कानपुर । सभी तरह की कंपनियों या किसी टैक्सपेयर्स की एकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में पूरी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो व्यक्ति होता है, वह चार्टर्ड अकाउंटेंट या कोई कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स ही होता है । कंपनी की पूरी की पूरी फाइनेंसियल जिम्मेदारी कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स पर होती है । जीएसटी आने के बाद व्यापारी परेशान थे उनको जीएसटी समझ में नहीं आ रहा था । वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की चांदी हो रही थी । जीएसटी आने के बाद टैक्स कंप्लाइन्स बढ़ गया हैं । कई तरह के रिटर्न आ गए हैं ऐसे में ज़्यादातर व्यापारी टैक्स एक्सपर्ट्स को खोज रहे हैं । आजकल हर रजिस्टरड व्यापारी एक पार्टटाइम कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की तालाश में हैं क्युकि इन्हें पार्ट टाइम अकाउंटेंट का विकल्प सस्ता लग रहा है । क्युकि जीएसटी के बाद सीए की सेवा लेना मुश्किल और महंगा हैं । कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहद पसंदीदा कार्य माना जाता हैं । किसी भी टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स का रिटर्न भरना हो या फिर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी हो, इसके अलावा टैक्सेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन हो, उसके लिए कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके वजह से अब यह पेशा शीर्ष प्रोफेशन में गिना जाने लगा हैं । जीएसटी आने के बाद अच्छे अकाउंटेंट और जीएसटी प्रैक्टिशनर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है । यदि आप अकाउंटेंट बनने की राह अपनाते है तो अकाउंटेंट का कार्य होता है कि वह सम्बंधित विभाग में एकाउंट्स से जुड़े कार्यों का निष्पादन सम्बंधित निर्देशों के अनुसार पूरा करे । संगठन या संस्थान से वित्तीय मामलों जैसे देनदारियों/लेनदारियों का रिकॉर्ड रखे और गाइडलाइंस के अनुसार रिपोर्ट तैयार करे | अकाउंटेंट की भूमिका विभाग में एकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है | इसलिए अकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से ज़रूरी है कि आपको एकाउंट्स से जुड़े ऑफिशियल कार्यों एवं दायित्वों का पूरी जानकारी हो | संगठन के अधिकारियों के निर्देश पर कार्यों को तय-सीमा में निपटाने में पारंगत होना चाहिए और कंप्यूटर एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को चलाने में सक्षम होना चाहिए | एक अच्छा अकाउंटेंट टैक्स कैलकुलेशन, टैक्स भुगतान और समय पर सरकार को टैक्स जमा करना या कंपनी में टैक्स संबंधित सुझाव देने से संबंधित कार्य करता है । अकाउंटेंट आज के समय मे बहुत ही अच्छा करियर का विकल्प है। जी एस टी आने के बाद अच्छे अकाउंटेंट की डिमांड भी खूब बढ़ी है। जिसमे आप अपना करियर बना सकते है और अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते है इसलिए आरम्भ में आपको कुछ प्रैक्टिस करनी होगी। इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं जैसे अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने घर पे प्रैक्टिस कर सकते है और यूट्यूब या गूगल से समझ भी सकते है।एक अच्छा अकाउंटेंट जर्नल, कैशबुक, स्पेशल परपज बुक्स तथा लेजर और अन्य चीजों को मेंटेन करता है । एक अच्छा अकाउंटेंट बनने के लिए आपको कुछ सॉफ्ट वेयर की आवश्कता होती है जैसा कि टैली ,बिजी इत्यादि कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा किसी कंपनी की एकाउंटिंग की जाती हैं । वैसे तो बहुत से लोगो ने टैली और बिजी सॉफ्टवेयर के बारे में सुना होता है, पर अगर सच में आपको इसका संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हो तो अनिवार्य तौर पर इस कोर्स को पुरा करना आवश्यक बन जाता है । आपको टैली या बिजी सॉफ्टवेयर से शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इसकी डिमांड बहुत है। एकाउंटिंग के काम के लिए और बहुत सी कंपनी इन्ही एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल कर रही हैं।इन सॉफ्ट वेयर की सहायता से आप अपना करियर बना सकते है और अपनी नॉलेज और स्किल्स को बढ़ा सकते है और जब आप धीरे धीरे अपनी स्किल्स बढ़ा लेते है तभी आप इस फील्ड मे अच्छे पद पर जा सकते हैं।एकाउंटिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहां जॉब की हमेशा डिमांड बनी रहती है।लेखांकन यानि एकाउंटिंग आज के दौर का बेहद डिमांडिंग फील्ड है। आज के इस दौर में देश में निजी कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारण एकाउंटेंसी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। एकाउंटिंग एक ऐसा डिमांडिंग फील्ड है जिसमें करियर ग्राफ तेजी से बढ़ता है। ज़्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट्स एकाउंटिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। लेकिन दूसरे फिल्ड के स्टूडेंट्स भी इसमें रूचि दिखातें हैं और कामयाब भी होते हैं। जी एस टी आने के बाद आज अगर देखा जाये तो छोटे ऑफिस या कोई बड़ी कंपनी सभी में अकाउंटेंट की आवश्यकता होती ही है। अकाउंटेंट की जरूरत सब जगह पड़ती है, चाहे वह छोटी फर्म हो या बड़ी। लेखा – जोखा तो सब जगह अकाउंटेंट द्वारा ही रखा जाता है। अगर आप इस लाइन में करियर बनाना चाहते हैं तो आप इसका कोर्स करके जॉब पा सकते हैं ।
एक अच्छे अकाउंटेंट के बिना ,सही समय पर माल का प्रोडक्शन करने की क्षमता में वृद्धि हुई है या नहीं ,ये नहीं जाना जा सकता है । यह सब इसी डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है । यहाँ पर आपको यह ध्यान देना चाहिए कि यदि आपने सभी कार्य सही ढंग से किये होते तो आप भी सफल हो जाते है लेकिन आप ने ऐसा कुछ भी नहीं किया | प्रॉफिट के लिए आपने वह कार्य किया जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं था इसलिए आपको उसी क्षेत्र में जाना चाहिए जिसमें आपका मन लगे | केवल अपने योजना पर काम न करें बल्कि अपनी सीमा को आगे बढ़ाएं, अन्य चीजों का प्रभार लें, अपने कौशल में सुधार करें और सबसे महत्वपूर्ण रूप से सीखते रहें।
शक्ति पम्पस् ने वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में स्मार्ट लाभ दर्ज किया
कानपुर । शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की जोरदार शुरुआत की है । Q1FY21 में ₹92.20 करोड़ की तुलना में, कंपनी ने 30 जून, 2021 (अप्रैल से जून 2021) को समाप्त तिमाही के लिए 156.31 करोड़ पर समेकित शुद्ध राजस्व दर्ज किया जो कि 69.5% की वृद्धि है । शक्ति पम्पस के शुद्ध लाभ ने भी स्मार्ट लाभ दर्ज किया । कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में ₹ 7.29 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो Q1 FY21 में ₹3.31 करोड़ था जो 120% ज्यादा है । परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा – “हमें खुशी है कि वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत अच्छी हुई है । यह प्रदर्शन संतोषजनक है क्योंकि इस तिमाही ने देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के विभिन्न स्तरों का सामना किया है । तिमाही के दौरान, पीएम-कुसुम योजना की बदौलत हमारा घरेलू सोलर पंप बाजार मजबूत बना रहा। डीजल की कीमत में वृद्धि के साथ, निश्चित रूप से सोलर पम्पस के महत्व पर पर्याप्त जोर दिया जा सकता है । इसी संदर्भ में देश की कृषि-अर्थव्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र के लिए पीएम-कुसुम योजना की विशाल क्षमता सामने आई है।”
पाटीदार ने आगे कहा – “पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कुल 50,000 में से 15000 सोलर पम्पस एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा 6500 पम्पस के बाद, हम अब और अधिक पम्पस लगाने को लेकर आशान्वित हैं। सरकार द्वारा दूसरे वर्ष के लिए अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 400,000 पंप किया गया है, जिसमें से करीब 1,00,000 पम्पस लगाने की हमारी योजना है ।
उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित
कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई! साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई! इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित
कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई । इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता, अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
लाकडाउन की समय सीमा बनने से व्यापार बढ़ेगा-ज्ञानेश मिश्र
कानपुर । गर्मी के दिनों में खासकर फुटकर बाज़ारो में शाम को ग्राहक निकलता है और दिन में धूप व गर्मी की वजह से ग्राहक कम आता है,ज्ञानेश मिश्र, प्रदेश महामंत्री-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल यह कहा कि सरकारी और गैर सरकारी व्यक्ति अपने ऑफिस बन्द होने के उपरांत व महिलाएं अपने घर से शाम को 6 बजे के बाद सामान खरीदने बाजार निकलती है ऐसी स्थिति में शाम 7 बजे दुकान बंद होने से व्यापार काफ़ी प्रभावित हो रहा था और सायं 7 बजे बाजार बंद होने से शाम 6.30 बजे के बाद 8.30 बजे तक सड़को पर सभी व्यापारियों के एक साथ निकलने से बहुत ज़्यादा जाम भी लग रहा था । अब कल 21 जून सोमवार से रात 9 बजे तक उ प्र के सभी जिलों में दुकान खोलने से व्यापार बढ़ेगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रेस्टोरेंट व होटल खुलने से और व्यापार बढ़ेगा लेकिन रेस्टोरेंट के लिए अतिरिक्त समय रात्रि 11 बजे तक दिया जाना चाहिए ।
स्वर्गीय श्याम बिहारी गुट छोड़ संदीप बंशल गुट में शामिल हुए व्यापारी
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल में आज विनय सिन्हा जी ने आस्था जताते हुए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक सत्येंद्र पांडेय के कर कमलों द्वारा माला धारण कर और मनोनयन पत्र लेकर संगठन की मुख्य धारा में शामिल हुए ।
विनय सिन्हा जी श्याम बिहारी गुट के ग्रामीण इकाई संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे उन्होंने संगठन की निष्क्रियता और कार्यप्रणाली को देखते हुए श्याम बिहारी गुट को छोड़कर संदीप बंसल ग्रुप में अपनी आस्था जताते हुए आज कार्यालय में आकर सदस्यता ली और पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही एक ऐसा व्यापार मंडल है जो समस्त भारत के व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है और उनकी चिंता रखता है तथा हर उस विषय पर जिससे व्यापारियों को हानि हो रही हो उसके लिए संघर्ष करता है तथा लाभ की बात कर या पारियों को लाभ दिलाने का कार्य करता है । ग्रामीण जिला स्तर पर भी संगठन या गरीबों की मदद और नित नए कार्यक्रम आयोजित कर समाज को लाभान्वित करने का कार्य करता है और आशा है कि आप भी इस संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे इस अवसर पर बोलते हुए विनय सिन्हा ने कहा कि आप लोगों के द्वारा जो प्यार मिला है जो मान सम्मान मिला है उसको मैं अपना भाग्य समझूंगा तथा अपने कार्यों के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा एवं जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं व्यापारी हित के लिए संघर्ष करूंगा । इस अवसर पर व्यापारी नेता पीयूष त्रिपाठी, सौरव मिश्रा, मनोज कलवानी, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, अनु रोहित यादव, सूबेदार ओम सिंह भदोरिया, जागृत मिश्रा, रमन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे आप को कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया ।
व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर कानपुर को पत्र लिखकर कुछ प्रमुख जरूरत की दुकानों को खोले जाने की मांग
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पुलिस कमिश्नर कानपुर को पत्र लिखकर कुछ प्रमुख जरूरत की दुकानों को खोले जाने की मांग की जिनमें प्रमुख रूप से कहा गया कि आपके द्वारा शहर के कुछ बाजारों को राहत देते हुए कुछ समय के लिए बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है।
इससे व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता में राहत की लहर दौड़ गई है आगे कुछ और बाजारों को यदि आप ट्रेड वाइस एवं ऑड इवन करके खोल सके तो जनता में काफी राहत हो जाएगी और व्यापारी वर्ग जो बेरोजगार बैठा हुआ है उसकी रोजी रोटी भी चलने लगेगी तथा इतने दिनों से जो उसकी दुकानें बंद पड़ी हैं तो उसका माल भी खराब होने लगा है जिससे व्यापारी डबल नुकसान झेल रहा है एक तो वह किराया देने पर मजबूर है दुकान के कर्मचारियों का खर्चा भी देना ही है उसके साथ साथ जो उसका माल विगत 1 माह से बंद है वह भी सड़ने की कगार पर है यदि कपड़े की दुकान है तो कपड़ों में नमी आ गई है और बदबू भी आने लगेगी कुछ दिनों में वही फंगस कपड़ों में लग जाएगी और कपड़े सड़ने लगेंगे यही हाल जूते चप्पल कास्मेटि तथा अन्य चीजों का है मोबाइल आज आउटडेटेड हो जाएंगे ऑनलाइन कंपनियां इसका फायदा उठाते हुए बाजार में वापस आ रही हैं और जब दुकानदारों के मोबाइल आउट डेट हो जाएंगे तो उन्हें कोई नहीं खरीदेगा जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा तथा मोबाइल कुछ लोगों के टूट गए हैं जिससे उनको घरों में दिक्कतें आ रही हैं लोग बात नहीं कर पा रहे हैं एक दूसरे को मैसेज नहीं दे पा रहे हैं तथा आजकल ऑनलाइन बैंकिंग का जमाना है कैशलेस की ओर सरकार का भी रुझान है तो जब मोबाइल खराब है उनकी स्क्रीन खराब है आम आदमी मोबाइल चला नहीं पा रहा है तो उसे इस कैशलेस मनी को आदान प्रदान करने में भी दिक्कतें आ रही हैं ।
लोगों की मोटरसाइकिल खराब है उनकी रिपेयरिंग नहीं हो पा रही है तथा कुछ लोगों को अपने अपने बिल पेमेंट कराने होते हैं अस्पतालों में भी सरकारी जगहों में भी तो उनकी फोटो कॉपी नहीं हो पा रही है ।
नाई की दुकानें बंद होने से भी बहुत दिक्कतें हैं बैटरी की दुकानें बन्द होने से यदि कार खड़ी हो गई है तो बिना बैटरी के वह चल नहीं पा रही है ।
लोगो के इंवर्टर आदि खराब हो गए है कूलर आदि की दुकानों को न खुलने से कूलर की रिपेयरिंग नहीं हो पा रही जिससे घरों में लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं गर्मी की वजह से
गैस चूल्हा की रिपेयरिंग ना होने से जिनके चूल्हे खराब हो गए हैं उनके घरों में भोजन नहीं बन पा रहा है लोग दर-दर भटक रहे हैं चूल्हे से काम चला रहे हैं ।
भैंस गाय भी इधर-उधर मारी मारी घूम रही हैं इनको भूषा और चारा नहीं मिल रहा है जिससे कि स्थितियां बड़ी खराब है अतः आपसे निवेदन है कि आप इन सब दुकानों को भले चाहे दो 2 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करें लेकिन अनुमति मिल जाने से जनता को बहुत ही राहत मिलेगी ।
पत्र लिखने वालों में राहुल साहू मनोज कलवानी रोहित यादव पीयूष त्रिपाठी जितेंद्र सिंह नीरज सिंह लकी वर्मा, मिथलेश गुप्ता आदि लोग रहे ।
कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने कि पीड़ित परिवार की मदद
कानपुर । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के साथ जाकर जीटी रोड गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास झोपड़ी बनाकर रहने वाले जसवंत लोहार के घर पर उनके परिजनों को दो माह का घर का राशन एवं ₹10000 नगद भेंट किए ।
ज्ञात हो जसवंत लोहार को क्षेत्र के दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था और किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर पा रहा था ।
जिससे उसके परिवार के ऊपर भरण पोषण की चिंता आ गई थी घर में भोजन न बन पाने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी इस बात की सूचना संगठन के कार्यालय मे पहुंची तो तत्काल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस परिवार की आर्थिक सहायता की तथा इलाज के लिए एक्सरे करवाए गए और क्षेत्र के एक बड़े नर्सिंग होम से दवा दिलाई गई और सहयोग करते समय उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़े तो वह संगठन के किसी भी पदाधिकारी को याद कर सकते हैं । उनकी मदद की जाएगी तथा आप लोगों को किसी से भी भय, आक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है हम सब आपके साथ हैं और होली के त्यौहार में अभी आप लोगों को होली मनाने का पूरा सामान भिजवाया जाएगा ।
आगे बोलते हुए संदीप पांडेय ने कहा क्षेत्र में संगठन के द्वारा हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है और जहां भी संगठन के किसी पदाधिकारी को इस तरीके की मदद की आवश्यकता प्रतीत होती है तो वह संगठन के कार्यालय में सूचित करता है और जरूरतमंदों की मदद संगठन के माध्यम से की जाती रही है और आगे भी की जाती रहेगी जसवंत लोहार की हर वाजिब जरूरत में संगठन इनके साथ है तथा इनके इलाज में जो भी खर्च आएगा वह भी संगठन वहन करेगा ।
साथ मे प्रमुख रूप से राजेश दुबे पीयूष त्रिपाठी संजय गुप्ता पुत्तन ठाकुर रमन द्विवेदी आदि लोग रहे ।
होली बाजार 2021 का भव्य शुभारम्भ,19 से 23 मार्च तक मोतीझील में
17 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर शाइन इवेन्टज द्वारा आयोजित होली
कानपुर । होली के त्यौहार आते ही शहरों में रौनक देखने को मिल रही है एक तरफ बाजारों में होली त्यौहार को लेकर लोग तैयारियों में लग गए हैं । इसी संदर्भ में बाजार 19 से 23 मार्च तक मोतीझील में लगने जा रहा है । जिसमें ग्राहको को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कम्पनियों के स्टॉल एक ही छत के नीचे ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट के साथ उपलब्ध होगे । शाइन इवेन्टज के डायरेक्टर आमिर सिद्धिकी ने बताया कि होली बाजार में प्रवेश निःशुल्क होगा । जहां ग्राहक अपनी मनचाही चीजों की खरीददारी कर सकते है । इस बाजार में 180 से ज्यादा स्टॉल लगे । सबसे सस्ते 5 दिन कानपुर की जनता के लिए यह विशेष ऑफर है आईएफबी. सलेजर विस्टार अशोक मसाले, वीनस, बाह इंडिया गोल्डी मसाले, घड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि प्रमुख कम्पनियां हिस्सा ले रही है । इस बाजार की खासियत है कि इसमें आपको हर एक वो सामान मिलेगा जो आपकी और आपके घर के लिए जरुरी है और जिससे आपकी होली मनाने और भी खूबसूरत होगी । इस बाजार में हर घंटे लकी ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमें आने वाले ग्राहक ढेरो इनाम भी जीत सकते है । इसकी निःशुल्क प्रवेश है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बाजार के नाम से भी ये जानी जाती है क्योंकि इस बाजार में पूरे भारत से देसी व विदेशी ब्राण्ड एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं । इसके अलावा कपड़े, खाना, खिलौने, एन्टिीक आइटम, चादर, साड़िया, जूते बिजली उपकरण आदि की विशालतम रेन्ज आप यहां पायेंगे । परवेज मंसूरी इमरान खान आमिर सिद्दीकी नदीम सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे ।
समस्याओं को लेकर पनकी रोड के व्यापारियों ने बैठक की
कानपुर । पनकी रोड के व्यपारियो की एक बैठक कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जी टी रोड स्थित कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने की तथा संचालन कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने किया ।
बैठक में व्यपारियो ने बताया कि पुलिस जाम लगने का मुख्य कारण दुकान के आगे खड़े होने वाले वाहनों को मान कर उनके चालान कर रही है जिसके कारण ग्राहक भयभीत है यही स्थिति रही तो ग्राहक डर की वजह से पनकी रोड में नही आएगा और यहाँ का व्यापार समाप्त हो जाएगा । लोग बर्बाद हो जाएंगे लोग कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन से तो उबर नही पाए अब पुलिस उत्पीड़न कर रही है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग जाम लगने के पक्षधर नही है परंतु पुलिस जाम लगने के असली कारण छुपा कर गलत तरीके से बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों का चालान कर उनका उत्पीड़न कर रही है । जबकि आई जी मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि ई रिक्शा सी एन जी पम्प के पास खड़े हो एक भी ई रिक्सा बाजार के अंदर नही आना चाहिए दूसरी बात लोगो ने अपनी अपनी दुकान के आगे कब्जा कर फुटपाथ घेर रखा है तो कही पर नाला नही बना जिसके कारण फुटपाथ नीचे है वहां गाड़ियां नही खड़ी हो सकती तो मजबूरन लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करके खरीदारी करते है ।
जिससे आवागमन तो बाधित होता है मगर थोड़ी देर के लिए फल सब्जी ठेले वाले गैंग बना कर एक क्षत्र राज करते है । पनकी रोड पर दोनों तरफ कतार बद्ध तरीके से ठेले सजे दिखते है जिनको अभी तक पुलिस नही हटवा पाई है ।
गन्ने के रस की दुकाने फुटपाथ घेरे है पनकी रोड और जी टी रोड क्रासिंग के पास उन को देख कर पुलिस अपने नेत्र स्वतः ही पता नही क्यों बन्द कर लेती है । ये सोचने का विषय है इन सब बातों की जानकारी कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी महोदय को दी गई है जिस पर ठोस निर्णय के इंतजार में है व्यापारी समाज नही तो 2 दिन बाद व्यवस्था सही ढंग से चले इसके लिए सड़कों पर उतरने के लिए व्यापारी समाज एकजुट है और तैय्यार है । कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलन किया ही जायेगा । संचालन करते हुए कल्याणपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने उत्पीडन के विरुद्ध व्यापारी समाज को एकजुट करते हुए 2 तारीख से होने आंदोलन को सराहनीय बताया और हमेशा व्यापारी को सर्वोपरि बताते हुए क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने देने पर जोर दिया ।
बैठक में प्रमुख रूप से राहुल अवस्थी, राजकुमार, नीरज दीक्षित, साहिल, जितेन्द्र सिंह, प्रेम गुप्ता, सुनील त्रिवेदी, मोहम्मद शानू, अश्विनी कुमार, मोहित कुमार, आनन्द गुप्ता, पंकज दीक्षित, महेंद्र दिवाकर उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- …
- 9
- Next Page »