कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की संतुष्टि पर लकी वर्मा के अनुमोदन पर त्रिभुवन विश्वकर्मा को कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया । इस अवसर पर गंगा प्रसाद वर्मा मनोज कुमार शर्मा अर्जुन मनीष कुमार शर्मा राजू रशीद खान आदि लोगों ने इनको शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर नव मनोनीत त्रिभुवन विश्वकर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर 11 किलो मिष्ठान का वितरण किया तथा व्यापारियों से यह आग्रह किया कि वह हमेशा उनके दुख सुख में साथ रहेंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर उनका हमेशा सहयोग करेंगे । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री युवा जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि त्रिभुवन विश्वकर्मा एक क्रांतिकारी व जुझारू व्यापारी नेता है जो पिछले कई वर्षों से कल्याणपुर में अपना व्यापार कर रहे हैं तथा व्यापारियों के सुख दुख में उनके साथ खड़े होते हैं इन सब बातों को देखते हुए आज संगठन ने इनको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी और आशा है आप इस पद का निर्वाहन करेंगे अपने कर्तव्यों से सबको खुश रखेंगे ।
व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । मिठाई,नमकीन,कचरी,कई खाद्यान्न मिला गेंहू का आटा,चिप्स,पापड़ आदि कई अमानकीकृत प्रोप्राइटरी खाध पदार्थ के अपने शहरों की बजाय दिल्ली से फ़ूड लाइसेंस बनने की प्रक्रिया को पूर्ववत व्यवस्था के तहत राज्य सरकार द्वारा शहरों में ही बनने की मांग को लेकर व्यापारियों व निर्माताओं के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी से विस्तृत वार्ता करते हुए उन्हें सौंपा,सांसद ने कहा कि ये मामला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगे और संसद में भी उठाएंगे । उ0 प्र0 खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,राजे गुप्ता, रोशन गुप्ता,सरदार गुरजिंदर सिंह,अजय गुप्ता राजू,अनुराग साहू,जितेंद्र सिंह,अमानकीकृत ( प्रोप्राइटरी ) खाध पदार्थ के अपने शहरों की बजाय दिल्ली से फ़ूड लाइसेंस बनने की प्रक्रिया को पूर्ववत व्यवस्था के तहत राज्य सरकार द्वारा शहरों में ही बनने की मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को संबोधित ज्ञापन कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी को सौंपा और उनसे विस्तृत वार्ता करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से ज़िले के 10000 से ज़्यादा व उ प्र के लाखों व्यापारियों व निर्माता प्रभावित होंगे । सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि ये मामला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगे और संसद में भी उठाएंगे ।
एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल ने बाजार में असुविधाओं पर दिया धरना
कानपुर । आज एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के तत्वाधान रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।
शहर के बड़े बाज़ारों में एक एक्सप्रेस रोड बाजार में घण्टाघर से लगा कर नरोना चौराहे तक एक भी यूरिनल और पौशालो का न होना आये दिन रोड लाइट खराब पड़ी रहती है जिससे दुर्घटनाये भी हो जाती है । पार्किंगों की समस्या किसी भी सुविधा के न होते हुए भी बढ़ हुवा हाउस टैक्स वाटर लाइन न होते भी वाटर टैक्स आदि समस्याओं को ले कर धरना प्रदर्शन किया गया । अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि हम किसी भी अस्थाई कब्ज़े के विरोध में नही है । हम तो हमेशा रोज कामगारों रेहड़ी पट्टी वालो के लिए संघर्ष करते रहे हैं किन्तु जिनके पास पुरानी रसीदें हैं जिसमे केडीए ने पैसे जमा कराए थे वो उन विस्थपित लोगो को पहले वर्तमान सर्किल रेट ले कर अनुपयोगी जगहों पर बसाया जा सकता है जिससे kda को भी भारी फायदा हो सकता है । महांमत्री इखलाक मिर्ज़ा कोषाध्यक्ष अनुराग साहू उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी वरिष्ठ मंत्री विशाल जायसवाल,श्याम गुप्ता मंत्री इमरान प्यारे,नितिंन राठौर देवेन्द्र सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लागू करें-ज्ञानेश मिश्रा
कानपुर । कृषि अध्यादेश 2020″को लागू होने के तहत उ0 प्र0 में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने व आने वाली खरीफ की फसल में किसानों को राहत देने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लागू करने की मांग के सम्बंध में ज्ञापन । हम भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे दिनांक 5 जून 2020 को ” कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″ के लागू होने का स्वागत करते है,इस अध्यादेश के 6 जून 2020 से उत्तर प्रदेश में लागू होने के उपरांत उत्तर प्रदेश में गल्ला मंडियों व सब्ज़ी मंडियों के बाहर कृषि उत्पाद की खरीद बिक्री होने पर कोई मंडी शुल्क नही लगेगा और न ही मंडी समितियों के कई कागजातों की लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा । यहां तक कि मंडियों के बाहर कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की ज़रूरत भी नही होगी । हमारे संगठन का सुझाव है कि प्रदेश की गल्ला व सब्ज़ी मंडियो में मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके गल्ला,मोटा अनाज,गुड़ व सब्ज़ी में 5 रु प्रति कुंतल और दलहन,तिलहन व फल आदि में 10 रु प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लिया जाय जिससे मंडियो की व्यवस्था के लिए खर्चे भी निकल सके और मंडी के अढ़तियों व व्यापारियों का सुचारू रूप से व्यापार होने के साथ साथ मण्डियों का स्वरूप भी बच सके । अतः आपसे हमारी विनम्रता पूर्वक मांग है कि कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″अध्यादेश प्रदेश मे लागू होने के उपरांत कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में लागू मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके प्रत्येक जिंस पर प्रति कुंतल मेंटिनेंस चार्ज लागू करके प्रदेश में गल्ला व सब्ज़ी मंडियों के परिसर में व्यापार करने वाले व्यापारियों व किसानों को राहत देने की कृपा करें ।
उप महानिरीक्षक के साथ व्यापारियों की हुई बैठक
कानपुर । एन जी टी के आदेश पर पटाखा पर प्रतिबन्ध को अमल कराने,व्यापारियों के माल लदे छोटे वाहन पुलिस द्वारा न रोकने ,व्यापारियों के साथ टप्पेबाज़ी की घटनाओं को रोकने व त्योहारों में यातायात व्यवस्थित करने आदि समस्याओं को उठाया गया ,डी आई जी ने त्योहारों में व्यापारियों को यातायात व्यवस्थित करने सहित कोई परेशानी न होने का आश्वासन दिया! बैठक में उप महानिरीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह के साथ व्यापारियों की हुई बैठक में दीपावली के दौरान 30 नवम्बर तक कानपुर में एन जी टी के आदेश पर पटाखा पर प्रतिबन्ध को अमल कराने के लिए पटाखा व्यापारियों को बताया कि कानपुर ज़िले में कोई भी व्यापारी न पटाखा बेच सकेगा और न ही कोई भी नागरिक पटाखा जला सकेगा और न ही कोई भंडारण कर सकेगा ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने व्यापारियों के माल लदे छोटे वाहन थाना पुलिस रोककर परेशान किया जाता है और कल एक वाहन को बादशाही नाका थाना में एक घण्टे रोका गया इस तरह व्यापारियों के वाहनों को न रोका जाए ।
बैठक में एस पी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल,एस पी साउथ दीपक,एस पी पश्चिन डॉ अनिल कुमार सहित व्यापार मंडल से आयुष द्विवेदी,प्रेमपाल यादव,आलोक बाजपेई,दिनेश शुक्ल,प्रखर श्रीवास्तव,यशपाल सिंह,केशव गुप्ता,दुर्गा केसरवानी,उमाशंकर चौरासिया सहित के कई व्यापारी मौजूद थे ।
व्यापारियों की समस्याओं पुलिस व्यापारी ने आईजी से की मुलाकात
कानपुर । व्यापारियों के साथ मोहित अग्रवाल के साथ आज बैठक हुई,बैठक में प्रमुख रूप से नवाबगंज फर्रुखाबाद में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता पर जानलेवा पर दोषियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्यवाही करने,दोषियों के असलहे निरस्त करने व पीड़ित को सुरक्षा दिए जाने के अलावा त्योहारों में नयागंज व बिरहाना रोड़ में सुचारू यातायात व्यवस्था करने व टाट मिल,परेड चौराहा,ट्रंन्सपोर्ट नगर,स्वरूप नगर आदि क्षेत्रों में जाम लगने का मुद्दा उठा । बैठक में अखिल भरतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने आई जी मोहित अग्रवाल को बताया कि । इस घटना के आरोपियों के पास असलहे के लाइसेंस भी है जिनका खुला प्रदर्शन भी होता रहा है । मांग की गई कि इस जानलेवा व वीभत्स घटना में शामिल सभी अपराधियों के असलहे के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही के साथ साथ उनको गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय और पीड़ित व्यापारी पंकज गुप्ता व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय ।
इसके अलावा त्योहारों में खासकर व्यापारी नेता कपिल सब्बरवाल व शालिनी कपूर ने स्वरूप नगर में जाम का मुद्दा उठाया । व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,ट्रांसपोर्ट एसो के श्याम शुक्ल,कमल उत्तम ने टाट मिल ,ट्रांसपोर्ट नगर पर जाम से खराब स्थिति व नौबस्ता चौराहे पर अवैध बड़े वाहन के खड़े होने से जाम लगने की बात कही । सर्राफा से पंकज अरोड़ा व अशोक बाजपेई ने नयागंज व बिरहाना रोड़ में सुचारू यातायात व्यवस्था करने की बात उठाई और खासकर धनतेरस में व्यवस्था को सुचारू रूप से करने को कहा और कहा कि त्योहारों के समय किसी सर्राफा व्यापारी को रोककर पुलिस उनकी जांच बीच सड़क पर न करे ।
इसी पर व्यापारी नेता सरदार गुरजिंदर सिंह ने कहा कि बीच सड़क पर रुपये भी न चेक किये जाय जिससे टप्पेबाजी बचा जा सके और टप्पेबाज़ी के मामले में व्यापारियों को जागरूक भी किया जाय । व्यापारी संजय टण्डन,पुष्पेंद्र जायसवाल व आयुष द्विवेदी ने भी परेड चौराहा आदि में जाम की समस्या उठाई ।
उद्योग से आई आई ए के पूर्व महामंत्री राजेश ग्रोवर व उद्यमी मिकी मनचंदा ने दादानगर व इंड्रस्ट्री एरिया में भी जाम की समस्या उठाई । आई जी मोहित अग्रवाल ने नवाबगंज फरुखाबाद में व्यापारी पंकज गुप्ता के मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्हीने जाम से निवारण के लिए नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से फोन पर बात करके एस पी ट्रैफिक बसंतलाल के साथ कमेटी बनाकर इसका निस्तारण करने को कहा । सर्राफ़ा व्यापारियों व रुपये लेकर आने व जाने वाले व्यापारियों को परेशान न करने और अगर ज़रूरी हो तो अलग व सुरक्षित जगह ही उन्हें देखने का आश्वासन दिया ।
बैठक में एस पी ट्रैफिक बसंतलाल सहित पनकी से संजय सिंह,नवीन मार्केट से विनय अरोड़ा,मनिंद्र सोनी,अनूप तिवारी,शैल शुक्ला,कान्ति शरण निगम सहित के व्यापारी मौजूद थे ।
मंडी व्यवस्था चलाने के लिए केवल मेंटिनेंस चार्ज लगे-ज्ञानेश मिश्र
कानपुर । उ0प्र0 खाद्य पदार्थ व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,चकरपुर सब्ज़ी मंडी व नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे “कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके केवल मेंटिनेंस चार्ज लागू करने की मांग को लेकर चकरपुर सब्ज़ी मंडी के मुख्य तीनो गेट बन्द कर घेराव करके मंडी गेट के बाहर सड़क पर बैठकर हाथों में कटोरा लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति के मंडी सचिव सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा । मंडी सचिव ने ज्ञापन सहित समस्या को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । उ0 प्र0 खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,चकरपुर सब्ज़ी मंडी से कानपुर आलू आढ़ती एसो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता,चकरपुर मंडी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में सत्यनारायण गुप्ता,गोपाल शुक्ला,जितेंद्र शाक्य,सुनील जायसवाल,मो रशीद ,नंदकिशोर कनौजिया,जगदीश कनौजिया,सुरेश राठौर,संजय गुप्ता,फरीद अहमद,राजेन्द्र मिश्र,आनंद मिश्र,मोइन खान,शिव प्रकाश कुशवाहा,प्रखर श्रीवास्तव,नफीस अहमद,रफीक अहमद,राजवीर राजपूत,नन्हे पाल,गुलशेर अहमद,सुरेश कुशवाहा,मो वसीक,विनोद कुशवाहा,श्याम यादव,अशोक गुप्ता, पंकज गुप्ता,मुरली राजपूत, सुभाष दुबे,शेखर दुबे,यतेंद्र कुमार,उमेश दुबे, एहसानुल हक,राजेन्द्र प्रजापति,गोपाल राठौर,अनिल पोरवाल, राममूरत आदि कार्क्रम में मौजूद रहे ।
ज्ञान डेरी से कनपुरियो को मिलेंगे मस्त मलाई का मजा
कनपुर । ज्ञान डेरी ने किया अपना विस्तारय उपभोक्ताओं तक ताज़ा और शुद्ध दूध एवं डेरी प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए कानपुर में किया प्रवेश कानपुर लॉन्च के लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ की साझेदारी कानपुर के जाने.माने कॉमेडियन अनु अवस्थी के साथ हाथ मिलाए । कानपुर 22 अक्टूबर यूपी में ताज़ा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया । कंपनी के एमडीए जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की । ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है । कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने.माने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझेदारी भी की है । मनोज बाजपेई का व्यक्तित्व भरोसे एवं ईमानदारी की अभिव्यक्ति करता हैए ऐसे में वे हमारे ब्राण्ड के दृष्टिकोण ष्विश्वास से भराष्के अनुरूप हैं । कानपुर लॉन्च की घोषणा करते हुए जय अग्रवालए मैनेजिंग डायरेक्टरए ज्ञान डेरी ने कहां की कानपुर में प्रवेश करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है । अब शहर के लोग हाइजीनिक तरीकों से पैक किए गए दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज का लाभ उठा सकेंगे ।
व्यापारियों ने मंडी शुल्क पूर्णता समाप्त होने की मांग की
कानपुर । मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त हो मंडी व्यवस्था चलाने के लिए केवल मेंटिनेंस चार्ज लगे ।
0उ0प्र खाद्य पदार्थ उ व्या मंडल के पदाधिकारियों,नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे “कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020” को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके केवल मेंटिनेंस चार्ज लागू करने की मांग को लेकर क्रषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव के कार्यालय का घेराव करके कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन व मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा । मंडी सचिव ने ज्ञापन सहित समस्या को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । आज उ प्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई के नेतृत्व में चकरपुर सब्ज़ी मंडी से कानपुर आलू आढ़ती एसो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता,चकरपुर सब्ज़ी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,सत्यनारायण गुप्ता,गोपाल शुक्ला,कमल त्रिपाठी,अजय शर्मा,रजत गुप्ता ,मनोज द्विवेदी,विजयकिशोर गुप्ता,गोपाल वर्मा,अर्जित गुप्ता, राजेन्द्र मिश्र, आनंद मिश्र,उदयभान सिंह,राजकुमार जायसवाल आदि ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे “कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020” को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके केवल मेंटिनेंस चार्ज लागू करने की मांग को लेकर क्रषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव के कार्यालय के बाहर बैठकर घेराव करके धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद उ प्र के संभागीय उप निदेशक अजीत सिंह व मंडी सचिव सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा । नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर सब्ज़ी मंडी के भारी संख्या में एकत्र व्यापारी व आढ़ती जुलूस के रूप में मंडी समिति कार्यालय पहुंचे व कार्यालय के बाहर गैलरी में सड़क पर धरने पर बैठ गए।घेराव ,धरना प्रदर्शन के दौरान राज्य क्रषि उत्पादन मंडी परिषद उ प्र के संभागीय उप निदेशक प्रशासन अजीत सिंह व क्रषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सुभाष सिंह ने आकर कहा कि मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक ज्ञापन पहुंचाया दिया जाएगा ।
किया सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च हुआ नया डिजाइन
कानपुर । किया मोटर्स कारपोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने आज किया सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है । यह एडिशन देश में इस कार के 1 साल पूरा करने की उपलब्धि के जश्न के रूप में पेश किया गया है । रेगुलर सेल्टोस की तुलना में किया सेल्टोस एनिवर्सरी एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं । इस कार की लंबाई भी रेगुलर सेल्टोस की तुलना में 60 एमएम ज्यादा है । सेल्टोस यूनिवर्सिटी एडिशन 4 एक्सटीरियर रंगो-एक मोनोटोन अरोरा ब्लैक पर्ल कलर और 3 डुएल टोन कलर स्कीम्स में- औरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर वाइट पर्ल औरोरा ब्लॉक पर्ल के साथ स्टील सिल्वर और औरोरा ब्लॉक पर्ल के साथ ग्रेविटी ग्रे में उपलब्ध होंगी । इस अवसर पर किया मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कूख्यून शिम ने कहा,’साल 2019 में सेल्टोस के लॉन्च ने भारत में एक ब्रांड के तौर पर किया की मजबूत नींव रखी थी । अपने प्रीमियम फीचर्स, अनूठे डिजाइन, बेहतरीन गुणवत्ता, शक्तिशाली इंजन विकल्पों और दमदार प्रदर्शन के कारण किया सेल्टोस ने नए मापदंड स्थापित किए हैं और मिड एसयूवी सेगमेंट को नई परिभाषा दी है ।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- …
- 9
- Next Page »