कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला पंचायत के चुनाव में कल्याणपुर क्षेत्र से सुनीता निषाद पत्नी देशराज निषाद को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सुनीता निषाद के चुनाव चिन्ह खजूर के पेड़ पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई कराने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे । साथ ही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जिला कमेटी के चार पदाधिकारियों को जिला पंचायत क्षेत्र कल्याणपुर से प्रभारी भी नियुक्त किया है । जिसमें हरी कुशवाहा, दीपू पांडे ,पंकज बाथम, किसलय दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी गई । सुनीता निषाद के चयन पर अशोकनगर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।
मिथलेश गुप्ता को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण की महिला इकाई की अध्यक्ष की घोषणा संगठन के जी टी रोड स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया ।
पिछले माह संगठन का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर इकाई को भंग कर दिया गया था मगर किसी अन्य के द्वारा नामांकन न करने के कारण मिथलेश गुप्ता को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया ।
25 तारीख को सपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और सभी पदाधिकारियो की घोषणा कर दी जाएगी
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंशल जी होंगे ।
कार्य्रकम के दौरान बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि देश मे इस वक्त महिलाओं की भूमिका अहम है हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हो चुकी है और अब ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को जागरूक हों कर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए संघर्ष करना होगा ।
रोजगार के अवसर बनाने होंगे साथ साथ महिलाओं को दूसरों को रोजगार देने वाला बनना होगा आपदा के वक्त में साधक के रूप में कार्य किया जाए और लोगो को प्रेरित कर समाज को नई दिशा प्रदान की जाय ।
जिलाध्यक्ष के संबोधन में मिथलेश गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के साथ स्वक्षता का भी ख्याल रखना होगा हमारे क्षेत्र कल्याणपुर में जहां दो वार्डो से महिला पार्षद है क्षेत्र की विधायक भी महिला है और राज्य मंत्री है महापौर भी महिला होने के बावजूद बाजार में महिलाओं के लिए एक भी टॉयलेट नही है की जगह मांग की जा चुकी है मगर किसी के कान में जू नही रेंगती इस जायज मांग के लिए महिलाओं को एकजुड़ कर संघर्ष कर ये कार्य पूरा किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन विमला कॉल ने किया ।
इस अवसर पर राजेस दुबे पीयूष त्रिपाठी रमन द्विवेदी लकी वर्मा सौरभ मिश्रा सोनू दिवाकर सीमा त्रिपाठी प्रभा सिंह सुमन सिंह अम्बुज मिश्रा करुणा त्रिवेदी सीमा सिंह सरोज सिंह शुभा भट्टाचार्य प्रेमलता तिवारी पूजा राजपूत ममता श्रीवास्तव अंजना मिस्र अदि लोग उपस्थित रहे ।
योगी सरकार में व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
कानपुर । महामारी के दौरान मास्क आदि की चेकिंग व जीएसटी ऑडिट,सर्वे के नाम पर योगी सरकार द्वारा व्यापारियों से की जा रही बर्बरता व उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा ने निंदा प्रस्ताव पारित कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि रवैया नहीं बदला तो व्यापारी महामारी भूल कर सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे । साथ ही सभी ने शपथ ली की किसी व्यापारी के साथ मास्क चेकिंग या जीएसटी ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न हुआ तो एक होकर उसको इंसाफ दिलाएंगे । आज समाजवादी व्यापार सभा कानपुर जिला इकाई द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि हरप्रीत भटिया लवली मौजूद रहे । अध्यक्षता कानपुर नगर/ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार की रही आजमगढ़ समेत पूरे प्रदेश में मास्क चेकिंग के नाम पर छोटे व्यापारी, पटरी,रेहड़ी,ठेले वालों से हो रहे अमानवीय व्यवहार व यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा 1200 पंजीकृत व्यापारियों के ऑडिट कराने की घोषणा को संविधान विरोधी बताया । इस उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों में भयंकर आक्रोश दिखा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी ऑडिट,सर्वे व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है और इतना अपमान व्यापारी समाज का कभी नहीं हुआ । योगी सरकार की ऑडिट सूची नियममविरुद्ध है व एक तर्कहीन निर्णय है । इससे व्यापारियों का उत्पीड़न होगा और जमकर भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेला जाएगा । साथ ही मास्क चेकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों से क्रूरतम व्यवहार कर रही है,जो की असहनीय है ।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा नेता भी तो बिना मास्क रैली कर रहे हैं,उनसे तो ऐसा दुर्व्यवहार नही करती पुलिस।झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर की धमकी दे दी ।
विशिष्ट अतिथि हरप्रीत भटिया लवली ने कहा की आज जीएसटी ऑडिट के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है । जिलों से 60 या 120 की संख्या बराबर पे ली गई है जो कि साबित करती है कि औडिट की सूची जानकर तैयार की गई है । भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश का करोड़ों व्यापारी त्राहि त्राहि कर रहा है,और अब एक नया उत्पीड़न का जरिया ढूंढा गया है ।
जिला अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा विनय कुमार ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार मास्क चेकिंग व जीएसटी ऑडिट के नाम पर मनमानी करते हुए उत्पीड़न व वसूली का काम कर रही है ।
योगी सरकार व्यापारियों के प्रति तानाशाही रवैया अपनाए हुए है । समाजवादी व्यापार सभा उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त करेगी।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और व्यापारी सबसे ज़्यादा भुक्तभोगी।2022 में व्यापारी समाजवादी पार्टी का साथ देकर भाजपा को सबक सिखाएगा ।
निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक में मांग की गई की जीएसटी ऑडिट व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाए और प्रदेश में व्यापरियों को सम्मान से जीने का अवसर दिया जाए।यदि ऐसे न हुआ तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर जिलाध्यक्ष विनय कुमार,हरप्रीत भटिया लवली,शेषनाथ यादव, आज़ाद खान, सोनू वर्मा,संजय शर्मा,नरेंद्र सिंह यादव,नीरज वर्मा,छोटे अली,लकी वर्मा,फ़ैज़ हुसैन,इम्तियाज अहमद आदि थे ।
मुस्लिम महिलाओं में पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर आक्रोश -आलिमा रुखसार अमज़दी
कानपुर । आज जामिया रियाजुल बनात बाबू पुरवा की आलिमा रुखसार अमजदी व मोहतरमा तहसीन अज़हरी के नेतृत्व मे ख़्वातीन इस्लाम ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नरसिंभानन्द सरस्वती के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग की। आलिमा रुखसार ने कहा कि हम अपने नबी से अपनी जान से ज़्यादा मोब्बत करते हैं उनकी शान में एक हर्फ़ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।इसलिए सरकार इस पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश का अमन व चैन बरक़रार रहे। अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो हम ख़्वातीन इस्लाम क़ानून के दायरे में रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे और हर क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे ।
जामिया की मोहतरमा आलिमा महमूदा अजहरी ने बताया कि यति नरसिम्हानन्द सरस्वती पिछले कई सालों से पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में आपत्ती जनक बातें कर रहें हैं। और इन दिनों वो रोज़ कभी इस्लाम पर तो कभी मुसलमानों पर और कभी हमारे पैगम्बर पर गलत बयान दे रहे हैं जिससे पूरे मुस्लिम समाज मे रोष है। ज्ञात रहे कि नरसिम्हानन्द सरस्वती पे इससे पहले भी कई FIR हो चुकी है। मगर वो समाज में द्वेष फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे है, इसलिए हम सभी ख़्वातीन की तरफ से अपील करते हैं कि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश के अमन ओ अमान में खलल न आए । खुसूसी तौर से आलिमा बुशरा रियाज़, आलिमा इमराना, आलिमा सकीना, आलिमा गुलफ्सा, आलिमा फरहीन, अलीमा सना, हुस्ना रजवी, सफिया, उमरा अंजुम आदि मौजूद रही ।
मंगल पांडे को याद कर पालकों ने गदर काटी
कानपुर । 1857 की गदर के नायक पंडित मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से प्रेषित किया गया । अभिभावकों के पहुंचने की सूचना से पूर्व ही जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय से खिसक गए । अभिभावकों ने उनके कार्यालय गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया । अभिभावकों ने आज सुनिश्चित किया था कि जिला विद्यालय निरीक्षक को चूड़ियां लिपस्टिक व साड़ी भेंट करेंगे । अभिभावकों का मानना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक की सभी निजी विद्यालयों से गहरी सांठगांठ है इसीलिए जिला विद्यालय निरीक्षक, निरीक्षण के नाम पर लक्ष्मी लेकर चले आते हैं । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि कानपुर जनपद के कतिपय विद्यालय कोरोना से वैश्विक महामारी में भी फीस वृद्धि कर रहे हैं । जैसा कि आपको अवगत ही है फीस वृद्धि के लिए अध्यापक अभिभावक समिति के अनुमोदन व जिला शुल्क नियामक समिति की अनुमति से ही निजी विद्यालय फीस वृद्धि कर सकते हैं । वहीं आपके संज्ञान में लाना जरूरी है कि कानपुर जनपद में किसी भी निजी विद्यालय ने नियमपूर्वक शिक्षक अभिभावक समिति का गठन नहीं किया है । वरन बिना वांछित अभिभावकों की सहमति के फर्जी तौर पर P T A (अध्यापक अभिभावक समिति) का गठन कर फीस निर्धारण किया है व न ही जिला शुल्क नियामक समिति कानपुर की अनुमति ही ली है जबकि उत्तर प्रदेश में स्व वित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनयम अधिनियम 2018 लागू है. अधिनियम के अंतर्गत जिला शुल्क नियामक समिति होती है जिसमें जिलाधिकारी महोदय को अध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक को पदेन सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है । कोविड-19 के समय में निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं । जिसकी वजह से स्कूलों के तमाम खर्च कम हो गए हैं । व अभिभावकों के खर्च बढ़ गए हैं वैश्विक आपदा के समय निजी विद्यालयों की फीस वृद्धि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है ।
नरसिंहानंद पर कार्यवाही में देरी देश की कानून व्यवस्था के लिए खतरा – मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम मानवता की सीख देने के लिए धरती पर जन्म लेने वाले हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अमर्यादित-भ्रामक बाते कर उनकी शान मे गुस्ताखी की मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर नरसिंहानंद पर कानूनी कार्यवाही के लिए जद्दोजहद कर रहा है उसी कड़ी में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की नरसिंहानंद के खिलाफ एक मीटिंग चमनगंज में हुई जिसकी अध्यक्षता इखलाक अहमद डेविड ने की मीटिंग में गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ दरबार के गद्दीनशीन सैय्यद मोइनुद्दीन चिश्ती ने शिरकत की ।
मीटिंग में वक्ताओं ने कहा देशभर में उस पर सख्त कार्यवाही की मांग पर देश व प्रदेश की खामोश रहकर करोड़ों लोगो का गुस्सा बढ़ाने का कार्य कर रही है । नरसिं हानंद ने मुस्लिम समाज के परम प्रिय शांति दूत के नाम से विश्वविख्यात पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम का अपमान किया उसने मुस्लिम वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं का अपमान कर गंगा जमुनी तहजीब वाले देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का कार्य किया, दंगा भड़काने का षडयंत्र किया है जो गंभीर अपराध है। नरसिंहानन्द के खिलाफ पूर्व में भी 2005 में गाजियाबाद पुलिस स्टेशन कवि नगर, 2010 गाजियाबाद पुलिस स्टेशन मसूरी,2014 पुलिस स्टेशन निवाड़ी में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। किसी भी धर्म-आस्था का अपमान करने की भारतीय संविधान इजाज़त नही देता ब्लकि ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी सज़ा देने का प्रावधान है फिर भी वह खुले आम घूमकर संविधान का मज़ाक बना रहा है जो देश की कानून व्यवस्था के खिलाफ खतरा है । नरसिंहानंद व उसके द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 120बी, 295, 295ए, 505, 153ए व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 67एके अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने ऐसे लोगों पर कार्यवाही करना न्याय हित व देश की शांति के लिए अति आवश्यक बताते हुए नरसिंहानंद पर रासुका लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग देश के गृहमंत्री व उ०प्र० पुलिस महानिदेशक से की व पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजे गये। मीटिंग के बाद मुल्क में अमनो अमान व कोरोना वायरस से हिफाज़त की दुआ हुई ।
विरोधी मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद मोईनुद्दीन चिश्ती गद्दीनशीन अजमेर शरीफ, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, हाफिज़ मोहम्मद मोहनिश, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, अयाज़ अहमद चिश्ती, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ मोहम्मद अहद, हाफिज़ शाज़ेब अहमद, हाजी असगर अली, हाजी अब्दुल करीम, हाजी अब्दुल खालिक, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ आदिल इरफान, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मुख्तार, शकील अहमद, मोहम्मद इश्तियाक, सलीम अहमद, अब्दुल हफीज़, अलीमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, फैज़ अज़ीज़ी, मुन्ना, एजाज़ रशीद, मोहम्मद अनीस, नूर आलम, उबैद चिशती, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी सपा व्यापार सभा
कानपुर । यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों की ऑडिट होने के लिए सूची जारी करने का समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध शुरू कर दिया है । आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय कानपुर लखनपुर के बाहर ऑडिट लिस्ट को जलाते हुए नियम व कानून के विरुद्ध जारी की गई ऑडिट सूची को वापस लेने की मांग करते हुए सत्याग्रह किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की योगी सरकार ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न करवाने की तैयारी कर चुकी है । जीएसटी में 950 से ज़्यादा संशोधनों ने साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे,बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए हुए ही जीएसटी जैसे काले कानून को लागू कर दिया था और आज प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट की सूची जारी करके इंस्पेक्टर राज के माध्यम से व्यापारियों का भयंकर उत्पीड़न और शोषण करवाना चाहती है । आज जीएसटी ऑडिट के नाम पर प्रदेश के 1200 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है जिससे कि केवल व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है । सूचना है कि इस ही तरह फिर 6000 व्यापारियों की सूची तैयार होगी और आगे भी न जाने कितनी । सूची भी हर जिले से 60 या 120 की जारी की गई है जिससे कि पता चलता है की ऑडिट का आदेश उत्पीड़न की नीयत से किया गया है न की तर्क से । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने कहा था कि जीएसटी में सब कुछ डीम्ड होगा और हैरत की बात है कि सब कुछ ऑनलाइन के बावजूद अब ऑडिट होगा । इस तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा । योगी सरकार के इशारे पर व्यापारियों के इस उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा । आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी इकाइयों के अध्यक्षों व महसचिवों को इस तानाशाही के विरोध का निर्देश दे दिया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग का निर्देश है की यदि योगी सरकार ने ऑडिट के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न किया तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी । अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव,नितिन,मो इरशाद,अश्वनी निषाद,रचित पाठक आदि थे ।
रात्रि लॉकडाउन को देखते हुए डिलीवरी बॉय एवं वाहन पास की अनुमति दी जाए-विधायक इरफान सोलंकी
कानपुर । कानपुर महानगर में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया गया है । जिसको देखते हुए आज सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर नगर आकाश कुलहरी को ज्ञापन सौंपा । विधायक ने बताया कि कानपुर महानगर में तमाम होटलो पर ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने पीने की चीजें घर तक पहुंचाई जाती है रात्रि कर्फ्यू लगा दिए जाने से खाने-पीने की चीजों पर भारी असुविधा होगी लेकिन ऑनलाइन आर्डर पर जो खाने-पीने की चीजें घरों तक पहुंचाई जाती है । डिलीवरी ब्वॉय व वाहन पास की अनुमति के लिए दिए जाएं जिससे रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानपुर महानगर की जनता को राहत मिल सके इस प्रकार की व्यवस्था इससे पूर्व मैं भी की गई थी । अप्पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आकाश कुलहरी ने आश्वासन दिया ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आर0 के0 मिशन हा0 से0 के अविधिक प्रबन्धतंत्र द्वारा वेतन अनुदान वापसी के प्रक्रियाविहीन मुद्दे पर संयुक्त मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डॉ० दिनेश शर्मा को ज्ञापन भेजा ।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये मोर्चे के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी, कानपुर नगर को ज्ञापन दिये जाने के बाद एक विज्ञप्ति भी दी । विज्ञप्ति के अनुसार आर0 के0 मिशन हा0 से0 स्कूल की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन विभाग द्वारा अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार प्राविधानित है परन्तु प्रबन्ध समिति निर्वाचित नहीं कराई जा रही है । जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर द्वारा माँगी गयी आख्या का भी जवाब नही दिया जा रहा है । ऐसी अविधिक प्रबन्ध समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया न अपनाते हुये अवैधानिक रूप से विद्यालय के खातों का संचालन कर रही है और विद्यालय का वेतन अनुदान बंद करने की कार्यवाही में संलग्न है जिसके लिये पैरवी कर रही है ।
मोर्चे में उच्चाधिकारियो को ज्ञापन भेजते हुये प्रबन्धतंत्र की माँग को निरस्त करने के साथ-साथ दूषित एवं अनाधिकृत प्रक्रिया को सिरे से खारिज करने की मांग की है । मोर्चा ने घोषणा की है कि 8 अप्रैल, 2021 को जिलाधिकारी, कानपुर नगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, मा0 उपमुख्यमंत्री जी तथा महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन भेजकर निर्वाचन रहित प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की माँग की जायेगी । मोर्चा ने मांग की है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाये तथा दोषी प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की जाय । मोर्चा में प्रमुख रूप से प्रधान संयोजक के अलावा सर्वश्री रमाकान्त द्विवेदी, कुलदीप यादव, अखिलेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, राकेश मिश्रा. राजेश गौतम, शिव बहादुर यादव, सुनील कुमार बाजपेई संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।
प्रगतिशील समाजवादी लोहिया नगर ग्रामीण पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की बैठक संपन्न
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर बलराम श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों रूप सिंह, पृवीण विश्वकर्मा, चंद्र शेखर पांडे, निखिल कुशवाहा, निखिल तिवारी आदि लोगो के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की बैठक करके शीघ्र संगठन मे श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी जायेगी । बलराम श्रीवास्तव के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती एवं ताकत मिलेगी कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत कायस्थ समाज की बड़ी जनसभा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी तादाद में कायस्थ सामाज व अन्य समाज के नेता पार्टी में शामिल होंगे जिला संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बलराम श्रीवास्तव का जिला पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत एव बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ नेता दिलीप श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम वरिष्ठ जिला महासचिव राजपाल यादव, राम प्रकाश मिश्रा, आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे, शिव कुमार प्रजापती, आरती कुशवाहा, रमाकांत कुशवाहा, राजकुमार प्रजापति, रहुल शर्मा, महेश कुरील, संतोष यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 97
- 98
- 99
- 100
- 101
- …
- 330
- Next Page »