टीके रोज़ उपलब्ध है। थाली ताली और टिका उत्सव मनाया जा रहा है और जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है । नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से खुद भी बचे और लोगों को बचाव के तरीके बताएं हम सावधानी बरतकर अपने को सुरक्षित कर सकते हैं।वितरण के दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू, महासचिव मोनू गुप्ता, टिल्लू, चौबे बाबा, सुभाष त्रिवेदी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, प्रवक्ता निखिल यादव श्रेष्ठ गुप्ता उदय द्विवेदी राजू पंडित ज़ीशान रईस अंसारी इशरत इराकी, अजय श्रीवास्तव अक्षत श्रीवास्तव शकील सिद्दीकी राजू पहलवान चांद वारिस, प्रमोद यादव अंकित यादव, शहनवाज आबिद प्रशांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
नामूसे रिसालत पर आवाज़ बुलंद करना पूरी क़ौम की जिम्मेदारी हैं-मुफ्ती हनीफ बरकाती
मदरसा रज़विया गौसुल उलुम मे जशने तकमीले क़ुरान मनाया गया
कानपुर । कोपरगंज तलव्वामंडी स्थित मदरसा रजविया गौसुल उलूम मे जशने तकमीले कुरान का जलसा हुआ जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी सदारत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और कयादत मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने की मदरसा अहसनुल मदारिस कदीम के सदर दारूल इफ्ता मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने कहा कि जिसने कुराने मुकद्दस को हिफ्ज़ कर लिया और फरमूदाते कुरान पर अमल किया तो मैदान महशर मे उसके वालदैन के सर पर उमदा किस्म का ताज रखा जाएगा ।जिसपर अहले महशर रश्क करेंगे और पूछेंगे यह कौन हैं और इनकी नेकी क्या है जिसके बिना पर अल्लाह ने इन्हें यह ईनाम अता किया है । मलाईका कहेंगे यह वह लोग हैं जिन्होंने दुनिया मे अपने बच्चो को हाफिज़े कुरान बनाया था आज अल्लाह ने उन्हें हश्र मे इज्जत अता की है मुफ्ती हनीफ बरकाती ने नामूसे रिसालत का जिक्र करते हुए कहा कि जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने नामूसे रिसालत पर जो काम किया है । उसकी हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि यह बहुत अहम मसला है हमारी जान माल सब उन पर कुर्बान पूरी कौम के लोगो को इस मसले के लिए बेदार हो जाना चाहिए और पुर अमन तरीके से कानूनी तौर पर नामूसे रिसालत की हिफाज़त के लिए जो भी मुम्किन हो वह करें उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चो को नामूसे रिसालत पर जहाँ कहीं मेरी ज़रूरत महसूस होगी जहाँ इनका पसीना बहेगा वहाँ हम अपना खून बहा देंगे । जलसे को मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने भी खिताब किया इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ सैयद अज़ीम अशरफी ने किया और निज़ामत हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने की मौलाना मुबारक अली,मोहम्मद फरमान ने नात पाक पेश की इस मौके पर मदरसा से फारिग होने वाले 4 बच्चो की गुलपोशी की गई जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तकसीम हुई मेहमाने खुसूसी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे इस मौके पर शादाब रज़ा कानपुरी,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद निज़ाम,मोहम्मद इसराईल, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद खतीब आदि लोग मौजूद थे ।
कानपुर ग्रामीण समाजवादी व्यपार सभा ने पंचायत चुनाव में झोंकी अपनी ताकत
कानपुर । कानपुर ग्रामीण के जिला पंचायत पेम के जिला पंचायत पद के उम्मीदवार राजू दिवाकर के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग के निर्देश पर प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता एवं विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने राजू दिवाकर एव उनके समर्थकों के साथ निवारी गाँव मे घूम घूम कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मागे और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और लोगो से आग्रह किया कि वर्तमान सरकार से व्यापारी, किसान ,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं इस लिये आप सब ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का अंतिम परीक्षा मानकर चलें । इसमें जिला पंचायत ,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सभी लोग ले । साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी, आज़ाद खान छोटे अली, ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,जिलापंचायत एवं प्रधान पद के उम्मीदवार व अन्य ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे ।
पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही – इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । डासना यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने भारत की एकता भाईचारा को तोड़ने का काम किया इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर कानूनी कार्यवाही को लेकर कार्य कर रहा है उसी कड़ी में आज मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व घड़ी वाली मस्जिद के इमाम हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन के नेतृत्व में मोहम्मद अली पार्क के पास सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ निशांत शर्मा को ज्ञापन देकर यति नरसिहानंद सरस्वती पर मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड व हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती ने दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में भ्रामक/असत्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक आस्था को भड़काने, भारत की एकता-अखंडता, भाईचारा को तोड़ने, देश प्रदेश व कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी जिसे दोहराया नही जा सकता भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है। उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेजना अति आवश्यक है ।
स०पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती के प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आशवासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, अयाज़ अहमद चिशती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब आलम, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ अहद, मेराज अहमद, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सईद, हाजी असगर अली, चाँद मियाँ, अब्दुल कलाम, मोहम्मद ताहिर, नौशाद अली, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, हाजी अब्दुल करीम, शाज़ेब अहमद, आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद थे ।
गिरफ्तारी कर लो वरना हम रमज़ान हाईवे पर ही मनाएगे-हयात ज़फ़र हाशमी
लखनऊ कानपुर हाईवे जाम
कानपुर । मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकने की साजिश के तहत पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान में म नरसिंहमानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर लखनऊ हाईवे जाजमऊ चेक पोस्ट पर बाद नमाज़ जुमा चक्का जाम किया गया । जिसमें कसीर तादाद में आशिके रसूल ने हिस्सा लिया । नरसिंहमानन्द की अभी तक गिरिफ्तारी ना होने पर लोगों ने गम और गुस्से का इज़हार यति नरसिंहमानन्द का पुतला फूंक कर किया चेक पोस्ट के चारों ओर भारी फोर्स तैनात थी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया । प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो को रासूका लगाओ गुस्ताख रसूल की एक सज़ा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा के ज़बरदस्त नारे लगा कर अपने गुस्से का इजहार करते नज़र आए ।
आखिर क्यों अभी तक योगी सरकार सोई हुई है किया चाहती है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में इसी तरह आंदोलन होते रहें इन सवालों का जवाब योगी सरकार को देना चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा 13 अप्रैल तक गिरिफ्तारी ना होने पर पूरा रमज़ान इसी चेक पोस्ट पर गुज़ार देंगे । इस मौके पर दस हजार से अधिक की तादाद में लोग मौजूद थे ।
यहां मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,नासिर खान, इखलाक अहमद डेविड, उमर मारुफ, सैफ खान, नेहा खान, हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी,आमिर जावेद,शाज़ेब खान,शहाब आलम, मोहम्मद ईशान, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग, अरसलान अहमद, सोनू अहमद, वैस सलमानी, सैय्यद सुहेल, नूर आलम, शहनावाज अन्सारी,प्रदीप यादव, शावेज खान, नवेद अन्सारी, सैफी अन्सारी, अनुज पाण्डेय, आमिर खान, शारिक इकबाल, शहनावाज अहमद, शारिक सोलंकी, राहुल वर्मा, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, साकिब मिर्जा, एजाज रशीद, मोहम्मद सुफियान, वैस कुरैशी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि थे ।
जुम्मे के बाद शहर काजी साकिब अदीब की मस्जिद से किया गया प्रदर्शन
कानपुर । बाद नमाज जुम्मा मस्जिद शहर काजी कारी अब्दुल समी कुली बाजार से शहर काजी साकिब अदीब की अध्यक्षता में व कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व में गुस्ताख नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद स्थित मंदिर के महंत नरसिंहआनंद ने पैगंबर इस्लाम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर मुसलमानों के जज्बातों से खेला और देश के माहौल को खराब करने का काम किया नबी की तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि खुद भी एक धार्मिक व्यक्ति हैं और महंत हैं उन्हें इस मामले में एक्शन लेना चाहिए महामंत्री महबूब आलम खान ने कहां हम यह मांग करते हैं की इस मुद्दे पर प्रदेश व देश के अंदर कानून बनाया जाना चाहिए जिस से कोई भी शख्स किसी भी धर्म के महापुरुष की शान में गुस्ताखी ना करें । देश व प्रदेश का माहौल खराब करने वाले नरसिंहआनंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए जिससे दोबारा इस तरह की बयान बाजी करने वाले लोगों को सबक मिले । प्रदर्शन में लोगों नारे लगा रहे थे लब्बाईक या रसूल अल्लाह लब्बाईक या रसूल अल्लाह तोहीन ए रिसालत करने वाले को सजा दो सजा दो नरसिंह आनंद सरस्वती मुर्दाबाद आदि मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, कारी साबिर हुसैन, मौलाना आसीरुद्दीन, मौलाना अली मोहम्मद, जावेद आफाक सिद्दीकी, अखलाक सिद्दीकी, हाजी अफजाल चौधरी, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद दानिश, राजा वसीम, शमी अहमद, नजमुद्दीन मोहम्मद, रफीक आदि सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 96
- 97
- 98
- 99
- 100
- …
- 330
- Next Page »