कानपुर । रेडमील माइक्रो एटीएम हर मर्चेंट और यूजर्स की जरूरत पर खरा उतरेगा । बाजार मे उपलब्ध मौजूदा पीओएस डिवाइसेज बैंक द्वारा 6 से 8 हज़ार रुपये में दी जा रही है और उसके बाद मासिक किराए भी देना पड़ता है । Redmil माइक्रो एटीएम डिवाइस मात्र 2900₹ में बाज़ार में उपलब्ध है, और वो भी जीवनभर । माइक्रो एटीएम का लॉन्च मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री “सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरुण पाठक एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी के कर कमलों द्वारा हुआ । रेडमील माइक्रो एटीएम डिवाइस कम्पनी के पार्टनर रिटेलर अपने कस्टमर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है साथ ही अपने कस्टमर को कैश विदड्रॉ की भी सेवाएं दे सकते है । जिसमें ग्रहक और रिटेलर का कोई चार्ज नही लगेगा साथ ही रिटेलर को 4 रुपये से लेकर 10 रुपये तक का कमीशन अलग से मिलेगा । यह उन यूज़र्स की मदद करेगा जिनको कैश की जरूरत है ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंक एटीएम न होने या ख़राब पड़े एटीएम के कारण असुविधा होती है अब वैसे ग्राहक जिन्हें कैश की जरूरत है वे केवल हमारे मर्चेंट के पास जाकर तत्काल पैसे प्राप्त कर सकते जितना पैसा आप मर्चेंट को ट्रांसफर करेंगे उतना पैसा वह आपको कैश दे देगा
यह सर्विस न सिर्फ लोगों को कैश पाने में मदद करता है बल्कि मर्चेंट को भी बार-बार बैंक जाकर कैश जमा करने की असुविधा से बचाता है । इसके लिए कस्टमर या मर्चेंट से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ।
बता दें कि अभी बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की एक महीने में संख्या निर्धारित कर रखी है । इससे ज्यादा बार कैश निकालने पर कुछ चार्जेज कस्टमर्स को देने होते हैं । वहीं एटीएम कार्ड जो बैंकों द्वारा इश्यू किया जाता है उसका भी 100 से 150 रुपये के लगभग सालाना चार्ज भी बैंक लेते हैं । ऐसे में रेडमील माइक्रो एटीएम का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
7 फरवरी को होगा सक्षम सीएनजी आटो, कार रैली का आयोजन
कानपुर । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पी०सी०आर०ए०, भारत सरकार के तेल एंव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में 16 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक “हरित एवम स्वच्छ उर्जा टेगलाइन के साथ एक महीने का सक्षम-संरक्षण क्षमता महोत्सव अभियान का आयोजन कर रहा है । जिसकी वार्ता सी0यू0जी0एल के कार्यालय लखीमपुर में प्रेस वार्ता की गई वार्ता के दौरान हिरदेश कुमार प्रबंध संचालक सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड एवं सुनील कुमार डीसी कमर्शियल भारत पेट्रोलियम ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना हैं तथा साथ ही साथ देश के तेल आयात की निर्भरता को भी कम करना है । भारत सरकार की इस पहल के तहत कानपुर में भी दिनांक 07 फरवरी को सक्षम सीएनजी आटो, कार रैली का आयोजन सेन्ट्रल यू0पी0 गैस लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।सी०यू०जी०एल० अपने कानपुर महानगर, उन्नाव झाँसी एंवम बरेली में पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर नेचुरल गैस पहुँचाने का प्रयास कर रही है । यह गैस घर में खाना बनाने वाली एल0पी0जी0 गैस का पर्याय है । नेचुरल गैस, एल0पी0जी0 की तुलना में बहुत ही सुरक्षित एंवम किफायती है तथा इसके प्रयोग से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता है ।अभी तक हम कानपुर महानगर में 1,00,000 से ज्यादा तथा बरेली को मिलाकर 1,50,000 से ज्यादा घरो में पीएनजी सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं । नेचुरल गैस का उपयोग वाहनो में पैट्रोल एवम डीजल के स्थान पर भी किया जाता है और यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे महानगर में आटो, स्कुल बसे तथा कई व्यक्तिगत वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं तथा पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं । आज के समय में हमारा देश 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ अग्रसर हैं इस परिस्थिति में यह हमारा परम दायित्व हैं कि हम सभी प्रकृतिक संसाधनो के सही उपयोग को ध्यान में रखते हुये कार्य करे तथा आने वाले पीडी के भविष्य को सुधारे । सीएनजी आटो/ कार रैली के कार्यक्रम का आरंभ मोतीझील ग्राउंड नं0 01 से प्रातः 08 बजे दिनांक 07 फरवरी 2021 को किया जायेगा । यह यात्रा मोतीझील ग्राउंड नं० 01 से प्रारम्भ होकर चुन्नीगंज से फुलबाग से होते हुये बजरिया, 80 फीट रोड से होते हुये अमर जवान ज्योति पर तकरीबन 15 किमी की दूरी तय करके समाप्त होगी ।
उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्लास्टिक सिटी के विकास को लेकर इन दिनों यूपीसीडा के अधिकारी व उद्यमियों में जबरदस्त जोश दिखाई दे रहा है । इसी क्रम में आज यूपीसीडा के लखनपुर कार्यालय में प्लास्टिक सिटी के उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । उद्यमियों की मांग है कि प्राधिकरण द्वारा आवंटियो पर लगने वाला समय निस्तारण को समाप्त किया जाए व प्लास्टिक इकाई लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर जनरल कैटेगरी की जाए प्लास्टिक सिटी के विकास के लिए बैंकों से कर्ज अनुबन्ध कराया जाए मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी सड़क सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाए और स्थानीय कार्यालय में अधिकारियों की तैनाती की जाए आपको बताते चलें कि प्लास्टिक सिटी में अनाधिकृत रूप से किसान उद्यमियों के प्लाट पर खेती कर रहे हैं हालाकि प्राधिकरण के अधिकारी और औरैया जिला प्रशासन ने किसानों से उद्यमियों के प्लाटो को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयास कर रहा हैं ।
क्या कहा अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी ने
अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी राजेश राय ने बताया कि उद्यमियों के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है और उनकी मांगों पर विचार करके जल्द ही उधमियों की समस्यायों का निस्तारण किया जाएगा प्राधिकरण व औरैय्या जिला प्रशासन अनाधिकृत तरीके से किसानों द्वारा जमीनों पर किये गए कब्जे को मुक्त कराने के लिए प्रयाश कर रहा है जल्द ही सफलता मिल जाएगी ।
टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कैंप कार्यालय कोपर गंज प्रादेशिक महामंत्री गुरजिंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर भाजपा एमएलसी एवं बनारस के प्रभारी सलिल विश्नोई का शाल फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । गुरजिंदर सिंह ने एमएलसी सलिल विश्नोई से कहा कि हॉस्पिटल को पुनः आम आदमी के उपचार के लिए चालू कराया जाए । कोपरगंज घनी आबादी क्षेत्रों में अच्छे डॉक्टरों से जनता का उपचार कराया जाए जिससे यहां को जनता को मुफ्त स्वास्थ्य में उपलब्ध हो सकें टिंबर उद्योग व्यापार मंडल पिछले 6 वर्षों से चाचा नेहरू अस्पताल में कई बार नेत्र शिविर का आयोजन कर चुके हैं तथा आगे भी टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में सहयोग मिलता रहेगा । प्रादेशिक महामंत्री गुरविंदर सिंह ने बताया कि 16 पदाधिकारी व व्यापारियों के सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया । मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शर्मा प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ज्ञानेश मिश्र, अरविंद गुप्ता, अनुज तिवारी, सुरेश कुमार अग्रवाल, कुंदन शर्मा, जहीर अली, शमशुल खान, नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे ।
व्यापारी नेता संदीप पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्नाव और फतेहपुर का प्रभारी घोषित किया
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी की एक बैठक लखनऊ स्थित कार्यालय दारुल शफा में आयोजित की गई ।बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कानपुर ग्रामीण के तेज तर्रार व्यापारी नेता संदीप पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उन्नाव और फतेहपुर का प्रभारी नियुक्त किया । इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा मुझ पर विश्वास करते हुए जो भार सौंपा गया है उसके लिए मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभारी हूं तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन इमानदारी पूर्वक करते हुए शीघ्र ही उन्नाव एवं फतेहपुर में मजबूत संगठन खड़ा करके व्यापारी हित का कार्य करूंगा एवं पूरे प्रदेश में व्यापारी हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । शीघ्र ही पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापारी हित के लिए एक व्यापारी रथ निकाला जाएगा जो पूरे प्रदेश के व्यापारियों को जोड़ने का कार्य करेगा ।
आईआईटी कानपुर के स्वदेशी स्टार्टअप कैम्पस हाट द्वारा घर बैठे महिलाओं को दिया जा रहा है रोजगार
कानपुर । “आत्मनिर्भर भारत” के तले इस स्टार्टअप ने अभी तक 50 से ऊपर महिलाओं को स्वरोजगार का माध्यम दिया और साथ ही लोकल सुक्ष्म एवं लघु उद्योग कर्मियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत अपनी चीज़े ऑनलाइन बेचने का एक प्लेटफार्म दिया जिससे वे नए कस्टमर्स तक पहुंच सके और अपनी कमाई बढ़ा सकें ।
कंपनी के को-फाउंडर्स गुड्डू कुमार (सीईओ) अक्षत श्रीवास्तव( टीबीओ) और सागर यादव( सीओओ) ने बताया की ये सेवाएं लोगों द्वारा काफी सराही जा रही है । वहीं घर का बना खाना की डिमांड पूरे भारत में है और फ़िलहाल कोई और स्टार्टअप इस क्षेत्र में काम नहीं कर रहा । लोग रेस्ट्रॉन्ट से बने खाने की अपेक्षा घर से बने खाने को ज्यादा पसंद करते हैं । इसके साथ ही अन्य छोटी मोटी आवश्यकताएं भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं । इससे लोकल इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहन मिलेगा । बताते चले की इस मोबाइल एप्लीकेशन क जरिये महिलाये अपने घर बैठे घर का खाना, मिठाई एवं अन्य चीज़े हज़ारो लोगों तक बेच पा रही हैं । वहीं महीने का 1 लाख तक कमा पा रही हैं. लॉकडाउन के समय से शुरू की गयी ये पहल अब आईआईटी कानपुर कैंपस और आस पास के क्षेत्रों (नानकरी, रतन प्लेनेट, गूबा गार्डन) के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है । घर का बना खाना के साथ ही इस एप्लीकेशन पे सब्जी,राशन,किराना,मीट इत्यादि चीज़े भी लोग खरीद सकते हैं, जो उनको 1 घंटे में होम डिलीवरी हो जाती है, रेंजर्स की मदद आईआईटी कानपुर के ही पूर्व छात्रों द्वारा शुरू की गयी ये पहल अब यहाँ की महिलाओं और लोकल उद्योगों को “आत्मनिर्भर” बनाने में और रोज़गार प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं । अंशु सिंह सेंगर मार्केट एडवाइजर टेंपल हाट से बातचीत में पता चला की ये सेवाएं जल्द ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की जाएंगी । जनवरी में कंपनी की ऑपरेशन्स बनारस में शुरू कर दी गयी है । कैंपस हाट, एस आई,आई,सी,आईआई टी कानपुर में इन्क्यूबेटेड और स्टार्टअप इंडिया द्वारा प्रमाणित हैं ।
कोपरगंज टिम्बर बाजार के संस्थापक सदस्यों का सम्मान
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया । झंडारोहण विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।
प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा अभिवहन पास के नाम पर छूट प्रजाति की लकड़ी की गाड़िया रोक कर डिटेन किया जा रहा है । अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए अब उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा । इस पर भी स्थिति न सुधरी तो 15 फरवरी के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा । गुरुजिन्दर सिंह व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, अजय बाजपेई, अतुल ओमर तथा चेयरमैन संजय सोनकर ने कोपर गंज बाजार के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सतनाम सिंह छाबड़ा के पुत्र जगजीत सिंह, स्वर्गीय रफीउद्दीन साहब के पुत्र वासिमुद्दीन वारसी, स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण तिवारी जी के पुत्र निर्मल तिवारी, ओंकार नाथ मल्होत्रा प्रेम कुमार बाजपेई को शाल ओढ़ा के माला पहना कर सम्मान किया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश मिश्र ,सुखविंदर सिंह लाडी , अजय बाजपेई , अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन संस्था के महामंत्री जोगिंदर सिंह बाजवा का शाल व माला पहना कर स्वागत किया गया ।संरक्षक सुधीर सोनकर ,अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी ,सुरिन्दर सिंह चावला ,सुरेश कुमार अग्रवाल, सहीर अली, प्रवीण दीक्षित, अत्तहरुद्दिन, मनोज गुप्ता , नदीम खान, अशोक गुप्ता, शमशुल खान, अरविंद गुप्ता, मो० आसिफ, कुंदन शर्मा तथा हमराज मर्चेन्ट असोसिएशन के चेयर मैन के सी मुलानी, महामंत्री मो० खालिद, कोषाध्यक्ष टेनी खान व जरीब चौकी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मिश्र अपने पदाधिकारियों के साथ प्रमुखता से रहे ।
एमपी बिरला सीमेंट सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
कानपुर । कानपुर में कांटेक्टर सम्मान समारोह एमपी बिरला सीमेंट द्वारा किया गया । जिसका शुभारंभ कंपनी के सेल्स हेड कानपुर,बुंदेलखंड एवं इटावा रीजना अमिताभ त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया और जानकारी दी कि एमपी बिरला सीमेंट कंपनी के प्रीमियम बाटो यो अल्टीमेट, परफेक्ट प्लग, सबाट एडवास्त को लोककप्रियता ग्राहकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । जिसके लिए उन्होंने सभी कांट्रैक्टर बंधुओं का आभार किया ।
कानपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सेल्स अमिताभ त्रिपाठी और शाखा प्रबंधक अजीत सिंह ने उपस्थित कांटेक्टर बंधु को अरमान निर्माण स्कीम द्वारा उपहार प्राप्त किए । वाशिंग मशीन, मोबाइल, माइक्रोवेव वाटर रेफ्रिजरेटर वाटर मिक्सर आदि) को देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के ग्राहक सेवा विभाग के मैनेजर अतुल श्रीवास्तव,अमित ओमर सेल्स प्रोजेक्टर संजय भदोरिया एवं पवन भारतीय एंड सर्विसेज के सभी इंजीनियर राहुल त्रिपाठी,आशुतोष सिंह,जीतेंद्र शिवहरे,अंकित गर्ग,दिनेश, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
मम्मी लहंगे वाले की नई शाखा का उद्घाटन
जितेंद्र जायसवाल एवं व्यापार सभा की टीम ने दी बधाई हुआ भव्य स्वागत
कानपुर । मम्मी लहंगे वाले की नई शाखा का उद्घाटन शिवालय में रविवार को हुआ । मम्मी लहंगे वालों ने अपने नए शोरूम का उद्घाटन शिवाला बाजार में किया है उद्घाटन वाले दिन शोरूम ग्राहकों एवं स्वागत करने वालों तथा बधाई देने वालों से भरा रहा इसी कड़ी में जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी नगर व्यापार सभा की पूरी टीम ने प्रतिष्ठान के स्वामी शुभ माहेश्वरी को उनके नए शोरूम के उद्घाटन पर पहुंचकर बधाई दी । इस अवसर पर शुभ माहेश्वरी ने जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी टीम का पगड़ी एवं हार मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । जितेंद्र जयसवाल ने शुभ माहेश्वरी को मिठाई खिलाते हुए कहा कि हम आपको नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं आप जीवन में यूं ही तरक्की करें और आगे बढ़ते रहें एवं व्यापारियों की आवाज को भी समाजवादी पार्टी की तरफ से बुलंद करते रहे शुभ माहेश्वरी ने आने वाले सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया इस अवसर पर रचित पाठक मनोज चौरसिया अश्विनी निगम आजाद खान आदि लोग मौजूद रहे ।
दि फुटकर दवा व्यापार मंडल मध्य क्षेत्र इकाई नवीन कार्यकारणी गठन एवं दवा व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन
शावेज़ आलम
कानपुर । रविवार दिनांक १७/१/२१ होटल राजा गैलेक्सी स्टेशन रोड नई सड़क पर भव्यतापूर्ण रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आमंत्रित दवा व्यापारियों का दि फुटकर दवा व्यापार मंडल मध्य क्षेत्र इकाई द्वारा माल्यर्पण अंगवस्त्र संग प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पधारे सभी सम्मानित पदाधिकारियो द्वारा अपने अपने विचार संछिप्त शब्दों में व्यक्त करते हुए एफ़ डी वी एम मध्य क्षेत्र इकाई को साभार साधुवाद करते हुए एक क्षेत्रीय इकाई द्वारा भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं भविष्य में और भी भव्य समारोह करने के लिए शुभकामनाएं प्रकट की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ज़िला इकाईयो एवं प्रदेश भर से समारोह में सम्मिलित हुए फुटकर एवं थोक दवा व्यापारियों का एफ़ डी वी एम मध्य क्षेत्र द्वारा अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस समारोह में पधारने एवं आयोजन को भव्य रूप देने के लिए आभार प्रकट किया गया साथ ही भविष्य में राष्ट्रहित,जनहित एवं व्यापारी बंधुओ के हित में हर क्षण साथ रहने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया ।
समारोह में मध्य क्षेत्र की नव गठित इकाई को यूपी ओडीसी चैयरमैन श्री राना चावल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर भावी कार्यकाल के लिए अनंत हार्दिक शुभकामनाएं दी।
नव गठित मध्यक्षेत्र इकाई संरक्षक श्री शेष नारायन तिवारी,श्री माजिद रसूल अध्यक्ष, श्री इरफान अहमद खान महामंत्री, श्री फ़िरोज़ आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री मो. फहीम संघठन मंत्री, श्री ज़ुबैर अंसारी कोषाध्यक्ष, सय्यद नूरुल अनवार मीडिया प्रभारी, नदीम यूनुस वरिष्ठ मंत्री, श्री श्याम लाल, मो.आज़म, श्री मोइनुद्दीन को संयुक्त वरिष्ठ मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया, साथ ही श्री पुष्कर दुबे, ज़मीरुलरुल हसन, सुश्री अर्पित चौहान,मो. यासिर, खुर्शीद अहमद, सैफ़ मुबारक,मो. नईम को कार्यकारणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि ओसीडी चैयरमैन श्री राना चावला, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओसीडी यूपी, श्री नंद किशोर ओझा महामंत्री दि दवा व्यापार मंडल कानपुर, श्री विनय शुक्ला अध्यक्ष दवा विक्रेता वेलफेयर समिति लखनऊ, एफ़ डी वी एम चेयरमैन श्री संजय मल्होत्रा, श्री राजीव वोहरा अध्यक्ष एफ़ डी वी एम, श्री कमल नैन आहूजा कार्यवाहक अध्यक्ष एफ़ डी वी एम, यूपीसीडीए मीडिया प्रभारी श्री सुमित पावा, एफ़ डी वी एम दक्षिण संरक्षक श्री संजय अवस्थी, दक्षिण अध्यक्ष श्री अरविंद नागपाल, महामंत्री दक्षिण नीरज शुक्ला, महिला विंग अध्यक्ष रीटा गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री अंकुश अग्रवाल, राजेश बाजपेयी वरिष्ठ मंत्री, कार्यक्रम संयोजक मध्यक्षेत्र इकाई संरक्षक श्री शेष नारायन तिवारी, अध्यक्ष मध्यक्षेत्र श्री माजिद रसूल, श्री इरफान अहमद खान महामंत्री एफ़ डी वी एम मध्यक्षेत्र एवं समस्त कार्यकारणी मध्यक्षेत्र एवं अन्य दवा व्यापारी बंधू उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- …
- 9
- Next Page »